Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

05.62 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर

Date : May 29, 2024

Description : कोतवाली ज्वालापुर नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी स्कूटी से स्मैक तस्करी करते दबोचा तस्कर, 05.62 ग्राम स्मैक बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ (अवैध शराब/स्मैक/चरस/गांजा/आदि) तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस टीम द्वारा लालपुर अंडर पास से अभियुक्त अमित अरोड़ा उर्फ आशी पुत्र अनिल अरोड़ा निवासी लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को 05.62 ग्राम अवैध स्मैक व विक्रय से प्राप्त ₹600 नगदी व स्कूटी के साथ दबोचा गया। अभियुक्त पूर्व में भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में कोतवाली ज्वालापुर से जेल जा चुका है अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 468/2024 धारा 8/21/60 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया। नाम गिरफ्तार अभियुक्त- 1-अमित अरोड़ा उर्फ आशी पुत्र अनिल अरोड़ा निवासी मोहल्ला लोधा मंडी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बरामदगी 1-05.62 ग्राम अवैध स्मैक 2-600/₹ नगद 3- तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी

दबोचा स्मैक तस्कर, 4.43 ग्राम स्मैक बरामद

Date : May 29, 2024

Description : दबोचा स्मैक तस्कर, 4.43 ग्राम स्मैक बरामद नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से अभियुक्त फरमान को 4.43 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त फरमान पुत्र मेहरबान निवासी वार्ड न0 6 आदर्श कालोनी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बरामदगी- कुल 4.43 ग्राम स्मैक

11.51 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा नशा तस्कर

Date : May 29, 2024

Description : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अभियान नशा मुक्त करने के अनुपालन में नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दिनांक- 28.05.24 को चेकिंग के दौरान बौंगला तिराहा निकट होटल लज्जा के पास सर्विस लेन पर अभि0 शाहनवाज पुत्र नूर आलम नि0 नियर सरकारी स्कूल रहमतपुर कलियर हरिद्वार के कब्जे से 11.51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या- 273/24 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई गिरफ्तार अभियुक्त 1- शाहनवाज पुत्र नूर आलम नि0 नियर सरकारी स्कूल रहमतपुर कलियर हरिद्वार उम्र 29 वर्ष बरामदगी 11.51 ग्राम स्मैक

हत्या के तीन आरोपी दबोचे, अन्य की तलाश जारी

Date : May 8, 2024

Description : सहारनपुर निवासी बुजुर्ग की हत्या प्रकरण में कातिलों तक पहुंची हरिद्वार पुलिस, तीन हत्यारों को दबोचा मृतक के पुत्र की तहरीर पर कोतवाली मंगलौर में दर्ज किया गया था मुकदमा, 03 नामजद सहित कुल 06 को बनाया था हत्यारोपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर सीओ मंगलौर को सौंपा था पर्यवेक्षण का जिम्मा मैनुअल पुलिसिंग की बदौलत आरोपियों की गर्दन तक पहुंचे पुलिस के हाथ, बाकी बचे भी जल्द जाएंगे सलाखों के पीछे प्रेम प्रसंग में पड़े युवक का युवती को भगाना बना पिता की हत्या की वजह, युवक के नशे के शौक के चलते विपक्षियों को नही था रिश्ता स्वीकार कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 05.05.2024 को नागल, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश निवासी अंकित कुमार द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर कोतवाली मंगलौर पर 03 नामजद सहित कुल 06 आरोपियों के खिलाफ शिकायतकर्ता के पिता पूरण की लाठी-डण्डो से मारपीट कर हत्या करने एवं मौसा के लडके मनजीत के साथ मारपीट करने के संबंध में अंतर्गत धारा 147/ 323/ 302 आईपीसी अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की जल्द तलाश हेतु टीमें गठित करते हुए सीओ मंगलौर विवेक कुमार को प्रकरण के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई। हत्यारों की खोजबीन में जुटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के तहत प्रकरण के विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखकर नहर पटरी व आने जाने वाले रास्तों की निगरानी के लिए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। टीम के सदस्यों द्वारा लगातार की जा रही मेहनत को आखिरकार कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर दिनांक 07.05.2024 को टीम ने दबिश देकर मंगलौर पुराने नहर पुल के पास से कहीं जा रहे तीन हत्यारोपी दबोचे। सामने आए हत्या के कारण- पड़ताल के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक के बेटे गोपी का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक एवं अन्य परिजन रिश्ता लेकर युवती के घर गए लेकिन युवक की नशे की आदतों की जानकारी होने पर युवती पक्ष द्वारा रिश्ते से इन्कार कर दिया गया। इसी बीच लगातार प्रयास के बाद भी युवती पक्ष के लोगों द्वारा मिलने से मना करने एवं रिश्ता तय न होता देख दिनांक 04-05-2024 को मृतक का पुत्र गोपी उक्त युवती को लेकर कहीं चला गया। युवती की तलाश में परिजन जब गोपी के घर पहुंचे तो ताला लगा मिला। मन में गुस्सा और बदले की भावना लेकर दोनों को तलाश रहे युवती के परिजनों को जब पता चला कि गोपी का पिता पूरण रिश्तेदारी में पुरकाजी जा रखा है तो ये लोग गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और मृतक के साथ मार पिटाई की। उक्त मार पिटाई के कारण पुरण की मृत्यु हो गई। पकड़े गए हत्यारोपी- 1- राजन पुत्र बिजेंद्र 2- हरिओम पुत्र बिजेंद्र 3- सतबीर उर्फ गुड्डू पुत्र तेजपाल (चचेरा भाई) समस्त निवासी ग्राम ताशीपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया भंड़ाफोड़

Date : May 8, 2024

Description : दिनांक 07/05/2024 को मौहल्ला कड़च्छ निवासी करीमुद्दीन द्वारा खुद की बाइक चोरी होने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 417/2024 धारा 379 भा0द0वि दर्ज कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की बरामदगी हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में ज्वालापुर पुलिस द्वारा घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मेन्युअल पुलिसिंग कर सेक्टर 2 बेरियर से बाल अपचारी सहित 02 आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया। जिनकी निशांदेही पर चोरी के अन्य 04 दुपहिया वाहन बरामद किए गए। जो हरिद्वार व गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश से चोरी की गई हैं। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/34 भा0द0वि एवम धारा 41/109 दंड प्रक्रिया संहिता की बढ़ोतरी की गई। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 1- कपिल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी सिलिरपुल कल दादरी थाना जारचा जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश 2- बाल अपचारी

बाइक चोरी का आरोपी दबोचा, चोरी की बाइक बरामद

Date : May 8, 2024

Description : दिनांक 03.05.2024 को वादी श्री हिमांशु रावत पुत्र गोविन्द सिह निवासी 775 सर्वेप्रिय बिहार कालोनी हरिद्वार द्वारा दिनांक 01.05.24 वादी की मोटर साईकिल जिसका नम्बर-UK08S-3748 को चोरी करना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली लक्सर में एफ0आई0आर0 दर्ज करने हेतु तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लक्सर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगालते हुये स्थानीय स्तर पर मैनुअली जानकारी जुटाई गयी तो दिनांक 07.05.2024 को पुलिस टीम द्वारा 01 व्यक्ति को चोरी की गयी मोटर साईकिल के साथ दबोच लिया । नाम पता आरोपी मोनू पुत्र मोतीराम निवासी ग्राम बसेडी रोड एस0बी0आई0 वाली गली लक्सर जनपद हरिद्वार।

बाइक चोरी के दो आरोपी दबोचे, 04 दुपहिया वाहन बरामद

Date : May 8, 2024

Description : दिनांक 03.05.24 को वादी राजेश कुमार वर्मा पुत्र अभिषेक निवासी तिवारी कालोनी थाना रानीपुर हरिद्वार ने ई-एफआईआर के माध्यम से बावत अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 02.05.24 को वादी की मो0सा0UK08AH-4259 चोरी करने के सम्बन्ध थाना पर बनाम अज्ञात में अभियोग दर्ज किया गया। व दिनांक 06.05.24 वादिया निवासी ब्रहम विहार फेस-2 लाटोवाली कनखल हरिद्वार ने ई-एफआईआर के माध्यम से अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 04.05.24 को वादिया की स्कूटी UK08AM-1317 चोरी करने के सम्बन्ध थाना पर बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । उक्त वाहन चोरी के अपराधों की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा- निर्देश के क्रम में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु घटनास्थल व सम्भावित स्थानों पर दबिस दी गयी व पुलिस टीम कुशल सुरागरसी- पतारसी के माध्यम से दिनांक 08.05.24 को आरोपी 1.कृष्णा पुत्र संतोष 2-आनन्द पुत्र सतीश की निशानदेही पर प्रशासनिक मार्ग आनंदवन समाधि से मो0सा0 UK08AH-4259 स0मु0अ0स0-343/24 चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार व स्कूटी UK08AM 1317 सम्बन्धित मु0अ0स0 350/24 चालानी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार एवं इसके अतिरिक्त आरोपी से स्कूटी UK07BQ-7157 व स्कूटी UK14A-9940 बरामद हुयी। जिनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । नाम पता आरोपी 1-कृष्णा पुत्र संतोष निवासी जोगिया मंडी निकट हर की पैडी कोतवाली नगर हरिद्वार । 2-आनन्द पुत्र सतीश निवासी ग्राम सोहना जिला गोण्डा उ0प्र0 । बरामद माल- 1-बरामद मो0सा0 UK08AH-4259 स0मु0अ0स0-343/24 धारा-379/411 भादवि, चालानी थाना कोतवाली नगर 2-बरामद स्कूटी UK08AM-1317 स0मु0अ0स0-350/24 धारा-379/411 भादवि, चालानी थाना कोतवाली नगर 3-बरामद स्कूटी UK07BQ-7157 व स्कूटी UK14A-9940 धारा 41/102 सीआरपीसी

हरिद्वार पुलिस ने दबोचे 03 हत्यारोपी, अन्य की तलाश

Date : May 2, 2024

Description : ग्राम कुंआहेडी रोड नारसन मे गोली मारकर एक युवक की बेहद सनसनीखेज तरीके से हत्या किए जाने के संबंध में दिनांक 23.4.2024 को सूचना मिलने पर कोतवाली मंगलौर में नियुक्त पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त होने पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा रात लगभग 11:00 बजे एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह एवं अन्य मातहत के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना कर जानकारी की तो सामने आया कि खेत में पानी जाने को लेकर हुए विवाद में युवक की पहले पिटाई तत्पश्चात गोली मारकर हत्या की गयी है। एसएसपी द्वारा पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें आश्वसत किया गया कि अपराधी शीघ्र ही सलाखो के पीछे मिलेंगे। घटनाक्रम के संबंध में मृतक की मां श्रीमती संगीता द्वारा दिनांक 24.4.2024 को दी गई शिकायती तहरीर पर कोतवाली मंगलौर पर 07 नामजद आरोपियों के खिलाफ अंतर्गत धारा 147, 148, 149, 323, 302, 452, 504, 506 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए कोतवाली मंगलौर एंव सीआईयू रुडकी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। प्रारम्भिक विवेचना में प्रकाश में आया था कि मृतक भरतवीर की जमीन अपने ही गांव के राजेश आदि के खेत से लगी थी। दिनांक 22-04-24 की रात मृतक द्वारा अपने खेत मे पानी भरने पर कुछ पानी रिस कर पड़ोसी के खेत मे चला गया। इस बात पर पहले विपक्षियों ने मृतक के साथ पहले सुबह और उसके बाद दिन में कई बार फोन पर गाली गलौच कर जाने से मारने की धमकी दी और खेत पर आने के लिए बार-बार उकसाया। मृतक के खेत में आने पर पहले से हथियार लेकर हत्या की योजना बनाए बैठे आरोपियों ने मृतक की माता एवं पारिजनो के मौजूदगी में नृशंस तरीके से पहले लाठी-डण्डे से मारपीट की और आरोपी नकुल ने भरतबीर को तमंचे से गोली मार दी। और मौके से फरार हुए सभी आरोपियों द्वारा अपने मोबाइल फोन बंद कर देने के चलते उनकी लोकेशन खोजना एक चुनौती पूर्ण कार्य हो चुका था। दोनों ही पक्ष एक ही बिरादरी के होने के कारण कहीं से किसी प्रकार का कोई भी क्लू नहीं मिल पा रहा था। मैन्युअल तरीके से खोजबीन करते हुए पुलिस टीम ने उत्तर-प्रदेश के मेरठ, मु0नगर, सहारनपुर आदि स्थानों पर रह रहे रिश्तेदारों पर दबिश देने के साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। कई दिनों की मेहनत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिलने पर मामला इतना अधिक पेचीदा हो चला था कि प्रभारी निरीक्षक एवं एसएसआई मंगलौर लगभग एक सप्ताह कोतवाली से दिन/रात बाहर रहते हुए अलग-अलग टीमों का सदस्य बनकर साधारण एवं छद्म प्रकार से अभियुक्तों की तलाश में जुटे हुए थे। हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों के बीच पुलिस टीम ने दिनांक 01.05.2024 को मुखबिर की सटीक सूचना पर तीन हत्यारोपियों को चौकी नारसन क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की। गिरफ्त में आए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस एवं टूटे हुऐ बेसबाल के डण्डे बरामद कर आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम अब अन्य नामजद आरोपियों की तलाश के साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपित का विवरण- 1- नकुल उर्फ काला पुत्र बृजेश (12वीं पास) 2- धीरज पुत्र राजेश (12 फेल) 3- कुलबीर पुत्र कालूराम (BA 2nd year, पहलवान) समस्त निवासी नारसन कलां मंगलौर हरिद्वार बरामदगी- 1- तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस 2- घटना मे प्रयुक्त टूटे हुऐ बेसबाल के डण्डे

50 पेटी अंग्रेजी/देसी शराब के साथ दबोचा तस्कर

Date : April 3, 2024

Description : थाना श्यामपुर चुनाव के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस का चैकिंग अभियान जारी "कप्तान के सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी बड़ी खेप" शराब कारोबारियों पर हरिद्वार पुलिस का कड़ा प्रहार लगातार पकड़ में आ रहे नशा तस्कर अल्टो कार से शराब तस्करी करते दबोचा शराब तस्कर 50 पेटी अंग्रेजी/देसी शराब बरामद, अल्टो कार जब्त आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। चुनावी माहौल में हरिद्वार पुलिस लगातार अपनी विजिबिलिटी बढ़ाए हुए है जिसके दिन प्रतिदिन सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान अल्टो कार से शराब तस्करी करते हुए अभियुक्त रामकुमार को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रवासन पुल के नीचे से 45 पेटी देसी शराब व 05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया। नाम पता अभियुक्त रामकुमार पुत्र संतराम निवासी पंडितवाडी कोतवाली लक्सर हरिद्वार

06 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी को दबोचा

Date : March 31, 2024

Description : एसएसपी के सुपरविजन में हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता 06 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी को दबोचा मासूम से हुई हैवानियत पर एसएसपी ने अपनाया था सख्त रुख अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने का दिया था अल्टीमेटम आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म, पोक्सो सहित मु0नगर मे भी है मुकदमा दर्ज इस तरह की मानसिकता रखने वाले लोग समाज के लिए अभिशाप है कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास रहेगा: एसएसपी दिनांक 29-3-24 को कोतवाली मंगलौर पर वादी द्वारा खुद की 06 वर्षीय पुत्री के साथ अपहरण कर दुष्कर्म करने के संबंध में धारा 363, 376 (AB) आईपीसी, 5(M)/6 पोक्सो अधिनयम दर्ज कराया गया था। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी मंगलौर द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए SHO मंगलौर को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया एंव स्वंय भी घटनास्थल पर पहुंच कर फोरेंशिक टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु बुलाया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा स्वयं जिम्मा संभालते हुए एसपी देहात व सीओ मंगलौर को बारीकी से घटना स्थल का मुआयना कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी देहात व सीओ मंगलौर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर द्वारा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल के आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के साथ -साथ घटना स्थल के आसपास के आने जाने वाले रास्तों पर सन्दिग्ध व्यक्ति की जानकारी जुटा गई व अन्य टीम द्वारा मेन्युअल वर्क कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसी बीच पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति बालिका के आगे आगे चलता दिखाई दिया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीसीटीवी मे आये फोटो को मुखबिरो को दिखाकार अभियुक्त का नाम पता तस्दीक किया गया जो कि ग्राम लिब्बरहेडी का होना प्रकाश मे आया । अभियुक्त को ग्राम लिब्बरहेडी का तस्दीक होने पर यह जानकारी मिली कि अभियुक्त किसी प्रकार का फोन आदि का प्रयोग नही करता है। जिस कारण मैलुअल पुलिस को तैनात किया गया तथा मुखबिर मामूर किये गए l दिनांक 30-3-24 को रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त पैदल लिब्बरहेडी नहर पटरी से मु0नगर की तरफ जा रहा है गठित टीम तुरन्त मौके पर पंहुच कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।जानकारी करने पर पता चला कि अभियुक्त पूर्व मे कोत0 पुरकाजी मु0नगर मे बलात्कार आदि अभियोगो मे गिरफ्तार किया गया है। गौरत तलब है कि क्योकि आचार संहिता के दौराने एक मासूम बच्ची के साथ जघन्य घटना घटित होने एंव घटनास्थल दूसरे समुदाय के व्यक्ति के घर साथ के खंडहर का होने के कारण अत्यधिक संवेदनशील थी अधिकांश पुलिस बल आगामी चुनावी प्रकिया व्यस्त था सीमित संसाधनो के बाबजूद कोत0 मंगलौर पुलिस द्वारा इसे चुनौती के रुप स्वीकार किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार की अपेक्षा पर खरा उतरकर जहां एक ओर पीडित परिवार को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है वंही दूसरी ओर दुर्दान्त अपराधी को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे पंहुचा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 1- फैजान उर्फ फैजू पुत्र नसीम निवासी ग्राम लिब्बरहेडी थान कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार