Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

02 नशा तस्कर गिरफ्तार

Date : Jan. 20, 2024

Description : चंपावत पुलिस का झिरो टोलेरन्स पॉलिसी अगेन्स्ट NDPS का दिख रहा असर पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा टीम को 5 हजार के इनाम से किया पुरस्कृत मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में श्री अजय गणपति पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। विगत कुछ समय से बनबसा क्षेत्र में चरस तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसकी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा थाना बनबसा को ठोस कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त के क्रम में दिनांक 20.01.2024 को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत शारदा नदी के तटबन्ध के निकट पिल्लर नं0 805 से 200 मीटर पहले सड़क पर प्रभारी शारदा बैराज ,थाना बनबसा पुलिस टीम तथा SSB बनबसा टीम की संयुक्त चैकिंग के दौरान अभियुक्त 01-पूरन बूढ़ा पुत्र भवी बूढ़ा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी गा0वि0स0 लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं0 07 न0पा0 शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 03 किलो 465 ग्राम अवैध चरस तथा अभियुक्त 02-रविन्द्र बूढ़ा पुत्र फिट्टू बूढ़ा उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी गा0वि0स0 लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं0 07 न0पा0 शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल राष्ट्र के कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तो उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में मु0अ0सं0- 09/24 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है नाम/पता अभियुक्त- 01-पूरन बूढ़ा पुत्र भवी बूढ़ा उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी गा0वि0स0 लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं0 07 न0पा0 शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल राष्ट्र 02-रविन्द्र बूढ़ा पुत्र फिट्टू बूढ़ा उम्र लगभग 29 वर्ष निवासी गा0वि0स0 लेकगॉउ जिला बंजाग कंचनपुर वार्ड नं0 07 न0पा0 शुक्लाफांटा थाना चैनपुर नेपाल राष्ट्र बरामदगी- अभियुक्त पूरन बूढ़ा के कब्जे से 03 किलो 465 ग्राम अवैध चरस तथा अभियुक्त रविन्द्र बूढ़ा के कब्जे से 03 किलो 100 ग्राम अवैध तरस बरामद आपराधिक इतिहास- अभियुक्तो उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम- 1- थानाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिह जगवाण ( थानाध्यक्ष बनबसा ) 2- उ0नि0 श्री ललित पाण्डेय ( प्रभारी शारदा बैराज चौकी बनबसा ) 3- हे0का0 63 सीपी जगवीर सिह 4- SSB टीम बनबसा

पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति द्वारा नशे

Date : Jan. 17, 2024

Description : मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्धारा वर्ष 2025 तक उत्तराखंड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखंड बनाएं जाने हेतु निर्देशित किया गया है उक्त के क्रम मे आज दिनांक 17/01/2024 को जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट छेत्रांतर्गत ग्राम सिंगदा के युवाओं को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत श्री अजय गणपति द्वारा नशीले पदार्थो का सेवन न करने व नशे से होने वाली हानियों के बारे मे बताकर जागरूक किया गया। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्धारा युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलकूद में रुचि रखने/ प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। नशा करने वाले लोगों के बारे मे पुलिस को ट्रोल फ्री नंबर 112 व पुलिस कंट्रोल रूम चम्पावत के नंबर। 9411112984 पर सूचित करने हेतु कहा गया।