Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

महिला का खोया पर्स खोजकर वापस दिलाई मुस्कान

Date : July 22, 2024

Description : दिनांकः 22.7.2024 श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सुप्रसिद्ध बैजनाथ धाम में पूजा अर्चना में भीड़ के दौरान एक महिला जानकी देवी निवासी ग्राम गुलाब पोस्ट लोबांज, थाना कौसानी जनपद-बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ के चीता ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को बताया गया कि मंदिर में पूजा अर्चना के समय भीड़ में मेरा पर्स कहीं गिर गया है। जिसमें मेरे नगद ₹ 1500 व मेरे व मेरे परिवार के 06 आधार कार्ड, 01 आयुष्मान कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 मतदाता पहचान पत्र, 01 राशन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड रखे हुए थे। चीता कर्मचारी गण कानि0 सुरेंद्र कुमार, कानि0 नरेंद्र कुमार द्वारा बिना देरी किये सभी सम्भावित स्थानों में पर्स की ढूंढ खोज करते हुए अथक प्रयासों से पर्स बरामद कर उक्त महिला को वापस लौटाया गया ।महिला द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।

बागेश्वर पुलिस का जागरुकता अभियान लगातार जारी

Date : July 20, 2024

Description : दिनांक:20.07.2024 को प्रभारी एस0ओ0जी0 निरीक्षक श्री सलाउद्दीन द्वारा टीम के साथ जागरुकता अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा में स्कूली छात्र - छात्राओं, स्कूली स्टाफ को महिला/बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों से बचाव/कानूनी अधिकार, नये कानूनों की जानकारी, यातायात सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताते हुए शराब व अन्य नशे के नुकसान आदि के संबंध मे अवगत कराया गया एवं डायल 112, व साइबर हैल्प लाइन न0-1930 की विस्तृत जानकारी दी गयी।

नाली में फंसी गाय को सकुशल बाहर निकाला।

Date : July 20, 2024

Description : जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नाली में फंसी गाय को सुरक्षित नाली से बाहर निकाला । दिनांक-19/07/2024 को समय 19 :10 बजे कॉलर द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को विकास भवन रोड हनुमान मंदिर के पीछे सड़क के पास बनी नाली में एक गाय फसने की सूचना दी गई।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची, मालूमात किए जाने पर ज्ञात हुआ कि गाय दोपहर से ही नाली में फंसी हुई थी। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाय को नाली से बाहर निकालने के लिए गाय को रस्सी से बांध कर धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक नाली से सुरक्षित बाहर निकाला गया , जिसमें गाय को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।

लगातार अभियान चलाकर कर रही भांग की खेती को नष्ट।

Date : July 18, 2024

Description : पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर के कुशल मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान पर बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी पुलिस टीम द्वारा, नशा मुक्त देवभूमि अभियान के दृष्टिगत जमीन पर उगाई गई भांग की खेती नष्ट किया जा रहा है ।जिस दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध/साईबर क्राईम/नये कानूनों के बारे में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया जा रहा है।

रात्रि के समय हुड़दंग करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

Date : July 15, 2024

Description : थाना कपकोट पुलिस को कस्बा भराड़ी, खाईबगड़ क्षेत्र में कुछ लड़कों द्वारा विगत कई समय से रात्रि में आवारा घूम कर हुड़दंग करने तथा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने की सूचना प्राप्त हुई,इस सूचना पर थाना कपकोट पुलिस द्वारा टीम गठित कर दिनांक 15/07/2024 की रात्रि को जानकारी कर देर रात्रि तक सड़क पर घूमकर आवारागर्दी, हुड़दंग करने तथा सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले 07 लड़को को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाई की गई।

कोतवाली पुलिस ने नष्ट की भांग की खेती

Date : July 15, 2024

Description : प्रभारी निरीक्षक कोतवाली , नि0 श्री कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा, नशा मुक्त देवभूमि अभियान के दृष्टिगत ग्राम पन्द्रहपाली, जाख,हड़बाड़ में करीब 3.5 नाली भांग की खेती को नष्ट किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध/साईबर क्राईम के बारे में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया।

कौसानी पुलिस ने भांग की खेती की नष्ट

Date : July 15, 2024

Description : थाना कौसानी पुलिस ने थाना क्षेत्र में भांग की खेती को किया नष्ट, स्थानीय महिलाओं ने किया पुलिस का सहयोग। थानाध्यक्ष कौसानी, उ0नि0 श्री मनवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा, नशा मुक्त देवभूमि अभियान के दृष्टिगत ग्राम ,नौघर स्टेट में भांग की खेती को नष्ट किया गया। इस कार्य में स्थानीय महिलाओं ने भी पुलिस के साथ भांग को नष्ट करने में सहयोग किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया।

चरस तस्कर को किया गिरफ्तार

Date : July 14, 2024

Description : दिनांकः 10-07-2024 को पुलिस द्वारा थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तो के कब्जे से 3.128 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद की गयी।मौके पर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना झिरौली में मु0 FIR N0-07/2024 अन्तर्गत धारा 08/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा उक्त चरस को स्वयं का ना होकर नन्दन सिंह उर्फ नन्दू R/O बिन्दुखता कोतवाली लालकुआ का होना बताया गया जिसे वह बागेश्वर से सस्ते दामो में ले जाकर महंगे दामो में बेचता है । प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर महोदय द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये । पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जनपद/ गैर जिले में सुरागरसी पतारसी करते हुए SOG/ टेक्निकल टीम की लीड के आधार पर दिनॉक-14/07/2024 को उक्त नन्दन सिह बिष्ट उर्फ नन्दू पुत्र स्व० प्रताप सिंह निवासी शास्त्रीनगर न02 बिन्दुखत्ता कोतवाली लालकुंआ जनपद नैनीताल उम्र 29 वर्ष को किच्छा लालकुआ रोड बैरियर से धारा 29 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस की भांग के विरुद्व कार्यवाही

Date : July 15, 2024

Description : दिनांकः 15-07-2024 को थानाध्यक्ष काण्डा श्री खुशवन्त सिह व SOG टीम से उ0नि0 श्री प्रहलाद सिह के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा ग्राम सिमकूना 06 नाली,ग्राम मढगोपेश्वर 04 नाली, ग्राम सानिउडियार तोक ल्वेसाल 10 नाली, कुल 20 नाली भांग की खेती को पूर्ण रूप से नष्ट किया गया। पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को भविष्य में भांग की खेती न करने व नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। इसी क्रम में थाना कपकोट पुलिस ने जिला स्तर पर भांग की खेती के विनिष्टीकरण हेतु गठित टीम को साथ लेकर ग्राम तल्ला बघर मे लगभग 50 नाली तथा चौकी रीमा पुलिस द्वारा ग्राम दयाली करौली में करीब 05 नाली भांग की खेती (करीब 55 नाली) भांग की खेती को अत्याधुनिक घास कटर मशीन एवं तलवार व दराती से काटकर पूर्ण रूप से नष्ट किया गया।

चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

Date : July 15, 2024

Description : शराब के नशे में बिना नम्बर प्लेट व बिना DL के वाहन चलाने पर यातायात उ0नि0 ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज। दिनांक 15/07/2024 को यातायात उ0नि0 श्री जीवन सामन्त द्वारा थाना कोतवाली बागेश्वर क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के द्वौरान द्यांगण बायपास गरुड़ रोड के पास एक बिना नंबर प्लेट अल्टो कार को रोका, जिसे वाहन चालक सूरज भंडारी पुत्र बलबीर भंडारी निवासी ग्वान , थाना थराली जनपद चमोली चला रहा था कार में एक अन्य सवारी भी बैठी हुई थी। चालक शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था। यातायात उ0नि0 द्वारा चालक का एल्कोमीटर परीक्षण किया गया तो चालक के शराब के नशे में वाहन चलाने की पुष्टि हुई साथ ही चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं पाया गया। मौके पर चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।