Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

ट्रक चालक व परिचालक गिरफ्तार

Date : July 5, 2024

Description : शराब के नशे में तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए यात्रियों को टक्कर मारकर घायल करने वाले ट्रक चालक व परिचालक को बद्रीनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन किया सीज। आज दिनांक 05.07.24 को कोतवाली बद्रीनाथ को सूचना मिली कि मनीषा गेस्ट हाउस कुबेर पैलेस के पास वाहन संख्या UK-11-CA-1319 (डम्पर) द्वारा कुछ यात्रियों को टक्कर मारकर घायल कर दिया है व दुर्घटना में पुलिस के फायर टेन्डर तथा नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय को भी क्षति पहुँचायी गयी है। सूचना पर मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायल यात्रियों को स्थानीय निवासियों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया तथा चालक व परिचालक को गिरफ्तार कर थाना बद्रीनाथ लाया गया। जहाँ मेडिकल परीक्षण के उपरान्त दोनों अभियुक्तों की परीक्षण रिपोर्ट में शराब का सेवन किये जाने की पुष्टि हुई है। वादी धर्मेन्द्र निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश की तहरीर के आधार पर कोतवाली श्री बद्रीनाथ में मु0अ0सं0-04/24, धारा-281/125(A)(B)/324 BNS के तहत अभियोग पंजीकृत कर डम्पर को सीज किया गया है। नाम पता अभियुक्त- 1. अजय रावत पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बौला छिनका थाना चमोली उम-26 वर्ष, (चालक)। 2. गोपाल जोशी पुत्र ललिता प्रसाद जोशी निवासी छैकुड़ा नारायणबगड़ थराली उम्र 32 वर्ष (परिचालक)।

फ्लैग मार्च

Date : July 5, 2024

Description : आगामी बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव 2024 के दृष्टिगत पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा चमोली व गोपेश्वर नगर में फ्लैग मार्च किया गया साथ ही निष्पक्ष मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

काली फिल्म चढ़ाना वाहन स्वामी को पड़ा भारी

Date : July 4, 2024

Description : फॉर्च्यूनर के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाना वाहन स्वामी को पड़ा भारी सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का कडाई से पालन कराए जाने हेतु चमोली पुलिस द्वारा जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज दिनांक 04.07.24 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने पंचपुलिया के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK-08-AE-0007 (फॉर्च्यूनर) के शीशों पर काली फिल्म लगी पायी गयी। उ0नि0 विजय प्रकाश द्वारा वाहन के शीशों से काली फिल्म उतरवाकर वाहन चालक सुमित कुमार पाल निवासी बहादराबाद हरिद्वार के विरूद्ध एम0वी0एक्ट की धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए दोबारा ऐसा न करने व यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी।

देश के प्रथम गाँव माणा खेलो का आयोजन

Date : July 4, 2024

Description : देश के प्रथम गाँव माणा चमोली पुलिस द्वारा किया गया खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन। भारत सरकार एंव पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा सीमान्त गाँवों (Vibrnt villages) के स्थानीय निवासियों एंव पुलिस विभाग के मध्य समन्वय बनाए जाने हेतु स्थानीय निवासियों के साथ युवा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 04.07.24 को चमोली पुलिस द्वारा देश के प्रथम गाँव माणा में आईटीबीपी, एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस एवं स्थानीय निवासियों के मध्य विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। जिसमें माणा गाँव के स्थानीय महिलाओं एंव पुरूषों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में पुरूषों के मध्य बालीबॉल व महिलाओं के मध्य रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पुलिस अधिकारियों द्वारा कहा गया कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से सहयोग की भावना का विकास होता है साथ ही खेल मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाते है। स्थानीय निवासियों ने चमोली पुलिस द्वारा आपसी समन्वय बनाए रखने हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किए जाने की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कराए जाने की अपील की गयी।

निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस बल द्वारा मतदान

Date : July 3, 2024

Description : हमने निभाई अपनी जिम्मेदारी, अब मतदान करने की आपकी बारी है। लोकतंत्र का करें सम्मान, चलो चलकर करें मतदान। जनपद में बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव-2024 के लिए दिनांक 10.07.24 को मतदान होना है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस बल को उनके मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्राप्त हो इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की गयी है। पोस्टल बैलेट के माध्यम से पीजी कॉलेज गोपेश्वर में पुलिस कार्मिकों एवं अन्य विभागों को कर्मचारियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। जनपद में नियुक्त पुलिस कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

गुमशुदा महिला को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

Date : July 2, 2024

Description : गुमशुदा महिला को थाना नंदानगर पुलिस ने सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। दिनांक 17/06/2024 को वादी द्वारा थाना नंदानगर पर आकर सूचना दी कि उनकी पत्नी कुछ दिन पूर्व घर से बिना बताए कही चली गयी है, जिसकी उनके द्वारा काफी ढूँढखोज की गयी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। प्रकरण महिला संबंधी एंव गंभीर प्रवृत्ति का होने के कारण थाना नंदानगर पुलिस द्वारा मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाने पर गुमशुदगी संख्या-09/24 पंजीकृत की गई। महिला की सकुशल बरामदगी हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए सर्विलांस सैल की सहायता से गुमशुदा उपरोक्त को आज दिनांक 02.07.24 को रतगांव थाना थराली से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम- 1. उ0नि0 शिव दत्त जमलोकी 2. रिक्रूट आरक्षी मनीष

फ्लैग मार्च

Date : July 2, 2024

Description : आगामी बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु चमोली पुलिस प्रतिबद्ध। आज दिनांक 02.07.24 को पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवानों द्वारा कनकचौरी एंव विनायक धार कस्बा पोखरी तथा चौकी नन्दप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया साथ ही निष्पक्ष मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया गया।

अवैध चरस के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार

Date : July 2, 2024

Description : अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये एसओजी चमोली ने 851 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 तस्करों को किया गिरफ्तार आगामी विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत अवैध गतिविधियों के खिलाफ चमोली पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी आगामी विधानसभा उप चुनाव-2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद में श्री सर्वेश पंवार, पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय के निर्देशानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार चलाए जा रहे चैकिंग अभियान व ड्रग फ्री देवभूमि 2025 अभियान के क्रम में एसओजी चमोली द्वारा जाल बुनते हुये दिनांक 01/07/2024 को लीसा बैंड वृद्धा आश्रम के पास से दो लोगों 1- भूपेन्द्र रावत पुत्र स्व. प्रताप रावत निवासी ग्वाड देवलधार थाना गोपेश्वर जिला चमोली उम्र-26 वर्ष को 425 ग्राम ग्राम तथा 2- अंकुश भारती पुत्र स्व. देवी लाल निवासी क्यार्की देवलधार थाना गोपेश्वर जिला चमोली उम्र 19 वर्ष को 426 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से कुल 851 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0- 20/24 धारा - 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। आगामी विधानसभा उपचुनाव के दौरान अवैध मादक पदार्थों/शराब/शस्त्र की तस्करी व अन्य अवैध गतिविधियों की निगरानी हेतु चमोली पुलिस की टीमें लगातार सक्रिय है,अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। नाम पता अभियुक्त- 1- भूपेन्द्र रावत पुत्र स्व. प्रताप रावत निवासी ग्वाड देवलधार थाना गोपेश्वर जिला चमोली उम्र-26 वर्ष 2- अंकुश भारती पुत्र स्व. देवी लाल निवासी क्यार्की देवलधार थाना गोपेश्वर जिला चमोली उम्र 19 वर्ष पुलिस टीम- 1- उ0नि0 ध्वजवीर पंवार प्रभारी एसओजी 2- हे0कां0 अंकित पोखरियाल (एसओजी) 3- हे0कां0 दीपक कुकरेती (एसओजी) 4- कां0 आशुतोष तिवाडी (एसओजी) 5- कां0 राजेन्द्र रावत (एसओजी) 6- कां0 सलमान खान (एसओजी) 7- कां0 रविकांत आर्या (एसओजी)

नाबालिग को भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Date : July 1, 2024

Description : नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने गैर जनपद देहरादून से किया गिरफ्तार, नाबालिग को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। दिनांक 29.06.2024 को वादिनी द्वारा कोतवाली जोशीमठ पर सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री सुबह घर से स्कूल के लिए गयी थी लेकिन वापस घर नहीं आयी। जिसकी उनके द्वारा काफी ढूँढखोज की गयी है लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। प्रकरण नाबालिग एवं महिला संबंधी होने के कारण कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल कोतवाली पर मु0अ0सं0-21/2024, धारा/363 भादवि पंजीकृत किया गया। नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज की सहायता, कुशल सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस सेल द्वारा दी गयी लोकेशन के आधार पर नाबालिग अपहृता को दिनांक 30.06.24 को गाँधी रोड़ प्रिंस चौक जनपद देहरादून से सकुशल बरामद कर लिया गया, साथ ही प्रकाश में आये अभियुक्त शिवम कुमार पुत्र होरिलाल निवासी ग्राम टंगड़ी मल्ली कोतवाली जोशीमठ जनपद चमोली उम्र 19 वर्ष को अंतर्गत धारा-363/366/376(3) भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो अधि0 में गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर नाबालिग को सकुशल बरामद करने व अभियुक्त के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने पर परिजनों द्वारा जोशीमठ पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम- 1-प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र भट्ट 2- वरि0 उ0नि0 संजय सिंह नेगी 3-उ0नि0 श्री सुमित खुगसाल 4- म0 कां0 आरती 5- कां0 नरेन्द्र सिंह 6- कां0 राजेन्द्र रावत (सर्विलांस सेल)

नये कानूनों सम्बंधित जागरूकता कार्यक्रम।

Date : July 1, 2024

Description : आज से लागू होने वाले नये कानूनों की जानकारी हेतु चमोली पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम। नये कानूनों बीएनएस, बीएनएसएस व बीएसए के संबंध में दी गयी महत्वपूर्ण जानकारियां। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार (IPS) महोदय द्वारा 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नये कानूनों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जन जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। महोदय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 01.07.2024 को पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री अमित सैनी द्वारा थाना गोपेश्वर, उप जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार पांडे एंव पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री प्रमोद शाह द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, व्यापार संघ, टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों, ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, पुलिस पेंशनर, सीएलजी मेंबर, ग्राम चौकीदारों, महिला/युवा मंगल दल, स्कूली छात्र-छात्राओं व स्थानीय नागरिकों को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 की प्रमुख विशेषताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित प्रमुख प्राविधानों, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, ई-एफ0आई0आर0 दर्ज कराने व नए कानून में आमजन के हितों तथा अपराधियों के लिए किये गये कड़े प्राविधानों से अवगत कराया गया। नागरिकों के अधिकारों को सर्वोपरि रखते हुए महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता के साथ नये कानूनों में सम्मिलित नई धाराओं व सजा के प्राविधानों, न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता व त्वरित न्याय तथा अन्य विशेषताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रमों के दौरान आमजनमानस को भारत सरकार द्वारा लॉन्च किये गये IGOT Karmayogi App जिसमें नये कानून से सम्बन्धित जानकारी दी गयी है के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूकता पंपलेट वितरित किये गये।