Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

सघन वाहन चेकिंग अभियान

Date : July 25, 2024

Description : जनपद पुलिस के स्तर से निरीक्षक यातायात श्याम लाल के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चौकी जवाड़ी बाई पास में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के स्तर से जनपद क्षेत्रान्तर्गत आने-जाने वाले वाहनों की वाहनों की सघन चेकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर प्रयोग करने वाले 25 व्यक्तियों तथा रैश ड्राइविंग तथा बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन संचालन करने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी है।

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पहुंचे श्री केदारनाथ

Date : July 24, 2024

Description : अपने एक दिवसीय दौरे पर बाबा केदारनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे मा0 मुख्यमंत्री जी का कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे, आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने वीआईपी हैलीपैड पर स्वागत किया। सुरक्षा एवं अन्य प्रशासनिक ड्यूटियों पर नियुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनन्दन करने के उपरान्त मा0 मुख्यमंत्री जी तीर्थ पुरोहित समाज एवं मुख्य पुजारी से मिले। तदोपरान्त उनके द्वारा बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर उनके द्वारा सम्पूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की गयी।

पदाधिकारियों के साथ ली बैठक

Date : July 24, 2024

Description : जनपद भ्रमण पर पहुंचे आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने विकास खंड सभागार ऊखीमठ व विकास खंड सभागार अगस्त्यमुनि में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक आयोजित कर संवाद करते हुए श्री केदारनाथ धाम की द्वितीय चरण की यात्रा को और अधिक बेहतर बनाने पर आवश्यक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने यात्रा को बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी से सुझाव भी लिए।

सड़क मार्ग का DM व SP RPG ने लिया जायजा

Date : July 22, 2024

Description : आज लगातार हो रही बारिश के बीच जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग डॉ0 सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने भौतिक रूप से जनपद के केदारनाथ धाम की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 (रुद्रप्रयाग से गौरीकुण्ड) का निरीक्षण कर सड़क मार्ग को दुरूस्त रखे जाने हेतु लगे विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, जेसीबी ऑपरेटरों व सुरक्षा व यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सभी को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षात्मक उपकरणों हेलमेट, ग्लब्ज, बरसाती व अन्य जरूरी सामग्री से लैस होकर अपने कर्तव्य निर्वहन करेंगे व इस बात का भी ध्यान अवश्य रखा जाये कि कर्तव्य निर्वहन के दौरान कहीं भूस्खलन होने या चट्टान खिसकने का खतरा तो नहीं है। लगातार हो रही बारिश के कारण पुलिस चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित डोलिया देवी नामक स्थान पर बाधित हुए मार्ग को बारिश रुकने पर खोले जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस स्थल पर मार्ग के खुलने एवं बाधित होने की ऑंख मिचौली बनी हुई है।

केदारपुरी में सावन का पहला सोमवार

Date : July 22, 2024

Description : आज जनपद रुद्रप्रयाग के हरेक क्षेत्र में निरन्तर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के बीच पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार को जनपद में स्थित 11 वें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ के दर पर प्रातःकाल से श्रद्धालुओं का हुजूम लगा हुआ है। बाबा के जयकारों के बीच श्रद्धालुगणों द्वारा आराध्य भोले शंकर को जल चढ़ाया जा रहा है। बाबा केदार के दर पर पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा केदारपुरी में प्रशासन व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं के प्रति आभार प्रकट किया जा रहा है। मानसूनी बारिश के चलते वर्तमान समय में श्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ कमी जरूर आयी है, परन्तु जो भी श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं, उनके जोश में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आयी है। इस वर्ष की श्री केदारनाथ धाम यात्रा में कपाट खुलने की तिथि दिनांक 10 मई 2024 से आज तक 10,62,596 श्रद्धालु श्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग सुरक्षित व सुगम श्री केदारनाथ धाम यात्रा कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।

मन्दिर व्यवस्था ड्यूटी

Date : July 22, 2024

Description : ✓ पवित्र श्रावण मास के पहले सोमवार को आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक हेतु प्रातःकाल से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। दिन चढ़ने के साथ ही यहाँ पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होगी। ✓ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस बल, जल पुलिस, एसडीआरएफ, फायर सर्विस टीमें आपदा राहत बचाव उपकरणों व बोट सहित मौजूद है। ✓ श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कराते हुए सुगम दर्शन व जलाभिषेक कराये जा रहे हैं। ✓ देर रात्रि सहित विगत दिवसों में निरन्तर हो रही बारिश के कारण अलकनन्दा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है, ऐसे में लोगों को मन्दिर परिसर में ही रहने व सुरक्षित तरीके से नदी किनारे जल लेने हेतु जाने का अनाउंसमेंट कराया जा रहा है। ✓ कोटेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचने हेतु मार्ग अपेक्षाकृत संकरा है, ऐसे में मन्दिर तक पहुंचने और वापस आने के लिए पुलिस के स्तर से यातायात हेतु वन वे व्यवस्था बनायी गयी है, कोटेश्वर मन्दिर जाने के लिए बेलनी से आगे दोराहे पर से जो कि प्रचलित रास्ता है, उसको उपयोग में लाया जा रहा है व वापसी में कोटेश्वर से सीडीओ कार्यालय व कलक्ट्रेट होते हुए जाने वाले मार्ग को उपयोग में लाया जा रहा है। ✓ जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मदद हेतु तैयार है।

CO RPG ने ब्रीफ कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

Date : July 18, 2024

Description : जनपद के सभी हैड मोहर्रिर व थाना कार्यालय में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने ब्रीफ कर दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश आज दिनांक 18 जुलाई 2024 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन जुड़कर व थाने के सभी हैड मोहर्रिर व थाना कार्यालय में नियुक्त कार्मिकों के साथ गोष्ठी कर निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए- ● पुलिस उपाधीक्षक ने अवगत कराया कि थानों पर प्राप्त होने वाले प्रत्येक दस्तावेज की जिम्मेदारी थाने के हेड मोहर्रिर की होती है, इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से करेंगे। ● कार्य वितरण की जानकारी ली गयी तो बताया कि कार्य का परस्पर कार्य वितरण नहीं हो रखा है, इसके सम्बन्ध में अवगत कराया कि कार्यालय स्टाफ के सभी कार्मिकों का कार्यवितरण कर सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाय। ● नये कानून लागू होने पर उसके अनुरुप थाने पर आने वाले पीड़ितों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। ● ऑनलाइन पोर्टलों को नियमित रूप से चेक किये जाने के निर्देश दिये गये। ● माननीय मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पोर्टल को लगातार लाॅगिन कर प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। ● इससे अतिरिक्त वाचक शाखा के स्तर से अपराध से सम्बन्धित सूचनाओं का प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा इसके साथ ही सभी से समय से उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गई।

उत्साह के साथ मनाया हरेला

Date : July 16, 2024

Description : उत्तराखण्ड का लोक पर्व हरेला आज समूचे प्रदेश में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस अवसर पर रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा भी बड़े उत्साह के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरेला पर्व को मनाया गया है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में आज दिनांक 16.07.2024 को उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने वन विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस लाइन परिसर में प्रतिसार निरीक्षक तथा अधीनस्थों के साथ संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरान्त पुलिस उपाधीक्षक द्वारा सभी कर्मियों को हरेला पर्व की लोक मान्यता एवं आज के दिन की महत्ता समझाते हुए अवगत कराया कि हमारा कर्तव्य सिर्फ वृक्षारोपण करने तक ही समाप्त नहीं होता अपितु लगाए गए पौधों की सुरक्षा, देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वंय ली जाए, तभी हमारे द्वारा किया गया वृक्षारोपण सही मायने में सफल होगा। इसके अतिरिक्त जनपद के सभी थाना, चौकियों, अग्निशमन इकाई, व पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस कार्मिकों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Date : July 12, 2024

Description : जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रा व्यवस्थाओं के सकुशल संचालन के साथ ही जनपद पुलिस के स्तर से प्रभावी चैकिंग व मुखबिर तन्त्र विकसित करते हुए यात्रा की आड़ में शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत चौकी भीमबली पुलिस ने चौकी क्षेत्रान्तर्गत 01 नेपाली मूल के व्यक्ति को 02 पेटी (24 बोतल) मेकडॉवल्स व्हिस्की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

नये कानून के सम्बन्ध में किया जागरूक

Date : July 8, 2024

Description : नये कानूनी प्रावधानों के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों व आम जनमानस को किया जागरुक जन समस्याओं के त्वरित समाधान तथा जनसंवाद के दृष्टिगत प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग की अध्यक्षता में विकास भवन में जनता मिलन/जनता दरबार आयोजित किया जाता है। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आम जनमानस उपस्थित होते हैं। आज दिनांक 08.07.2024 को आयोजित हुए जनता मिलन/जनता दरबार में पुलिस विभाग की तरफ से पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग/यातायात प्रबोध घिल्डियाल आयोजित हुए जनता दरबार में सम्मिलित हुए, जहां पर उनके द्वारा उपस्थित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारीगणों सहित उपस्थित आम जनमानस को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 तीन नए संशोधित कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। नए कानूनों के तहत धाराओं और दण्डों में हुए बदलाव तथा महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, यौन उत्पीड़न, संगठित अपराध, मानव तस्करी आदि कानूनी सुधारों के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। उन्होने बताया कि अंग्रेजों के बनाए कानूनों की जगह अब नये संशोधित कानून लागू हो गये हैं। जिससे अनावश्यक भागदौड़ व परेशानी से बचने में सहायता मिलेगी। नये कानून एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक हैं नये कानून दण्ड आधारित न होकर न्याय आधारित हैं।