The Mission of Uttarakhand Police is prevention and detection of crime, maintenance of law and order and efficient service delivery to citizens. In pursuance of our mission, we shall discharge our duties with a sense of service, impartiality and integrity. In addition to our statutory responsibilities, we will endeavour to efficiently assist in rescue and relief operations during disasters. We will also focus on providing a safe and secure environment for investments and tourism in the state. In this journey, it will be our objective to win the trust and cooperation of the people of the state by being a disciplined and people friendly force. We will also strive to be a modern police force, which is technology savvy. We will also do our utmost to protect the dignity and human rights of the citizens of this country.
दिनांकः 22.7.2024 श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सुप्रसिद्ध बैजनाथ धाम में पूजा अर्चना में भीड़ के दौरान एक महिला जानकी देवी निवासी ग्राम गुलाब पोस्ट लोबांज, थाना कौसानी जनपद-बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ के चीता ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को बताया गया कि मंदिर में पूजा अर्चना के समय भीड़ में मेरा पर्स कहीं गिर गया है। जिसमें मेरे नगद ₹ 1500 और मेरे व मेरे परिवार के 06 आधार कार्ड, 01आयुष्मान कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 मतदाता पहचान पत्र, 01 राशन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड रखे हुए थे। चीता कर्मचारी गण कानि0 सुरेंद्र कुमार, कानि0 नरेंद्र कुमार द्वारा बिना देरी किये सभी सम्भावित स्थानों में पर्स की ढूंढ खोज करते हुए अथक प्रयासों से पर्स बरामद कर उक्त महिला को मय रुपए व कागजाद के वापस लौटाया गया। महिला द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।
आपके ये शब्द ही हमें प्रेरणा देते हैं दूर विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं द्धारा चारधाम यात्रा पर अपने अनुभव साझा किये जा रहे हैं। चमोली पुलिस द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का सभी श्रद्धालुओं द्वारा सराहना की जा रही है। राजस्थान से आये श्रद्धालु द्वारा पुलिस के मैत्रीपूर्ण व्यवहार के बारे में बताते हुए साझा किया अपना अनुभव
जनपद स्तर पर चलाए जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत आज दिनाँक- 22.07.2024 को एस0पी0 पिथौरागढ़ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ टीम हे0 का0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 रणवीर कम्बोज, का0 निर्मल किशोर व चाईल्ड हैल्प लाईन से लक्ष्मण, उर्मिला कार्की द्वारा संयुक्त रुप से अटल उत्कृष्ट रा0इ0का0 डीडीहाट पिथौरागढ़ में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, मानव तस्करी, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । छात्र/छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया कि जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। तो बिना किसी डर के तुरन्त अपने माता पिता को बताएं ताकि बालकों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके ।
अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने श्री जागेश्वर धाम दर्शन करने आये श्रद्धालु का गुम हुए कीमती फोन को तलाश कर लौटाई उदास चेहरे की मुस्कान, आज श्री जागेश्वर धाम में दर्शन के लिये आये श्रद्धालु श्री नीरज चौहान निवासी चौहान पैलेस बद्रीनाथ का कीमती मोबाईल रियलमी 11 प्रो भीड़ मे कही गुम हो गया था, नेटवर्क न होने के कारण काफी प्रयास के बाद भी उनकों गुम हुए फोन का पता नही चल पाया तो उन्होंने ड्यूटी में तैनान हेड कानि0 श्री तरुण पाण्डे को इसके बारे में बताया। ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल द्वारा लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट कर व आस-पास जानकारी जुटाकर गुम हुए कीमती मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामी श्री नीरज जी के सुपुर्द किया गया।
श्री जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिये तत्पर है अल्मोड़ा पुलिस SSP अल्मोड़ा श्नी देवेन्द्र पींचा ने पवित्र श्रावण माह में शिवभक्तों के सुगम दर्शन के लिए पर्याप्त पुलिस बल का किया है व्यवस्थापन सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चल रही है सटल सेवा मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों के सत्यापन की कार्यवाही,
दिनांक 21/07/2024 को एक सज्जन नागरिक जिनको होटल मैनेजमेंट अल्मोड़ा के पास एक कीमती फोन मिला था, जिसके स्वामी का पता नही चल पा रहा था,तो उनके द्वारा उस कीमती फोन को उसके स्वामी तक पहुंचाने के लिये अल्मोड़ा पुलिस के एसआई(एम) श्री हीरा सिंह, प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सुपुर्द किया गया। अल्मोड़ा पुलिस के एसआई(एम) द्वारा मोबाईल स्वामी श्री बलवंत गिरी निवासी- आकाशवाणी नीयर रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा का पता लगाकर आज दिनांक 22/07/2024 को पुलिस कार्यालय में कीमती फोन को उनके सुपुर्द किया गया।
फायर टीम बागेश्वर द्वारा लगभग 02-03 दिन से 10-12 फीट गहरी गुफा में फंसे बैलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। दिनांक 20/07/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को बेहर गांव के जंगल (मझैकडाना) दमोला फील्ड के नीचे गुफा में 02 बैल लगभग दो-तीन दिन से फंसने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल दिशा-निर्देशन में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची, मालूमात किए जाने पर ज्ञात हुआ कि दोनों बैल लगभग 02-03 दिन से गुफा में फंसे हुए हैं। जिनको किसी अज्ञात के द्वारा जानबूझ कर गुफा के अंदर जबरदस्ती धकेला गया है। गुफा अत्यन्त सकरी थी (जोकि ऊपर से नीचे लगभग 10-12 फीट गहरी तथा जिसकी आन्तरिक गहराई लगभग 15 से 20 फीट थी) जिसमे, सामान्यत: कोई बड़ा जानवर नहीं घुस सकता था, साथ ही जेसीबी मशीन भी मुख्य घटनास्थल से पहले लगभग 50 मीटर दूरी पर ही खड़ी थी, जेसीबी मशीन ऑपरेटर द्वारा, आगे सकरा मार्ग व ढाल अधिक देख आगे बढ़ने में असमर्थता व्यक्त किया। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रोवार की मदद से गुफा के मुहाने को अत्यधिक परिश्रम से तोड़ कर बड़ा किया,जिसके बाद Fm राजेन्द्र प्रसाद रस्सी और हार्नेस का प्रयोग करते हुए गुफा में उतरे और फंसी गायों के निकट सावधानी पूर्वक पहुंचकर अतिरिक्त रस्सी से बैलों को उपयुक्त नॉट लगाकर बांधा शेष फायर यूनिट सदस्यों सहित मौके पर उपस्थित हो चुके ग्राम वासियों की सहायता से एक-एक कर दोनों गायों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।
अहमदाबाद गुजरात से अपने ग्रुप के साथ श्री केदारनाथ धाम दर्शन हेतु आये एक श्रद्धालु जगदीप जिनका एप्पल आई फोन कहीं मंदिर परिसर में खो गया था, फोन को ढूंढने के काफी प्रयास करने के उपरान्त भी जब फोन नहीं मिल पाया, तब श्रद्धालु द्वारा श्री केदारनाथ मन्दिर परिसर में नियुक्त पुलिस कर्मियों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस द्वारा सूचना को गम्भीरता से लेते हुए अपने अथक प्रयासों से मात्र एक घंटे के अंदर मोबाइल को सकुशल ढूंढकर श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया। जिस पर श्रद्धालु तथा उनके ग्रुप के सभी सदस्यों द्वारा ऑपरेशन मुस्कान की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जवानों का आभार प्रकट किया गया।
दिनांक 19/07/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना मिली कि मनरबूंगा से आगे CMO ऑफिस के सामने सरयू नदी के पार सामने की पहाड़ी में कई दिनों से 01 गाय फंसी है। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में फायर रेस्क्यू यूनिट मय रेस्क्यू वाहन एवं उपकरण सहित घटना स्थल पर पहुंची जानकारी प्राप्त किए जाने पर ज्ञात हुआ कि बछिया पिछेल कई दिनों से खड़ी पहाड़ी की चट्टान पर घायल अवस्था में है। रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से बछिया को स्ट्रेचर में सुरक्षित तरीके से बाधा और स्ट्रेचर द्वारा 1km तक नदी के किनारे-किनारे अत्यधिक जोखिमयुक्त सकरे मार्ग से सड़क तक पहुंचाया और सड़क से बछिया को फायर रेस्क्यू वाहन में रखकर पशु चिकित्सालय बिलोना में ले जाया गया, वेटरनरी डॉक्टर द्वारा बताया कि बछिया को विगत 03- 04 दिनों से पानी नहीं मिल पाने के कारण वह डिहाईड्रेशन की शिकार हो गई है। डॉक्टर द्वारा तत्काल ही बछिया का उपचार किया और ड्रिप चढ़ाई गई। अब बछिया पशु चिकित्सालय में सही दशा में हैं।
जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नाली में फंसी गाय को सुरक्षित नाली से बाहर निकाला । दिनांक-19/07/2024 को समय 19 :10 बजे कॉलर द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को विकास भवन रोड हनुमान मंदिर के पीछे सड़क के पास बनी नाली में एक गाय फसने की सूचना दी गई।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची, मालूमात किए जाने पर ज्ञात हुआ कि गाय दोपहर से ही नाली में फंसी हुई थी। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाय को नाली से बाहर निकालने के लिए गाय को रस्सी से बांध कर धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक नाली से सुरक्षित बाहर निकाला गया , जिसमें गाय को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
"सभ्यजनों से बैर नहीं, अराजक तत्वों की खैर नहीं" चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों के साथ अभद्रता करने वाले 03 युवकों को कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने किया गिरफ्तार। चारधाम यात्रा मार्ग पर आमजन के बीच सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल बनाने के लिए चमोली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा या श्रद्धालु/पर्यटकों के साथ अभद्रता करने वाले तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 18-06-2024 को श्री विनीत कुमार निवासी गांधीनगर थाना देहरी आन जिला रोहतास बिहार द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर सूचना दी गयी कि उनके व उनके साथियों के साथ जोशीमठ से ऋषिकेश की ओर जा रहे वाहन संख्या PB- 12-AH-2638 (स्प्लेंडर मोटर साइकिल) पर सवार तीन युवकों द्वारा गाली-गौलज व अभद्रता की गयी व हमारे द्वारा विरोध करने पर देख लेने की धमकी देकर ऋषिकेश की ओर भाग गये। पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता व थाना क्षेत्रान्तर्गत के सीसीटीवी फुटेज की सहायता से उक्त मोटर साइकिल की पहचान कर तत्काल घेराबंदी करते तीनों युवकों 1.इंदरपाल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांधीनगर यमुनानगर हरियाणा उम्र 26 वर्ष, 2.विक्रम सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी कृष्णा कॉलोनी यमुनानगर हरियाणा व 3.गुरुकमाल सिंह पुत्र जंगबहादुर निवासी हवेली कलां रुपनगर थाना सिटी पंजाब उम्र 27 वर्ष को चौकी हेलंग में रोककर कोतवाली जोशीमठ लाया गया। सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज व अभद्रता करने पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट व एम0वी0 एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही कर 5000/-रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया। पुलिस टीम- व0उ0नि0 संजय सिंह नेगी, अ0उ0नि0 मनोज पटवाल, हे0का0 सतीश रावत, हे0का0 मुकेश डुकलान, आरक्षी अरुण गैरोला, आरक्षी विनोद शाह।
राजकीय कार्य में बाधा डालने व सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। दिनांक 13/06/2024 को चौकी गौचर पर सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति शराब के नशे में गौचर मुख्य बाजार में आने जाने-वाले लोगों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज कर हंगामा कर रहे है। सूचना पर चौकी गौचर से शांति व्यवस्था बनाने हेतु घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस कर्मियों द्वारा जब दोनों व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया तो अत्यधिक नशे में होने के कारण दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ भी गाली-गलौज, जान मारने की धमकी देकर मारपीट कर पुलिस कर्मियों की वर्दी फाड दी, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा दोनों को घटनास्थल से काबू कर कोतवाली लाया गया। मेडिकल परीक्षण के उपरान्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर शान्ति भंग करने पर मु0अ0सं0-25/2024, धारा-186/332/353/504/506 भदावि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है। नाम पता अभियुक्तगण- 1.अवनीश चौधरी पुत्र स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह निवासी पनाई गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली उम्र 32 वर्ष। 2.शुभम मिंगवाल पुत्र स्वर्गीय श्री सुशील सिंह मिंगवाल निवासी पलसारी आम गौचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली उम्र 20 वर्ष।
आश्रम में हुई चोरी का बद्रीनाथ पुलिस ने 03 घण्टे में किया खुलासा शत-प्रतिशत माल की बरामदगी के साथ 02 शातिर चोर गिरफ्तार दिनांक 13.06.24 को टी0 सत्यानारायण पुत्र श्री राघवलू लायरपेटा, साईरेसेनसी उगोंल पराकासूम आन्ध्रप्रदेश हाल निवासी मैनेजर योग क्रिया आश्रम बद्रीनाथ धाम द्वारा कोतवाली श्री बद्रीनाथ पर आकर तहरीर दी गयी की उनके बक्से में 45000/-रु0 की नकदी रखी थी जो कि चोरी हो गयी है। जिसका शक उन्हें उनके आश्रम में रंगाई पुताई का कार्य करने वाले 02 युवकों पर है जो कि घटना के बाद से फरार है। वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मु0अ0सं0-02/24, धारा-380 भादवि बनाम सनफराज आदि पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थानाध्यक्ष बद्रीनाथ उ0नि0 नवनीत भण्डारी के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी, थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व सर्विलांस सेल की सहायता से अभियोग पंजीकृत होने के मात्र 03 घंटे के भीतर दोनों अभियुक्तो को बस स्टेशन बद्रीनाथ से चोरी किये गये 45000/- रु0 की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को आज दिनांक 14.06.24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है। नाम पता अभियुक्तगण- 1. सनफराज आलम पुत्र शाहिरद्ददीन निवासी ग्राम किशनपुर पोस्ट0 निशंधरा जिला बहादुरपुर थाना किशनगंज बिहार, उम्र 22 वर्ष। 2. हसन रैजा पुत्र मो0 अफसर आलम निवासी ग्राम विशनपुर पोस्ट0 विशनपुर जिला किशनगंज थाना कोचाधानम बिहार, उम्र 19 वर्ष। बरामद माल का विवरण- 45000/- रु0 नकदी। पुलिस टीम- 1. थानाध्यक्ष उ0नि0 नवनीत भण्डारी 2. अ0उ0नि0 विजय जखमोला 3. आरक्षी श्रीकांत मलिक 4. आरक्षी नरेश 5. आरक्षी राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सेल) 6. रि0आ0 रोहित
मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले पर चमोली पुलिस का चालानी कार्यवाही। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध चमोली पुलिस का संघन चैकिंग अभियान जारी है। इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा मार्ग पर चैकिंग के दौरान सत्तवेन्द्र सिंह निवासी हरियाणा को अपने दोपहिया वाहन CH-01BN-1864 (मोटर साइकिल) पर पटाखे की आवाज छोडने वाले तेज ध्वनि के साइलेंसर का प्रयोग करते हुए पाया गया। जिसका मौके पर चालान कर संयोजन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त रैश ड्राइविंग में 03 व मॉडिफाइड साइलेंसर में 02 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही अमल में लाई गई। चमोली पुलिस का उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
शराब पीकर गाली-गलौच व हंगामा करने वाले 02 युवकों को थराली पुलिस ने किया गिरफ्तार। दिनांक 09.06.24 को थाना थराली को सूचना मिली की ग्राम कुराड में कुछ युवक शराब के नशे में गाली-गलौच व हंगामा कर रहे है। सूचना पर थाने से शांति व्यवस्था बनाने हेतु घटनास्थल पर पुलिस कर्मी पहुँचे तो ज्ञात हुआ की मनोज कुमार व दिगपाल निवासी कुराड द्वारा दिनेश राम व उसके परिजनों के साथ शराब के नशे में पुरानी रंजिश व विवाद के चलते गाली-गलौच व हंगामा किया जा रहा था। पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वे शराब के नशे में गाली-गलौच करने लगे जिसके पश्चात पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों को घटनास्थल से बमुशिकल काबू कर थाना थराली लाया गया। शांति एंवम कानून व्यवस्था भंग करने पर दोनों अपरोपियों के विरूद्ध धारा 151 CRPC के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
दिनांक 28/06/2024 भूमि धोखाधड़ी में लिप्त 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों द्वारा गलत खसरा नंबर की रजिस्ट्री कराकर 40 लाख रुपये की करी थी धोखाधड़ी, घटना के मुख्य अभियुक्त को पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर भेजा गया था सलाखों के पीछे। थाना राजपुर वादी श्री विशाल कौशिक निवासी कैनाल रोड देहरादून ने तहरीर किया कि राजीव चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्हें किसी अन्य की जमीन दिखाकर उक्त जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्तगणो के विरूद्ध धारा 406/420 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा: 467 /468/ 471 /120 बी भादवि की बढोतरी की गई। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोग के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत निर्देशों के गठित टीम द्वारा घटना के मुख्य अभियुक्त राजीव चौधरी पुत्र प्रकाश सिंह निवासी शास्त्री नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को दिनांक 11/6/24 को थाना राजपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त के अन्य साथियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 26/06/24 की रात्रि को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के 02 अन्य सहयोगियों विनय राणा व नम्रता देवी को पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर से अंतर्गत धारा 420/ 467/ 468 /471 /323 /506 /120 बी आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:- 1- विनय राणा पुत्र राम सिंह राणा निवासी फ्लैट नंबर 504 ब् 1 पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 36 वर्ष देहरादून। 2- नम्रता देवी पत्नी चंदन निवासी फ्लैट नंबर 504 पेसिफिक गोल्फ स्टेट थाना राजपुर देहरादून उम्र 42 वर्ष। पुलिस टीम :-(1) उ0नि0 विकेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी जाखन, (2) कांस्टेबल सुरेंद्र, (3) महिला कांस्टेबल संध्या (4) हेड कांस्टेबल किरण एसओजी
दिनांक - 28/06/2024 को रायपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत डोभाल चौक पर हुई हत्या में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की बडी कार्यवाही, घटना में शामिल सभी सातों अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग। अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट तहत की जायेगी जब्तीकरण की कार्यवाही। दिनांक: 16-06-2024 की रात्रि डोभाल चौक पर हुई हत्या की घटना में शामिल सभी सातों अभियुक्तों को दून पुलिस द्वारा 48 घंटे की भीतर राजस्थान, हरिद्वार तथा देहरादून से गिरफ्तार किया गया था। घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं के कई अभियोग पंजीकृत थे। उक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध बडी कार्यवाही करते हुए रायपुर पुलिस द्वारा गैगंस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति का चिन्हिकरण करते हुए उक्त सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। विवरण अभियुक्त:- 01: रामबीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी कासमपुर भूम्मा, थाना मीरापुर, जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 02: देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून 03: हरीश कुमार शर्मा उर्फ मोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून 04: अंकुश पुत्र बाबूराम निवासी गली न0 04 रामनगर कालोनी लाडपुर रायपुर रोड थाना रायपुर देहरादून 05: सागर यादव उर्फ शम्भू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहरूग्राम रायपुर देहरादून 06: मनीष कुमार पुत्र राजनारायण सिंह निवासी नारायणगढ थाना रेवती जनपद बलिया उ0प्र0 07: योगेश पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उ0प्र0 आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण:- 01: रामबीर सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी कासमपुर भूम्मा थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 1-मु0अ0सं0 246/2015 धारा 302/120बी भादवि, थाना भोपा, मु0नगर, उ0प्र0 2-मु0अ0सं0 746/2017 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0, थाना भोपा, मु0नगर, उ0प्र0 3-मु0अ0सं0 02/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली, मु0नगर, उ0प्र0 4-मु0अ0सं0 21/2008 धारा 302 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून 5-मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून 6-मु0अ0सं0 73/2024 धारा 307/353/427 भादवि, थाना क्लमेनटाउन, देहरादून 7-मु0अ0स0 48/2020 धारा 120बी/201/302 भादवि थाना खतौली मुजफ्फर नगर 8-मु0अ0स0 255/2015 धारा 25/27/3 आयुध अधि0 थाना जानसठ मुजफ्फर नगर 9-मु0अ0स0 256/2015 धारा 2(ठ)9(प्प्)/3 गैगेस्टर एक्ट थाना जानसठ मुजफ्फर नगर 10- मु0अ0स0 460/2015 धारा 2(ठ)9(प्प्)/3 गैगेस्टर एक्ट थाना जानसठ मुजफ्फर नगर 11-मु0अ0स0197/2017 धारा 120बी/147/148/149/302/ 307/506 भादवि थाना भोपा मुजफ्फर नगर 12-मु0अ0स0 534/2020 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना खतौली जिला मुजफ्फर नगर 02: अभियुक्त देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून 1-मु0अ0सं0-47/17 धारा 354 /452 /467 /468/504/506 भादवि0 थाना डालनवाला देहरादून। 2-मु0अ0सं0- 447/19 धारा 420/467/468/471/120 बी /506भादवि0 थाना पटेलनगर देहरादून। 3-मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून 4-मु0अ0सं0 243/2024 धारा 420/406/506 भादवि थाना रायपुर देहरादून 03: अभियुक्त हरीश कुमार शर्मा उर्फ मोनू भारद्वाज पुत्र इन्द्र कुमार शर्मा निवासी गढवाली कालोनी रायपुर देहरादून 1- मु0अ0सं0- 47/17 धारा 354/452/467/468/504/ 506 भादवि0 थाना डालनवाला देहरादून। 2- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून 04: अभियुक्त अंकुश पुत्र बाबूराम निवासी गली न0 04 रामनगर कालोनी लाडपुर रायपुर रोड थाना रायपुर देहरादून 1- मु०अ0स0 417/18 थारा 279/338/427 भादवि, थाना कोतवाली नगर, देहरादून। 2- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून 05: अभियुक्त सागर यादव उर्फ शम्भू यादव पुत्र दिनेश यादव निवासी नेहरूग्राम रायपुर देहरादून 1- मु०अ०सं० 52/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना रायपुर देहरादून। 2- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून 06: अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र राजनारायण सिंह निवासी नारायणगढ थाना रेवती जनपद बलिया उ0प्र0 1- मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून 2-मु0अ0सं0 73/2024 धारा 307/353/427 भादवि, थाना क्लमेनटाउन, देहरादून 3- मु0अ0सं0 290/24 धारा 307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट, थाना बहादराबाद, हरिद्वार 07: अभियुक्त योगेश पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम ललसाना थाना गंगानगर मेरठ उ0प्र0 1-मु0अ0सं0 236/2024 धारा 302/307/120बी भादवि, थाना रायपुर, देहरादून 2-मु0अ0सं0 73/2024 धारा 307/353/427 भादवि, थाना क्लमेनटाउन, देहरादून 3-मु0अ0सं0 290/24 धारा 307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट, थाना बहादराबाद, हरिद्वार
दिनांक: 28-06-2024 को भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्त को कोतवाली डोईवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त द्वारा ग्राम समाज की भूमि को अपना बताकर लगभग 59 लाख रुपये की करी थी धोखाधड़ी। कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 15-05-24 को एसआईटी से जाँच होने उपरान्त वादी श्री मदन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी लक्ष्मण विहार नकरौन्दा हर्रावाला थाना डोईवाला देहरादून द्वारा लिखित शिकायत दी गई कि उमेश दरमोडा ने अपने 03 अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर षंडयन्त्र के तहत मौजा बडोवाला डोईवाला मे ग्राम समाज की 3080 वर्ग मीटर भूमि को अपना बताकर वादी के साथ धोखाघडी कर भूमि बेचने के एवज मे वादी से 58,90,000/- हडप लिए तथा पैसा वापस माँगने पर वादी को जान से मारने की धमकी दी गयी। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 162/24 धारा- 420/120बी/506 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग में विवेचना के दौरान धारा: 467,468,471 भादवि की बढोतरी की गई। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियोग के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। घटना में लिप्त सभी अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में संलिप्त मुख्य अभियुक्त उमेश दरमोडा पुत्र दाताराम को नारायण विहार कारगी, पटेलनगर को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्या0 के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। धोखाधड़ी में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:- उमेश दरमोडा पुत्र दाताराम निवासी C/O - मिनाक्षी डोभाल, गली न0-12/3 लाईब्रेरी गली नारायण विहार कारगी, थाना पटेलनगर, देहरादून, मूल पता - ग्राम दरमाड़ी, रुद्रप्रयाग, उम्र 45 वर्ष पुलिस टीम:- 01- एसएसआई दीपक रावत, 02-कानि0 लाखन सिंह, 03-कानि0 रविन्द्र टम्टा
आज दिनांक 28.06.2024 को एसओजी रुद्रप्रयाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत 01 व्यक्ति को 05 पेटी (240 क्वार्टर) मेकडॉवल्स व्हिस्की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
बस चालक पर हमला कर फरार हुए 03 आरोपियों को कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने किया गिरफ्तार। दिनांक 06.06.24 को साहिल शर्मा पुत्र गुरुचरण शर्मा निवासी भवानी इन्क्लेव सेक्टर-9 गुरुग्राम हरियाणा द्वारा 112 के माध्यम से सूचना दी गयी। हेलंग-जोशीमठ के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उनके साथी चालक सतीश राठौर पुत्र पन्ना लाल राठौर निवासी जगदीशपुर शिवपुरी थाना कनखल जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष को मामूली कहासुनी पर तलवार से हमला घायल कर दिया है व हमला कर फरार हो गए है। उक्त सूचना पर कोतवाली जोशीमठ से पुलिस बल मौके पर पहुँचा जहाँ चालक सतीश राठौर घायल अवस्था में थे। परिचालक साहिल शर्मा द्वारा बताया गया कि हम लोग श्री बद्रीनाथ से हरिद्वार जा रहे थे, हेलंग के पास पैनी क्षेत्र में वाहन संख्या PB-46X-1919 Suzuki XL6 (कार) चालक द्वारा बार-बार हार्न बजा कर पास मांगा जा रहा था लेकिन कुछ दूर तक पर्याप्त स्थान न मिलने के कारण बस चालक द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत कार को पास नहीं दिया गया। कुछ दूरी पर पर्याप्त स्थान मिलने के पश्चात बस चालक द्वारा जब पास दिया गया तो कार चालक ने चलती बस के आगे कार लगा दी बस चालक द्वारा बमुशकिल बस को नियन्त्रित किया गया। तीन लोग कार से उतरे जिन्होने चालक को बस से बाहर खींच लिया। जिसमें से एक व्यक्ति ने तलवार निकालकर चालक सतीश राठौर हमला कर दिया जिससे वे चोटिले हो गए, बीच-बचाव करने उतरे परिचालक साहिल शर्मा को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। बस में बैठे यात्रियों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो ये तीनों कार में बैठकर चमोली की तरफ फरार हो गए। पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुए भाग रहे तीनों आरोपियों को पीपलकोटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। वादी की तहरीर के आधार पर तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0-15/2024, धारा-307/323/504/506/120बी भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नाम पता अभियुक्त- 1-परमजीत पुत्र श्री जसवीर सिंह क्रमश निवासी सुखविन्दर कौर, 26, 27 एस0के0 सिटी-नियर भागू माजरा टोल, खानपुर, पोस्ट- खरड़ जिला- SAS नगर मोहाली पंजाब (उम्र-36 वर्ष)। 2-मस्ताना सिंह पुत्र गोविन्द सिंह, उम्र-27 वर्ष निवासी उपरोक्त। 3-फते सिंह पुत्र श्री गोविन्द सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी उपरोक्त। गिरफ्तारी टीम- 1-उ0नि0 सुमित कुमार 2- अ0उ0नि0 मनोज पटवाल 3-हे0का0 किरणपाल 4-हे0का0 भूपेन्द्र सिंह 5-आरक्षी कुलदीप
In this sacred space, we honor the indomitable spirit and sacrifice of our fallen heroes. Their valor and dedication will forever echo in our hearts and minds. Let us pay tribute to these brave souls who gave their all for the greater good, their memory a beacon of inspiration for generations to come.
Offer E-ShradhanjliExplore the intricacies of legislation and understand your rights and responsibilities
Important Legal Acts |
Uttarakhand Right to Service Act |
Uttarakhand Police Act |
Department Transfer Policy |