Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

नशे में वाहन चलाने वाला चालक गिरफ्तार

Date : July 15, 2024

Description : आज तड़के करीब 1.30 बजे कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग की जा रही थी,इस दौरान हल्द्वानी से बागेश्वर को जा रहे बोलेरो सं0- UK02TA 1596 को चैक किया गया, वाहन में 12 सवारियाँ थी,जबकि वाहन की क्षमता 08 सवारियों की थी और चालक सूरज कुमार निवासी भुरचुनिया नदी गाँव बागेश्वर शराब के नशे में पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। यात्रियों को अन्य वाहन से गन्तव्य को भेजा गया । चेकिंग अभियान जारी है

नाबालिग वाहन चालक के अभिभावक पर कार्यवाही

Date : July 14, 2024

Description : दिनांक- 14.07.2024 कोअल्मोड़ा पुलिस के कोतवाली रानीखेत द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी को रोका गया शक होने पर वाहन चालक से उसकी उम्र के बारे में प्रमाण लिया गया तो चालक की उम्र 16 वर्ष 05 माह ज्ञात हुई। वाहन चालक का नाबालिग होना पाये जाने पर उक्त स्कूटी को सीज किया गया व चालक के अभिभावक का धारा 199A mv act के अंतर्गत ₹25000 का कोर्ट चालान किया गया। अभिभावक को थाने बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई ।

SSPने कसारदेवी और चितई में की अस्थाई चौकियां सृजित

Date : July 4, 2024

Description : श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस तक जनता की पहुंच को आसान बनाने के लिए 02 अस्थाई चौकियों का सृजन किया गया है। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, सुदृढ़ कानून/ सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रभावी पुलिसिंग/यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने हेतु जनपद अल्मोड़ा में 02 अस्थाई चौकियां, कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्र के कसारदेवी व चितई में खोली गयी। जिस क्रम में अस्थाई चौकी कसार देवी में प्रभारी उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह नेगी व कर्म0गण हे0कानि0 श्री संदीप कुमार पाण्डे, कानि0 श्री विमल टम्टा, रि0कानि0 श्री सोनू कुमार, रि0कानि0 श्री कमल किशोर व अस्थाई चौकी चितई में अपर उ0नि0 श्री जयपाल सिंह व कर्म0गण हे0कानि0 श्री आसिफ हुसैन, रि0कानि0 श्री लक्ष्मण नाथ, रि0कानि0 सौरभ कुमार को नियुक्त कर तैनात किये गये हैं।

चोरी के सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Date : July 3, 2024

Description : मामला- दिनांक- 02.07.2024 को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति श्री हेमेन्द्र सिंह मटियानी द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि गंगानाथ मंदिर एनटीडी से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर की सामग्री व दान पात्र से नगदी आदि चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी थी। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध धारा 305(डी)/331(2) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी थी। श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को चोरी का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोडा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के सामान की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार संभावित स्थानों पर तलाश/ सुरागरसी पतारसी की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से गंगनाथ मंदिर एनटीडी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त संतोष धामी को दिनांक- 03.07.2024 को अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग गंगनाथ मंदिर के पास एनटीडी से गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से गंगनाथ मंदिर एनटीडी से चोरी का सामान 01 गैस सिलेण्डर, 01 रेगुलेटर, 02 तेल के कनिस्टर, दान पात्र से चोरी किये कुल-1020/- रु0 नगद के अतिरिक्त एक स्कूटी नं0- UK04-Y-7846 बरामद की गयी। एफआईआर से सम्बन्धित बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के उपरांत पंजीकृत एफआईआर में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ- अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह स्कूटी होंडा एक्टिवा UK04-Y-7846 को हल्द्वानी से चोरी करके लाया हैं। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त- संतोष धामी उम्र- 19 वर्ष पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह निवासी ग्राम गलाती, धारचूला जिला पिथौरागढ़ बरामदगी- 01 गैस सिलेण्डर, 01 रेगुलेटर, 02 तेल के कनिस्टर, दान पात्र से चोरी किये कुल-1020/- रु0 नगद के अतिरिक्त हल्द्वानी से चोरी की गयी स्कूटी नं0- UK04-Y-7846 बरामद कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम- 1- उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह नेगी 2- उ0नि0 श्री रमेश सिंह नेगी 3- उ0नि0 श्री दिनेश सिंह परिहार 4- हे0कानि0 श्री किशोर कुमार 5- हे0कानि0 श्री आसिफ हुसैन

स्कूटी से स्टंट करते हुए रील अपलोड करना पड़ा भारी

Date : July 2, 2024

Description : एक स्कूटी चालक द्वारा तीन सवारी बिठाकर स्टंट करते हुए सोशल मीडिया पर एक रील अपलोड की गयी थी। जिस पर इन्टरसेप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उपरोक्त स्कूटी चालक को बुलाया गया। जिस पर इन्टरसेप्टर प्रभारी द्वारा दिनांक 02.07.2024 को स्कूटी चालक अर्जुन बरगली के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 3500 रु0 का जुर्माना शुल्क वसूला गया। उपरोक्त युवकों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने व भविष्य में इस प्रकार के स्टंट आदि न करने हेतु सख्त हिदायत दी गयी। साथ युवकों द्वारा अपनी गलती का एहसास होने पर मांफी मांगते हुए पुनः ऐसा न करने की बात कही गयी।

शराब के नशे में मोटरसाईकिल चालक को किया गिरफ्तार

Date : July 2, 2024

Description : दिनांक 02/07/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार धनकड़ कोतवाली रानीखेत के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रानीखेत क्षेत्र में गांधी चौक के पास वाहन संख्या UK20-0277 मोटरसाईकिल सुपर स्पेन्डर का चालक दिलीप कुमार रानीखेत जिला अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया। नशे में धूत साथी पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान जारी है।

SSP अल्मोड़ा ने किया ट्रैफिक को लेकर नगर भ्रमण

Date : July 1, 2024

Description : दिनांक 01.07.2024 को श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने के लिये नगर अल्मोड़ा के माल रोड, पोस्ट ऑफिस चौघानपाटा, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, शिखर तिराहा, एलआर साह रोड का भ्रमण किया गया। इस दौरान पार्किंग स्थलों की क्षमता की जानकारी ली गयी। और यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया जाये, दोपहिया वाहनों को सड़क के एक साइड चिन्हित कर पट्टी के अन्दर लगवाये। दूसरी साइड को पूर्ण रूप खाली रखा जाये, जिससे जाम आदि समस्या से निजात पाया जा सकता हैं। नो-पार्किंग जोन में लगे वाहनों पर जेमर, चैन व चस्पा चालान आदि कार्यवाही कर अतिशीघ्र हटवाये जाए। सड़क किनारे लम्बे समय से खड़े वाहनों के स्वामियों को नोटिस देकर हटवाने की कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी यातायात सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया गया व उपयोगी सुझाव दिये गये। इस दौरान यातायात निरीक्षक श्री दरबान सिंह मेहता, व0उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र कापड़ी, पीआरओ श्री सुनील धानिक, प्रभारी इन्टरसेप्टर श्री सुमित पाण्डे, उ0नि0 प्रशिक्षु श्री हर्षपाल सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।

01 वांरटी अभियुक्त को साउथ दिल्ली से किया गिरफ्तार

Date : July 2, 2024

Description : सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा मा0न्यायालय से प्राप्त वारंट फौजदारी वाद संख्या- 1094/22 धारा 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त बाबू लाल पुत्र अमिलाल निवासी बी-18, आर्य विज्ञान नगर, साउथ दिल्ली जो काफी समय से माननीय न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था। उक्त वारंटी अभियुक्त को दिनांक- 30.06.2024 को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम- 1- उ0नि0 प्रशिक्षु श्री आशीष रावत 2- हे0कानि0 श्री गिरीश चन्द्र

कोतवाली अल्मोड़ा ने 04 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

Date : July 30, 2024

Description : एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा - अल्मोड़ा नगर में अराजकता व उत्पात मचाने वालों को नहीं बख्शा जायेगा कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने कुछ घंटो के भीतर ने 04 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त 01 अवैध तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद चाचा-भतीजे ने दोस्तो के साथ मिलकर मचाया था उत्पात, पहुंच गये हवालात मामला 1- वादी दीपक वर्मा ने स्वंय के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट, गाली-गलौज व रिवाल्वर सर पर सटाकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी गयी। जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि बनाम तपन साह, आशु पवार व अन्य के विरुद्ध एफआईआर- 64/2024 पंजीकृत की गयी। मामला 2- वादी संजय खम्पा ने स्वंय के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर चोटिल करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में अन्तर्गत धारा 147/323/325 भादवि बनाम आशु पवार व अन्य के विरुद्ध एफआईआर-65/2024 पंजीकृत की गयी। मामला 3- वादी जब्बार खान द्वारा 29.06.2024 की रात्रि में कुछ लोगों द्वारा जामा मस्जिद के पास गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी व तोड़ फोन करने के सम्बन्ध में तहरीर की गयी। जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में अन्तर्गत धारा 427/504/506 भादवि में एफआईआर-66/2024 पंजीकृत की गयी। मामला 4- वादी हर्षित तिवारी ने स्वंय के साथ मारपीट, गाली-गचौल व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। जिसमें कोतवाली अल्मोड़ा में अन्तर्गत धारा 323/504/506 भादवि में एफआईआर-67/2024 पंजीकृत की गयी। श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामलों का तत्काल संज्ञान लेते हुए सीओ अल्मोड़ा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को मारपीट, गाली-गलौज व अराजकता फैलाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तारी करने के सख्त निर्देश दिये गये। सीओ अल्मोड़ा, श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा अराजकत तत्वों की खोजबीन शुरु की गयी। व0उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटनास्थलों के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर कुछ घंटो के भीतर ही घटनाओं में संलिप्त 04 अभियुक्तों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया व घटनाओं में संलिप्त 03 विधि के विरोध में बालकों को प्रभार में लेकर आवश्यक कार्यवाही की गयी। घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1-तपन साह उम्र-44 वर्ष पुत्र स्व0 गणेश लाल साह निवासी गंगोला मौहल्ला थाना अल्मोड़ा (एफआईआर- 64/2024 में संलिप्त) 2-आशु पवार उर्फ आशुतोष पवार उम्र- 39 वर्ष पुत्र रुप लाल निवासी लाला बाजार थाना अल्मोड़ा (एफआईआर- 64/2024, 65/2024, 66/2024 व 67/2024 में संलिप्त) 3- शिवम कुमार उम्र- 19 वर्ष पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी जसपुर खुर्द, उधमसिंहनगर (एफआईआर- 64/2024, 65/2024, 66/2024 व 67/2024 में संलिप्त) 4- हिमांशु बिष्ट उम्र-21 वर्ष पुत्र राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी चौक बाजार थाना अल्मोड़ा (एफआईआर- 64/2024, 65/2024, 66/2024 व 67/2024 में संलिप्त) बरामदगी- 01 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद गिरफ्तार करने वाली कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम- 1-उ0नि0 श्री संतोष तिवारी 2-उ0नि0 श्री दिनेश सिंह परिहार 3-अपर उ0नि0 श्री जयपाल सिंह 4-अपर उ0नि0 श्री नवीन सिंह 5-हे0कानि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार 6- हे0कानि0 श्री कपिलदेव राठी 7-कानि0 श्री खुशाल राम

25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

Date : June 30, 2024

Description : दिनांक 30/06/2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री जगदीश चन्द्र देउपा कोतवाली अल्मोड़ा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोधिया बैरियर के पास अल्मोड़ा की ओर से आ रही अल्टो कार संख्या- UK01-TA-3071 को रोक कर चैक करने पर कार चालक राम सिंह द्वारा 10 पेटी मैकडावेल, 05 पेटी ब्लैन्डर प्राइड, 05 पेटी रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब व 05 पेटी बियर (कुल 25 पेटिया) को परिवहन किया जा रहा था। वाहन से अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त राम सिंह को गिरफ्तार किया गया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज करते हुए, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- राम सिंह उम्र-39 वर्ष पुत्र गोपाल सिंह निवासी चौमू जनपद अल्मोड़ा बरामदगी- अभियुक्त के कब्जे से 10 पेटी मैकडावेल, 05 पेटी ब्लैन्डर प्राइड, 05 पेटी रॉयल स्टैग अवैध अंग्रेजी शराब व 05 पेटी बियर बरामद होना। कीमत- 2,08,800 रुपये कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम– 1. अपर उ0नि0 श्री त्रिभुवन सिंह 2. कानि0 श्री सुंदर लाल 3. कानि0 श्री हरदीप सिंह 4. कानि0 रि0 श्री विक्रम सिंह