सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित रेस्य्कू।
-
12.11.2023 से सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को NDRF/SDRF/ITBP एवं अन्य आपदामोचन बलों द्वारा 800 मिमी व्यास के ह्यूम पाइप से रेस्क्यू कर 28.112023 को सकुशल बाहर निकाल दिया गया है, मौके पर मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा सभी श्रमिकों का फूलमाला पहनाकर स्वागत करते हुए उनकी कुशलक्षेम जानकर हौसला अफजाई किया गया। सभी श्रमिकों का टनल के अंदर बनाए गये अस्थाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स द्वारा ग्रीन कॉरिडोर तैयार कर एम्बुलेंस से सुरक्षा-व्यवस्था के बीच चिन्यालीसौड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर श्रमिकों के उपचार हेतु डॉक्टरों की विशेष टीम तैयार की गयी है।
ज्ञातव्य है कि विगत 12 नवम्बर को ब्राह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन टनल का एक छोर(सिलक्यारा की तरफ) से प्रातः में अचानक टूट गया था। जिसमें सिफ्ट चेंजिग के दौरान 41 मजदूर अन्दर फंस गये थे। 17 दिन तक चले रेस्क्यू में अत्यधुनिक ऑगर मशीन से ड्रिलिंग का कार्य किया गया, बीच में कई प्रकार की अड़चने आने के बावजूद भी युद्धस्तर पर कार्य करते हुये रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
पूरे रेस्क्यू अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री प्रशान्त कुमार द्वारा फोर्स मैनेजमेंट के साथ शांति/ सुरक्षा व्यवस्था एवं रेस्क्यू कार्य में दिन-रात जुटे रहे।
सी0एम0 श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा रेस्क्यू कार्य में जुटे सभी विशेषज्ञा, आला अधिकारी,प्रशासन, NDRF, SDRF, ITBP, BRO, RVNL,SJVNL, ओएनजीसी,THDC, पुलिस टीम व रेस्क्यू कार्य में जुटे सभी ऐजेंसियों की पीठ थपथपाई गयी।