Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

अन्तर्राष्ट्रीय सीमा झूलाघाट में AHTU की चैकिंग

Date : July 13, 2024

Description : ए0एच0टी0यू0 व थाना झूलाघाट पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पुल झूलाघाट में चलाया चैकिंग अभियान। #बॉर्डर_चैकिंग #pithoragarhpoliceuttarakhand एस0पी0 श्रीमती रेखा यादव ने मानव तस्करी की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही हेतु ए0एच0टी0यू0 टीम को दिये हैं निर्देश। पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री परवेज अली के पर्वेक्षण में ए0एच0टी0यू0 टीम, श्री सतवीर सिंह –प्रभारी ए0एच0टी0यू0, हे0 का0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 निर्मल किशोर का0 रणवीर कम्बोज तथा थानाध्यक्ष झूलाघाट श्रीमती आरती के नेतृत्व में थाना झूलाघाट पुलिस टीम द्वारा एस0एस0बी0 के साथ, संयुक्त रूप से अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पुल झूलाघाट पर मानव तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आने जाने वाले लोगों की सघन चैकिंग की गयी। इस दौरान जनपद में नेपाल से आने वाले लोगों को हिदायत दी गयी कि जनपद में निवास करने पर अपना सत्यापन अवश्य कराएंगे। इस दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। इसके अतिरिक्त टीम द्वारा लोगों को मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये।

SPC योजना के तहत बच्चों को दिया जा रहा प्रशिक्षण ।

Date : July 13, 2024

Description : पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत छात्र/ छात्राओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण ट्रेनिंग का मकसद है, बच्चों में आत्मविश्वास एकता और अनुशासन की भावना जागृत करना #spc_classes #pithoragarhpoliceuttarakhand प्रभारी निरीक्षक यातायात, श्री अय्यूब अली द्वारा SPC (स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट) योजना के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिण में अध्ययनरत छात्राओं को यातायात सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, यातायात नियमों की जानकारी, सड़क दुर्घटना के कारण, दुर्घटनाओं से बचने के उपाय, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, स्टन्ट ड्राइविंग/ रैश ड्राइविंग न करने आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा रोड साइन, रोड के प्रकार, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने (Good Samaritan), महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर, उत्तराखण्ड पुलिस एप/ ट्रैफिक आई, डॉयल- 112 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसी क्रम में अपर उ0नि0 मोहन लाल कोहली द्वारा विवेकानन्द विद्या मन्दिर राजकीय इण्टर कालेज पिथौरागढ़ में छात्र/छात्राओं को अनुशासन बनाये रखने हेतु ड्रिल की आवश्यकता के बारे में बताया गया तथा आउटडोर क्लास लेकर उन्हें फिजिकल फिटनेस ट्रेनिंग दी गयी जिसमें अनुशासन, ड्रिल, पीटी तथा शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। ट्रेनिंग का मकसद है, बच्चों में आत्मविश्वास एकता और अनुशासन की भावना जागृत करना तथा जरूरत पड़ने पर वह पढ़ाई के साथ साथ असहाय व कमजोर लोगों की मदद भी कर सकेंगे।

पुलिस ने महिला का खोया हुआ 05 तोला सोना किया बरामद

Date : July 13, 2024

Description : कोतवाली अस्कोट पुलिस ने महिला के खोये हुए 05 तोला सोने के आभूषण बरामद कर लौटाई उसके चेहरे की मुस्कान। महिला द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का किया आभार व्यक्त। #UKPoliceHaiSaath #pithoragarhpoliceuttarakhand ग्राम जेठी गांव निवासी महिला श्रीमती भागीरथी देवी ने कोतवाली अस्कोट में सूचना दी कि उनका 5 तोला सोने के आभूषण (मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के कुंडल, एक नथ, एक मांग टीका) गुम हो गये हैं, जिससे वह बहुत परेशान हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली अस्कोट श्री हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए कुछ ही घण्टों के अन्दर उक्त गुम हुए आभूषण बरामद कर उक्त महिला के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा अपने आभूषण वापस पाकर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस का आभार प्रकट किया। एस0पी0 श्रीमती रेखा यादव व सी0ओ0 श्री परवेज अली द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गयी ।

ए0एच0टी0यू0 पिथौरागढ़ ने लगाई जागरुकता पाठशाला ।

Date : July 11, 2024

Description : ए0एच0टी0यू0 पिथौरागढ़ ने रा0इ0कॉ0 गोरंगचौड़ में चलाई जागरुकता की पाठशाला। छात्र-छात्राओं को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, नशे के दुष्परिणामों तथा नए कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किया जागरुक। जनपद स्तर पर चलाए जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम के तहत आज दिनाँक- 11.07.2024 को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ द्वारा चाइल्ड हेल्प लाईन एवं घनश्याम ओली चाइल्ड वेल्फेयर सोसाइटी के साथ संयुक्त रुप से राजकीय इण्टर कॉलेज गोरंगचौड़ में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, छात्र/ छात्राओं की करियर काउंसलिंग करने के साथ ही उन्हें बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध में तथा नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून, चाइल्ड हेल्प लाइन, साइबर क्राइम से बचाव तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी शिकायत किये जाने हेतु जागरुक किया गया साथ ही गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया गया। सभी छात्र-छात्राओं को अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ को नए कानूनों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इस सम्बन्ध में आमजन को भी जानकारी देने हेतु बताया गया।

गंगोलीहाट पुलिस ने लगाई जागरुकता की पाठशाला ।

Date : July 11, 2024

Description : थाना गंगोलीहाट पुलिस ने विवेकानन्द विद्यामंदिर इण्टर कॉलेज गंगोलीहाट में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम से बचाव के सम्बन्ध में दी महत्वपूर्ण जानकारी । थाना गंगोलीहाट पुलिस द्वारा राय बहादुर पूरन लाल शाह, विवेकानन्द विद्यामंदिर इण्टर कॉलेज गंगोलीहाट में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड सरकार की परिकल्पना, “लेते हैं संकल्प अखण्ड, नशा मुक्त हो अपना उत्तराखण्ड” को साकार करने में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं युवा पीढ़ी के महत्वपूर्ण योगदान के संबंध में अवगत कराया गया तथा अपने आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई। इसके अतिरिक्त सभी को बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930, सी0एम0 हेल्पलाइन नम्बर-1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को वर्तमान में व्याप्त साइबर ठगी, साइबर अपराधों के स्वरूपों एवं साइबर ठगी के नए तरीकों व उससे बचाव के अतिरिक्त 01 जुलाई 2024 से राष्ट्र भर में क्रियान्वित नए अपराधिक कानूनों के सम्बंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें छात्र-छात्राओं को नए कानून के स्वरूप एवं उसकी विशेषताओं के सम्बंध में जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान में विद्यालय के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे, जिनके द्वारा उक्त जागरूकता अभियान की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए, इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को छात्र छात्राओं के कल्याणार्थ एवं जागरूकता हेतु निकट भविष्य में भी पुनः आयोजित करने की अपील की गई। उक्त जागरूकता अभियान में छात्र-छात्राओं को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई एवं शिक्षा को गले लगाओ नशे को दूर भगाओ के नारे से कार्यक्रम का समापन किया गया।

SPC योजना के तहत छात्र-छात्राओं को किया जागरुक ।

Date : July 11, 2024

Description : फायर यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट (SPC) योजना के तहत रा0इ0कॉ0 गोरंगचौड़ में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून से प्राप्त आदेश-निर्देशों के क्रम में एस0पी0 पिथौरागढ़ के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में, दिनाँक- 10.07.2024 को प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, श्री दया किशन के नेतृत्व में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र पिथौरागढ़ द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट (SPC) योजना के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज गोरंगचौड़ में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं व शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे- आग लगने का कारण, आग को बुझाने की विधियों, घरेलू गैस में तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आग लग जाने पर उसे बुझाने की विधि तथा प्राथमिक अग्निशमन उपकरण (फायर एक्सटिंग्यूशर) के संचालन के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त वनाग्नि, आपदा व जीव रक्षा कार्यो के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा किसी भी प्रकार की आग लगने सम्बन्धी घटना होने पर हेल्पलाइन नम्बर- 112 के माध्यम से फायर सर्विस को तुरन्त सूचना उपलब्ध कराने हेतु बताया गया।। उक्त कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्या, श्रीमती दीक्षा पाल चन्द सहित श्रीमती पुष्पा चन्द, श्रीमती मंजू शाह, श्री त्रिभुवन पाण्डेय, श्री रघुनाथ भट्ट श्री महेश चन्द्र उपाध्याय आदि स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाये मौजूद रहे।

05 ली0 कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार ।

Date : July 11, 2024

Description : कोतवाली जौलजीबी पुलिस ने 05 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 133 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही। शराब तस्करों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में कोतवाली जौलजीबी से हेड का0 अशोक सिंह, हेड का0 पूरन सिंह व का0 महेश बोरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व चैकिंग के दौरान तातापानी यात्री विश्राम गृह के पास से अभियुक्त डिगर सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी- ग्राम जाराजिबली थाना जौलजीबी जिला पिथौरागढ़ को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा- 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष कनालीछीना श्री दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज कुमार निवासी सुरौली पिथौरागढ़ को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 105 लोगों के विरुद्ध एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 28 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी ।

सत्यापन न कराने पर दो का 10-10 हजार का चालान।

Date : July 10, 2024

Description : पुलिस के बार-बार जागरुक करने के बाद भी किरायेदारों का सत्यापन न कराना मकान मालिकों को पड़ा भारी दोनों भवन स्वामियों को भुगतना पड़ा 10-10 हजार का चालान जनपद क्षेत्रान्तर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु एस0पी0 पिथौरागढ़ ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये हैं । क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा स्वयं सत्यापन की समीक्षा की जा रही है। जिस क्रम में आज दिनांक- 10.07.2024 को एस0एच0ओ0 धारचूला, श्री विजेन्द्र शाह द्वारा मय टीम के धारचूला क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिस दौरान 02 मकानों में किरायेदार बिना सत्यापन के रहते हुए पाये गए। जिस पर उक्त मकान मालिकों का पुलिस अधि0 के अन्तर्गत 10-10 हजार रुपये का चालान किया गया तथा भविष्य में अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने की सख्त हिदायत दी गई। अपील:- जनपद पुलिस की आम जनता से अपील है कि, किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने से पहले सम्बन्धित थाने से उसका सत्यापन अवश्य करा लें, अन्यथा सम्बन्धित मकान मालिक/ ठेकेदार के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

पुलिस ने जजुराली स्कूल में चलाई जागरुकता पाठशाला ।

Date : July 10, 2024

Description : ए0एच0टी0यू0 पिथौरागढ़ ने रा0उ0मा0वि0 जजुराली में चलाई जागरुकता की पाठशाला। छात्र-छात्राओं को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, नशे के दुष्परिणामों तथा नए कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए किया जागरुक। एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ एवं चाइल्ड हेल्प लाईन द्वारा संयुक्त रुप से राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जजुराली में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर, छात्र/ छात्राओं की करियर काउंसलिंग करने के साथ ही उन्हें बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, मानव तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध में तथा नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, बाल अपराध, महिला सुरक्षा कानून, चाइल्ड हेल्प लाइन, साइबर क्राइम से बचाव तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ-साथ डॉयल- 112, महिला हेल्पलाइन नं0- 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उनकी शिकायत किये जाने हेतु जागरुक किया गया साथ ही गुड टच एवं बैड टच के बारे में बताया गया। सभी छात्र-छात्राओं को अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने हेतु बताया गया। इसके अतिरिक्त सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टॉफ को नए कानूनों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए इस सम्बन्ध में आमजन को भी जानकारी देने हेतु बताया गया।

02 गुमशुदा बालिकाओं को बरामद कर परिजनों से मिलाया।

Date : July 10, 2024

Description : कोतवाली धारचूला पुलिस ने दो गुमशुदा बालिकाओं को सूचना मिलने के चन्द घण्टों के अन्दर ही सकुशल बरामद कर उनके परिजनों से मिलाकर लौटाई उनके चेहरे की मुस्कान। #UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #UKPoliceHaiSaath कोतवाली धारचूला क्षेत्रान्तर्गत दो बालिकाओं के परिजनों ने कोतवाली में सूचना दी कि, उनकी पुत्री जिसमें एक की उम्र 15 वर्ष तथा दूसरी की उम्र 17 वर्ष है, घर से कहीं चली गयी हैं । काफी तलाश करने के पश्चात भी उनका कहीं पता नही चल पा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए, इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटित हो, उक्त बालिकाओं की तलाश हेतु सी0ओ0 पिथौरागढ़ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस को तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिये । एस0एच0ओ0 धारचूला श्री विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के समस्त एन्ट्री/ एग्जिट प्वाइन्टों पर मैसेज सर्कुलेट किया तथा नेपाल पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया । कड़ी मशक्त के बात पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने के कुछ ही घण्टों के अन्दर उक्त दोनों बालिकाओं को धारचूला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया । बालिकाओं के परिजनों द्वारा पुलिस टीम के त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।