Home News & Updates
Date : Sept. 17, 2024
Description : सुरक्षा व संबंधों को मजबूत बनाने के लिए थाना प्रभारी पहुँचे ग्रामीणों के बीच पुलिस अधीक्षक चमोली के “ रात्रि प्रवास ” पहल की चौतरफा सराहना 16 सितंबर 2024 की रात्रि को प्रभारी निरीक्षक कोतावाली जोशीमठ राकेश भट्ट ग्राम बरंगीडा उर्गम घाटी व थानाध्यक्ष थाना गोपेश्वर कुलदीप रावत ग्राम सिरोली मण्डल में रात्रि प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ संवाद किया, जो न केवल सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि ग्रामीणों के साथ पुलिस के संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में एक आवश्यक कदम था। गांव में पुलिस की उपस्थिति ने ग्रामीणों में सुरक्षा का अहसास कराया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों से बातचीत की, उनकी समस्याएं और सुझाव सुनने की कोशिश की। इस संवाद का उद्देश्य ग्रामीणों के विश्वास को जीतना और उनकी चिंताओं को सुनना था। पुलिस के अधिकारियों ने स्थानीय मुद्दों पर प्रकाश डाला और उन्हें बताया कि वे हमेशा उनके साथ हैं और उनकी सुरक्षा एवं कल्याण के लिए तत्पर हैं। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को साझा किया, जिसमें भूमि विवाद, युवाओं की बेरोजगारी, और आपराधिक गतिविधियों पर चिंता शामिल थी। पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे इन समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और संबंधित कदम उठाएंगे। इस बीच, पुलिस ने ग्रामीणों को विभिन्न सुरक्षा उपायों के बारे में भी जानकारी दी। जैसे कि रात के समय जागरूक रहना, संदिग्ध गतिविधियों की पहचान करना, और गलतफहमियों को दूर करने के लिए सक्षम होना। यह जानकारी ग्रामीणों के लिए बहुत उपयोगी साबित हुई, क्योंकि इससे उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर सजग रहने में सहायता मिली। स्थानीय लोगों ने कहा, "पुलिस अधीक्षक साहब द्वारा उठाया गया यह कदम काबिले तारीफ़ है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सक्रियता और जनता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस पहल से ग्रामीणों में सुरक्षा का भाव जागा है और उन्हें पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।”
Date : Sept. 17, 2024
Description : चमोली पुलिस की मुस्तैदी ने संभाला स्थिति को, वाहनों को भेजा जा रहा है संबंधित डायवर्ट मार्गों से जनपद चमोली के चटवापीपल क्षेत्र में लगातार पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। सड़क मार्ग को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, चमोली पुलिस के जवान स्थिति को संभालने के लिए मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात हैं। वे यातायात को सुचारु रखने के लिए संबंधित डायवर्ट मार्गों की जानकारी देकर वाहनों को सुरक्षित स्थानों की ओर भेज रहे हैं। पुलिस द्वारा यात्रियों को भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों से होकर जाने से रोकने के साथ ही सुरक्षित मार्गों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है। पुलिस विभाग ने सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक उपाय किए हैं, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। अपील की है कि वे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में सावधानी बरतें और बिना किसी जरूरत के इन क्षेत्रों में न जाएं। साथ ही, यात्रा से पहले स्थानीय प्रशासन और पुलिस से सड़क की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें। कृपया जनपद में आने व जनपद से बाहर जाने वाले यात्री उक्त वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग करें - जनपद में प्रवेश करने वाले (छोटे वाहन)- भट्टनगर - रानो-बमोथ- खाल सरमोला- कर्णप्रयाग जनपद में प्रवेश करने वाले (बड़े वाहन)- सतेराखाल- दुर्गाधार- चोपता - मोहनखाल - पोखरी - कर्णप्रयाग या तिलवाडा - अगस्तमुनि - कुण्ड - ऊखीमठ - चोपता - मंडल - गोपेश्वर जनपद से बाहर जाने वाले वाहन (छोटे वाहन)- कर्णप्रयाग पुल - खाल सरमोला - बमोथ - रानो - भट्टनगर
Date : Sept. 16, 2024
Description : लगातार जारी है चमोली पुलिस का सत्यापन अभियान, कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाया सत्यापन अभियान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर की गयी चालानी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को बाहरी राज्यों से जनपद चमोली में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों जैसे छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों का अपने अपने थाना क्षेत्रों में सत्यापन की कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 16/09/2024 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा कर्णप्रयाग नगर व गौचर क्षेत्र में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर श्रमिकों एवं किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों की सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सत्यापन न करने वाले वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी। चमोली पुलिस का आम जनता से अपील है कि अपने किरायेदारों/ मजदूरों का सत्यापन अवश्य करा लें, अन्यथा सम्बन्धित भवन स्वामी या ठेकेदार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
Date : Sept. 16, 2024
Description : शराब के नशे में सार्वजिनक स्थान पर गाली गलौज व हंगामा कर रहे 03 युवकों को थाना पोखरी पुलिस ने किया गिरफ्तार दिनांक 15.09.24 को थाना पोखरी को सूचना प्राप्त हुई की विनायकधार कस्बा पोखरी में 03 युवक 1.नागेंद्र सिंह निवासी ग्राम पोगठा (सारण) थाना पोखरी जनपद चमोली, 2.अभिषेक नेगी निवासी ग्राम पोगठा थाना पोखरी जनपद चमोली व 3.अंकित सिंह ग्राम गोदिगिवाला पटवारी वृत सिमलासू तहसील पोखरी जनपद चमोली मोटर साइकिल पर सवार होकर शराब के नशे में खतरनाक तरीके से वाहन को चलते हुए स्थानीय दुकानदारों से गाली गलौज तथा अभद्रता कर बाजार में हुडदंग कर रहें है। यह घटना उस समय हुई जब स्थानीय निवासी शाम को अपने-अपने काम से घर लौट रहे थे और ये युवक लोगों के लिए असुविधा का कारण बन रहे थे। सूचना पर थाना पोखरी से तत्काल मौके पर पहुँचे पुलिस कर्मियों ने सार्वजनिक स्थान पर गाली गलौज व हुडदंग करने पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। मेडिकल परीक्षण कराने के उपरान्त तीनों युवकों का अत्याधिक शराब का सेवन करना पाया गया। युवकों द्वारा बिना वैध कागजातों के वाहन चलाने पर दोनों मोटरसाइकिल को सीज किया गया। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि शराब का सेवन कर सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग करना एक गंभीर अपराध है, जो समाज में अनुशासन का भी उल्लंघन करता है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की और इसे एक आवश्यक कदम बताया, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। गिरफ्तारी पुलिस टीम- अ0उ0नि0 दलवीर सिंह, हे0कॉ0 महेंद्र कुमार, हे0कॉ0 जसवंत सिंह, कॉ0 बिक्रम खनेडा, हो0गा0 विनोद लाल, हो0गा0 महेंद्र लाल, हो0गा0 सुखदेव कुमार
Date : Sept. 16, 2024
Description : थानाध्यक्ष नन्दानगर द्वारा ग्राम ल्वाणी में किया गया रात्रि प्रवास, ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी की साझा। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय के आदेशानुसार, स्थानीय लोगों के साथ बेहतर संपर्क और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि प्रवास कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम दिनांक 15.09.24 की रात्रि को थानाध्यक्ष नन्दानगर संजय नेगी द्वारा ग्राम ल्वाणी में रात्रि प्रवास कर वहां के ग्रामीणों से साथ खुलकर बातचीत की और अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है और उन्हें किसी भी तरह की समस्या होने पर पुलिस से बेझिझक संपर्क करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों को महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और सड़क सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और उनसे इन मुद्दों के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया। महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि महिलाएं समाज की एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी और उपयोग से संबंधित आपराधिक गतिविधियों की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया। साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे पर भी चर्चा करते हुए ग्रामीणों को साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और सोशल मीडिया पर होने वाले अपराधों से लोगों को बचाव के लिए सावधानियां बरतने के महत्व पर जानकारी देते हुए अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचने के बारे में सुझाव दिए। सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए, यातायात के नियमों का पालन करने, ओवरस्पीडिंग से बचने और शराब पीकर गाड़ी चलाने से बचना जैसे महत्वपूर्ण बातों पर ज़ोर दिया। उन्होंने सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं के बारे में जानकारी प्रदान की और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम ने पुलिस व ग्रामीणों के बीच एक सकारात्मक संवाद स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा प्रदान की गई जानकारी को सराहा और उन्हें इन मुद्दों के प्रति जागरूक करने के प्रयासों की सराहना की। इस संवाद कार्यक्रम ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सहयोग को बढ़ाने में योगदान दिया। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पुलिस का उद्देश्य स्थानीय लोगों को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करना है। जिसके लिए पुलिस और जनता के बीच इस तरह के संवाद एक सकारात्मक भूमिका निभाते हैं। इस दौरान सरपंच श्री बलवंत सिंह, पूर्व प्रधान श्री कृपाल सिंह बिष्ट सहित गाँव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Date : Sept. 15, 2024
Description : आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र चमोली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण आयोजन की अपील। आगामी विश्वकर्मा जयंती, गणेश विसर्जन और ईद ए मिलाद पर्व के अवसर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने और शांतिपूर्ण ढंग से इन पर्वों को मनाने के उद्देश्य से चमोली पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। यह कदम समुदाय में शांति, सद्भावना और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। इस फ्लैग मार्च का आयोजन विभिन्न थाना क्षेत्रों में किया गया, जहां पुलिस ने जनता से संपर्क साधा और उन्हें पर्व के अवसर पर संयमित और शांति से रहने की अपील की। "हमें अपने त्योहारों का मनाने का अधिकार है, लेकिन यह जरूरी है कि हम इसे ऐसी भावना में मनाएं जो सभी समुदायों के बीच सम्मान और समरसता को बढ़ावा दे।" पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार ने सभी से आग्रह किया कि “एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और किसी भी प्रकार की विवादास्पद स्थिति से बचें। यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि त्यौहार का आनंद सभी लोग मिलकर लें, बिना किसी तनाव या संघर्ष के। साथ ही अफवाहों पर ध्यान न दें और सोशल मीडिया पर संवेदनशील सामग्री साझा करने से बचें।”
Date : Sept. 15, 2024
Description : जोशीमठ पुलिस की सजगता: अवैध लाल-नीले लाइट और हूटर वालों का चालान और जप्ती की कार्रवाई जोशीमठ पुलिस ने आज वाहन चैकिंग अभियान के दौरान अवैध लाल-नीली लाईट और हूटर का उपयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। वाहन चैकिंग के दौरान वाहनों में अवैध रूप से स्थापित लाल-नीले लाइट और हूटर वाले वाहन पकड़े गए। पुलिस ने इन वाहनों को रोककर उनका चालान किया और अवैध लाइट और हूटर को जप्त किया। ध्यान देने योग्य है कि अवैध लाइट और हूटर का उपयोग करने वाले वाहन चालक आमतौर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, जिससे किसी भी आपात स्थिति में वास्तविक इमरजेंसी सेवाओं को परेशानी होती है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन न करे। हम सभी से अपील करते हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अवैध तरीके से वाहनों में लाइट और हूटर का उपयोग न करें।"
Date : Sept. 15, 2024
Description : थाना प्रभारी ने थराली क्षेत्र के मांस विक्रेताओं के साथ की बैठक, व्यवस्था बनाए रखने पर दिया जोर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार महोदय ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अवांछनीय घटना को रोकने के उद्देश्य से सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र के मांस विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित करें । इस क्रम में आज दिनांक 15/09/2024 को थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने थराली क्षेत्र के मांस विक्रेताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में थाना प्रभारी ने क्षेत्र में मांस विक्रेताओं द्वारा अपनाया जा रहा व्यवसायिक तरीका और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में थानाध्यक्ष ने मांस विक्रेताओं से अपील की कि वे अपने व्यवसाय को स्वच्छ और व्यवस्थित तरीके से संचालित करें। उन्होंने कहा कि मांस विक्रेताओं को अपने स्टॉल पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए और आसपास के क्षेत्र को साफ रखने का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने मांस विक्रेताओं से अनुरोध किया कि वे अपने व्यवसाय के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अराजकता को न फैलाएं तथा कानून का पालन सुनिश्चित करें। बैठक में मांस विक्रेताओं ने भी अपनी बात रखी और थाना प्रभारी के सामने अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा। थाना प्रभारी ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर ध्यान दिया जाएगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि मांस विक्रेताओं को अपने व्यवसाय को चलाने के लिए सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Date : Sept. 14, 2024
Description : चमोली पुलिस का रात्रि प्रवास कार्यक्रम जारी: महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम और जीवन सफलता पर जोर। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय के आदेश के अनुपालन में जनपद पुलिस द्वारा रात्रि प्रवास कार्यक्रम निरंतर रूप से संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों के साथ जुड़ना और उन्हें सुरक्षा से संबंधित जागरूकता प्रदान करना है। इसी क्रम में, दिनांक 13/14 सितम्बर 2024 को थानाध्यक्ष पोखरी विनोद चौरसिया द्वारा ग्राम बंगथल में रात्रि प्रवास किया गया। जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी साझा की। उक्त कार्यक्रम में थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को महिला सुरक्षा, नशीली पदार्थों के दुष्परिणामों, साइबर अपराधों, प्राकृतिक आपदा और बच्चों को जीवन में सफल होने में मदद करने के सुझावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, मानसिक उत्पीडन, छेडछाड के मामलों व बाल विवाह की रोकथाम के महत्व पर जोर देते हुए महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों तथा पुलिस द्वारा प्रत्येक थाने में महिलाओं की सहायता एवं सुरक्षा के लिए स्थापित महिला हेल्प डेस्क व महिला हेल्पलाइन के कार्यों की जानकारी दी गयी। मादक पदार्थों के खतरों और उनके दीर्घकालिक प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए, विशेषकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने व एक स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। साइबर क्राइम के बढ़ते प्रकोप के खतरे को देखते हुए थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को इस विषय के प्रति सजग रहने तथा ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी से बचाव के उपाय बताए और लोगों को साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में पुलिस को तुरंत सूचित करने के लिए प्रेरित किया। आपदाओं के प्रति सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर भी जोर देते हुए थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आपदाओं की स्थिति में सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने के तरीके बताए। उन्होंने आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने और आपात स्थिति में आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। पर्यवारण संरक्षण के लिए बच्चों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते हुए वृक्षारोपण करने की शपथ दिलायी। साथ ही, छोटे बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने हेतु टिप्स भी दिए गए। उन्हें बताया गया कि शिक्षा, आत्मविश्वास और कठोर परिश्रम किसी भी व्यक्ति के विकास के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस ने न केवल स्थानीय लोगों के साथ विश्वास स्थापित किया, बल्कि उन्हें सुरक्षा, समाज की भलाई और व्यक्तिगत विकास के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधीक्षक चमोली का यह रात्रि प्रवास कार्यक्रम एक सकारात्मक पहल है जो कि जन जागरूकता और सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। चमोली पुलिस इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की चिंताओं को संबोधित करने और लोगों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती नंदी देवी, ग्राम प्रधान श्री ललित मिश्रा, ग्राम प्रहरी कन्हैया प्रसाद भट्ट, वन पंचायत सरपंच श्री जगदम्बा प्रसाद भट्ट सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित रही।
Date : Sept. 13, 2024
Description : 09 माह से फरार चल रहे मारपीट के आरोपी को थाना गैरसैण पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक चमोली श्री सर्वेश पंवार महोदय के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा फरार/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गैरसैण पुलिस ने 09 माह से फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। दिनांक 30.12.23 को वादी जगदीश सिह निवासी गैरसैंण द्वारा थाना गैरसैंण पर आकर सूचना दी गयी कि दिनांक 22.12.23 की रात्रि को उनके भतीजे सूरज सिह व प्रकाश कुमार निवासी वार्ड न0-04 गैरसैंण, नगर पंचायत गैरसैंण के साथ किसी बात को लेक कहासुनी हो गयी थी, जिस पर अभियुक्त प्रकाश कुमार द्वारा सूरज सिह को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी व अपने गाडी में रखी लोहे की रॉड से उस पर हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। वादी की तहरीर के आधार पर थाना गैरसैण पर तत्काल मु0अ0सं0-17/23, धारा-308/323/325/504/506 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के बाद से अभियुक्त उपरोक्त लगातार फरार चल रहा था व गिरफ्तारी से बचने के लिये बार-बार अपने ठिकाने बदल कर रह रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी। दिनांक 12.09.24 को मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा कर्णप्रयाग क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार पुरसाडी भेज दिया गया है। पुलिस टीम- 1.उ0नि सम्पूर्णानन्द जुयाल 2.आरक्षी राजेश