Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

मानवता

Date : June 10, 2024

Description : खाकी के फर्ज के साथ-साथ ईमानदारी की मिसाल भी पेश करती पौड़ी पुलिस। मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए बुजुर्ग दम्पत्ति का खोया हुआ पर्स लौटाकर पौड़ी पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय। लैन्सडाउन में पर्यटक सीजन में देश-विदेश से बहुतायात में पर्यटक घूमने आ रहे है, पर्यटकों की सुरक्षा व सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु लैंसडाउन पुलिस द्वारा दिन एवं रात्रि में पैट्रोलिंग, गश्त व चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में लैंसडाउन बाजार में अ0उ0नि0 प्रवेश कुमार, हो0गा0 विकास कुमार द्वारा गश्त की जा रही थी, गश्त के दौरान दोनों कार्मिकों को एक लेडीज पर्स लावारिस अवस्था में बाजार में मिला। पर्स को खोलकर चैक किया गया तो उसमें 01 सैमसंग का मोबाईल फोन, 45,00/- रुपये नगद, लेडीज सामान व आई0डी आदि महत्वपूर्ण कागजात मिले जिनके सम्बन्ध में आस-पास पर्यटकों से जानकारी करने के बाद पर्स स्वामी से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह एक बुजुर्ग दम्पत्ति है तथा मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए थे फोटोग्राफी के दौरान पर्स रखकर भूल गए। जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त पर्स को बुजुर्ग दम्पत्ति के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर बुजुर्ग दम्पत्ति श्रीमती सुधा गोश्वामी ने पौड़ी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

शातिर चोर गिरफ्तार

Date : May 29, 2024

Description : पौड़ी पुलिस ने ए.सी कम्प्रेशर से कॉपर की तार चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में चोरी की घटनाओं का लगातार हो रहा सफल अनावरण। दिनांक 28.05.2024 वादी श्री पिन्टू कुमार पुत्र मोहन लाल, निवासी-ए0आर0 सिक्योरिटी ब्रांच आँफिस देवी रोड़ कोटद्वार द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के ऑफिस टाटा ए0आई0ए0लाइफ इन्शयोरेन्स (राज टावर) निकट देववाणी होटल, देवी रोड़ कोटद्वार में लगे ए.सी कम्प्रेशर के पाइपों से कॉपर की तार चोरी व क्षतिग्रस्त कर दिये है । प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-137/2024, धारा-380 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त फारूख को दिल्ली फार्म रोड़ कोटद्वार के पास से मय चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

चौकस पौड़ी पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी की घटना।

Date : May 29, 2024

Description : घर से बिन बताये निकले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने सकुशल मिलाया परिजनों से, परिजन हुये पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यशैली के मुरीद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सकुशल सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट को नैनीडांडा के स्थानीय निवासी द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जिनका नाम वीरेन्द्र सिंह (उम्र लगभग-51 वर्ष), निवासी -नैनीडांडा जो मानसिक रुप से कमजोर है वह घर से बिना बताए किसी वाहन में बैठकर कहीं चले गया है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक भावना भट्ट द्वारा तत्काल बुद्धि एवं विवेक का प्रयोग करते हुए प्रभारी चौकी दुगड्डा से आपसी समन्वय बनाते हुए गुमशुदा वीरेन्द्र सिंह की पूरी डिटेल दी गयी और दुग्ड्डा में सिंधीखाल/धुमाकोट की तरफ से आने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग करने हेतु कहा गया। दुगड्डा में वाहनों की संघन चैकिंग के दौरान धुमाकोट से एक प्राइवेट वाहन में गुमशुदा के हुलिए से मेल खाता हुआ एक व्यक्ति मिला जिनसे पूछताछ कर जानकारी प्राप्त करने चाही तो वह व्यक्ति जानकारी देने में असमर्थ रहा। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को अपनेपन का एहसास दिलाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी दुगड्डा पर लाया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का फोटो भेजकर जानकारी की गयी तो वह व्यक्ति थाना धुमाकोट से गुमशुदा व्यक्ति वीरेन्द्र ही होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के बालक राहुल को चौकी दुगड्डा पर बुलाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की प्रंशसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यातायात जागरूकता

Date : April 29, 2024

Description : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करती पौड़ी पुलिस। छात्र छात्राओं को अपने परिजनों व दोस्तों को यातायात नियमों की जानकारी साझा करने के लिए किया गया प्रेरित साथ ही बालिग होने पर ही वाहन चलाने की दी गयी हिदायत। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नाबालिगों के वाहन चलाने से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिनाँक 01.05.2024 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर नाबालिगों को वाहन न देने और ना ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने के सम्बन्ध में अभिभावकों एवं स्कूल प्रबन्धन की मीटिंग लेने के साथ-साथ जागरूक करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों एंव यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में यातायात उपनिरीक्षक श्री नीरज शर्मा मय यातायात पुलिस टीम श्रीनगर द्वारा केन्द्रीय विद्यालय एस0एस0बी श्रीनगर एवं श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर में स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को वाहन न चलाने व बालिग होने पर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत की जाने वाली चालानी/ दण्डात्मक कार्यवाही जिसमे कि 25,000/- रूपये तक का जुर्माना व अभिभावकों को 03 वर्ष तक की सजा के प्रावधान के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इसके अतरिक्त छात्र-छात्राओं को अपने परिजनों व दोस्तों को यातायात नियमों की जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित करते हुये सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर उसकी जान बचाते हुये एक अच्छे "Good Samaritan" की भूमिका निभाने के लिये भी प्रेरित किया गया।

वारण्टी

Date : April 26, 2024

Description : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस का वारण्टियों का गिरफ्तारी का क्रम लगातार जारी। पौड़ी पुलिस ने फर्जी चेक सम्बन्धी मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारण्टियों को किया गिरफ्तार। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 521/2019, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी प्रमोद कुमार पुत्र होरी सिंह निवासी सिम्बलचौड़, कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल व माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 1369/2021, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी सूर्यप्रकाश पुत्र मदन मोहन, निवासी मानपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 170/2022, धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी सलमान शमशी पुत्र अफजाल, निवसी आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

वारण्टी

Date : April 26, 2024

Description : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस का वारण्टियों का गिरफ्तारी का क्रम लगातार जारी। पौड़ी पुलिस ने फर्जी चेक सम्बन्धी मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारण्टियों को किया गिरफ्तार। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 521/2019, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी प्रमोद कुमार पुत्र होरी सिंह निवासी सिम्बलचौड़, कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल व माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 1369/2021, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी सूर्यप्रकाश पुत्र मदन मोहन, निवासी मानपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 170/2022, धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी सलमान शमशी पुत्र अफजाल, निवसी आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीमों पोलिंग स्थलों को हुए रवाना।

Date : April 18, 2024

Description : पौड़ी गढ़वाल की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के ढृढ संकल्प के साथ पौड़ी पुलिस के जवान जोश के साथ अपने-अपने पोलिंग स्थलों को हुए रवाना। कण्डोलिया मैदान पौड़ी एवं डिग्री कॉलेज कोटद्वार से कुल 945 चुनाव पार्टियों ने अपार ऊर्जा से परिपूर्ण होकर सकुशल निर्वाचन संपन्न कराने हेतु किया प्रस्थान। पौड़ी गढ़वाल की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र के महापर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत श्री लोकेश्वर सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढ़वाल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु दिनाँक 17.04.2024 को प्रथम चरण में जनपद के दुर्गम बूथों को जाने वाली यमकेश्वर, लैन्सडाउन एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 98 चुनाव पार्टियों को डिग्री कॉलेज कोटद्वार एवं पौड़ी, श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल विधान सभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 83 चुनाव पार्टियों को कण्डोलिया मैदान पौड़ी से उनके गन्तव्य स्थल को रवाना किया गया। साथ ही आज दिनाँक 18.04.2024 को द्वितीय चरण में यमकेश्वर, लैन्सडाउन एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 351 चुनाव पार्टियों को डिग्री कॉलेज कोटद्वार एवं पौड़ी, श्रीनगर एवं चौबट्टाखाल विधान सभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में नियुक्त 413 चुनाव पार्टियों को कण्डोलिया मैदान पौड़ी से उनके गन्तव्य स्थल को रवाना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदय द्वारा सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से अपनी ड्यूटी निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।

गुमशुदा नाबालिग को सकुशल बरामद

Date : April 11, 2024

Description : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री #लोकेश्वर_सिंह ने नाबालिग गुमशुदा को #तत्काल सकुशल #बरामद करने के दिये थे निर्देश। दिनांक 06.04.2024 को लक्ष्मणझूला के स्थानीय निवासी ने थाना लक्ष्मणझूला पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से चली गयी है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0-17/2024, धारा- 363 भा0द0वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं कुशल सुरागरसी पतारसी कर गुमशुदा नाबालिग लड़की को सोलन, हिमाचल प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। उक्त गुमशुदा नाबालिग द्वारा पूछताछ में बताया कि वह घर से नाराज होकर हिमाचल प्रदेश चली गयी थी।

साइबर ठगी

Date : April 5, 2024

Description : पौड़ी पुलिस ने विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी गई 3,50,000/- रू0 की शत-प्रतिशत धनराशि पीड़ित के खाते में वापिस लौटाकर, युवक के चेहरे पर लौटायी मुस्कान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ितों के खातों में लौटाई जा रही साईबर ठगी की धनराशि। आवेदक काल्पनिक नाम सादाब, निवासी कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढवाल द्वारा साइबर सेल कोटद्वार में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया की किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें विश्वास में लेकर विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ₹ 3,50,000/- धनराशि की साइबर ठगी कर ली है। इस पर साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आवेदक के खाते में ₹ 3,50,000/- की धनराशि वापस करा दी गयी है जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। आवेदक द्वारा अपनी मेहनत की कमाई पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

GOOD SAMARITAN" स्कीम

Date : April 3, 2024

Description : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सड़क दुर्घटना में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर घायलों को बचाने वाले 06 व्यक्तियों को GOOD SAMARITAN" स्कीम के तहत किया सम्मानित। सड़क या अन्य हादसों में घायलों को बचाने में आगे बढ़कर कार्य करने वालों को पौड़ी पुलिस प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुष्कार देकर कर रही है प्रोत्साहित। ऐसा व्यक्ति जो नेकनीयती से, बिना किसी स्वार्थ के स्वेच्छा से किसी भी आपात कालीन स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए आगे आता है, गुड समेरिटन कहलाता है। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की "GOOD SAMARITAN" स्कीम के अन्तर्गत सड़क दुर्घटना या अन्य किसी भी प्रकार की दुर्घटना में घायल/ पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है। आज दिनाँक 03.04.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा निम्न व्यक्तियों को "GOOD SAMARITANS" से सम्मानित किया गया। दिनाँक 24.02.2024 को थाना देवप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में रात्रि के समय श्री गुरप्रीत सिंह पुत्र मंगल सिंह, निवासी-अमृतसर, पंजाब एवं श्री शुशांत शर्मा पुत्र श्री रेवती रमन, निवासी-गांव बनाला, पोस्ट-ओथ, जिला-मण्डी, हिमांचल प्रदेश द्वारा पौड़ी देवप्रयाग रोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त डम्पर के गहरी खाई में गिर जाने पर डम्पर के घायल हुए चालक गगनदीप पुत्र कुलदीप चन्द्र, निवासी-कोटरी व्यास, जिला-सिरमोर, पाँवटा, हिमांचल प्रदेश को अथक परिश्रम से रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर "GOOD SAMARITAN" की भूमिका निभाई गई। दिनाँक 08.01.2024 को थाना लक्ष्मणझूला, पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में वन विभाग की सफारी गाडी का वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ट्रायल लिया जा रहा था, ट्रायल के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पावर हाउस के पास पेड से टकराने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का श्री नरेश पाल पुत्र स्व0 श्री खजान सिंह, निवासी- चीला कालोनी, पौड़ी गढवाल द्वारा अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर "GOOD SAMARITAN" की भूमिका निभाई गई। दिनांक 16.01.2024 को थाना लैन्सडाउन, पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में सौलिया बैण्ड के पास एक वाहन इण्डिगों कार दुर्घटना ग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई थी। जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे श्री भारत सिंह रावत पुत्र श्री चतर सिंह, निवासी-सोल्या, लैन्सडाउन एवं श्री अनुपम सिंह पुत्र मनोज सिंह, निवासी-सौल्या, लैन्सडाउन द्वारा दुर्घटना ग्रस्त हुये वाहन से व्यक्तियों को अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर "GOOD SAMARITAN" की भूमिका निभाई गई। दिनांक 09.12.2023 थाना लैन्सडाउन, पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में देवलखाल के पास एक मोटर साईकिल गहरी खाई में गिर गयी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था। श्री राकेश बौठियाल पुत्र धर्मानन्द बौठियाल, निवासी-देवाखाल द्वारा घायल व्यक्ति को गहरी खाई से निकालकर अथक परिश्रम करते हुये रेस्क्यू करने में स्थानीय पुलिस का सहयोग कर "GOOD SAMARITAN" की भूमिका निभाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की नागरिकों से अपीलः- सभी नागरिकों से अनुरोध है कि आप भी अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। जब भी कहीं कोई दुर्घटना घटित होती है और यदि आप मौके पर मौजूद रहते हैं तो आप घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल में पहुँचाकर केंद्र/राज्य सरकार की इस अति महत्वपूर्ण योजना से लाभान्वित होने के साथ-साथ मानवता का धर्म निभा सकते हैं।