Home News & Updates
Date : Sept. 30, 2024
Description : अल्मोड़ा जनपद में अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति श्री डी0 एन0 जोशी ने तहरीर दी कि दिनांक 28.09.2024/29.04/2024 की रात्रि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी 1300 नगदी चोरी कर ली हैं। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 305(डी)/331(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी थी। श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही कर संभावित स्थानों पर तलाश/ सुरागरसी पतारसी करते हुए 24 घण्टे के भीतर अभियुक्त गोविन्द सिंह को दिनांक 30.09.2024 को बेस क्षेत्र में होली एन्जिल स्कूल को जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 1300/- रु0 नगद के अतिरिक्त एक अदद आलानकब बरामद की गयी। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त- गोविन्द सिंह उम्र- 50 वर्ष पुत्र कनक सिंह निवासी ग्राम कर्मी, कपकोट बागेश्वर हाल खत्याड़ी अल्मोड़ा बरामदगी- अभियुक्त के कब्जे से 1300/- रु0 नगद के अतिरिक्त एक अदद आलानकब बरामद कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम- 1- उ0नि0 श्री सन्तोष तिवारी 2- अपर उ0नि0 श्री त्रिभुवन सिंह 3- कानि0 श्री हरदीप सिंह
Date : Sept. 29, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में आज प्रातः 06.00 बजे से सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व मे दो टीमें बनाकर थाना क्षेत्र में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 105 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया । कार्यवाही सत्यापन के दौरान 02 मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नही कराया गया था,उनके विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ₹5000- 5000 का कुल 10000₹ जुर्माना किया गया तथा लोगों को हिदायत दी गई कि किराएदारों व मजदूरों का सत्यापन अति शीघ्र करा लें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जाएगी। बाहरी व्यक्तियों पर कार्यवाही इसके अलावा फेरी आदि लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर कुल 14 बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम में कार्यवाही करते हुए 3500₹ जुर्माना किया गया।
Date : Sept. 27, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंटों में सम्बन्धित अभियुक्तों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिस क्रम में- 1- थाना सल्ट- अल्मोड़ा पुलिस के थाना सल्ट टीम द्वारा फौजदारी वाद संख्या-33/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासी काशीपुर जिला उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम दारापुर मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश को काशीपुर से गिरफ्तार किया गया। 2- थाना दन्या- अल्मोड़ा पुलिस के थाना दन्या टीम द्वारा फौजदारी वाद संख्या-1570/22 धारा 494 भादवि से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त चन्दन राम पुत्र लक्षम राम निवासी ग्राम गल्ली पोस्ट कफलनी, दन्या अल्मोड़ा को उसके घर ग्राम गल्ली से गिरफ्तार किया गया।
Date : Sept. 27, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय द्वारा विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा के सभागार में स्थानीय सम्भ्रान्त नागरिकों, व्यापार मण्डल, जनप्रतिनिधियों आदि के साथ जनसंवाद क्रार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर डीजीपी महोदय का स्वागत किया गया। उसके पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट किये गये। तत्पश्चात् जनसंवाद में नगर के सम्भ्रान्त नागरिकों, व्यापार मण्डल, बार एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, डे केयर सेन्टर अल्मोड़ा, रेड क्रास सोसाइटी अल्मोड़ा, होटल एसोसिएशन, जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर अल्मोड़ा में यातायात व्यवस्था, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति, साईबर अपराधों, गस्त /पेट्रोलिंग के सम्बन्धी समस्याओं और सुझावों को प्रस्तुत किया, जिन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा ऐसे जनसंवाद कार्यक्रम थाना क्षेत्रों में किये जाने चाहिए हेतु सुझाव दिये गये जिससे जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके। महोदय द्वारा नशा उन्मूलन हेतु प्रभावी कार्यवाही कर नशे में लिप्त युवाओं की काउंसिलिंग कराने, महिला सम्बन्धी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने तथा थाना क्षेत्र में समय-समय पर जनसंवाद का कार्यक्रम का आयोजन किये जाने का आश्वासन दिया। नशे में फंसे युवाओं की काउन्सिलिंग कर मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही कहा कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त बनाना हमारा ध्येय है, यदि कोई पुलिसकर्मी नशे के कारोबार में लिप्त पाया गया, या नशा कारोबारी को सहयोग करता पाया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों को नये कानूनों के बारे में भी जागरुक किया गया और प्रत्येक थानों में एक अलग से सभी सुविधाओं युक्त महिला डैस्क बनाया जायेगा जिसमें महिला कार्मिकों की नियुक्त की जायेगी। जिससे पीड़ित महिलायें अपनी समस्या को बेझिझक बता सकेगें। कार्यक्रम का मंच संचालन उ0नि0 श्रीमती कुमकुम धानिक द्वारा किया गया। पत्रकार वार्ता- पत्रकार बंधुओं के साथ आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस महानिदेशक महोदय ने कहा कि अपराध का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिये, पुलिस को साक्ष्य देखकर ही कार्यवाही करनी चाहिये। उत्तराखण्ड मित्र पुलिस सभ्य नागरिकों के लिये है अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जायेगा। • मित्र पुलिस के बाद अब ईको फ्रेन्डली बनेगी उत्तराखण्ड पुलिस- वर्तमान में प्रशासनिक भवनों में सोलर पावर व रेन हार्वेन्स्टिंग प्रस्तावित हैं। • निर्माण कार्यों का निरीक्षण, अपराध गोष्ठी में दिये गए निर्देशों के बारे में जानकारी दी गयी। • गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही की जाने, गुंडे बदमाश तथा फरार अपराधियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु कहा गया। महिला सुरक्षा के सम्बन्धी सवाल के जवाब में कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यावाही की जायेगी।
Date : Sept. 27, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के जनपद अल्मोड़ा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक-27.09.2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सर्वप्रथम गार्द सलामी ली गई, उसके पश्चात पुलिस लाईन अल्मोड़ा में भ्रमण किया गया और वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों (प्रशासनिक भवन, महिला बैरक, टाईप 4 आवास) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता अच्छी रखने और समय से कार्य पूरा करने के लिये निर्देशित किया गया और एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा को निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया गया। डीजीपी महोदय द्वारा कहा गया कि वर्तमान पुलिस आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश में कई कार्य प्रचलित हैं जिसमें पुलिस के भवनों/कार्यालयों का निर्माण/अपग्रेडेशन की कार्यवाही भी की जा रही हैं। जिसका उद्देश्य हैं कि पुलिस बल के रहने के लिये अच्छे एवं सुविधायुक्त आवास एवं कार्यालय मुहैया कराया जा सके। अपराध समीक्षा/सैनिक सम्मेलन- तत्पश्चात डीजीपी उत्तराखण्ड महोदय द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा व एसपी बागेश्वर श्री चन्द्रशेखर घोड़के, प्रभारी एसपी पिथौरागढ़ श्री हरीश वर्मा की मौजूदगी में जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ के अपराधों की गहन समीक्षा की गयी। डीजीपी महोदय द्वारा विशेष रूप से महिला अपराधों/साइबर क्राइम/युवाओं में बढ़ते नशे के प्रवृत्ति पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सभी जनपद प्रभारियों को गम्भीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही नशे की गिरफ्त में आये युवाओं को पुनः समाज में जोड़ने हेतु उनकी प्रभावी काउन्सलिंग के भी निर्देश दिये गये। समस्त पुलिस बल को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सोशल मीडिया एसओपी का पूर्णतः पालन करने की हिदायत दी गयी। साथ ही नगर के एकान्त ईलाको में महिला सुरक्षा, लूट, चोरी, नशाखोरों आदि में पैनी नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये। जिससे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के प्रयास, ई-चालान की कार्यवाही तथा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर बैरिकेटिंग लगाने की कार्यवाही के साथ ही जनजागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस की पहुंच जन-जन तक सुगम बनाने के निर्देश दिये गये। महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों तथा नाबालिग के गुमशुदगी मामलों में त्वरित कार्यवाही की जाय, महिलाओं में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना को और अधिक मजबूत करने के लिए हर थाने में सुविधायुक्त एक कक्ष स्थापित किया जायेगा, जिसमें वे थाने में आकर अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने कहा कि साईबर ठगी वर्तमान में एक चुनौती बनकर उभरी है, जिसका मुकाबला करना नितान्त आवश्यक है। लोग ठगी का शिकार होकर अपने जीवनभर की कमाई एक झटके में उड़ा रहे हैं, साईबर ठगी के मामले सामने आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए साईबर ठगों को गिरफ्तार करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाय। इसके अतिरिक्त डीजीपी महोदय द्वारा सैनिक सम्मलेन आयोजित करते हुए महिला/पुरुष कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, ताकि समस्याओं का समाधान ससमय पर किया जा करे। मंच संचालन प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन श्री विजय विक्रम द्वारा किया गया। उपस्थिति- सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ पिथौरागढ़ श्री परवेज अली, सीओ चम्पावत सुश्री वंदना वर्मा, सीओ चम्पावत श्री शिवराज सिंह राणा, सीएफओ अल्मोड़ा श्री नरेन्द्र सिंह कुंवर, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा के अतिरिक्त जनपद अल्मोड़ा/बागेश्वर के समस्त थाना /शाखा प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Date : Sept. 26, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में दिनांक 26/09/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार व एसओजी प्रभारी श्री भुवन जोशी के नेतृत्व में थाना द्वाराहाट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान बिनसर महादेव मंदिर गेट के पास पैदल आ रहे संदिग्ध व्यक्ति नारायण सिंह को चैक किया गया तो उसके कब्जे से 1.482 किलोग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना द्वाराहाट में NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुरस्कार- एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अवैध चरस की बरामदगी कर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में शामिल पुलिस टीम को 5 हजार रुपये के ईनाम से पुरस्कृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त- नारायण सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी पैली, चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा बरामदगी- 1.482 किलोग्राम चरस, कीमत- 1,48,200 द्वाराहाट व एसओजी पुलिस टीम- 1. उ0नि0 श्री हरविन्दर कुमार- थाना द्वाराहाट 2. हे0कानि0 श्री राजेश कुमार- थाना द्वाराहाट 3. कानि0 श्री नन्द किशोर- थाना द्वाराहाट 4. एसओजी कानि0 श्री राजेश भट्ट- एसओजी अल्मोड़ा 5. एसओजी कानि0 श्री परवेज अली- एसओजी अल्मोड़ा
Date : Sept. 24, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में दिनांक 24/09/2024 की सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र बोरगांव में चेकिंग के दौरान वाहन सं0- UK04-AA-7257 स्पोर्टस कार चालक गौरव गुरुरानी निवासी दुगालखोला, अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। चेकिंग अभियान जारी है।
Date : Sept. 24, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 इलियास पुत्र श्री अब्दुल हमीद निवासी काशीपुर उधमसिंह नगर जो काफी समय से माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था। उक्त वारंटी अभियुक्त को दिनांक- 24.09.2024 को काशीपुर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
Date : Sept. 24, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में दिनांक 24.09.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भंवरी रनमन में परचून की दुकान में प्रमोद सिंह भंडारी उर्फ पप्पू के कब्जे से 144 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- अभियुक्त प्रमोद सिंह भंडारी ऊर्फ पप्पू और स्व0 प्रताप सिंह भंडारी निवासी भंवरी रनमन थाना सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा थाना सोमेश्वर पुलिस टीम– 1. अपर उपनिरीक्षक श्री लोमेश कुमार 2.कानि0 श्री सूरज बोरा
Date : Sept. 24, 2024
Description : जनपद अल्मोड़ा में श्री देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी थानों के ग्रामीण,कस्बा,नगरीय क्षेत्रों में पुलिस टोली बनाकर वृहद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अल्मोड़ा पुलिस द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रहने/रखने वालों पर उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।। अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही- 1. लगभग 750 लोगों को चेक किया गया । 2. इस दौरान 200 लोगों के सत्यापन किए गए । 3. बिना सत्यापन किराएदार,मजदूर रखने पर थाना लमगड़ा व भतरौजखान टीम ने 03 मकान मालिक/ठेकेदार पर धारा 83 उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 4. बिना सत्यापन पाये गये 25 फेरी लगाने वाले/बाहरी व्यक्तियों पर धारा 81 उतराखंड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। 5. उक्त लोगों पर ₹38,000 का लगाया जुर्माना