Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

RAM संदिग्ध डिवाइस प्रकरण मे 01 अभि0 और गिर0

Date : July 14, 2024

Description : दिनांक - 14/07/2024 को राजपुर क्षेत्र में RAM (रेडियोएक्टिव मैटेरियल) इलैक्ट्रानिक डिवाइस के क्लोन को तैयार करने के अपराध में थाना राजपुर पुलिस ने एक और अभियुक्त को ने किया गिरफ्तार। थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0: 166/24 धारा: 270, 271, 272, 318(4)/336(3)/340/61(2) /338 भारतीय न्याय संहिता 2023 में पुलिस द्वारा दिनांक 12/07/2024 को 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था, अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त डिवाइस को सहारनपुर निवासी राशिद से खरीद कर लाना बताया गया था, साथ ही उक्त प्रकरण में कुछ अन्य लोगो के भी शामिल होने की जानकारी दी गयी थी, अभियुक्तो के पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन नि0 नयाबांस चिलकाना रोड थाना मण्डी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया था, जिससे उक्त घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस, व अन्य एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गयी, पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन के उक्त अपराध में सम्मिलित होने के साक्ष्य प्राप्त हुये है, जिनके आधार पर अभियुक्त राशिद को मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किया गया है, जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, जिसे प्रकरण के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर की जाएगी विस्तृत पूछताछ व अभियोग से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :- राशिद पुत्र जाहिद हसन नि0 - नयाबांस चिलकाना रोड, थाना मण्डी, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0

यातायात बाधित/ अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही

Date : July 13, 2024

Description : दिनांक - 13/07/2024 को कोतवाली नगर पुलिस ने यातायात व्यवस्था बाधित करने पर ई रिक्शा, ऑटो रिक्शा तथा अतिक्रमण करने वाले ठेली संचालकों व स्थानीय व्यापारियों का पुलिस ने किया गया चालान दिनांक 13/07/2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर पलटन बाजार , धामावाला बाजार एवं डिस्पेंसरी रोड पर अतिक्रमण करने वाले 11 व्यापारियों एवं यातायात बाधित करने वाले ठेलियों, ई रिक्शा और थ्री व्हीलर के चालकों का कोतवाली नगर लाकर चालान की कार्यवाही की गई, इस दौरान 14 ऑटो रिक्शा/ ई रिक्शा तथा 12 ठेलियों के चालान किये गए।

संदिग्ध RAM डिवाइस मिलने पर धाराओ की करी वृद्वि

Date : July 13, 2024

Description : दिनांक 13 जुलाई 2024 को राजपुर क्षेत्र में संदिग्ध RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस मिलने के प्रकरण में दर्ज अभियोग में थाना राजपुर पुलिस ने संगीन धाराओ की करी वृद्वि दिनांक: 11-07-24 को थाना राजपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी में स्थित श्वेताभ सुमन के फ्लैट जिसे उनके द्वारा कुछ लोगों को किराये पर दिया गया है उक्त फ्लैट में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आये हैं जो अपने साथ सम्भवत: कोई रेडियो एक्टिव पदार्थ व अन्य सामग्री लेकर आये हैं, जिनके द्वारा उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस टीम को उक्त मकान में 05 व्यक्ति मौजूद मिले जिनके पास से मौके से एक डिवाइस जिस पर Radiography Camera Manufatured By Board Of Radiation And Isotope Technology Government Of India Department Of Atomic Energy BARC/BRIT Vashi Complex Sector 20 Vashi Navi Mumbai लिखा हुआ था प्राप्त हुआ, साथ ही एक काले रंग का बाक्स मिला जिसमें उक्त व्यक्तियों द्वारा रेडिया एक्टिव पावर आर्टिकल होना तथा उसे खोलने पर रेडिएशन का खतरा होने की बात बताई गई । मौके पर मौजूद व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम (1)- सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी: बी-8 विजयनगर आगरा हाल फ्लैट नं0 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा उत्तर प्रदेश, (2)-तबरेज आलम पुत्र रिजवान, निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (3) सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद, निवासी 153 मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली (4)-जैद अली पुत्र उबैद अली, निवासी बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश तथा (5)- अभिषेक जैन पुत्र मयंक जैन, निवासी बी - 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कालेज थाना करोल भोपाल बताया। पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा उक्त डिवाइस को 10 से 11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदने की बात बताई गई तथा आज आगरा निवासी सुमित पाठक से उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात करने देहरादून आने की बात बताई गयी। मौके पर बरामद डिवाइस के सम्बन्ध में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0: 166/24 धारा: 270, 271 व 272 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, जिनसे प्रकरण के सम्बंध में जानकारी की जा रही है। पूछताछ विवरण - पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा बताया गया कि 10-11 महिने पहले उसे उसके परिचित राशिद उर्फ समीर, निवासी सहारनपुर ने बताया कि उसके पास RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस है, जो काफी मंहगी है पर पैसो की जरुरत होने के कारण वह उसे सस्ते में बेंच रहा है, जिस पर अभियुक्त द्वारा उक्त डिवाईस को राशिद से 05 लाख रुपये में खरीद लिया था और उसे अपने फार्म में छिपाकर रख दिया था, उसके बाद अभियुक्त उक्त डिवाइस के लिये खरीददार की तलाश में लग गया, इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली में लव मलहोत्रा नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे आगरा निवासी सुमित पाठक नाम के व्यक्ति से मिलाया, जिसे उक्त डिवाईस के सम्बंध में बताने पर वह उसे खरीदने के लिये तैयार हो गया। उसके पश्चात सुमित पाठक द्वारा तबरेज को उक्त डिवाइस का सौदा करने के लिये देहरादून में अपने किराये के मकान में बुलाया, जिसे उसके द्वारा पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी श्वेताभ सुमन से किराये पर लिया गया था तथा अपने इस सौदे के सम्बंध में बताया था, श्वेताभ सुमन ने सुमित पाठक को इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और उसके घर पर पुलिस नही आ सकती तथा अभियुक्त उसके घर पर इस काम को बेधडक होकर कर सकते है। अभियुक्त तबरेज अपनी गाडी आई 20 यू0पी0 11-सीसी 1101 से उक्त डिवाईस को लेकर देहरादून आया था, इस दौरान अभियुक्त द्वारा अपने तथा सुमित पाठक के परिचित सरवर हुसैन को भी मिटिंग के बारे में जानकारी देते हुए सौदे के लिये बुलाया गया, जो अपने साथ अभियुक्त के साथी जैद अली व अभिषेक जैन को लेकर देहरादून आया था, उक्त सभी अभियुक्त सुमित पाठक के साथ डिवाईस खरीददारी में अपना हिस्सा रखना चाहते थे। अभियुक्तों को उम्मीद थी कि उक्त खास रेडियो एक्टिव मटिरियल को वे आगे बेचकर उससे करोडो का मुनाफा कमा सकते है। मौके पर नरोरा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा उक्त डिवाइस का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण के उपरान्त उक्त डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने की बात बतायी गई, साथ ही उक्त डिवाइस में कुछ कैमिकल होने की संभावना के दृष्टिगत डिवाइस को परीक्षण हेतु भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर भेजा जाना बताया, टीम द्वारा पुलिस को अवगत कराए गए साक्ष्यो के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में अभियुक्तगण के विरूद्व धारा-318(4)/336(3)/340/61(2) /338 भारतीय न्याय संहिता की वृद्वि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त :- (1)- सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी बी-8 विजय नगर आगरा हाल फ्लैट न0 202 आधार अपार्टमेन्ट नगला बगेल दयाल बाग थाना न्यू आगरा उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष (2)- तबरेज आलम पुत्र रिजवान निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहानपुर, उम्र 35 वर्ष (3)- सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद निवासी 153 मोहन गार्डन उत्तमनगर थाना रनोला, नई दिल्ली उम्र 38 वर्ष (4)- जैद अली पुत्र उबेद अली निवासी 225 बडवाली मस्जिद जहांगीराबाद, थाना जहांगीराबाद, भोपाल, मध्यडीजे प्रदेश, उम्र 29 वर्ष। (5)- अभिषेक जैन पुत्र महेन्द्र जैन निवासी बी 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कॉलेज, थाना करोल, भोपाल, उम्र 42 वर्ष वाछित अभियुक्त :- (1)- श्वेताभ सुमन पुत्र डा0 वी०के० सिह निवासी-169/21 राजपुर रोड देहारदून। बरामदगी - 1- संदिग्ध इलेक्ट्रिनक डिवाईस RAM(रेडियो एक्टिव मेटिरियल) 2- रेडियोग्राफी कैमरा मय उपकरण 3- 06 लाख रूपये नगद 4- 03 लग्जरी कार 5- 15 स्मार्ट मोबाईल फोन एप्पल, सैमसैग आदि पुलिस टीम :- 1- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर 2- उ0नि0 सुमेर सिह व0उ0नि0 राजपुर 3- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन 4- उ0नि0 बलवीर सिह रावत 5- उ0नि0 प्रवेश रावत 6- हे0कानि0 सन्तोष कुमार 7- कानि0 अमित भट्ट 8- कानि0 सुरेन्द्र सिंह 9- कानि0 विकास कुमार 10- हे0कानि0 चालक महावीर सिह

संदिग्ध RAM डिवाइस मिलने पर धाराओ की करी वृद्वि

Date : July 13, 2024

Description : दिनांक 13 जुलाई 2024 को राजपुर क्षेत्र में संदिग्ध RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस मिलने के प्रकरण में दर्ज अभियोग में थाना राजपुर पुलिस ने संगीन धाराओ की करी वृद्वि दिनांक: 11-07-24 को थाना राजपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी में स्थित श्वेताभ सुमन के फ्लैट जिसे उनके द्वारा कुछ लोगों को किराये पर दिया गया है उक्त फ्लैट में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आये हैं जो अपने साथ सम्भवत: कोई रेडियो एक्टिव पदार्थ व अन्य सामग्री लेकर आये हैं, जिनके द्वारा उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस टीम को उक्त मकान में 05 व्यक्ति मौजूद मिले जिनके पास से मौके से एक डिवाइस जिस पर Radiography Camera Manufatured By Board Of Radiation And Isotope Technology Government Of India Department Of Atomic Energy BARC/BRIT Vashi Complex Sector 20 Vashi Navi Mumbai लिखा हुआ था प्राप्त हुआ, साथ ही एक काले रंग का बाक्स मिला जिसमें उक्त व्यक्तियों द्वारा रेडिया एक्टिव पावर आर्टिकल होना तथा उसे खोलने पर रेडिएशन का खतरा होने की बात बताई गई । मौके पर मौजूद व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम (1)- सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी: बी-8 विजयनगर आगरा हाल फ्लैट नं0 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा उत्तर प्रदेश, (2)-तबरेज आलम पुत्र रिजवान, निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (3) सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद, निवासी 153 मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली (4)-जैद अली पुत्र उबैद अली, निवासी बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश तथा (5)- अभिषेक जैन पुत्र मयंक जैन, निवासी बी - 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कालेज थाना करोल भोपाल बताया। पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा उक्त डिवाइस को 10 से 11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदने की बात बताई गई तथा आज आगरा निवासी सुमित पाठक से उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात करने देहरादून आने की बात बताई गयी। मौके पर बरामद डिवाइस के सम्बन्ध में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0: 166/24 धारा: 270, 271 व 272 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, जिनसे प्रकरण के सम्बंध में जानकारी की जा रही है। पूछताछ विवरण - पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा बताया गया कि 10-11 महिने पहले उसे उसके परिचित राशिद उर्फ समीर, निवासी सहारनपुर ने बताया कि उसके पास RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस है, जो काफी मंहगी है पर पैसो की जरुरत होने के कारण वह उसे सस्ते में बेंच रहा है, जिस पर अभियुक्त द्वारा उक्त डिवाईस को राशिद से 05 लाख रुपये में खरीद लिया था और उसे अपने फार्म में छिपाकर रख दिया था, उसके बाद अभियुक्त उक्त डिवाइस के लिये खरीददार की तलाश में लग गया, इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली में लव मलहोत्रा नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे आगरा निवासी सुमित पाठक नाम के व्यक्ति से मिलाया, जिसे उक्त डिवाईस के सम्बंध में बताने पर वह उसे खरीदने के लिये तैयार हो गया। उसके पश्चात सुमित पाठक द्वारा तबरेज को उक्त डिवाइस का सौदा करने के लिये देहरादून में अपने किराये के मकान में बुलाया, जिसे उसके द्वारा पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी श्वेताभ सुमन से किराये पर लिया गया था तथा अपने इस सौदे के सम्बंध में बताया था, श्वेताभ सुमन ने सुमित पाठक को इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और उसके घर पर पुलिस नही आ सकती तथा अभियुक्त उसके घर पर इस काम को बेधडक होकर कर सकते है। अभियुक्त तबरेज अपनी गाडी आई 20 यू0पी0 11-सीसी 1101 से उक्त डिवाईस को लेकर देहरादून आया था, इस दौरान अभियुक्त द्वारा अपने तथा सुमित पाठक के परिचित सरवर हुसैन को भी मिटिंग के बारे में जानकारी देते हुए सौदे के लिये बुलाया गया, जो अपने साथ अभियुक्त के साथी जैद अली व अभिषेक जैन को लेकर देहरादून आया था, उक्त सभी अभियुक्त सुमित पाठक के साथ डिवाईस खरीददारी में अपना हिस्सा रखना चाहते थे। अभियुक्तों को उम्मीद थी कि उक्त खास रेडियो एक्टिव मटिरियल को वे आगे बेचकर उससे करोडो का मुनाफा कमा सकते है। मौके पर नरोरा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा उक्त डिवाइस का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण के उपरान्त उक्त डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने की बात बतायी गई, साथ ही उक्त डिवाइस में कुछ कैमिकल होने की संभावना के दृष्टिगत डिवाइस को परीक्षण हेतु भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर भेजा जाना बताया, टीम द्वारा पुलिस को अवगत कराए गए साक्ष्यो के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में अभियुक्तगण के विरूद्व धारा-318(4)/336(3)/340/61(2) /338 भारतीय न्याय संहिता की वृद्वि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त :- (1)- सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी बी-8 विजय नगर आगरा हाल फ्लैट न0 202 आधार अपार्टमेन्ट नगला बगेल दयाल बाग थाना न्यू आगरा उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष (2)- तबरेज आलम पुत्र रिजवान निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहानपुर, उम्र 35 वर्ष (3)- सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद निवासी 153 मोहन गार्डन उत्तमनगर थाना रनोला, नई दिल्ली उम्र 38 वर्ष (4)- जैद अली पुत्र उबेद अली निवासी 225 बडवाली मस्जिद जहांगीराबाद, थाना जहांगीराबाद, भोपाल, मध्यडीजे प्रदेश, उम्र 29 वर्ष। (5)- अभिषेक जैन पुत्र महेन्द्र जैन निवासी बी 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कॉलेज, थाना करोल, भोपाल, उम्र 42 वर्ष वाछित अभियुक्त :- (1)- श्वेताभ सुमन पुत्र डा0 वी०के० सिह निवासी-169/21 राजपुर रोड देहारदून। बरामदगी - 1- संदिग्ध इलेक्ट्रिनक डिवाईस RAM(रेडियो एक्टिव मेटिरियल) 2- रेडियोग्राफी कैमरा मय उपकरण 3- 06 लाख रूपये नगद 4- 03 लग्जरी कार 5- 15 स्मार्ट मोबाईल फोन एप्पल, सैमसैग आदि पुलिस टीम :- 1- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर 2- उ0नि0 सुमेर सिह व0उ0नि0 राजपुर 3- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन 4- उ0नि0 बलवीर सिह रावत 5- उ0नि0 प्रवेश रावत 6- हे0कानि0 सन्तोष कुमार 7- कानि0 अमित भट्ट 8- कानि0 सुरेन्द्र सिंह 9- कानि0 विकास कुमार 10- हे0कानि0 चालक महावीर सिह

संदिग्ध RAM डिवाइस मिलने पर धाराओ की करी वृद्वि

Date : July 13, 2024

Description : दिनांक 13 जुलाई 2024 को राजपुर क्षेत्र में संदिग्ध RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस मिलने के प्रकरण में दर्ज अभियोग में थाना राजपुर पुलिस ने संगीन धाराओ की करी वृद्वि दिनांक: 11-07-24 को थाना राजपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी में स्थित श्वेताभ सुमन के फ्लैट जिसे उनके द्वारा कुछ लोगों को किराये पर दिया गया है उक्त फ्लैट में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आये हैं जो अपने साथ सम्भवत: कोई रेडियो एक्टिव पदार्थ व अन्य सामग्री लेकर आये हैं, जिनके द्वारा उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस टीम को उक्त मकान में 05 व्यक्ति मौजूद मिले जिनके पास से मौके से एक डिवाइस जिस पर Radiography Camera Manufatured By Board Of Radiation And Isotope Technology Government Of India Department Of Atomic Energy BARC/BRIT Vashi Complex Sector 20 Vashi Navi Mumbai लिखा हुआ था प्राप्त हुआ, साथ ही एक काले रंग का बाक्स मिला जिसमें उक्त व्यक्तियों द्वारा रेडिया एक्टिव पावर आर्टिकल होना तथा उसे खोलने पर रेडिएशन का खतरा होने की बात बताई गई । मौके पर मौजूद व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम (1)- सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी: बी-8 विजयनगर आगरा हाल फ्लैट नं0 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा उत्तर प्रदेश, (2)-तबरेज आलम पुत्र रिजवान, निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (3) सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद, निवासी 153 मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली (4)-जैद अली पुत्र उबैद अली, निवासी बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश तथा (5)- अभिषेक जैन पुत्र मयंक जैन, निवासी बी - 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कालेज थाना करोल भोपाल बताया। पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा उक्त डिवाइस को 10 से 11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदने की बात बताई गई तथा आज आगरा निवासी सुमित पाठक से उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात करने देहरादून आने की बात बताई गयी। मौके पर बरामद डिवाइस के सम्बन्ध में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0: 166/24 धारा: 270, 271 व 272 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, जिनसे प्रकरण के सम्बंध में जानकारी की जा रही है। पूछताछ विवरण - पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा बताया गया कि 10-11 महिने पहले उसे उसके परिचित राशिद उर्फ समीर, निवासी सहारनपुर ने बताया कि उसके पास RAM (रेडियो एक्टिव मेटिरियल ) डिवाइस है, जो काफी मंहगी है पर पैसो की जरुरत होने के कारण वह उसे सस्ते में बेंच रहा है, जिस पर अभियुक्त द्वारा उक्त डिवाईस को राशिद से 05 लाख रुपये में खरीद लिया था और उसे अपने फार्म में छिपाकर रख दिया था, उसके बाद अभियुक्त उक्त डिवाइस के लिये खरीददार की तलाश में लग गया, इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली में लव मलहोत्रा नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उसे आगरा निवासी सुमित पाठक नाम के व्यक्ति से मिलाया, जिसे उक्त डिवाईस के सम्बंध में बताने पर वह उसे खरीदने के लिये तैयार हो गया। उसके पश्चात सुमित पाठक द्वारा तबरेज को उक्त डिवाइस का सौदा करने के लिये देहरादून में अपने किराये के मकान में बुलाया, जिसे उसके द्वारा पूर्व इनकम टैक्स अधिकारी श्वेताभ सुमन से किराये पर लिया गया था तथा अपने इस सौदे के सम्बंध में बताया था, श्वेताभ सुमन ने सुमित पाठक को इस बात का भरोसा दिलाया था कि वह काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और उसके घर पर पुलिस नही आ सकती तथा अभियुक्त उसके घर पर इस काम को बेधडक होकर कर सकते है। अभियुक्त तबरेज अपनी गाडी आई 20 यू0पी0 11-सीसी 1101 से उक्त डिवाईस को लेकर देहरादून आया था, इस दौरान अभियुक्त द्वारा अपने तथा सुमित पाठक के परिचित सरवर हुसैन को भी मिटिंग के बारे में जानकारी देते हुए सौदे के लिये बुलाया गया, जो अपने साथ अभियुक्त के साथी जैद अली व अभिषेक जैन को लेकर देहरादून आया था, उक्त सभी अभियुक्त सुमित पाठक के साथ डिवाईस खरीददारी में अपना हिस्सा रखना चाहते थे। अभियुक्तों को उम्मीद थी कि उक्त खास रेडियो एक्टिव मटिरियल को वे आगे बेचकर उससे करोडो का मुनाफा कमा सकते है। मौके पर नरोरा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम द्वारा उक्त डिवाइस का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण के उपरान्त उक्त डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने की बात बतायी गई, साथ ही उक्त डिवाइस में कुछ कैमिकल होने की संभावना के दृष्टिगत डिवाइस को परीक्षण हेतु भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर भेजा जाना बताया, टीम द्वारा पुलिस को अवगत कराए गए साक्ष्यो के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में अभियुक्तगण के विरूद्व धारा-318(4)/336(3)/340/61(2) /338 भारतीय न्याय संहिता की वृद्वि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त :- (1)- सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी बी-8 विजय नगर आगरा हाल फ्लैट न0 202 आधार अपार्टमेन्ट नगला बगेल दयाल बाग थाना न्यू आगरा उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष (2)- तबरेज आलम पुत्र रिजवान निवासी रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहानपुर, उम्र 35 वर्ष (3)- सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद निवासी 153 मोहन गार्डन उत्तमनगर थाना रनोला, नई दिल्ली उम्र 38 वर्ष (4)- जैद अली पुत्र उबेद अली निवासी 225 बडवाली मस्जिद जहांगीराबाद, थाना जहांगीराबाद, भोपाल, मध्यडीजे प्रदेश, उम्र 29 वर्ष। (5)- अभिषेक जैन पुत्र महेन्द्र जैन निवासी बी 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कॉलेज, थाना करोल, भोपाल, उम्र 42 वर्ष वाछित अभियुक्त :- (1)- श्वेताभ सुमन पुत्र डा0 वी०के० सिह निवासी-169/21 राजपुर रोड देहारदून। बरामदगी - 1- संदिग्ध इलेक्ट्रिनक डिवाईस RAM(रेडियो एक्टिव मेटिरियल) 2- रेडियोग्राफी कैमरा मय उपकरण 3- 06 लाख रूपये नगद 4- 03 लग्जरी कार 5- 15 स्मार्ट मोबाईल फोन एप्पल, सैमसैग आदि पुलिस टीम :- 1- उ0नि0 पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर 2- उ0नि0 सुमेर सिह व0उ0नि0 राजपुर 3- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन 4- उ0नि0 बलवीर सिह रावत 5- उ0नि0 प्रवेश रावत 6- हे0कानि0 सन्तोष कुमार 7- कानि0 अमित भट्ट 8- कानि0 सुरेन्द्र सिंह 9- कानि0 विकास कुमार 10- हे0कानि0 चालक महावीर सिह

रास्ते से पडे रु0 राहगीर की मदद से लौटाकर की मदद।

Date : July 13, 2024

Description : दिनांक:13-07-2024 को थाना सहसपुर पुलिस ने रास्ते से पडे मिले 01 लाख 69 हजार रूपयो को एक राहगीर द्वारा दून पुलिस की सहायता से उसके मालिक को ढूंढकर किया उनके सुपुर्द । दिनांक 12-07-2024 को एक व्यक्ति श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री देशराज निवासी ग्राम लांघा रोड, छरबा,थाना सहसपुर देहरादून ने थाना सहसपुर पर आकर एक अखबार में लिपटे 01 लाख 69 हजार रूपए पुलिस के सुपुर्द करते हुए बताया कि उन्हें यह रूपये लांघा रोड पर सड़क पर गिरे मिले हैं । सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा आस-पास पूछताछ करते हुए तथा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए रूपयों के असली मालिक के विषय में जानकारी की तो उक्त धनराशि श्री वसीम अली पुत्र श्री असगर अली निवासी ग्राम ढाकी पोस्ट सहसपुर देहरादून का होना ज्ञात हुआ, जिनसे सम्पर्क स्थापित करते हुए पुलिस द्वारा उक्त राहगीर व्यक्ति के माध्यम से उन्हें उनकी खोई हुई पूरी धनराशि सुपुर्द की गयी। पूछताछ में वसीम अली द्वारा बताया गया कि उनके एक रिश्तेदार गम्भीर रूप से बीमार हैं, जिनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उनके इलाज के लिये ही अपने रिश्तेदारो से उन्होंने उक्त धनराशि की व्यवस्था की थी। लेकिन अपने घर वापस आते समय भूलवश वो पैसे उनसे रास्ते में गिर गये, जिस कारण वे बहुत ज्यादा परेशान थे तथा उन्हें उनके बीमार रिश्तेदार का इलाज कराया जाना भी सम्भव नहीं लग रहा था। किन्तु उक्त राहगीर व्यक्ति तथा दून पुलिस की तत्परता एवं ईमानदारी से उनकी खोई धनराशि उन्हे वापस मिल गयी। उक्त व्यक्ति द्वारा उनकी खोई हुई धनराशि को दून पुलिस की सहायता से उन्हें वापस देकर उनकी व उनके बीमार रिश्तेदार के परिवार की जो सहायता की है उसके लिये वे उक्त व्यक्ति तथा दून पुलिस के सदैव ऋणि रहेंगे। उनके द्वारा उक्त व्यक्ति की ईमानदारी तथा दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

सेलाकुई मे अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही

Date : July 13, 2024

Description : दिनांक 13-07-2024 को थाना सेलाकुई पुलिस ने सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से बोर्ड लगाने, वाहनों को नो पर्किंग में पार्क करने तथा बिना अनुमति के ठेली/रेहडी लगाने वालों के विरूद्ध की गई चालान की कार्यवाही। सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना सेलाकुई पुलिस टीम द्वारा सेलाकुई बाजार क्षेत्रान्तर्गत सडक पर अवैध अतिक्रमण करने, नो पार्किंग क्षेत्र में अपने वाहन खडा करने तथा सड़क किनारे अवैध रूप से रेहडी/ठेली लगाकर यातायात को बाधित करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा व्यापक अभियान चलाते हुए कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से ठेलियां लगाकर यातायात बाधित करने वाले 15 ठेली/रेहडी संचालकों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 3750 रू0 के चालान किये गये। अव्यवस्थित रूप से वाहन खडा कर यातायात को बाधित करने वाले व्यक्तियों को भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गयी। इसके अतिरिक्त सडक किनारे अव्यवस्थित रूप से लगाये गये बोर्डों को सडक से हटाया गया। अभियान लगातार जारी है।

RGM प्लाजा स्थित दुकान मे चोरी करने वाला अभि0गिर0

Date : July 13, 2024

Description : दिनांकः 13-07-2024 को RGM प्लाजा स्थित मोबाईल रिपेयरिंग की बन्द दुकान मे हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा,घटना को अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गयी 02 लाख रुपये अनुमानित कीमत के 05 स्मार्ट मोबाईल फोन व एसेसरीज आदि सामान हुआ बरामद वादी श्री तुषार अग्रवाल, दुकान सख्या 23, आर0जी0एम0 प्लाजा, चकराता रोड, देहरादून की दुकान के शटर के ताले तोडकर 5 सेकंड हैंड मोबाईल फोन व कीमती मोबाईल स्पेयर पार्टस से भरा बैंग किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी, वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-290/2024 धारा 380/457 भादवि0 पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की गयी, साथ ही घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले मार्गाे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों को चैक किया गया तथा मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। अभियोग में वादी द्वारा सेकंडहैंड फ़ोन होने के कारण किसी भी मोबाइल फ़ोन का आई0एम0ई0आई0 नंबर उपलब्ध नहीं कराया जा सका, जिस कारण प्रकरण का खुलासा करना पुलिस के लिए अत्यंत चुनौतीपूर्ण था। पुलिस टीम द्वारा चैक किये गये सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व सुरागरसी पतारसी से यह तथ्य प्रकाश में आये कि घटना में शामिल अभियुक्त लाल रंग की होंडा एक्टिवा से घटनास्थल के आस पास दिखाई दिये, जिस पर आगे गहन सुरागसी करते हुए दिनांक 12-07-2024 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त पीयूष वर्मा पुत्र अजय वर्मा को कुमार चौक से कृष्णा हॉल के मध्य गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नशे का आदि है, अपनी नशे की लत को पुरा करने के लिए उसके द्वारा दिनांक 21.06.2024 की रात्रि आर0जी0एम0 प्लाजा स्थित मोबाईल की दुकान से 5 मोबाईल फोन व स्पेयरस पार्ट चोरी किये थे, जो उसने घटना में प्रयुक्त स्कूटी की डिग्गी में छिपा रखे है, अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर पीएनटी कॉलोनी चुक्खुवाला में स्कूटी की डिग्गी से 05 मोबाईल टच स्क्रीन अलग-अलग कंपनी (3 एप्पल, 1 वीवो, 1 सैमसंग) व 2 डाटा केबल व 1 पोर्टरोनिक्स कंपनी का चार्जर व मोबाईल की एक बैटरी माईक्रोमैक्स लिखी, 1 बैक कवर, एक मोबाईल का मदरबोर्ड, व 1 इयर फोन आदि सामान बरामद किया गया। सेकंडहैंड मोबाइल की खरीद-फरोखत के सम्बंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की सेकंडहैंड मोबाइल विक्रेताओं को सेकंड हैंड मोबाइल की ख़रीद फ़रोख़्त के समय उन मोबाइल फ़ोन के आई0एम0ई0आई0 नंबर का विवरण अंकित करने हेतु बताया जाए, ताकि उक्त फ़ोन के संबंध में होने वाले अपराधों का खुलासा करने में सहयोग मिल सके। नाम पता अभियुक्त- पीयूष वर्मा पुत्र अजय वर्मा, निवासी पीएनटी कालोनी चुखूवाला देहरादून, उम्र 22 वर्ष बरामदगी विवरण - (1)- 05 मोबाईल टच स्क्रीन अलग अलग कंपनी (3 एप्पल, 1 वीवो, 1 सैमसंग) (2)- 02 डाटा केबल, (3)- 01 पोर्टरोनिक्स कंपनी चार्जर (4)- 01 मोबाईलबैटरी माईक्रोमैक्स (5)- 1 फोन का बैक कवर (6)- 01 मोबाईल मदरबोर्ड, 1 इयर फोन (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख रूपय) (7)- घटना मे प्रयुक्त स्कूटी सं0 यू0के007-डीएम-2332 पुलिस टीम - 01- उ0नि0 हर्ष अरोड़ा , चौकी प्रभारी धारा 02- का0 धीरेन्द्र पतियाल 03- का0 सन्तोष पंवार 04- का0 जितेन्द्र जोशी 05- का0 मुकेश रावत 06- का0 ललित कुमार, एसओजी देहरादून 07- का0 पंकज कुमार एसओजी, देहरादून 08- का0 नरेन्द्र रावत, एसओजी 09- का0 लोकेन्द्र उनियाल, एसओजी 10- का0 किरन कुमार, एसओजी 11- का0 आशीष शर्मा, एसओजी

थाना रायपुर के अभियोग मे नामजद अभियुक्तो को बयान

Date : July 12, 2024

Description : दिनाक 12.07.2024 - थाना रायपुर पर पंजीकृत अभियोग मे नामजद अभियुक्तो को बयान हेतु तलब किया, धारा 41 (क) सीआरपीसी का नोटिस कराया तामिल। पीड़िता द्वारा थाना रायपुर देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स की कर्मचारी है , संदीप टम्टा, आशीष नेगी, बाबी पंवार व अन्य अज्ञात लडकों के द्वारा दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोडफोड करना, गाली गलौच,मारपीट करना व दून डिफेंस ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा व अभद्र व्यवहार कर छेडछाड करने के सम्बन्ध में दिया गया,वादिनी के प्रार्थना पत्र पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 147/323/342/354/354(क)/427/509 भादवि पंजीकृत है मुकदमा उपरोक्त में अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही, बयान गवाहन, बयान पीडिता , न्यायालय में पीड़ित ल़डकियों के बयान दर्ज के आधार पर साक्ष्यों प्राप्त हुए , छेड़खानी व बलवा की पुष्टि होने पर व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व0 खजान सिंह पंवार निवासी ग्राम दतरौटा पोस्ट आफिस लाखामण्डल थाना चकराता जनपद देहरादून व अन्य के विरूद्ध आरोपों की पुष्टि हुई , घटना के विभिन्न फुटेज जो विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं विवेचना में सम्मिलित किए गए हैं व घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर को फॉरेंसिक जांच के लिए FSL देहरादून भेजा गया है। मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व0 खजान सिंह पंवार निवासी ग्राम दतरौटा पोस्ट आफिस लाखामण्डल थाना चकराता जनपद देहरादून को विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु थाना रायपुर पर तलब किया गया था जो आज दिनांक 12.07.2024 को थाना रायपुर पर उपस्थित हुआ व अपने बयान दर्ज कराए । मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त बाबी पंवार उपरोक्त को धारा 41 (क) सीआरपीसी के शर्तों का पालन करने की हिदायत देकर कानूनी नोटिस तामील कराते हुए अभियोजन की कार्यवाही के दौरान न्यायालय में उपस्थित होने की हिदायत के साथ ही विवेचना में सहयोग करेंगे, गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे और कानून का पालन करेंगे विवेचना में अन्य अभियुक्तों को भी बयान के लिए तलब किया गया है साथ ही अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान भी की जा रही है

राजपुर क्षेत्र से RAM के साथ 05 अभि0गिर0

Date : July 12, 2024

Description : दिनांक: 11-07-47- दिनांक 12/07/2024 को थाना राजपुर पुलिस ने राजपुर क्षेत्र से रेडियो एक्टिव मेटिरयल आदि के साथ 05 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार। थाना राजपुर 24 को थाना राजपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ब्रुक एण्ड वुडस सोसाइटी में स्थित श्वेताभ सुमन के फ्लैट, जिसे उनके द्वारा कुछ लोगों को किराये पर दिया गया है, उक्त फ्लैट में कुछ संदिग्ध व्यक्ति आये हैं जो अपने साथ सम्भवत: कोई रेडियोएक्टिव पदार्थ व अन्य सामग्री लेकर आये हैं, जिनके द्वारा उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात की जा रही है। उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस टीम को उक्त मकान में 05 व्यक्ति मौजूद मिले जिनके पास से मौके से एक डिवाइस जिस पर Radiography Camera Manufatured By - Board Of Radiation And Isotope Technology Government Of India Department Of Atomic Energy BARC/BRIT Vashi Complex Sector 20 Vashi Navi Mumbai लिखा हुआ था, मिला। साथ ही एक काले रंग का बाक्स मिला जिसमें उक्त व्यक्तियों द्वारा रेडिया एक्टिव पावर आर्टिकल होना तथा उसे खोलने पर रेडिएशन का खतरा होने की बात बताई गई । मौके पर मौजूद व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम: 01: सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी: बी-8 विजयनगर आगरा हाल फ्लैट नं0: 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा उत्तर प्रदेश 02: तबरेज आलम पुत्र रिजवान निवासी: रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश 03: सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद निवासी: 153 मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली 04: जैद अली पुत्र उबैद अली निवासी: बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश तथा 05: अभिषेक जैन पुत्र मयंक जैन निवासी: बी - 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कालेज थाना करोल भोपाल बताया। पूछताछ में अभियुक्त तबरेज आलम द्वारा उक्त डिवाइस को 10 से 11 महीने पूर्व सहारनपुर निवासी अपने परिचित राशिद उर्फ समीर से खरीदने की बात बताई गई तथा आज आगरा निवासी सुमित पाठक से उक्त डिवाइस की खरीद फरोख्त की बात करने देहरादून आने की बात बताई गयी। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर दिल्ली तथा फरीदाबाद के कुछ अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। मौके पर पुलिस टीम द्वारा रेडिएशन फैलने की सम्भावना के दृष्टिगत उक्त उपकरणों वाले कमरे को सील करते हुए मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जिनके द्वारा अपने पास मौजूद Teletector, Alscine Monitor तथा Mini Rad Bita Internal उपकरणों से उक्त डिवाइस की जांच करने पर उसमें रेडियो एक्टिव तत्व होने की सम्भावना जताई गई। जिस पर तत्काल अन्य सम्बन्धित एजेन्सियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें इसकी सूचना दी गई। उक्त डिवाइस के के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस प्रकार की डिवाइसों का निर्माण मुबई स्थित भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में किया जाता है, जो मेडीकल फील्ड तथा बडी-बडी पाइप लाइनों में लीकेज चैक करने के काम आती हैं। जिस पर मेल के माध्यम से भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर को उक्त डिवाइस के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, जिस पर नरोरा बुलंदशहर से नरोरा एटोमिक पावर स्टेशन से की रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम आज मौके पर पहुंची, जिनके द्वारा लगभग 03 से 04 घंटे तक उक्त डिवाइस का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण के उपरान्त टीम द्वारा प्रथम दृष्टया उक्त डिवाइस में रेडियो एक्टिव पदार्थ न होने परन्तु उसमें कुछ अन्य कैमिकल मौजूद होने पर उक्त डिवाइस को परीक्षण हेतु भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर में भेजे जाने की बात बताई गयी, जिसके सम्बन्ध में रेडिएशन इमरजेंसी रिस्पांस टीम से विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। मौके पर बरामद डिवाइस के सम्बन्ध में उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सं0: 166/24 धारा: 270, 271 व 272 भारतीय न्याय संहिता 2023 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए उक्त सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:- 01: सुमित पाठक पुत्र देवेन्द्र पाठक निवासी: बी-8 विजयनगर आगरा हाल फ्लैट नं0: 202 आधार अपार्टमेंट नगला बघेल दयाल बाग न्यू आगरा उत्तर प्रदेश 02: तबरेज आलम पुत्र रिजवान निवासी: रिढी ताजपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश 03: सरवर हुसैन पुत्र साबिर अहमद निवासी: 153 मोहन गार्डन उत्तम नगर थाना रनौला नई दिल्ली 04: जैद अली पुत्र उबैद अली निवासी: बडोवाली मस्जिद थाना जहांगीराबाद भोपाल मध्य प्रदेश तथा 05: अभिषेक जैन पुत्र मयंक जैन निवासी: बी - 607 टॉप रेजिडेन्सी नियर मित्तल कालेज थाना करोल, भोपाल मध्य प्रदेश