Home News & Updates
Date : Sept. 26, 2024
Description : जनपद में देर रात्रि को हुई तेज बारिश के कारण जनपद क्षेत्रान्तर्गत स्थान नरकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर के गिरने के कारण बाधित हो गया था। भूस्खलन प्रभावित इस क्षेत्र में बाधित हुई यातायात व्यवस्था का जायजा लेने स्वयं जिलाधिकारी जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री सौरभ गहरवार एवं पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे नरकोटा आज दिन के समय इस क्षेत्र में पहुंचे। उनके द्वारा यातायात विनियमन ड्यूटी में लगे पुलिस बल एवं मार्ग सुचारु कराने में लगे सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य निर्वहन के निर्देश दिये गये।
Date : Sept. 25, 2024
Description : कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सहित 01 अभियुक्त जयवीर सिंह पुत्र सते सिंह निवासी ग्राम ललूड़ी तहसील जखोली थाना रुद्रप्रयाग जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर मुoअ०सं० 43/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा बरामद वाहन यूके 07X 4027 वैगन आर कार को सीज किया गया।
Date : Sept. 24, 2024
Description : आज दिनांक 24.09.2024 को मंगलवार की परेड के अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध घिल्डियाल द्वारा पुलिस लाइन तथा फायर स्टेशन रतूड़ा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा पुलिस कार्मिकों की बैरक, भोजनालय, पुलिस लाइन की मदों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Date : Sept. 24, 2024
Description : थान अगस्त्यमुनि पुलिस ने शराब परिवहन कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से अवैध शराब तस्करी व नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया हुआ है, इसी क्रम में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को वाहन संख्या UP20CP2478 मोटर साइकिल में 16 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन विहस्की अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है। अभियुक्त का विवरण अंकित पुत्र श्री नत्था लाल निवासी ग्राम बाड़व, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
Date : Sept. 21, 2024
Description : जनपद मुख्यालय के समीप स्थित पेट्रोल पम्प से आगे की चढ़ाई पर हाईवे पर एक ट्रक के खराब होने के कारण यहां पर यातायात में अस्थायी अवरोध उत्पन्न हो गया था। जनपद पुलिस के स्तर से इस स्थान पर यातायात सुचारु किये जाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर जेसीबी के माध्यम से हाईवे के ऊपरी छोर पर आये मलबे इत्यादि को हटाकर सड़क को इस लायक बनाया जा रहा है ताकि यहां पर बड़े वाहनों का निर्बाध आवागमन सुचारु हो सके। यहां पर यातायात संचालन हेतु आवश्यक पुलिस बल मौजूद है।
Date : Sept. 20, 2024
Description : पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे (IPS) ने रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा स्थित पुलिस परेड ग्राउन्ड पर आयोजित शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया। * एसपी रुद्रप्रयाग ने परेड में उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों की साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा अच्छा टर्नआउट बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
Date : Sept. 19, 2024
Description : एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 19 सितम्बर 2024 को जनपद रुद्रप्रयाग की एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स व साइबर सैल की टीम प्रभारी ए.एन.टी.एफ. निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में बसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत के राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार में पहुंची। इस दौरान उनके द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, नशे एवं ड्रग्स के कुप्रभाव इत्यादि के बारे में जागरुक किया गया।
Date : Sept. 18, 2024
Description : शराब तस्करी की सूचना पर रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से की गयी 9 पेटी शराब व बीयर की बरामदगी गत दिवस चौकी जखोली पुलिस को सूचना मिली थी ग्राम कोट बांगर क्षेत्रान्तर्गत एक वाहन में शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर चौकी जखोली पुलिस ग्राम कोट बांगर क्षेत्रान्तर्गत पहुंची और पाया कि गांव के मन्दिर के निकट एक वाहन संख्या UK14AP1614 कार मारुति सुजुकी खड़ा है। इस वाहन को चेक करने पर पाया कि वाहन का लाॅक खुला है तथा कार की स्टेयरिंग पर चाबी लगी है। वाहन में कोई व्यक्ति नहीं था तथा वाहन के अन्दर 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व व 03 पेटी बीयर बरामद हुई। आस-पास पूछताछ में किसी के द्वारा भी इस वाहन व वाहन में रखी शराब पर अपना हक नहीं जताया गया। पुलिस के स्तर से वाहन को वाहन में रखी शराब सहित चौकी जखोली पर लाया गया। इस प्रकरण में पुलिस के स्तर से कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु.अ.सं. 55/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी है। वाहन के विवरण के आधार पर अभियुक्त की धर पकड़ जारी है।