Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

ए0एच0टी0यू0 व साइबर सैल ने चलाई जागरुकता पाठशाला ।

Date : July 25, 2024

Description : साइबर सैल टीम द्वारा बीरशिवा स्कूल में छात्र/छात्रओं को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में दी महत्वपूर्ण जानकारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा विभिन्न संस्थाओं के साथ रा0इ0कॉ0 क्वीतड़ मे चलाई जागरुकता पाठशाला पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित बीरशिवा स्कूल में मुक्ति इण्डिया फाउण्डेशन संस्था द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सैल पिथौरागढ़ से हे0 का0 दिनेश कुमार एवं हे0 का0 अनिल कुमार द्वारा प्रतिभाग कर स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व उपस्थित स्कूल स्टॉफ को साइबर अपराध के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि वर्तमान समय में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़ रहा है, आये दिन साइबर ठगों द्वारा लोगों को नये-नये तरीकों से ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। इसलिए अपने सोशल मीडिया एकाण्ट में प्राइवेसी सेटिंग ऑन रखें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी सोशल मीडिया में साझा न करें, किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और ना ही अपनी निजी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति से साझा करें। यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर धोखाधड़ी होती है तो तुरन्त उसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर दें तथा नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। इसी क्रम में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ की टीम द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन व करूणा संस्था के साथ संयुक्त रुप से राजकीय इण्टर कालेज क्वीतड़ में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इस दौरान सभी को महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नम्बर भी साझा किये गए ।

एक महिला सहित कुल- 04 वारंटी गिरफ्तार ।

Date : July 25, 2024

Description : एस0पी0 पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में एवं सी0ओ0 पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन अभियान चलाते हुए उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 24.07.2024 को एस0ओ0जी0 प्रभारी उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 टीम, हेड का0 अशोक बुदियाल व का0 सोनू कार्की तथा कोतवाली पिथौरागढ़ से वरिष्ठ उ0नि0 श्री मदन सिंह बिष्ट द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय से धारा- 147/323/342/345/451/504/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में 03 वारण्टी अभियुक्तों क्रमश: 1. पंकज कुँवर उर्फ कलुवा पुत्र गजेन्द्र सिंह, निवासी- टकाड़ी थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 32 वर्ष को टकाना तिराहा से, 2. खड़क सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह कुँवर, निवासी- टकाड़ी पिथौरागढ़ उम्र- 41 वर्ष को थाना परिसर से तथा 3. सुन्दर सिंह वल्दिया पुत्र राम सिंह, निवासी- पौण पिथौरागढ़ उम्र- 30 वर्ष को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में आज दिनांक- 25.07.2024 को थानाध्यक्ष गंगोलीहाट, श्री हीरा सिंह डांगी द्वारा माननीय न्यायालय से धारा- 323/504/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में एक *महिला वारंटी, इन्दु देवी पत्नी विजय कुमार, निवासी- ग्राम अग्रौन थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़, को चिटगल गाँव के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

02 टन अवैध पत्थर सहित एक टिप्पर वाहन किया सीज ।

Date : July 25, 2024

Description : उ0नि0 श्री सुरेश कम्बोज, प्रभारी कोतवाली डीडीहाट व हमराही कर्म0 गणों द्वारा जी0आई0सी0 स्कूल गेट के पास चैकिंग के दौरान एक पिकअपर वाहन संख्या- UK06CB-7806 को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक, हरीश सिंह खड़ायत, निवासी- डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ द्वारा बिना रमन्ना/ वैध कागजात के लगभग 02 कुंटल अवैध पत्थर परिवहन किया जा रहा था, जिस पर उक्त वाहन को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया तथा चालक को निजी मुचलके पर छोड़ा गया।

अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

Date : July 25, 2024

Description : दुकान की आड़ में अवैध रुप से लोगों को शराब बेचने/ पिलाने वाले अभियुक्त को कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार। शराब के नशे में वाहन चलाने वाले स्कूटी चालक को झूलाघाट पुलिस ने कराई हवालात की सैर । ट्रैफिक रूल तोड़ने व उत्पात मचाकर शांति भंग करने वाले 76 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर कुल- 30,050/- रु0 समायोजन शुल्क वसूला। जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में एस0पी0 पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के सुपरविजन में एवं सी0ओ0 पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में दिनांक- 24.07.2024 को जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 76 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल- 30,050/- रु0 का समायोजन शुल्क जमा किया गया, जिसमें थाना प्रभारी झूलाघाट, उ0नि0 श्रीमती आरती द्वारा चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार चालक अजय दयाल, निवासी बलतड़ी थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। कोतवाली पिथौरागढ़ से पुलिस टीम अपर उ0नि0 श्री भुवन राम आर्य एवं हमराही का0 देवेन्द्र सिंह व का0 गौरव सिंह द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ हेतु छापेमारी के दौरान टनकपुर तिराहे से आगे टनकपुर रोड में स्थित एक दुकान से अभियुक्त कृष्णानन्द पुत्र स्व0 महेश चन्द्र, निवासी- खनफर थाना थल जिला पिथौरागढ़ को दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब बेचने व पिलाने पर गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

साइबर सैल ने पीड़ित को दिलाए 07 लाख रु0 वापस।

Date : July 23, 2024

Description : साइबर सैल पिथौरागढ़ की तत्परता से पीड़ित को मिला त्वरित न्याय ज्योतिष शास्त्र के नाम पर ठग लिये थे लगभग 07 लाख रुपये, साइबर सैल पिथौरागढ़ ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को उसकी सम्पूर्ण धनराशि दिलाई वापस। एस0पी0 पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के सुपरविजन में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुँचाने के साथ ही ठगी के शिकार लोगों को उनकी धनराशि वापस दिलाई जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक- 23.07.2024 को वादी जगदीश चन्द्र, निवासी पिथौरागढ़ द्वारा साइबर सैल पिथौरागढ़ में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके द्वारा टी0वी0 चैनल में आ रहे ज्योतिष शास्त्र के एक विज्ञापन में दिये गए नम्बरों में सम्पर्क कर अपनी व्यक्तिगत आवश्यकता की पूर्ति हेतु जानकारी ली गई, जिनके द्वारा वादी के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 07 लाख रु0 की ठगी कर ली गई। पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेशानुसार, सी0ओ0 पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में साइबर सैल द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंकों से पत्राचार करने के बाद वादी की सम्पूर्ण धनराशि रु0 7,00000/- उसे वापस दिलाए गए । वादी द्वारा पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

बेरीनाग पुलिस ने अवैध भांग की खेती की नष्ट ।

Date : July 23, 2024

Description : थाना बेरीनाग पुलिस ने ग्राम उडियारी में लगभग 03 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट। स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा न करने हेतु किया जागरुक । एस0पी0 पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिस क्रम में आज दिनांक- 23.07.2024 को सी0ओ0 पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष बेरीनाग, श्री महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम उडियारी में लगभग 03 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया। सभी को नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

फायर यूनिट ने जिला अस्पताल में किया फायर ऑडिट

Date : July 23, 2024

Description : फायर यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में फायर ऑडिट/ फायर रिस्क निरीक्षण कर ड्यूटी पर मौजूद कार्मिकों को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी। प्रभारी अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र पिथौरागढ़, श्री दया किशन के नेतृत्व में फायर यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा बी0डी0 पाण्डेय जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ का फायर ऑडिट/फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल प्रबन्धन के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डॉ0 जे0एस0 नबियाल, क्वालिटी मैनेजर श्री चन्दन सिंह पंवार, इलेक्ट्रीशियन श्री पीयूष मेहता, श्री भूपेन्द्र सिंह कुँवर, श्री रोहित भट्ट आदि उपस्थित थे, जिनकी मौजूदगी में अस्पताल परिसर में लगे हुए अग्निशमन उपकरणों को चैक किया गया तथा अस्पताल में लगी हुई हौजरील को मोटर पम्प से ऑपरेट कर हौजरील की कार्यप्रणाली को भी चैक किया गया। हौजरील सही व कार्यशील दशा में पायी गयी। इसके अतिरिक्त अस्पताल में लगे हुए समस्त अग्निशमन उपकरण (फायर एक्सटिंग्यूशर) सही व कार्यशील दशा में पाये गये। इसके अतिरिक्त अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी प्रदान की गयी। अस्पताल प्रबन्धन को हिदायत दी गई कि जनरेटर रूम व बिजली के पैनल रूम में अनावश्यक सामान न रखें, किसी भी प्रकार अग्निशमन सहायता हेतु हेल्पलाइन नम्बर 112 पर कॉल करने हेतु अवगत कराया गया।

अवैध भांग की खेती नष्ट की

Date : July 22, 2024

Description : नशा मुक्त देवभूमि मिशन को सार्थक करने हेतु पिथौरागढ़ पुलिस के प्रयास लगातार जारी। थाना बलुवाकोट पुलिस ने लगभग 02 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को किया नष्ट। नशा मुक्त देवभूमि मिशन के तहत जनपद पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, साथ ही जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिस क्रम में आज थानाध्यक्ष बलुवाकोट, श्री मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा, *ग्राम गोठानी, पेयापोरी क्षेत्र में लगभग 02 नाली भूमि में* अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया। सभी को नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।

शान्ति व्यवस्था भंग करने में 4 लोग गिरफ्तार

Date : July 22, 2024

Description : आपसी विवाद के चलते 4 लोग कोतवाली परिसर में ही आपस में लड़ झगड़ कर, मचाने लगे उत्पात पुलिस ने चारों को बी0एन0एस0एस0 की धाराओं के तहत किया गिरफ्तार आज दिनांक 22.07.2024 को 2 पक्ष क्रमशः 1-अनिल कुमार पुत्र स्व0 हजारी राम 2- मनु देवी पत्नी स्व0 हजारी राम तथा दूसरा पक्ष 1- गोविन्द राम पुत्र स्व0 विशन राम, 2- हेमा देवी पत्नी गोविन्द राम निवासी गण ग्राम गोगना, जाड़ापानी पिथौरागढ़, जो आपसी विवाद को लेकर कोतवाली पिथौरागढ़ आये थे । पुलिस द्वारा मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ करने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के लोग कोतवाली परिसर में ही आपस में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर गाली गलौच करने लगे । पुलिस के समझाने पर भी नही माने तथा और अधिक उत्तेजित होने लगे । जिस पर उ0नि0 जितेन्द्र सौराड़ी चौकी प्रभारी घाट द्वारा उक्त चारों को धारा 170/126/135 बी0एन0एस0एस0 के तहत गिरफ्तार किया गया ।

स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

Date : July 22, 2024

Description : ए0एच0टी0यू0 टीम ने स्कूलों में चलाई जागरुकता की पाठशाला। जनपद स्तर पर चलाए जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत आज दिनाँक- 22.07.2024 को एस0पी0 पिथौरागढ़ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ टीम हे0 का0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 रणवीर कम्बोज, का0 निर्मल किशोर व चाईल्ड हैल्प लाईन से लक्ष्मण, उर्मिला कार्की द्वारा संयुक्त रुप से अटल उत्कृष्ट रा0इ0का0 डीडीहाट पिथौरागढ़ में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, मानव तस्करी, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी । छात्र/छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया कि जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। तो बिना किसी डर के तुरन्त अपने माता पिता को बताएं ताकि बालकों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके ।