Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

2 वाहन चालक गिरफ्तार

Date : Sept. 13, 2024

Description : देर रात तक चले चैकिंग अभियान के दौरान 2 चालकों को गिरफ्तार कर वाहन सीज किये शराब पीकर सरेआम उत्पात मचाने वाले को थाना कनालीछीना पुलिस ने पहुंचाया हवालात पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रेखा यादव* के निर्देशन में जनपद पुलिस दिन- रात सजग एवं सतर्क रहकर हुडदंगियों/नशेड़ियों/ महिलाओं के साथ छेड़खानी व छीटाकसी करने वाले अराजक तत्वों पर लगातार निगरानी रखे हुए है, तथा ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस अभियान के अंतर्गत विगत दिवस जनपद पुलिस द्वारा निम्न निरोधात्मक कार्रवाई की गई है- शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई- सी0ओ0 पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत देर रात्रि तक सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सुरेन्द्र सिंह निवासी देवदार आठगांव सीलिंग को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व पुलिस टीम अपर उ0नि0 श्री सतेन्द्र पाल, का0 पंकज कठायत, का0 प्रदीप कुमार द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक जीवन सिंह बुंगला निवासी श्रीपुर बिछुवा, खटीमा उ0सि0न0 को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। थानाध्यक्ष कनालीछीना श्री दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 मोहन सिंह, हे0का0खालिद अहमद, का0 रविन्द्र सिंह द्वारा, शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान कस्बा कनालीछीना में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले व्यक्ति विजय कुमार पुत्र होशियार राम निवासी कनालीछीना को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त कुल 38 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई और सार्वजनिक स्थान में हुड़दंग करने व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कुल- 7 लोगों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की गई ।

बिना सत्यापन वाले का पुलिस ने किया चालान

Date : Sept. 13, 2024

Description : कर्मचारी का सत्यापन न करने पर थाना बलुवाकोट पुलिस ने होटल स्वामी का किया 10000/- रु0 का चालान. पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्रीमति रेखा यादव के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, एवं पुलिस उपाधीक्षक धारचूला, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के दृष्टिगत आज दिनाँक- 12.09.2024 को *थानाध्यक्ष बलुवाकोट उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन* मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बाजार बलुवाकोट में *होटल स्वामी श्री नरेंद्र सिंह जेथा निवासी मल्ला खूमती हाल निवासी बाजार बलुवाकोट जिला पिथौरागढ़*, द्वारा निर्देश का पालन न करने, सत्यापन विवरण प्रस्तुत न करने पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध *धारा- 83 पुलिस अधिनियम* के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 10000/-रु0 का कोर्ट चालान किया गया । उक्त सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

जलस्तर चेतावनी

Date : Sept. 13, 2024

Description : जनपद पिथौरागढ़ पुलिस जनपद पिथौरागढ़ क्षेत्रान्तर्गत हो रही लगातार वर्षा के कारण आज दिनांक- 13.09.2024 को काली नदी का जलस्तर के डेन्जर लेवल पर पहुँचने से नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में खतरे की प्रबल सम्भावना बनी हुई है, जिस हेतु सावधानी, सुरक्षा एवं सतर्कता बनाये रखना अति आवश्यक है- अत: उपरोक्त के दृष्टिगत आम जनमानस से अपील है कि- 1. काली/ गोरी नदी के किनारे वाले क्षेत्रों मे आवागमन न करें । 2. नदी, नालों, रोखड़ों के आस-पास स्वयं भी न जाएं तथा अपने बच्चों व पालतू जानवरों को भी न जाने दें, सुरक्षित स्थानों पर बने रहें। 3. बढ़े हुए जल स्तर के दौरान सीमावर्ती पुलों पर आवागमन एवं आयात- निर्यात न करें। कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है, तो तत्काल उसकी सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं0- 05964-226326, 8449305857 या पुलिस सहायता नम्बर 112, 05964-226651, 9411112982 पर दें जिससे तत्काल घटना स्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके ।

एसपी व डीएम ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा

Date : Sept. 13, 2024

Description : बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनगढ़ में 6 मकान व 1 पंचायतघर क्षतिग्रस्त पुलिस ने लोगों को पहुँचाया सुरक्षित स्थान पर आपदा प्रभावित क्षेत्र में एसपी व डीएम का दौरा और राहत कार्यों की समीक्षा बेरीनाग क्षेत्रान्तर्गत पटवारी क्षेत्र ग्राम मनगढ़ में 6 मकान व 1 पंचायतघर क्षतिग्रस्त हो गये हैं । प्राकृतिक आपदा के चलते उत्पन्न हुई गंभीर स्थिति का जायजा लेने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव और जिलाधिकारी श्री विनोद गिरी गोस्वामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया तथा आपदा प्रभावितों से मुलाकात कर उनको सुरक्षा व हरसम्भव मदद करने का आश्वासन दिया गया । प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा तेजी से राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। थानाध्यक्ष बेरीनाग श्री महेश चन्द्र जोशी मय पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया। किसी भी प्रकार की जनहानि से बचाव के लिए प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। डीएम श्री विनोद गिरी गोस्वामी ने कहा कि प्रशासन सभी प्रभावितों को जल्द से जल्द आवश्यक मदद पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। एसपी श्रीमती रेखा यादव ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी प्रकार की मदद के लिए प्रशासनिक और पुलिस हेल्पलाइन नंबरों 112, 05964-226651, 9411112982 व आपदा कन्ट्रोल 05964-226326, 8449305857 का उपयोग किया जा सकता है।

एस.ओ.जी ने 6.07 ग्राम स्मैक के साथ एक दबोचा

Date : Sept. 13, 2024

Description : नशा तस्करों पर पिथौरागढ़ पुलिस का कड़ा प्रहार। एस0ओ0जी0 पिथौरागढ़ ने 06.07 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में दर्ज है गैंगस्टर का मुकदमा पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में एस0ओ0जी0 (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) पिथौरागढ़ ने 6.07 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी का विवरण दिनांक- 12.09.2024 को क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय प्रभारी एस0ओ0जी0 मय टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एस0ओ0जी0 टीम ने ग्रिफ बैण्ड के पास कालसिन मन्दिर की तरफ एक युवक सागर सौराड़ी से स्मैक बरामद की गयी । बरामद स्मैक को इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर तोलने पर उसका वजन कुल 06.07 ग्राम होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को स्मैक सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 1,82,000/- रु0 आंकी गई है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिसमें गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला शामिल है। अभियुक्त लंबे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त था और पुलिस की नजर में था। पुलिस द्वारा मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। नाम/पता अभियुक्त:- सागर सौराड़ी पुत्र नारायण सौराड़ी निवासी रई पुल थाना कोतवाली पिथौरागढ़ उम्र 24 वर्ष । बरामद माल:- 06.07 ग्राम स्मैक, कीमत लगभग 1,82,000/- रु0 । अभियुक्त का आपराधिक इतिहास- 1-एफ.आई.आर. न0 269/2023 धारा 292/411 भादवि – कोतवाली पिथौरागढ़ । 2-एफ.आई.आर. न0 194/2023 धारा 324 भादवि – कोतवाली पिथौरागढ़ । 3-एफ.आई.आर. न0 192/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट – कोतवाली पिथौरागढ़ । पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 मनोज पाण्डेय प्रभारी एस0ओ0जी0, हे0 का0 अशोक बुदियाल, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 कमल तुलेरा ।

धारचुला में सेन्ट्रल पार्किंग शुरू

Date : Sept. 6, 2024

Description : धारचुला में सेन्ट्रल पार्किंग प्रक्रिया से दुरुस्त हुई ट्रैफिक व्यवस्था नगरवासियों और स्थानीय व्यापारियों ने इस पहल की सराहना की है धारचुला नगर में बढ़ते यातायात समस्या को हल करने के लिए पुलिस प्रशासन ने सेन्ट्रल पार्किंग प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू किया है। इस प्रक्रिया के तहत वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग पर नियंत्रण पाया गया है, जिससे नगर में ट्रैफिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क किनारे अवैध पार्किंग को समाप्त कर ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करना था। सेन्ट्रल पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत नगर के विभिन्न क्षेत्रों में निर्धारित पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं, जहाँ वाहन चालक अपने वाहन सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से पार्क कर सकते हैं। एस0पी0 श्रीमती रेखा यादव ने बताया कि धारचुला में पार्किंग व्यवस्था लंबे समय से एक चुनौती रही है। इस नई प्रणाली के लागू होने से लोगों को न केवल सुविधाजनक पार्किंग मिलेगी, बल्कि सड़कें भी अधिक सुगम और सुरक्षित होंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें और यातायात के नियमों का पालन करें। नगरवासियों और स्थानीय व्यापारियों ने इस पहल की सराहना की है, क्योंकि इससे व्यापारिक गतिविधियों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। एस0एच0ओ0 धारचुला श्री विजन्द्र शाह, हे0 का0 आन सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों से यह सम्भव हो पाया ।

पुलिस ने युवक की बचाई जान

Date : Sept. 6, 2024

Description : पुलिस ने काली नदी किनारे बैठे युवक की जान बचाई: आत्महत्या का अंदेशा रौद्र रूप में काली नदी जिसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाये ऐसी नदी के किनारे एक युवक की संदिग्ध अवस्था में खड़े होना पुलिस के लिए चुनौती बन गयी थी । किसी को युवक के पास जाने की हिम्मत नही हो रही थी यह सोचकर कि कहीं वह काली नदी में न कूद जाये । उसकी मानसिक स्थिति को लेकर आत्महत्या का अंदेशा हो रहा था। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, कोतवाली धारचुला में तैनात उ0नि0 प्रदीप कुमार मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे । और स्थिति का आकलन किया। पुलिस टीम ने युवक को ध्यान से बातचीत में शामिल किया और धीरे-धीरे उसे विश्वास में लिया । युवक मानसिक रूप से तनावग्रस्त और हताश दिख रहा था। पुलिस अधिकारियों ने संवेदनशील तरीके से उससे बातचीत की, जिससे युवक ने अपनी परेशानियों को साझा करना शुरू किया। लगातार समझाने और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार के बाद, युवक को आत्महत्या का विचार छोड़ने के लिए मनाया गया और सुरक्षित स्थान पर लाया गया। इसके बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । इस घटनाक्रम के बाद, पुलिस ने बताया कि कठिनाइयों का सामना करते समय भी सहायता और सहयोग से जीवन की हर चुनौती का समाधान संभव है। पुलिस विभाग जनता से अपील करता है कि अगर उन्हें किसी व्यक्ति में आत्मघाती प्रवृत्तियों के संकेत मिलें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव ने पुलिस टीम के सदस्यों की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की, जिससे एक कीमती जीवन बचाया जा सका।

थाना कनालीछीना पुलिस ने ज्वैलर्स के साथ बैठक की

Date : Sept. 6, 2024

Description : सुरक्षा एवं कानून व्यवस्थाओं के संबंध में किया गया विचार विमर्श आज थाना कनालीछीना पुलिस ने स्थानीय ज्वैलर्स व व्यापारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। इस बैठक का उद्देश्य ज्वैलरी व अन्य व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाना था। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कनालीछीना श्री दिनेश चन्द्र सिंह ने की, जिन्होंने ज्वैलर्स व दुकान/ प्रतिष्ठान संचालकों को अपनी दुकानों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। इसमें सीसीटीवी कैमरों का सही तरीके से संचालन, सुरक्षा अलार्म सिस्टम की स्थापना, तथा आपातकालीन स्थितियों के लिए पुलिस के संपर्क में रहने जैसे कदमों पर जोर दिया गया। सभी को दुकानों/ प्रतिष्ठानों में कार्यरत बाहरी कर्मचारियों का थाने से सत्यापन कराने हेतु निर्देश दिये । बैठक में उपस्थित सभी लोगों व अन्य स्थानीय लोगों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना त्वरित पुलिस को देने की अपेक्षा की गयी ।

पुलिस ने की पीस कमेटी की बैठक

Date : Sept. 6, 2024

Description : थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा किया पीस कमेटी की बैठक का सफल आयोजन पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ के पर्यवेक्षण में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रमुख नागरिक, धर्मगुरु, समाजसेवी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बलुवाकोट श्री मुनव्वर हुसैन ने की और उन्होंने समुदाय के सभी वर्गों से सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर संवाद और सहयोग से ही समाज में शांति का वातावरण बनाया जा सकता है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने शहर/क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक समस्या या विवाद को सुलझाने में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, पुलिस ने नागरिकों से अफवाहों से बचने और सोशल मीडिया पर बिना पुष्टि के संदेश साझा न करने की अपील की। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

135 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही

Date : Sept. 6, 2024

Description : जनपद पुलिस ने अराजक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु चलाया विशेष चैकिंग अभियान हुड़दंग करने वालों की अब खैर नही ट्रैफिक रूल तोड़ने व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 135 लोगों के विरूद्ध की कार्यवाही। एस0पी0 पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी की कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के तत्काल चालान काटे जा रहे हैं। शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और स्टंट ड्राइविंग जैसी गंभीर ट्रैफिक उल्लंघनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विगत दिवस सी0ओ0 पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में अभियान के दौरान, पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चैकिंग कर कुल 102 वाहन चालकों का चालान किया गया तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कुल- 27 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधि0 व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा कुल 53500/- शमन शुल्क वसूला गया । जिन वाहन चालकों ने नियमों का उल्लंघन किया है, उन्हें चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसा करने पर कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा।