Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

5.97 ग्राम स्मैक के साथ 2 युवक गिरफ्तार

Date : Aug. 20, 2024

Description : कल 20.08.2024 की रात्रि को धरासू पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा संयुक्त रुप से अवैध नशे पर कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाकर जाल बुनते हुये कल रात्रि को पुराना थाना धरासू के पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रजत कुमार व अर्जुन कुमार नाम के 2 युवकों को वाहन संख्या UK08AP-2407(स्कूटी) से स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 5.97 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर तस्करों के विरुद्ध थाना धरासू पर NDPS Act की धारा 8/21/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्तगण – 1- रजत कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड नं0 07 ताम्बाखाणी उत्तरकाशी उम्र 27 वर्ष (2.88 ग्राम) 2- अर्जुन कुमार पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी वार्ड नं0 07 इन्द्रा कॉलोनी उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष (3.09 ग्राम)

10.07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 युवक गिरफ्तार।

Date : June 10, 2024

Description : चारधाम यात्रा मे पुलिस व्यस्थता को देखते हुये कुछ नशे के सौदागर मौका भुनाने के फिराक में हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा ऐसे अवैध नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिये यात्रा ड्यूटी के अतिरिक्त अवैध नशे के कारोबार व संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस टीमों को लगातार सक्रिय कर रखा है, इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना बडकोट पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री सन्तोष सिंह कुंवर एवं एसओजी प्रभारी श्री प्रकाश राणा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा 08.06.2024 की रात्रि को जाल बुनते हुये बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत स्थान पौंटी पुल बडकोट के समीप चैकिंग अभियान के दौरान गुड्डू नामक एक युवक को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। युवक के कब्जे से 10.07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। युवक स्मैक को विकासनगर क्षेत्र से खरीदकर ला रहा था, जिसे वह अच्छे मुनाफे के लिये जानकीचट्टी की तरफ बेचनें की फिराक मे था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त तस्कर के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त- गुड्डू राणा पुत्र जर्मन सिंह निवासी ग्राम फिताडी, मोरी, उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष।

ऑपरेशन मर्यादा के तहत 4 लोगों के किये चालान

Date : May 20, 2024

Description : धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने एवं गंगा किनारे नदी-घाटों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई बनाए रखने हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा "ऑपरेशन मर्यादा" अभियान चलाया जा रहा है, कल हर्षिल पुलिस टीम द्वारा धराली के पास नदी किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 04 लोगों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गयी। SP उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में चारधाम यात्रा प्रचलित है, धामों व अन्य पवित्र स्थानों की मर्यादा बनाए रखने हेतु उत्तरकाशी पुलिस 'ऑपरेशन मर्यादा' के तहत चैकिंग जारी है, धार्मिक स्थलों, नदी घाटों व अन्य सार्वजनिक स्थलों की मर्यादा भंग करने तथा अनावश्यक गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा जारी की गई S.O.P

Date : May 21, 2024

Description : तीर्थयात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व बेहतर यातायात प्रबन्धन के दृष्टिगत श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम यात्रा हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा निम्न विशेष कार्य योजना (S.O.P) बनायी गयी है । 1. डामटा, नौगांव, बडकोट, दोबाटा, खरादी व पालीगाड से श्री यमुनोत्री धाम जाने वाले वाहनों को रात्रि 08:00 बजे के बाद आगे नहीं जाने दिया जायेगा। 2. नगुण, उत्तरकाशी मुख्यालय, हीना, भटवाड़ी व गंगनानी से श्री गंगोत्री धाम जाने वाले वाहनों को रात्रि 08:00 बजे के बाद आगे जाने नहीं दिया जाएगा । 3. यमुनोत्री मार्ग पर पालीगाड से जानकीचट्टी के मध्य (25 किमी) संकरे क्षेत्र में जाम की स्थिति से निपटने के लिए बडे वाहनों हेतु गेट सिस्टम लागू है, बडे वाहनों को रोक-रोक कर एक निश्चित समय अंतराल पर भेजा जायेगा। छोटे वाहन चलते रहेंगे। 4. गंगोत्री मार्ग पर संकरे स्थानों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए गंगनानी से ड़बरानी (05 कि0मी0), सुक्खी टॉप से झाला (07 कि0मी0), तथा हर्षिल से लंका (14 कि0मी0) वन वे किया गया है। 5. श्री यमुनोत्री धाम पैदल मार्ग पर प्रातः 04:00 बजे से यात्रा का आवागमन शुरु हो जायेगा। 6. यमुनोत्री के अंतिम पडाव जानकीचट्टी से श्रद्धालुओं को सायं 05:00 बजे के बाद यमुनोत्री धाम दर्शन हेतु नहीं भेजा जायेगा। इसके बाद डण्डी-कण्डी व घोडा-खच्चर भी प्रतिबंधित रहेगें। 7. यमुनोत्री पैदल मार्ग पर सुचारु आवागम हेतु डण्डी-कण्डी व घोड़ा-खच्चर के लिये रोटेशन की व्यवस्था लागू है, भीड बढने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग( फोरेस्ट मार्ग) का प्रयोग किया जायेगा। 8. धामों पर रात्रि 08.00/ 08.30 बजे मां गंगा व यमुना जी की आरती के उपरांत कोई भी श्रद्धालु अनावश्यक मंदिर परिसर में नहीं रहेगा। 9. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा (120), दोबाटा(50), खरादी (250), पालीगाड (500) जबकि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी (250), सोनगाड (200), हर्षिल (100), लंका (50) वाहनों के लिए होल्डिंग स्थान बनाये गये हैं, साथ ही सूचित करने हेतु लाउड हेलर की व्यवस्था की गयी है । उक्त स्थानों पर श्रद्वालुओं के लिए उचित व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं । 10. श्री गंगोत्री धाम जाने वाले श्रद्वालुओं के वाहनों को सूर्यास्त (सांय 07:15 बजे) के बाद सोनगाड़ होल्डिंग प्वाईंट में रोका नहीं जाएगा । 11. किसी भी होल्डिंग स्थान पर वाहनों को 02 घण्टे से अधिक नहीं रोका जाएगा। धाम जाने वाले श्रद्वालुओं की सुविधानुसार ही होल्डिंग स्थानों को कस्बों तथा बाजार के निकट सुगम स्थान पर बनाया गया है । 12. आपाताकालीन स्थिति में यात्रियों / श्रद्वालुओं को प्राथमिकता के आधार पर आकस्मिक सेवा स्थल तक जाने दिया जाएगा । 13. प्रत्येक दिन प्रातः 05:00 बजे से यातायात व्यवस्था का आवागमन सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। 14. श्रद्वालुओं के सहायार्थ उत्तरकाशी पुलिस के हेल्प लाईन नं0 7455939993, 9410515153 व 112 जारी किए गये हैं । 15. श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम जाने वाले श्रद्वालुओं के लिए यात्रा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा – निर्देश Variable Messaging Display के माध्यम से लगातार प्रसारित किए जाएंगे । नोटः- धाम जाने वाले श्रद्वालुओं को रात्रि 20.00 बजे के बाद होटल बुकिंग तक जाने दिया जाएगा । बैरियरों पर नियुक्त ड्यूटी कर्मी श्रद्वालुओं के होटल बुकिंग से सम्बन्धित प्रमाण चैक करेंगे । रात्रि 11.00 बजे के बाद यात्रा प्रतिबंधित की गयी है, समस्त वाहनों को पूर्णतः रोक दिया जाएगा । ड्यूटीरत कर्मियों द्वारा यात्रियों को उक्तानुसार अवगत भी कराया जाएगा ।

गुमशुदा अमित ऋषिकेश से बरामद

Date : May 19, 2024

Description : दिनांक 14.05.2024 को सुमन कॉलोनी चम्बा टिहरी गढवाल निवासी राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पुत्र अमित चौहान (अवर अभियंता ) के 12 मई की सायं को राजाजी होटल डुण्डा उत्तरकाशी जाने व वापस घर न लौटने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी थी, जिस पर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज की गयी थी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार के निकट पर्यवेक्षण मे एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर प्रभावी कार्यवाही कर गुमशुदा की तलाश/बरामदगी के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा गहन जांच पडताल, सीसीटीवी फुटेज, कई चेकपोस्ट पर वाहनों की चैकिंग/पूछताछ व गुमशुदा की तलाश हेतु सोशल मीडिया व प्रिन्ट मीडिया पर विज्ञापन जारी किये गये। कल पुलिस टीम व गुमशुदा के परिजन तलाशी में जुटे हुये थे, इसी दौरान गुमशुदा अमित की ऋषिकेश, जानकी सेतु के पास मिलने की सूचना मिली, पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गुमशुदा को कब्जे में लिया गया, गुमशुदा की स्वास्थ्य स्थिति सही न होने पर पुलिस द्वारा उन्हें परिजनों की मौजूदगी में उपचार हेतु एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, मेडिकल जाँच के उपरान्त परिजनों के आग्रह पर गुमशुदा अमित को बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु परिजनों के सुपुर्द किया गया, परिजनों द्वारा उक्त व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ हेतु हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट में एडमिट किया गया है, गुमशुदगी मे अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, गुमशुदा के स्वस्थ होने पर पूछताछ की जायेगी। #OperationSmile #UttarakhandPolice

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Date : May 15, 2024

Description : कल 14.05.2024 को पुरोला क्षेत्रान्तर्गत एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक द्वारा अपनी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था, उक्त मामले में पीडित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा थाना पुरोला पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध धारा 376 भादवि0 व 3/4 पोक्सों अधि० के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। इस प्रकार के जघन्य अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस अधिकारियों को अभियुक्त के त्वरित गिरफ्तारी कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, थानाध्यक्ष पुरोला श्री मोहन कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुये मात्र 12 घण्टे के अंदर आज शिक्षक राकेश (35 वर्ष) को पेट्रोल पम्प पुरोला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है, पुलिस द्वारा उक्त मामले में निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार के जघन्य अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।

विधि विधान के साथ खुले गंगोत्री धाम के कपाट

Date : May 10, 2024

Description : उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध चार धामों में से उत्तरकाशी स्थित माँ गंगा जी के पावन धाम गंगोत्री के कपाट आज अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर शुभमुहूर्त पर खोल दिए गए हैं। मां गंगा की उत्सव डोली झलसा के साथ गुरुवार को अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा (मुखीमठ) से भारी सुरक्षा बल के बीच ढोल-नगाड़ों व आर्मी बैण्ड की धुन पर हजारों श्रद्धालुओं के जयकारे के साथ प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भैरोघाटी में करने के उपरांत आज भैरो मन्दिर से होकर गंगोत्री धाम पहुंची। गंगोत्री में दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर तीर्थ पुरोहितों के द्वारा पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए हैं। गंगोत्री धाम मे कपाट खुलने के शुभअवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री ए0पी0 अंशुमान, जिलाधाकारी उत्तरकाशी डॉ0 मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी श्री प्रशान्त कुमार सहित अन्य अधिकारी कर्म0गण, गणमान्य लोग, मन्दिर समिति गंगोत्री के पदाधिकारी, मन्दिर के पुजारी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजुद रहे। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम यात्रा पर उत्तरकाशी पुलिस सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है, आपकी सरल, सहज, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु उत्तरकाशी पुलिस सदैव तत्पर है।

विधि विधान के साथ खुले यमुनोत्री धाम के कपाट

Date : May 10, 2024

Description : चारधाम यात्रा के प्रथम पड़ाव माँ यमुना जी के पावन धाम यमुनोत्री के कपाट आज श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुल गये हैं। चारधाम यात्रा 2024 का शुभारंभ हो गया है। मां यमुना जी की उत्सव डोली दिनांक 10.05.2024 को प्रातः अपने शीतकालीन प्रवास खरसाली (खुशीमठ) से अपने भाई शनिदेव की अगुवाई में कालिन्दी पर्वत की तलहटी में स्थित यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई। यमुनोत्री में अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान के साथ तीर्थ पुरोहितों के द्वारा प्रातः 10 बजकर 29 मिनट पर धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गए हैं। इससे पूर्व माँ यमुना जी के प्रवास खरसाली (खुशीमठ) में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गयी, पूजा-अर्चना के बाद मां यमुना जी की डोली अपने भाई शनिदेव की अगुवाई में यमुनोत्री के लिए रवाना हुई। इस अवसर पर डॉ0 वी मुर्गेशन (ADG CBCID/DIR. VIGILANCE), उपजिलाधिकारी बड़कोट श्री मुकेश रमोला, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भणडारी, एसएचओ बडकोट श्री सन्तोष सिंह कुंवर सहित अन्य अधिकारी कर्म0गण, गणमान्य लोग, मन्दिर समिति यमुनोत्री के पदाधिकारी, मन्दिर पुजारी एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजुद रहे।

गंगोत्री, यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग प्लान

Date : May 9, 2024

Description : चारधाम यात्रा-2024 के दौरान सुगम, सुचारु एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु गंगोत्री एवं यमुनोत्री रुट का यातायात प्लान निम्न प्रकार से रहेगाः-  ऋषिकेश से गंगोत्री धाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट नरेन्द्रनगर, चम्बा, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।  ऋषिकेश से चारधाम यात्रा हेतु यमुनोत्री आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रुट नरेन्द्रनगर, चम्बा, धरासू बैण्ड से ब्रह्मखाल राड़ी टॉप, दोबाटा होते हुये जानकीचट्टी रहेगा।  देहरादून से यमुनोत्री धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रुट देहरादून, डामटा, नौगांव, बडकोट, दोबाटा, जानकीचट्टी रहेगा।  यमुनोत्री धाम से गंगोत्री जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रुट जानकीचट्टी, दोबाटा, राड़ी टॉप, ब्रह्मखाल, धरासू बैण्ड, उत्तरकाशी, गंगोरी, भटवाडी, हर्षिल, गंगोत्री रहेगा।  गंगोत्री से केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम जाने वाले वाहनो के लिए रुट हर्षिल-भटवाडी-गंगोरी-तेखला-मांडो-मानपुर-चौरंगी-लम्बगांव-श्रीनगर रहेगा।  गंगोत्री से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रुट हर्षिल, भटवाडी, गंगोरी, तेखला पुल से डायवर्ट होकर मांडो-जोशियाड़ा-मनेरा-बडेथी-मातली रहेगा।  भारी मालवाहक वाहन शहर क्षेत्र में प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगें।

SP UKIने चारधाम यात्रा में लगे फोर्स को किया ब्रीफ

Date : May 7, 2024

Description : चारधाम यात्रा 2024 को लेकर उत्तरकाशी पुलिस ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। दिनांक 07.05.2024 को श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा यात्रा ड्यूटी में लगे समस्त फोर्स को पुलिस लाईन ज्ञानसू उत्तरकाशी में ब्रीफ कर ड्यूटी सम्बन्धी उचित दिशा-निर्देश दिये गये। उनके द्वारा बताया गया कि पूर्णतः सुरक्षित व कैजुअल्टी फ्री यात्रा करवाना उत्तरकाशी पुलिस का लक्ष्य है।