Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

अल्मोड़ा पुलिस की थाना धौलछीना टीम की कार्यवाही

Date : July 24, 2024

Description : दिनांक 18/07/2024 को थाना क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा अपनी शारीरिक व मानसिक रुप से अस्वस्थ नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी मोहित द्वारा दुष्कर्म करने के संबंध में तहरीर दी गई,जिस पर थाना धौलछीना में आरोपी मोहित के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 332बी/62/64(2)(के) व पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गई थी। धौलछीना पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज दिनांक 24/07/2024 को आरोपी मोहित को रेक की धार, धौलछीना से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- मोहित कुमार पुत्र दीवान लाल कोहली ग्राम बखरियां टाना थाना धौलछीना

नशे में वाहन चला रहा चालक गिरफ्तार

Date : July 23, 2024

Description : शराब के नशे में टैक्सी दौड़ा रहे चालक को लमगड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार,वाहन सीज दिनांक 22/07/2024 की लमगड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान वाहन सं0- UK02TA 2034 को चैक किया गया, तो चालक महेन्द्र सिंह निवासी नौगांव लमगड़ा शराब के नशे में पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। चेकिंग अभियान जारी है।

11 लाख की धोखाधड़ी करने वाला 01 व्यक्ति गिरफ्तार

Date : July 23, 2024

Description : एसएसपी अल्मोड़ा के कड़े एक्शन से जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त लगातार पहुंच रहे है सलाखों के पीछे अल्मोड़ा पुलिस की थाना धौलछीना की टीम को मिली कामयाबी विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 10,000 रुपये के ईनामी ठग को चंडीगढ़ से धर दबोचा दिनांक 22/07/2024 को धौलछीना पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास व ठोस सुरागरसी- पतारसी करते हुए 11 लाख की ठगी करने वाले अभियुक्त असीम बिज को चंडीगढ़(पंजाब) से गिरफ्तार किया गया।

स्कूटी से अवैध शराब बरामद

Date : July 21, 2024

Description : दिनांक 20/07/2024 की सायं चितई रोड पर गंगनाथ मंदिर के गेट पास स्कूटी संख्या UK01-C-1082 एनटीडी की तरफ से चितई की ओर जा रही थी, पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख चालक स्कूटी छोड़कर फरार हो गया । स्कूटी को चेक किया गया, जिसमें से 03 पेटियों में अवैध देशी शराब (कुल 12 बोतल 96 पव्वे) बरामद होने पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम– 1. अपर उ0नि0 श्री जयपाल सिंह 2. हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन 3. कांस्टेबल श्री विमल टम्टा

हत्या का प्रयास करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Date : July 18, 2024

Description : मामला- दिनांक 16/07/2024 को वादी कमल शर्मा पुत्र नन्द राम स्थायी निवासी सुरखेत नेपाल हाल पता जलना लमगड़ा ने तहरीर दी कि दिनांक 15/07/2024 को जावेद अख्तर निवासी पिथौरागढ़ ने उसके साथ गाली-गलौच, मारपीट,जान से मारने की धमकी दी और मेरे सिर पर डण्डे से वार किया, जिससे मै बेहोश हो गया। जिस पर थाना लमगड़ा में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) ,352 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था । लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 17/07/2024 को आरोपी जावेद अख्तर को लमगड़ा क्षेत्र के कल्टानी तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

पिकप से 60 टिन अवैध लीसा बरामद,01 व्यक्ति गिरफ्तार

Date : July 17, 2024

Description : एसओजी अल्मोड़ा व रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 17 जुलाई 2024 की प्रातः मजखाली में चेकिंग के दौरान पिकप संख्या UK01CA0587 को चेक किया गया तो पिकप में एक केविन बना था, जिसमें अवैध लीसे से भरे 60 टिन के कनस्तर बरामद हुए, वाहन चालक बहादुर सिंह बोरा को धारा 26/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया एवं पिकप को सीज किया गया।

बस से 380 टिन अवैध लीसा बरामद 01 व्यक्ति गिरफ्तार

Date : July 17, 2024

Description : एसओजी अल्मोड़ा व सोमेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 17 जुलाई 2024 की प्रातः दौलाघट तिराहे पर चेकिंग के दौरान बस संख्या UK 02PA -0104 को चेक किया गया, जिसका चालक प्रदीप जोशी निवासी लालकुआं मौके से फरार हो गया‌। चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे व्यक्ति राकेश पांडे को मौके से गिरफ्तार किया गया है। बस को चेक करने पर बस से 380 टिन अवैध लीसा से भरे बरामद हुए। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना सोमेश्वर में धारा 26/ 42 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पोक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

Date : July 16, 2024

Description : अल्मोड़ा पुलिस के थाना लमगड़ा टीम ने फरार चल रहे दुष्कर्म/पोक्सो एक्ट के 01 आरोपी को हल्द्वानी से किया गिरफ्तार मामला- दिनांक 21/06/2024 को लमगड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में आरोपी मनोज सिंह नेगी के विरुद्ध धारा 376 भादवि व 5j (II)/6 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत थाना लमगड़ा में एफआईआर पंजीकृत करायी थी। आज दिनांक 16.07.2024 को गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए आरोपी मनोज सिंह नेगी को शमा होटल के पास बरेली रोड हल्द्वानी से गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई।

नशे में वाहन चलाने वाला चालक गिरफ्तार

Date : July 15, 2024

Description : आज तड़के करीब 1.30 बजे कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर को जा रहे बोलेरो सं0- UK02TA 1596 को चैक किया गया, वाहन में 12 सवारियाँ थी,जबकि वाहन की क्षमता 08 सवारियों की थी और चालक सूरज कुमार निवासी भुरचुनिया नदी गाँव बागेश्वर शराब के नशे में पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। यात्रियों को अन्य वाहन से गन्तव्य को भेजा गया । चेकिंग अभियान जारी है

नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक पर कार्यवाही

Date : July 14, 2024

Description : दिनांक- 14.07.2024 कोअल्मोड़ा पुलिस के कोतवाली रानीखेत द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी को रोका गया शक होने पर वाहन चालक से उसकी उम्र के बारे में प्रमाण लिया गया तो चालक की उम्र 16 वर्ष 05 माह ज्ञात हुई। वाहन चालक का नाबालिग होना पाये जाने पर उक्त स्कूटी को सीज किया गया व चालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के अंतर्गत ₹25000 का कोर्ट चालान किया गया। अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई ।