Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

25000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त को ऊधम सिंह नगर पु

Date : June 24, 2024

Description : 25000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। एक वर्ष से अधिक समय से अभियुक्त था फरार। थाना गदरपुर पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा कर्नाटक बैंगलोर से किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार ।

ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा किए गए 03 शातिर अन्तर्र

Date : May 27, 2024

Description : ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा किए गए 03 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार। रुद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प, बरेली उत्तरप्रदेश आदि थानों से चुराई कुल 08 मोटरसाईकिल बरामद। भीड़भाड़ वाले स्थानों में रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर नंबर प्लेट हटाकर हो जाते थे फरार।

ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा।

Date : May 26, 2024

Description : खटीमा क्षेत्र के बन्द घरों में सुनियोजित ढंग से ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा। खटीमा पुलिस ने 02 महिलाओं सहित चार (04) अभियुक्तों को किया गिरप्तार। करीब 15,00000/(पन्द्रह लाख रुपये) के सोने चाँदी के आभूषण व चोरी के धन से खरीदी मो0सा0 बरामद।

चरस तस्कर को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Date : March 19, 2024

Description : टैक्सी की आड़ में कर रहा था चरस तस्करी ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत उधम सिह नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस व SOG की संयुक्त कार्यवाही में 01 किलो से अधिक चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार। 05 लाख रुपए आंकी गई है बरामद चरस की कीमत। चरस तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार बरामद। एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत उधम सिंह नगर पुलिस को म

Date : Feb. 27, 2024

Description : आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। गदरपुर पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा। भारी मात्रा मे पिस्टल, देशी तमन्चे, बन्दूक व कारतूस के साथ 01 हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार। एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई ₹2000 नकद ईनाम की घोषणा। बरामदगी का विवरण 1. 02 पिस्टल फैक्ट्री मेड .32 बोर 2. 05 कारतूस .32 बोर 3. 01 पौनिया बन्दूक 12 बोर 4. 05 कारतूस 12 बोर। 5. 07 तमंचे 315 बोर, 6. 07 कारतूस 315 बोर । #UKPoliceStrikeOnCrime #udhamsinghnagarpolice

काशीपुर पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर नदीम ऊर्फ बीड़ी

Date : Feb. 20, 2024

Description : काशीपुर पुलिस ने शातिर स्मैक तस्कर नदीम ऊर्फ बीड़ी को 53 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार। स्मैक तस्कर पर पूर्व में भी दर्ज हैं आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें।

सितारगंज पुलिस द्वारा 972 ग्राम अफीम के साथ 02 नशा

Date : Feb. 7, 2024

Description : ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही। सितारगंज पुलिस द्वारा 972 ग्राम अफीम के साथ 02 नशा तस्करों को किया गया गिरफ्तार । एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के ईनाम की घोषणा।

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने टक्कर मारकर लूट करने वाले गि

Date : Feb. 7, 2024

Description : ऊधम सिंह नगर पुलिस ने टक्कर मारकर लूट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश। रुद्रपुर पुलिस ने गिरोह के 02 सदस्यों को किया गिरफ्तार। 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखने पर टीम को मिली सफलता। एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपए के नकद ईनाम की घोषणा।

*उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , अवैध नकली

Date : Jan. 30, 2024

Description : उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , अवैध नकली दवाई फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टी सी महोदय के आदेशानुसार उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी। कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्गत विगत कुछ समय से प्राप्त हो रही सूचना कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्गत अवैध एंव स्पूयिस औषधिया जो काशीपुर से उत्तराखण्ड राज्य तथा अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही है कि शिकायत पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के आदेश के कम में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को पुलिस टीम का गठन कर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के कम में चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उ०नि० श्री विनोद जोशी, चौकी प्रभारी कटोराताल उ०नि० श्री विपुल जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ निरीक्षक औषधि के साथ टीमों का गठन किया गया । पुलिस कार्यवाही पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 29.01.2024 को काशीपुर क्षेत्रार्गत ग्राम रमपुरा निवासी मनीष रस्तोगी ने अपना मकान किराये पर कुछ बाहरी लोगों को दिया गया जिनके द्वारा मशीनरी उपकरणों का प्रयोग कर मकान के अन्दर अवैध व नकली दवाईयों जो भिन्न-भिन्न कम्पनियों की बनाई जा रही थी तथा इनके द्वारा नकली दवाईयों की पेटियों को एक सफेद रंग की केट्रा से अवैध मेडिकल रेपर में पैक नकली दवाईयों को उत्तराखण्ड एंव अन्य बाहरी राज्यों को भेजी जा रही थी जिस पर पुलिस टीम व ड्रग निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नकली दवाई बनाने की मशीनें, नकली दवाईयों की पेटियों व कटटे तथा दो नफर अभियुक्त अरूण कुमार व रवि कान्त को गिरफतार कर नकली दवाईयों बरामद की गयी । वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री नीरज कुमार की फर्द्व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 41/2024 धारा 274/275/276/34/420 भादवि व धारा 17,17ए, 17बी 18(1), 18 (IV) 18सी/27बी (II) 27 सी, 30 (B) औषधि एंव सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गणों के विरूद्ध पूर्व में थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है। *गिरफ्तार अभियुक्त -* 1- अरुण कुमार पुत्र श्री विनोद कुमार निवासी ग्राम शामली रेलपार गली नम्बर 4 थाना आदर्श मण्डी जिला शामली उ०प्र० हाल निवासी एल 52 शिवालिक नगर हरिद्वार उम्र 28 वर्ष । 2- रविकान्त पुत्र श्री ओमपाल निवासी1 गली नम्बर 10 शिवपूरम कालोनी थाना गंगनहर रूढकी जिला हरिद्वार उम्र 35 वर्ष *आपराधिक इतिहास अभियुक्त रविकान्त-* 1- एफआईआर नम्बर 416/2018 धारा 274/275/276/34/420 भादवि व धारा 17,17ए, 17बी, 18 (1), 18 (IV) 18सी/27बी (11) 27 सी, 30 (B) औषधि एंव सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 2- एफआईआर नम्बर 41/2024 धारा 274/275/276/34/420 भादवि व धारा 17,17ए, 17बी 18(1), 18 (IV), 18सी/27बी (11) 27 सी, 30 (B) औषधि एंव सौन्दर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 1 *बरामदगी का विवरण-* 1- एक कार केद्रा रंग सफेद यूके-18-एक्यू-1881 2- Augmentim 625 Duo( Amoxycillim एंड Potassiun Calvulamate Tablet 140 Boxx 3- Telma Am Tablet के प्रिंटेड कार्टन 430 4- Telma H Tablet के प्रिंटेड कार्टन 220 5- एरेस्टो कम्पनी के हॉल मार्क विभिन्न रिटीरियों व पैकिंग में प्रयुक्त स्ट्रिप मशीन 6- Augmentin के एक प्लास्टिक के कटटा में 7,000 हजार टैबलेट 7- दो प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रम 7,000 हजार टैबलेट

खटीमा झनकईया क्षेत्र के भारामल में हुए सनसनीखेज डब

Date : Jan. 28, 2024

Description : [28/01, 17:35] PRO UDHAM SINGH NAGAR: *एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने खटीमा- झनकईया क्षेत्र के भारामल में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का किया खुलासा।* *हत्या में शामिल 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।* *आरोपियों से मंदिर से लूटे गए पैसे व अन्य सामग्री बरामद।* *शराब पीने से मना करने पर की गई थी हत्या।* *3 हफ्ते की कड़ी मेहनत, 1200 लोगो से पूछताछ, 1000 से ज्यादा पूर्व अपराधियों का सत्यापन तथा 1500 सीटीटीवी कैमरो की फुटेज चैक करने पर टीम को मिली सफलता।* *एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु 2,500 रुपए, डीआईजी महोदय द्वारा 5,000 रुपए व डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा भी पुलिस टीम हेतु की गई नकद इनाम की घोषणा।* थाना झनकईया क्षेत्र के सुरई वनरेंज में स्थित बाबा भारामल सिद्धीठ जो कि स्थानीय एंवम उ०प्र० के सरहदी जनपद/नेपाल के सरहदी क्षेत्र के आस्था एंव अराधना का केन्द्र है, में दिनांक 04/05-01-2024 की मध्य रात्रि को अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा सिद्धपीठ के महन्त श्री हरिगिरी महाराज एंवम उनके सेवादार रुप सिह बिष्ट की नृशंष हत्या की गयी साथ ही साथ उनेक मुख्य सेवादार श्री नन्हे की गम्भीर रुप से घायल करते हुये आम जनमानस को झंकझोर कर देने वाली घटना कारित करी। चूंकि उक्त घटनास्थल चारो ओर से किसी भी वाहन मार्ग से 07-08 किलोमीटर घने जंगल के भीतर का था तथा किसी भी प्रकार की मोबाईल कनेक्टीविटी न होने के कारण उक्त घटना की सूचना दिनांक 05/01/2024 को समय लगभग 11.00 बजे प्रातः प्राप्त हुयी जिस पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगणो को सूचना से अवगत कराते हुये घटनास्थल की ओर रवाना हुये। तथा मृतक बाबा हरिगिरी के भाई श्री सुखपाल की तहरीर के आधार पर घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा में मु०अ०स० 11/2024 धारा 302/307 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खुलासे हेतु स्वंय घटनास्थल पर आकर टीम का नेतृत्व करते हुये जनपद के अन्य उच्चाधिकारीगण श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी खटीमा, सहायक पुलिस अधीक्षक उधम सिह नगर को तत्काल मौके पर ही ब्रिफ करते हुये जनपद के 08 थानाध्यक्ष, एसओजी प्रभारी मय एसओजी टीम, एनटीएफ प्रभारी मय टीम तथा श्रीमान उप महानिरीक्षक कुमाऊ मण्डल महोदय के निर्देशन पर जनपद चम्पावत एवंम जनपद नैनीताल से भी तेजतर्रार पुलिसकर्मीयो की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। एसएसपी महोदय के निर्देशन पर 15 टीमो का गठन करते हुये हर टीम को एक नियत कार्य सौंपा गया। आमजनमानस की भावनाओं के दृष्टिगत इस जघन्य दोहरे हत्याकाण्ड पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांऊ मण्डल महोदय ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर अनावरण हेतु लगी पुलिस टीमों को ब्रीफ किया गया। *अनावरण हेतु पुलिस कार्यवाही-* पुलिस टीमो द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु तकनिकी सर्विलांस, जनपद स्तरीय फौरेंसिक टीम व डाग स्कावड द्वारा साक्ष्य संकल्न व निरीक्षण घटनास्थल, स्थानीय स्तर पर सूचना संकल्न, पूर्व अपराधियों का सत्यापन एंवम पूछताछ, घटना से पूर्व हुये भण्डारे में आये दुकानदारों, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन, घुमन्तु जनजाति के आपराधिक पृष्ठभूमी के व्यक्तियों का सत्यापन, घटनास्थल के चारो ओर स्थित जंगल की कौम्बिगं, स्थानीय एंवम सरहदी गांवो के नशेडी एंवम आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों का सत्यापन, प्रदेश के सरहदी जनपदो के आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों का सत्यापन, विगत एक वर्ष में जिला कारागार बरेली, पीलीभीत, हल्द्वानी से रिहा लूट, नशाखोरी, हत्या, डकैती के अपराधियों का सत्यापन किया गया। सुरागरसी पतारसी करते हुये पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के होटल, धर्मशाला, गैस्टहाउस की चैकिंग रेगुलेटर पुल, खण्डजा मार्ग में कार्यरत बाहरी मजदूर, वन विभाग की कटान की लेबर, वन विभाग के अस्थायी कर्मचारीयों का सत्यापन व पूछताछ, स्थानीय दुकानदारो से पूछताछ आदि की गयी। इस दौरान पुलिस टीमो द्वारा लगभग 1200 लोगो से पूछताछ की गयी तथा आपराधिक पृष्ठभूमी के लगभग 1000 से ज्यादा पूर्व अपराधियों का सत्यापन एंवम पूछताछ की गयी अज्ञात अभियुक्तगणो के आने एंवम जाने के सम्भावित मार्गों में लगे हुये सीसीटीवी कैमरो की जांच आदि कार्यवाही के दौरान स्थानीय तथा जनपद पीलीभीत बरेली के लगभग 1500 सीटीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया। इसी दौरान सर्विलांस टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरो का घटना के दिन एंवम समय में घटनास्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधी दिखायी दी। जिस पर तुरन्त उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा उक्त नम्बरो का सत्यापन किया गया। सत्यापन एंवम सुरागरसी पतारसी से अभियुक्तगण 01- कालीचरण उम्र 52 वर्ष लगभग, 02- पवन उम्र 34 वर्ष लगभग, 03- रामपाल उम्र लगभग 62 वर्ष निवासीगण पीलीभीत का उक्त घटना को कारित करना ज्ञात हुआ। जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमो द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणो को दिनांक 27/01/2024 की रात्रि को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणो के कब्जे से बाबा भारामल से लूटे गये रुपये, इन्टरनेट डोगंल, बाबा हरिगिरी का बैग, शांल, एक आधार कार्ड, पहचान पत्र तथा नन्हे का एक पैन कार्ड, बाबा भारामल की पर्ची रसीद व घटना कारित करने में प्रयुक्त एक दरांती व एक टार्च बरामद हुआ। अभियुक्तगणो से पूछताछ- दौराने पूछताछ अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगणो में से अभियुक्त रामपाल व कालीचरण आपस में सगे भाई है तथा कालीचरण पूर्व में लगभग पांच वर्षों तक बाबा भारामल सिद्धीठ सेवादार के रुप में रह चुका है तथा वहां के सभी आने व जाने के मार्गो से भली भांति परिचित है। तथा वर्तमान में अभियुक्त रामपाल बरखेडा जिला पीलीभीत के शमशान घाट में औघङ बाबा के रुप में रह रहा है। अभियुक्त कालीचरण एंवम पवन मजदूरी का काम कर रहे है। कुछ समय पूर्व अभियुक्त कालीचरण बाबा भारामल में जाकर शराब पी रहा था तो मृतक बाबा हरिगिरी द्वारा इसको डांटकर वहां से भगा दिया था। इस बात की रंजिश इसने मन में बना ली। घटना से पूर्व दिनांक 25/12/2023 से हुये भण्डारे में कालीचरण एंवम पवन आये थे । भण्डारे में भीङ एवंम चङावे को देखकर इनके मन में लालच आ गया । उसी दौरान इन दोनो ने बाबा भारामल में लूट की योजना बना ली। इस योजना के क्रियांवयन के लिये इन दोनो ने रामपाल को भी योजना में शामिल कर लिया। तत्पश्चात योजना के तहत उक्त तीनो अभियुक्तगण दिनांक 04/01/2024 को पीलीभीत से मैजिक वाहन द्वारा खटीमा पहुंचे तथा आटो से एंवम पैदल चलकर शाम के समय बाबा भारामल सिद्दीठ पहुंचे तथा अपने को छुपाये रखा व रात्रि करीब 11.00 बजे घटना हेतु अनुकूल समय आने पर इनके द्वारा लूट की घटना कारित करने के दौरान बाबा हरिगिरी के जगने पर इनके द्वारा साथ लायी दरांती से आस-पास के पेड़ो से काटे गये डण्डों से बाबा हरिगिरी पर वार कर उनकी हत्या कर दी एवंम हो-हल्ला होने पर उनके सेवादार नन्हे के आने पर उस पर भी हमला कर दिया जिसको मरा समझकर पुनः दानपात्र से पैसे निकालने लगे इसी बीच दूसरे सेवादार रुप सिह बिष्ट के आता देख उसकी भी डण्डो से पीटकर हत्या कर दी। व घटना के बाद पैदल पैदल ही सूखानदी पुल को पार कर जंगल में छीप गये व प्रातः छिपते -छिपाते वापस पीलीभीत लौट गये। पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा यह भी बताया गया कि अभियुक्त कालीचरण ने मृतक बाबा हरिगिरी के द्वारा शराब पीने पर टोकने के कारण भी उनको डण्डे से मारकर हत्या की गयी। अभियुक्त पवन थाना सुनगङी जनपद पीलीभीत का हिस्ट्रीशीटर एंवम गैंगस्टर भी है जिस पर उक्त थाने में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। *विवेचनात्मक कार्यवाही-* अभियुक्त कालीचरण की गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद बाबा भारामल सिद्धपीठ जाने वाले मार्ग में माल बरामदगी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया, इस प्रयास में अभियुक्त हङबङी में गिरने के कारण पैर व हाथ में चोट आ गयी। जिसको नियमानुसार उपचार कराया गया। दौराने विवेचना अभियुक्तगणो द्वारा घटना को एक साथ मिलकर कारित करने, लूट की रकम व अन्य दस्तावेज व सामान अभियुक्तगणो से बरामद होने पर मुकदमे में धारा 34/120 (बी)/458/394/411 भादवि0 की बङोतरी की गयी। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* 1-रामपाल पुत्र बिहारीलाल निवासी रामलीला कलौनी थाना सुनगढी जिला पीलीभीत उ०प्र० हाल निवासी अमखडिया मौहम्दगंज थाना बरखेडा तह० बिसलपुर जनपद पीलीभीत उ०प्र०, 2- पवन कुमार पुत्र जीसुखलाल निवासी राजीव कलौनी थाना सुनगडी जिला पीलीभीत उ०प्र०, 3-कालीचरण पुत्र बिहारीलाल निवासी पकङिया नौगांव टीपीनगर जिला पीलीभीत उ०प्र०, *अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास-* *पवन कुमार पुत्र जीसुखलाल थाना सुनगङी जिला पीलीभीत -* 1- मु0अ0स01079/15 धारा 380/411 भादवि0 2- मु0अ0स0 686/17 धारा 457/380/411 भादवि0 3- मु0अ0स0 04/18 धारा 393 भादवि0 4- मु0अ0स0 07/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 41/411 भादवि0 5- मु0अ0स0 41/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट *बरामदगी-* 1- रामपाल से रुपये 4800/- नगद, एक अदद टार्च बरंग नारंगी पट्टी 2- पवन के कब्जे से रुपये 3700/- नगद, एक अदद मोबाईल जिओ कम्पनी रंग काला 4- एक अदद लोहे की दरांती 3- कालीचरण के कब्जे से 4700/- नगद, एक अदद मोबाईल जिओ कम्पनी 5- एक अदद इन्टरनेट डोंगल [28/01, 18:05] Vikrant Bhai: *एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस ने खटीमा- झनकईया क्षेत्र के भारामल में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर का किया खुलासा।* *हत्या में शामिल 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।* *आरोपियों से मंदिर से लूटे गए पैसे व अन्य सामग्री बरामद।* *रंजिश के चलते की गई थी हत्या।* *3 हफ्ते की कड़ी मेहनत, 1200 लोगो से पूछताछ, 1000 से ज्यादा पूर्व अपराधियों का सत्यापन तथा 1500 सीटीटीवी कैमरो की फुटेज चैक करने पर टीम को मिली सफलता।* *एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु 2,500 रुपए, डीआईजी महोदय द्वारा 5,000 रुपए व डीजीपी उत्तराखंड महोदय द्वारा भी पुलिस टीम हेतु की गई नकद इनाम की घोषणा।* थाना झनकईया क्षेत्र के सुरई वनरेंज में स्थित बाबा भारामल सिद्धीठ जो कि स्थानीय एंवम उ०प्र० के सरहदी जनपद/नेपाल के सरहदी क्षेत्र के आस्था एंव अराधना का केन्द्र है, में दिनांक 04/05-01-2024 की मध्य रात्रि को अज्ञात अभियुक्तगणो द्वारा सिद्धपीठ के महन्त श्री हरिगिरी महाराज एंवम उनके सेवादार रुप सिह बिष्ट की नृशंष हत्या की गयी साथ ही साथ उनेक मुख्य सेवादार श्री नन्हे की गम्भीर रुप से घायल करते हुये आम जनमानस को झंकझोर कर देने वाली घटना कारित करी। चूंकि उक्त घटनास्थल चारो ओर से किसी भी वाहन मार्ग से 07-08 किलोमीटर घने जंगल के भीतर का था तथा किसी भी प्रकार की मोबाईल कनेक्टीविटी न होने के कारण उक्त घटना की सूचना दिनांक 05/01/2024 को समय लगभग 11.00 बजे प्रातः प्राप्त हुयी जिस पर तत्काल थाना पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगणो को सूचना से अवगत कराते हुये घटनास्थल की ओर रवाना हुये। तथा मृतक बाबा हरिगिरी के भाई श्री सुखपाल की तहरीर के आधार पर घटना के सम्बन्ध में थाना हाजा में मु०अ०स० 11/2024 धारा 302/307 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा खुलासे हेतु स्वंय घटनास्थल पर आकर टीम का नेतृत्व करते हुये जनपद के अन्य उच्चाधिकारीगण श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी खटीमा, सहायक पुलिस अधीक्षक उधम सिह नगर को तत्काल मौके पर ही ब्रिफ करते हुये जनपद के 08 थानाध्यक्ष, एसओजी प्रभारी मय एसओजी टीम, एनटीएफ प्रभारी मय टीम तथा श्रीमान उप महानिरीक्षक कुमाऊ मण्डल महोदय के निर्देशन पर जनपद चम्पावत एवंम जनपद नैनीताल से भी तेजतर्रार पुलिसकर्मीयो की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। एसएसपी महोदय के निर्देशन पर 15 टीमो का गठन करते हुये हर टीम को एक नियत कार्य सौंपा गया। आमजनमानस की भावनाओं के दृष्टिगत इस जघन्य दोहरे हत्याकाण्ड पर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमांऊ मण्डल महोदय ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर अनावरण हेतु लगी पुलिस टीमों को ब्रीफ किया गया। *अनावरण हेतु पुलिस कार्यवाही-* पुलिस टीमो द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु तकनिकी सर्विलांस, जनपद स्तरीय फौरेंसिक टीम व डाग स्कावड द्वारा साक्ष्य संकल्न व निरीक्षण घटनास्थल, स्थानीय स्तर पर सूचना संकल्न, पूर्व अपराधियों का सत्यापन एंवम पूछताछ, घटना से पूर्व हुये भण्डारे में आये दुकानदारों, संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन, घुमन्तु जनजाति के आपराधिक पृष्ठभूमी के व्यक्तियों का सत्यापन, घटनास्थल के चारो ओर स्थित जंगल की कौम्बिगं, स्थानीय एंवम सरहदी गांवो के नशेडी एंवम आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों का सत्यापन, प्रदेश के सरहदी जनपदो के आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों का सत्यापन, विगत एक वर्ष में जिला कारागार बरेली, पीलीभीत, हल्द्वानी से रिहा लूट, नशाखोरी, हत्या, डकैती के अपराधियों का सत्यापन किया गया। सुरागरसी पतारसी करते हुये पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के होटल, धर्मशाला, गैस्टहाउस की चैकिंग रेगुलेटर पुल, खण्डजा मार्ग में कार्यरत बाहरी मजदूर, वन विभाग की कटान की लेबर, वन विभाग के अस्थायी कर्मचारीयों का सत्यापन व पूछताछ, स्थानीय दुकानदारो से पूछताछ आदि की गयी। इस दौरान पुलिस टीमो द्वारा लगभग 1200 लोगो से पूछताछ की गयी तथा आपराधिक पृष्ठभूमी के लगभग 1000 से ज्यादा पूर्व अपराधियों का सत्यापन एंवम पूछताछ की गयी अज्ञात अभियुक्तगणो के आने एंवम जाने के सम्भावित मार्गों में लगे हुये सीसीटीवी कैमरो की जांच आदि कार्यवाही के दौरान स्थानीय तथा जनपद पीलीभीत बरेली के लगभग 1500 सीटीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया। इसी दौरान सर्विलांस टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरो का घटना के दिन एंवम समय में घटनास्थल के आसपास संदिग्ध गतिविधी दिखायी दी। जिस पर तुरन्त उच्चाधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये टीम द्वारा उक्त नम्बरो का सत्यापन किया गया। सत्यापन एंवम सुरागरसी पतारसी से अभियुक्तगण 01- कालीचरण उम्र 52 वर्ष लगभग, 02- पवन उम्र 34 वर्ष लगभग, 03- रामपाल उम्र लगभग 62 वर्ष निवासीगण पीलीभीत का उक्त घटना को कारित करना ज्ञात हुआ। जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमो द्वारा उपरोक्त अभियुक्तगणो को दिनांक 27/01/2024 की रात्रि को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणो के कब्जे से बाबा भारामल से लूटे गये रुपये, इन्टरनेट डोगंल, बाबा हरिगिरी का बैग, शांल, एक आधार कार्ड, पहचान पत्र तथा नन्हे का एक पैन कार्ड, बाबा भारामल की पर्ची रसीद व घटना कारित करने में प्रयुक्त एक दरांती व एक टार्च बरामद हुआ। अभियुक्तगणो से पूछताछ- दौराने पूछताछ अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि अभियुक्तगणो में से अभियुक्त रामपाल व कालीचरण आपस में सगे भाई है तथा कालीचरण पूर्व में लगभग पांच वर्षों तक बाबा भारामल सिद्धीठ सेवादार के रुप में रह चुका है तथा वहां के सभी आने व जाने के मार्गो से भली भांति परिचित है। तथा वर्तमान में अभियुक्त रामपाल बरखेडा जिला पीलीभीत के शमशान घाट में औघङ बाबा के रुप में रह रहा है। अभियुक्त कालीचरण एंवम पवन मजदूरी का काम कर रहे है। कुछ समय पूर्व अभियुक्त कालीचरण बाबा भारामल में जाकर शराब पी रहा था तो मृतक बाबा हरिगिरी द्वारा इसको डांटकर वहां से भगा दिया था। इस बात की रंजिश इसने मन में बना ली। घटना से पूर्व दिनांक 25/12/2023 से हुये भण्डारे में कालीचरण एंवम पवन आये थे । भण्डारे में भीङ एवंम चङावे को देखकर इनके मन में लालच आ गया । उसी दौरान इन दोनो ने बाबा भारामल में लूट की योजना बना ली। इस योजना के क्रियांवयन के लिये इन दोनो ने रामपाल को भी योजना में शामिल कर लिया। तत्पश्चात योजना के तहत उक्त तीनो अभियुक्तगण दिनांक 04/01/2024 को पीलीभीत से मैजिक वाहन द्वारा खटीमा पहुंचे तथा आटो से एंवम पैदल चलकर शाम के समय बाबा भारामल सिद्दीठ पहुंचे तथा अपने को छुपाये रखा व रात्रि करीब 11.00 बजे घटना हेतु अनुकूल समय आने पर इनके द्वारा लूट की घटना कारित करने के दौरान बाबा हरिगिरी के जगने पर इनके द्वारा साथ लायी दरांती से आस-पास के पेड़ो से काटे गये डण्डों से बाबा हरिगिरी पर वार कर उनकी हत्या कर दी एवंम हो-हल्ला होने पर उनके सेवादार नन्हे के आने पर उस पर भी हमला कर दिया जिसको मरा समझकर पुनः दानपात्र से पैसे निकालने लगे इसी बीच दूसरे सेवादार रुप सिह बिष्ट के आता देख उसकी भी डण्डो से पीटकर हत्या कर दी। व घटना के बाद पैदल पैदल ही सूखानदी पुल को पार कर जंगल में छीप गये व प्रातः छिपते -छिपाते वापस पीलीभीत लौट गये। पूछताछ में अभियुक्तगणो द्वारा यह भी बताया गया कि अभियुक्त कालीचरण ने मृतक बाबा हरिगिरी के द्वारा शराब पीने पर टोकने के कारण भी उनको डण्डे से मारकर हत्या की गयी। अभियुक्त पवन थाना सुनगङी जनपद पीलीभीत का हिस्ट्रीशीटर एंवम गैंगस्टर भी है जिस पर उक्त थाने में आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है। *विवेचनात्मक कार्यवाही-* अभियुक्त कालीचरण की गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद बाबा भारामल सिद्धपीठ जाने वाले मार्ग में माल बरामदगी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया, इस प्रयास में अभियुक्त हङबङी में गिरने के कारण पैर व हाथ में चोट आ गयी। जिसको नियमानुसार उपचार कराया गया। दौराने विवेचना अभियुक्तगणो द्वारा घटना को एक साथ मिलकर कारित करने, लूट की रकम व अन्य दस्तावेज व सामान अभियुक्तगणो से बरामद होने पर मुकदमे में धारा 34/120 (बी)/458/394/411 भादवि0 की बङोतरी की गयी। *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त* 1-रामपाल पुत्र बिहारीलाल निवासी रामलीला कलौनी थाना सुनगढी जिला पीलीभीत उ०प्र० हाल निवासी अमखडिया मौहम्दगंज थाना बरखेडा तह० बिसलपुर जनपद पीलीभीत उ०प्र०, 2- पवन कुमार पुत्र जीसुखलाल निवासी राजीव कलौनी थाना सुनगडी जिला पीलीभीत उ०प्र०, 3-कालीचरण पुत्र बिहारीलाल निवासी पकङिया नौगांव टीपीनगर जिला पीलीभीत उ०प्र०, *अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास-* *पवन कुमार पुत्र जीसुखलाल थाना सुनगङी जिला पीलीभीत -* 1- मु0अ0स01079/15 धारा 380/411 भादवि0 2- मु0अ0स0 686/17 धारा 457/380/411 भादवि0 3- मु0अ0स0 04/18 धारा 393 भादवि0 4- मु0अ0स0 07/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व धारा 41/411 भादवि0 5- मु0अ0स0 41/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट *बरामदगी-* 1- रामपाल से रुपये 4800/- नगद, एक अदद टार्च बरंग नारंगी पट्टी 2- पवन के कब्जे से रुपये 3700/- नगद, एक अदद मोबाईल जिओ कम्पनी रंग काला 4- एक अदद लोहे की दरांती 3- कालीचरण के कब्जे से 4700/- नगद, एक अदद मोबाईल जिओ कम्पनी 5- एक अदद इन्टरनेट डोंगल