Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

धोखाधड़ी करने वाला चढ़ा पौड़ी पुलिस के हत्थे

Date : Sept. 11, 2024

Description : दिनांक 09.04.2024 को श्रीनगर की स्थानीय निवासी शोभा द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादिनी को पुलिस की गिरफ्तारी का भय दिखाकर डरा धमकाकर वादिनी से 07 लाख 50 हजार रुपये की ऑनलाइन धोखाधडी की गयी है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0-28/24, धारा-420 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था। अभियोग उपरोक्त में विवेचना के दौरान प्रकाश मे आये एक अभियुक्त शंकर लाल सैनी पुत्र श्योपाल सैनी निवासी झुझरामठ बाजोर थाना गोकुलपुरा जिला शिकारपुर राजस्थान को दिनांक 01.06.2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था व अभियोग उपरोक्त में मुख्य अभियुक्त विनोद कुमार लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नम्बर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के फरार व ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों व सीआईयू टीम को लगातार निर्देशित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे थे। क्योकि अभियुक्त विनोद कुमार शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। क्योंकि यह अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था जिसके पश्चात श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी द्वारा ₹ 5,000/- का ईनाम इसकी गिरफ्तारी पर घोषित किया गया था। चूँकि प्रकरण आमजनमानस के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस द्वारा लगातार गैर प्रान्तों में अभियुक्त को पकड़ने हेतु दबिशें दी गयी थी लेकिन अभियुक्त द्वारा लगातार ठिकाने बदलने के कारण अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही थी। पौड़ी पुलिस द्वारा पुनः कुशल रणनीति बनाकर ठोस सुरागरसी - पतारसी एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त के बारे में विभिन्न माध्यमों से जानकारी की गयी तो काफी प्रयासों के बाद अभियुक्त विनोद कुमार के हरियाणा में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.09.2024 अभियुक्त विनोद कुमार को थाना- एलनाबाद, जिला-सिरसा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

पुलिस कर रही गश्त

Date : Sept. 2, 2024

Description : गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल खुलने एवं बन्द होने के समय पौड़ी पुलिस लगातार कर रही गश्त, गश्त कर छात्र-छात्राओं को कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह ने जनपद में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल खुलने एवं बन्द होने के समय स्कूल परिसर एवं स्कूली सुनसान रास्तों में समस्त थाना प्रभारियों को गश्त कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल परिसरों एवं सुनसान स्कूली रास्तों में लगातार गश्त कर छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।

पुलिस के नाम से आने वाले किसी परिजन की ...........

Date : Aug. 24, 2024

Description : पुलिस के नाम से आने वाले किसी परिजन की गिरफ्तारी और ब्लैकमेल संबंधी कॉल से रहें सावधान। अगर आपके पास ऐसी फर्जी कॉल आती है तो घबरायें नही उसको पहले जाँच परख लें, तथा तुरन्त साइबर क्राइम #Helpline 1930 या https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत करें। #UttarakhandPolice

#कोटद्वार शहर में #मोटर_साइकिल_चोरी की घटनाओं को अ

Date : Aug. 23, 2024

Description : कोटद्वार शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पौड़ी पुलिस ने धर #दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल हुई बरामद।

नशा तस्करी से संबंधित लम्बे समय से फरार चल रहे

Date : Aug. 17, 2024

Description : नशा तस्करी से संबंधित #लम्बे समय से फरार चल रहे 02_वारण्टियों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

मानवता

Date : June 10, 2024

Description : खाकी के फर्ज के साथ-साथ ईमानदारी की मिसाल भी पेश करती पौड़ी पुलिस। मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए बुजुर्ग दम्पत्ति का खोया हुआ पर्स लौटाकर पौड़ी पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय। लैन्सडाउन में पर्यटक सीजन में देश-विदेश से बहुतायात में पर्यटक घूमने आ रहे है, पर्यटकों की सुरक्षा व सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु लैंसडाउन पुलिस द्वारा दिन एवं रात्रि में पैट्रोलिंग, गश्त व चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में लैंसडाउन बाजार में अ0उ0नि0 प्रवेश कुमार, हो0गा0 विकास कुमार द्वारा गश्त की जा रही थी, गश्त के दौरान दोनों कार्मिकों को एक लेडीज पर्स लावारिस अवस्था में बाजार में मिला। पर्स को खोलकर चैक किया गया तो उसमें 01 सैमसंग का मोबाईल फोन, 45,00/- रुपये नगद, लेडीज सामान व आई0डी आदि महत्वपूर्ण कागजात मिले जिनके सम्बन्ध में आस-पास पर्यटकों से जानकारी करने के बाद पर्स स्वामी से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह एक बुजुर्ग दम्पत्ति है तथा मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए थे फोटोग्राफी के दौरान पर्स रखकर भूल गए। जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त पर्स को बुजुर्ग दम्पत्ति के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर बुजुर्ग दम्पत्ति श्रीमती सुधा गोश्वामी ने पौड़ी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

शातिर चोर गिरफ्तार

Date : May 29, 2024

Description : पौड़ी पुलिस ने ए.सी कम्प्रेशर से कॉपर की तार चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में चोरी की घटनाओं का लगातार हो रहा सफल अनावरण। दिनांक 28.05.2024 वादी श्री पिन्टू कुमार पुत्र मोहन लाल, निवासी-ए0आर0 सिक्योरिटी ब्रांच आँफिस देवी रोड़ कोटद्वार द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के ऑफिस टाटा ए0आई0ए0लाइफ इन्शयोरेन्स (राज टावर) निकट देववाणी होटल, देवी रोड़ कोटद्वार में लगे ए.सी कम्प्रेशर के पाइपों से कॉपर की तार चोरी व क्षतिग्रस्त कर दिये है । प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-137/2024, धारा-380 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम में श्रीमती जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त फारूख को दिल्ली फार्म रोड़ कोटद्वार के पास से मय चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

चौकस पौड़ी पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी की घटना।

Date : May 29, 2024

Description : घर से बिन बताये निकले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने सकुशल मिलाया परिजनों से, परिजन हुये पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यशैली के मुरीद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सकुशल सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट को नैनीडांडा के स्थानीय निवासी द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जिनका नाम वीरेन्द्र सिंह (उम्र लगभग-51 वर्ष), निवासी -नैनीडांडा जो मानसिक रुप से कमजोर है वह घर से बिना बताए किसी वाहन में बैठकर कहीं चले गया है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक भावना भट्ट द्वारा तत्काल बुद्धि एवं विवेक का प्रयोग करते हुए प्रभारी चौकी दुगड्डा से आपसी समन्वय बनाते हुए गुमशुदा वीरेन्द्र सिंह की पूरी डिटेल दी गयी और दुग्ड्डा में सिंधीखाल/धुमाकोट की तरफ से आने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग करने हेतु कहा गया। दुगड्डा में वाहनों की संघन चैकिंग के दौरान धुमाकोट से एक प्राइवेट वाहन में गुमशुदा के हुलिए से मेल खाता हुआ एक व्यक्ति मिला जिनसे पूछताछ कर जानकारी प्राप्त करने चाही तो वह व्यक्ति जानकारी देने में असमर्थ रहा। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को अपनेपन का एहसास दिलाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी दुगड्डा पर लाया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का फोटो भेजकर जानकारी की गयी तो वह व्यक्ति थाना धुमाकोट से गुमशुदा व्यक्ति वीरेन्द्र ही होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के बालक राहुल को चौकी दुगड्डा पर बुलाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की प्रंशसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

यातायात जागरूकता

Date : April 29, 2024

Description : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करती पौड़ी पुलिस। छात्र छात्राओं को अपने परिजनों व दोस्तों को यातायात नियमों की जानकारी साझा करने के लिए किया गया प्रेरित साथ ही बालिग होने पर ही वाहन चलाने की दी गयी हिदायत। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नाबालिगों के वाहन चलाने से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिनाँक 01.05.2024 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर नाबालिगों को वाहन न देने और ना ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने के सम्बन्ध में अभिभावकों एवं स्कूल प्रबन्धन की मीटिंग लेने के साथ-साथ जागरूक करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों एंव यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में यातायात उपनिरीक्षक श्री नीरज शर्मा मय यातायात पुलिस टीम श्रीनगर द्वारा केन्द्रीय विद्यालय एस0एस0बी श्रीनगर एवं श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर में स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को वाहन न चलाने व बालिग होने पर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत की जाने वाली चालानी/ दण्डात्मक कार्यवाही जिसमे कि 25,000/- रूपये तक का जुर्माना व अभिभावकों को 03 वर्ष तक की सजा के प्रावधान के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इसके अतरिक्त छात्र-छात्राओं को अपने परिजनों व दोस्तों को यातायात नियमों की जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित करते हुये सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर उसकी जान बचाते हुये एक अच्छे "Good Samaritan" की भूमिका निभाने के लिये भी प्रेरित किया गया।

वारण्टी

Date : April 26, 2024

Description : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस का वारण्टियों का गिरफ्तारी का क्रम लगातार जारी। पौड़ी पुलिस ने फर्जी चेक सम्बन्धी मामलों में लम्बे समय से फरार चल रहे 03 वारण्टियों को किया गिरफ्तार। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 521/2019, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी प्रमोद कुमार पुत्र होरी सिंह निवासी सिम्बलचौड़, कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल व माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 1369/2021, धारा-138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी सूर्यप्रकाश पुत्र मदन मोहन, निवासी मानपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा जारी वाद संख्या- 170/2022, धारा- 138 एनआई एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी सलमान शमशी पुत्र अफजाल, निवसी आमपड़ाव कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को उनके निवास स्थानों से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।