Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

12 वर्षोे से फरार चल रहा 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Date : July 25, 2024

Description : दिनांक 25.07.2024 को 12 वर्षो से फरार चल रहे 05 - 05 हजार रू0 के 02 ईनामी अभियुक्त आये थाना क्लेमेन्टाउन पुलिस की गिरफ्त में, गिरफ्तार दोनो अभियुक्त सहारनपुर, उत्तरप्रदेश के है गैंगस्टर, अभियुक्तो के विरूद्व देहरादून तथा सहारनपुर में गौवंश संरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता, हत्या के प्रयास, चोरी सहित कई संगीन धाराओ के लगभग डेढ दर्जन से अधिक अभियोग है पंजीकृत अभियुक्तों के एक साथी को लगभग 03 माह पूर्व दून पुलिस द्वारा क्लेमेंटाउन में हुई मुठभेड के बाद किया था गिरफ्तार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा वांछित व इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में थाना क्लेमेंटाउन पर गौकशी, अवैध मांस की तस्करी तथा पशु क्रूरता के सम्बंध में पंजीकृत मु0अ0सं0- 54/2012 धारा 3/6(१)(2) गोवंश अधिनियम एवं 3/11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 353 भादवि में विगत 12 वर्षो से फरार चल रहे अभियुक्त तस्लीम पुत्र हामिद उर्फ मिन्टू, निवासी ग्राम गंदेवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर तथा अभियुक्त वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा पूर्व में लगातार अभियुक्तों के सभ्वावित ठिकानो पर दबीशे दी गई थी, परन्तु अभियुक्त लगातार पुलिस टीम को चकमा देकर फरार चल रहे थे, जिनके विरूद्व मा0 न्यायालय द्वारा स्थायी वारण्ट जारी किये गये थे तथा अभियुक्तों के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा दोनो अभियुक्तो पर 05-05 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर थाना क्लेमेंटाउन तथा एसओजी की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्तो के सम्बंध में सर्विलांस तथा मुखबिर के माध्यम से लगातार जानकारियां एकत्रित की गई तथा आज दिनांक 25-07-2024 को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्तों के कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार में छुपे होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम को जनपद हरिद्वार रवाना करते हुए दोनो अभियुक्तों को लंडौरा रोड, कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्त सहारनपुर के गैंगस्टर है, जो लंबे समय से गौकशी तथा अवैध मांस की तस्करी में लिप्त थे, दोनो अभियुक्तों के विरूद्व देहरादून के साथ-साथ सहारनपुर में भी चोरी, अवैध मांस की तस्करी, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधो के कई अभियोग पंजीकृत है। पूर्व में दून पुलिस द्वारा क्लेंमेटाउन क्षेत्र में हुई मुठभेड के बाद अभियुक्तों के एक साथी फैजान उर्फ फिल्टर को गिरफ्तार किया गया था। नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः- (1)- तस्लीम पुत्र हामिद उर्फ मिन्टू, निवासी ग्राम गंदेवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर (2)- वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गंदेवडा, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर आपराधिक इतिहास 1- अभियुक्त तस्लीम का आपराधिक इतिहास (1) मु0अ0स0- 54/2012 धारा 3/6(प्)पप(प)(2) गोवंश अधिनियम एवं 3/11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 353 भादवि, थाना क्लेमेंटाउन, देहरादून (2) मु0अ0स0-11/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश (3) मु0अ0स0-237/19 धारा 3/5/8 गोवंश अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (4) मु0अ0स0-238/19 धारा 307 आईपीसी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (5) मु0अ0स0-239/19 धारा 41/102/414 आईपीसी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (6) मु0अ0स0-271/19 धारा 325 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (7) मु0अ0स0-287/20 धारा8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (8) .मु0अ0स0-9/21 धारा 380/411 आईपीसी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (9) .मु0अ0स0-36/21 धारा 380/411 आईपीसी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (10) मु0अ0स0-40/22 धारा 3/25आयुध अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (11) .मु0अ0स0-478/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश 2- अभियुक्त वजीर का आपराधिक इतिहास (1) मु0अ0स0-54/2012 धारा 3/6(प्)पप(प)(2) गोवंश अधिनियम एवं 3/11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 353 भादवि, थाना क्लेमेंटाउन, देहरादून (2) मु0अ0स0-210/12, धारा 3/5/8 गोवंश अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश (3) .मु0अ0स0-282/14 धारा 3/5/8 गोवंश अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (4) मु0अ0स0=155/19 धारा 820 एनडीपीएस एक्ट थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (5) .मु0अ0स0-238/19 धारा 307आईपीसी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (6) .मु0अ0स0-237/19 धारा 3/5/8 गोवंश अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (7) मु0अ0स0-239/19 धारा 41/102 सीआरपीसी 414 आईपीसी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (8) मु0अ0स0-241/19 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (9) मु0अ0स0-478/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (10) मु0अ0स0-138/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (11) मु0अ0स0-84/23 धारा 10 जी गुंडाअधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (12) मु0अ0स0-316/14 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (13) मु0अ0स0-232/19 धारा 102/406/411/420 आईपीसी थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (14) मु0अ0स0-360/20धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (15) .मु0अ0स0-170/21धारा 3/5/8 गोवंश अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (16) मु0अ0स0-208/22 धारा 3/5/8 गोवंश अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (17) .मु0अ0स0-267/22 धारा 3/5/8 गोवंश अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (18) मु0अ0स0-270/22 धारा 3/5/8 गोवंश अधिनियम थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश (19) मु0अ0स0-46/23 धारा 307/482/483 आईपीसी व 3/5/8 गोवंश अधिनियम अधिनियम थाना पटेल नगर जिला देहरादून

विकासनगर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही

Date : July 25, 2024

Description : दिनाँक - 25/07/2024 को कोतवाली विकासनगर पुलिस एक व्यक्ति के नहर में गिर जाने की सूचना में तत्काल पँहुची दिनांक 24.07.2024 को ग्राम प्रधान कुल्हाल द्वारा जरिए फोन द्वारा सूचना दी कि एक व्यक्ति शक्ति नहर में गिर गया है, सूचना पर चौकी इंचार्ज कुल्हाल मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल शक्ति नहर किनारे रिवर व्यू होटल के पास पहुंचे, जहां एक व्यक्ति जिसका नाम शुभम कुमार पुत्र सुनील कुमार निवासी धोला कुवां पोंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 31 वर्ष द्वारा बताया गया की उसका साथी साहिल पाल पुत्र सुनील पाल निवासी निवासी धोला कुवां पोंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष अचानक पांव फिसलने के कारण शक्ति नहर में गिर गया, जिसको उसके द्वारा स्थानीय लोगो की सहायता से काफी ढूढ़ने का प्रयास किया गया। लापता साहिल पाल उपरोक्त की तलाश हेतु एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसके क्रम में आज दिनांक 25.07.2024 को साहिल पाल उपरोक्त के शव को एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से पावर हाउस कुल्हाल के इंटक से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया ,शव को परिजनों से तस्दीक कराकर पंचायत नामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को वास्ते पोस्टमार्टम हेतु विकास नगर मोर्चरी में भिजवाया गया है।

नये कानूनो के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में जागरुकता

Date : July 25, 2024

Description : दिनांक - 25/07/2024 को सम्पूर्ण देश मे लागू हुए नये कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो मे दून पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम। दिनांक: 01-07-2024 से सम्पूर्ण भारतवर्ष में 03 नये कानून (1)- भारतीय न्याय सहिंता 2023 (2)-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा (3)- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 लागू/क्रियान्वयन होने पर आमजन तक नये कानून की जागरूकता हेतु वृहद स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन-समान्य को नये कानून की जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में आज दिनांक: 25-07-24 को जनपद देहरादून के अलग-अलग थानों में जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत नये कानून के लागू/क्रियान्वयन होने पर विस्तार से नए आपराधिक कानून में महिलाओं एवं बच्चों के संबंध में विशेष प्रावधान, अपराध पंजीकरण की प्रक्रिया में जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर के समायोजन, मॉब लिंचिंग, संगठित अपराध एवं साक्ष्य में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल से सम्बंधित विशेष बदलावों के विषय मे विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। उक्त सम्बन्ध में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:- 01: कोतवाली डोईवाला:- डोईवाला क्षेत्रन्तर्गत स्थित संत कबीर इंटर कॉलेज मियांवाला मे कार्यरत स्टाफ एवं छात्र-छात्राओ के साथ चौकी प्रभारी हर्रावाला उ0नि0 रमन बिष्ट एवं आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून मे नियुक्त उप निरीक्षक (अध्यापक) उ0नि0 कृष्ण चंद्र सती एवं म0उ0नि0 कृष्णा जायडा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। 02: थाना प्रेमनगर :- प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा डीबीआईटी कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन कर नए कानून के संबंध में जानकारी दी गई। गोष्ठी के दौरान कालेज के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

नगर निगम की भूमि का सोदा करने वाला अभियुक्त गिर0

Date : July 25, 2024

Description : दिनांक - 25/07/2024 को नगर निगम की भूमि का सौदा करने के नाम पर लाखो रूपये की धोखाधडी करने वाले पार्षद पति के विरूद्व थाना रायपुर में पंजीकृत किया गया अभियोग श्री कुणाल वालिया पुत्र प्रदीप वालिया निवासी -48 बी रेसकोर्स ,देहरादून के द्वारा थाना रायपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया कि आमवाला तरला की पार्षद के पति राकेश तिनका पुत्र बीरबल, निवासी ऋषि नगर सहस्त्रधारा रोड, रायपुर द्वारा उनसे सहस्त्रधारा रोड स्थित एक भूखण्ड को अपना बताकर उनसे उक्त भूखण्ड का सौदा किया तथा इसके एवज में उनसे 94 लाख रुपये प्राप्त किये गये। उक्त भूखण्ड के सम्बंध में जानकारी करने पर वादी को ज्ञात हुआ कि उक्त भूमि नगर निगम की है, जिस पर राकेश तिनका से सम्पर्क करने पर उसके द्वारा धनराशि वापस करने की बात कहते हुए उन्हें 14 लाख रूपये वापस किये गये तथा शेष 80 लाख रूपये के गलत चैक उन्हें दिये गये, जिसके सम्बंध में उससे बात करने पर वह पैसे देने में आना-कानी करते हुए तरह-तरह के बहाने बनाने लगा। वादि द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मु0अ0सं0-283 /24 धारा 420 भारतीय दंड संहिता में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियोग में नामजद अभियुक्त राकेश तिनका एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानो में पूर्व में भी धोखाधडी व अन्य अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त को पूर्व में गुंडा अधिनियम में भी जिला बदर किया जा चुका है। आपराधिक इतिहास राकेश उर्फ तिनका पुत्र वीरबल नि0 ऋषिनगर, सहस्रधारा रोड, थाना रायपुर देहरादून 1- मु0अ0सं0 180/2015 धारा 323/504/506/336, बनाम राकेश उर्फ तिनका आदि चालानी थाना रायपुर 2- मु0अ0सं0 44/2019 धारा 420/120 बी बनाम राकेश उर्फ तिनका आदि चालानी थाना रायपुर 3- मु0अ0सं0 241/2020 धारा 147/323/325 भादवि बनाम राकेश उर्फ तिनका आदि चालानी थाना रायपुर 4- मु0अ0सं0 241/2022 धारा 420/406 भादवि बनाम राकेश उर्फ तिनका चालानी थाना रायपुर 5- मु0अ0सं0 262/2018 धारा 13 जुआ अधि0 बनाम राकेश उर्फ तिनका चालानी थाना पटेलनगर 6- मु0अ0सं0 403/2012 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 चालानी थाना कोतवाली नगर देहरादून 7- मु0अ0सं0 274/2024 धारा 420 भादवि बनाम राकेश तिनका आदि चालानी थाना रायपुर देहरादून

वाहन चोरी का खुलासा एक शातिर चोर गिरफ्तार

Date : July 25, 2024

Description : दिनांक - 25/07/2024 को कोतवाली पटेलनगर में वाहन चोरी की घटनाओं का किया खुलासा,एक शातिर वाहन चोर चढा पुलिस के हत्थे। घटना का विवरण:- दिनांक 21-07-2024 को वादी श्री सतेन्द्र सिह पुत्र स्व० सुरेन्द्र सिह निवासी ग्राम मराड, थाना थत्यूड, जनपद टिहरी गढवाल हाल पता सुभाष नगर, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 21-07-2024 को वो अपनी स्कूटी सं0-यू0के0-07-एफटी-2593 से सब्जी मण्डी निरंजनपुर जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसने बताया कि उसकी मोटर साईकिल संख्या : यू0के0-07-बीएल-2904 मे तेल खत्म हो गया है और मदद मांगते हुए मोटर साईकिल मे पीछे से धक्का का अनुरोध किया, थोड़ी दूर चलने के बाद उक्त व्यक्ति ने स्वयं वाहन को धक्का मारने की बात कहकर अपनी मोटर साईकिल वादी को दे दी तथा वादी की स्कूटी से बाइक को धक्का मारते हुए जैसे ही भण्डारी बाग के पास पंहुचा तो उक्त व्यक्ति वादी की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद वादी उक्त मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07- बीएल-2904 को लेकर थाना पटेलनगर पहुँचा। वादी की लिखित तहरीर पर कोतवाली पटेलनगर पर तत्काल मु0अ0सं0-459/2024 धारा 316(2) भा0 न्या0 संहिता पंजीकृत किया गया। शातिराना अदांज में अंजाम दी गयी चोरी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/पतारसी करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया, साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप आज दिनांक 25-07-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबाडी बाजार पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सौरभ पंचात्म पुत्र राजकुमार पंचात्म निवासी 44/47 टाइटन रोड मौहब्बेवाला हाल पता बृन्दावन गार्डन के पास बंजारावाला कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र- 18 वर्ष को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफटी-2593 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा वादी के पास छोड़ी गई मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर साईकिल उसने मसूरी थाना क्षेत्र से चोरी की थी, जिस सम्बन्ध मे थाना मसूरी से जानकारी प्राप्त की जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वो नशे का आदी है तथा अपनी नशे की आवश्यकताओ की पूर्ति के लिये उसके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था, वादी के पास छोड़ी गई मोटरसाइकिल को अभियुक्त मसूरी से चोरी करके लाया था परंतु रास्ते में पेट्रोल खत्म होने के कारण उसके द्वारा वादी से मदद मांगने का बहाना बनाकर उसे अपने विश्वास में लेकर उसकी स्कूटी को चोरी कर लिया। आज अभियुक्त चोरी की उक्त स्कूटी को बेचने की फिराक में घूम रहा था। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:- सौरभ पंचात्म पुत्र राजकुमार पंचात्म निवासी 44/47 टाइटन रोड मौहब्बेवाला हाल पता बृन्दावन गार्डन के पास बंजारावाला, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 18 वर्ष । अभियुक्त से बरामदगी का विवरण - 1-स्कूटी सं0: यू0के0-07- एफटी-2593 2- मोटर साईकिल सं0: यू0के0-07- बीएल-2904 पुलिस टीम:- 1- उ0नि0 कैलाश चन्द्र 2- कानि0 राजदीप मलिक 3- कानि0 सूर्यप्रकाश 4- कानि0 रविशंकर झा

गुण्डा एक्ट में अभियुक्त को किया जनपद से बाहर

Date : July 25, 2024

Description : दिनाँक - 25/07/2024 को थाना नेहरु कॉलोनी ने ढोल नगाडों के साथ गुण्डा एक्ट में अभियुक्त विकेश नेगी को किया जनपद की सीमा से बाहर। एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदतन अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा तथा गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त विकेश नेगी पुत्र सोबत सिंह निवासी: 350 वीर चन्द्र सिंह गढवाली मार्ग, धर्मपुर देहरादून, जो कि एक आदतन तथा शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध बलवा, जान से मारने की धमकी, अवैध रूप से भूमि पर कब्जा तथा धोखाधडी से सम्बन्धित कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध पुलिस द्वारा गुण्डा एक्ट के तहत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की गई थी। जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उक्त रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो के आधार पर अभियुक्त विकेश नेगी को 06 माह के लिये जिला बदर किये जाने के आदेश दिये गये। जिसके अनुपालन में आज दिनांक: 25-07-24 को थाना नेहरू कालोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त विकेश नेगी को ढोल-नगाडों के साथ मुनादी करते हुए जनपद की सीमा से बाहर जनपद टिहरी की सीमा में छोडा गया, साथ ही 06 माह की निर्धारित अवधी तक जनपद की सीमा में प्रवेश न करने की सख्त हिदायत दी गई। विवरण अभियुक्त:- विकेश नेगी पुत्र सोबत सिंह निवासी: 350 वीर चन्द्र सिंह गढवाली मार्ग, धर्मपुर देहरादून आपराधिक इतिहास:- 1- मु0अ0सं0: 18/22 धारा: 447, 353, 186, 504, 506, भादवि थाना नेहरू कालोनी, देहरादून 2- मु0अ0सं0: 173/22 धारा: 147, 504, 506, 427 भादवि थाना नेहरू कालोनी देहरादून 3- मु0अ0सं0: 211/22 धारा: 147, 504, 506, 427 भादवि थाना नेहरू कालोनी देहरादून 4- मु0अ0सं0: 78/24 धारा: 420, 406, 120 बी भादवि थाना डोईवाला देहरादून 5- मु0अ0सं0: 139/24 धारा: 420, 467, 468, 471, 504, 506, 120 बी भादवि थाना रायपुर देहरादून ।

थाना राजपुर ने की पंचायनामा की कार्यवाही

Date : July 25, 2024

Description : दिनाँक - 25/07/2024 को थाना राजपुर ने की पंचायनामा की कार्यवाही दिनांक 24/07/2024 की देर रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मालसी डियर पार्क के पास पुलिया से गिर गया है, उक्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल मौके पर पहुँचा तथा एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया, मौके से स्थानीय पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा पुल से गिरे व्यक्ति को बाहर निकालकर 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि पीयूष अधिकारी पुत्र श्री भगवत सिंह निवासी ग्राम दुर्गापुरी पोस्ट नींबूचौड़ कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल तथा आशीष गुंसाई पुत्र श्री धनसिंह गुंसाई निवासी काशीरामपुर तल्ला कोटद्वार,पौड़ी गढ़वाल, उम्र लगभग 34 वर्ष नशे की हालत में मालसी पुल पर बैठे थे, जिसमें से एक व्यक्ति आशीष गुंसाई फोन पर बात करते वक्त पैर फिसलने से मालसी पुल से नीचे गिर गया, प्रथम दृष्टया उक्त व्यक्ति का शराब पीकर फोन पर बात करने के दौरान पैर फिसलने से नीचे खाई में गिरने के कारण मृत्यु होना प्रकाश में आया है, पुलिस द्वारा शव के पंचायतनामे व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

डूब रहे कावंडियो को सकुशल बचाया पुलिस ने

Date : July 24, 2024

Description : दिनांक: 24-07-2024 को डूब रहे कावंडियों को सकुशल बचाकर दून पुलिस फिर बनी रक्षक। त्रिवेणी घाट पर दो कावंडियों को को डूबने से बचाया कांवड मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी घाटों/गंगा के किनारे तटों पर जल पुलिस को ड्यूटी हेतु नियुक्त कर सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं। आज दिनांक: 24-07-24 की सांय दो कावडिये जल भरने के दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गये तथा डूबने लगे, जिस पर ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को सकुशल बचाया गया। जिस पर वहां उपस्थित कावडियों के अन्य समूहों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया। बचाए गए दोनों व्यक्तियों का विवरण: 1) रिंकू उर्फ अभिषेक बथेड़ी पुत्र किशन सिंह उम्र 30 वर्ष 2) अनिल बथेड़ी पुत्र कबूल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा जल पुलिस/रेस्क्यू टीम (1) हे0 का0हरीश सिंह गुसाईं (2) हे0का0 चैतन्य कुमार (3) गोताखोर विनोद सेमवाल आपदा राहत दल 40 वाहिनी हरिद्वार (4) हे0 कानि वीरेंद्र कुमार (5) का0 अनिल चौधरी (6) का0वीरेंद्र सिंह

दहेज हत्या के अपराधी गिरफ्तार

Date : July 24, 2024

Description : दिनांक - 24/07/2024 को थाना रायपुर ने दहेज हत्या के अपराध में मृतका के सास व ससुर को किया गिरफ्तार मृतका के पति को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल। दिनांक: 09-07-2024 को वादिनी श्रीमती कान्ती देवी पत्नी स्व0 श्री विजय सिंह निवासी 15 सुमन नगर राजपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र उनकी पुत्री मालती की शादी दिनांक 12-12-2021 को रोहित बिष्ट पुत्र दयाल बिष्ट निवासी मानव विहार नत्थुवावाला रायपुर देहरादून के साथ होने तथा शादी के बाद से ही पुत्री के ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को मांग को लेकर उसके साथ मारपीट व गाली गलौच किये जाने व दिनांक 08-07-2024 को पुत्री के ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर वादिनी की पुत्री मालती की मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में दी गयी । वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 259/2024 धारा 80(2) बीएनएस 2023 पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त गणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में पूर्व में दिनांक 11-07-2024 को मृतका के पति रोहित बिष्ट पुत्र दयाल बिष्ट निवासी मानव विहार नत्थुवावाला रायपुर देहरादून को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अभियोग की विवेचना के दौरान आज दिनांक 24.07.2024 को पुलिस द्वारा मृतका के ससुर दयाल बिष्ट पुत्र श्री पान सिंह बिष्ट निवासी मानव विहार नत्थुवाला रायपुर देहरादून व सास श्रीमती हेमा बिष्ट पत्नी दयाल बिष्ट को गिरफ्तार किया गया । विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:- 1- दयाल बिष्ट पुत्र श्री पान सिंह बिष्ट निवासी मानव विहार, नत्थुवाला, रायपुर, देहरादून 2- श्रीमती हेमा बिष्ट पत्नी दयाल बिष्ट निवासी मानव विहार, नत्थुवावाला, रायपुर, देहरादून पुलिस टीम 1. उ०नि० कमलेश प्रसाद गौड 2. अ०उ०नि० सुनील रावत 3. कानि० किशन पाल 4. म०हे०का० दमयन्ती

अलग-अलग जगह हुई चोरी का किया खुलासा

Date : July 24, 2024

Description : दिनाँक – 24-7-2024 को थाना राजपुर ने चोरी की अलग- अलग घटनाओं का किया खुलासा,बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त द्वारा अलग-अलग स्थानो पर चोरी की घटना को दिया था अजांम, अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में जा चुका है जेल, 1- दिनांक 20/4/24 को ळलंसजेमद बीवहसवज प्रिंसिपल तिब्बती होम फाउंडेशन राजपुर द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके कर्मचारी के डुगाल गांव, राजपुर में स्थित घर से खिड़की की जाली तोड़कर 20 हजार रू0 अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिए गये है, प्राप्त तहरीर पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0- 93/ 24 धारा 380 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 2- दिनांक 31-05-2024 को वादी डॉक्टर दीप्ति अरोड़ा पशु चिकित्सालय राजपुर द्वारा थाना राजपुर पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनके राजकीय पशु चिकित्सालय कार्यालय, राजपुर में अज्ञात चोर द्वारा परिसर का ताला तोड़कर अलमारी से 10 हजार रू0 चुरा लिए हैं, प्राप्त तहरीर पर थाना राजपुर में मु0अ0सं0-127/24 धारा 380 भादवी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी की घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को घटना के अनावरण एंव अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थलों के आस-पास आने जाने वाले मार्गो के सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया तथा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारिया एकत्रित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये गये प्रयासो से दिनांक 23/07/24 को रात्रि चैकिंग के दौरान चौक बाजार से मकडैती गांव जाने वाली सड़क के पास से घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त निखिल वर्मा उर्फ सोनू को घटना में चोरी की गई नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। नाम/पता अभियुक्त निखिल वर्मा उर्फ सोनू पुत्र स्व० वीरेंद्र वर्मा निवासी तरला आम वाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष। बरामदगी (1) - रूo 15,000 नकद (2) - 01 आधार कार्ड अपराधिक इतिहास (1)- मुकदमा अपराध संख्या 93/ 24 धारा 380, 411 भादवी, थाना राजपुर, देहरादून (2)- मुकदमा अपराध संख्या 127/ 24 धारा 380, 411 भादवी थाना राजपुर, देहरादून पुलिस टीम (1)- उ०नि० पीडी भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर (2)- उ०नि० बलबीर सिंह (3)- का० मुकेश (4)- का० सुशील पाल