Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?

शराब तस्करो के विरुद्ध कार्यवाही

Date : Sept. 30, 2024

Description : दिनांक - 30/09/2024 को शराब तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से अवैध शराब के साथ 05 अभियुक्तों (02 महिला, 03 पुरूष) को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 09 पेटी अवैध देशी/अंग्रेजी शराब हुई बरामद, तस्करी में प्रयुक्त 03 स्कूटियों को किया सीज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है:- 01: कोतवाली ऋषिकेश: दिनाँक 29/30-09-24 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अलग अलग स्थानो से 02 महिला अभियुक्ताओं व 01 अभियुक्त को 160 पव्वे देशी शराब माल्टा एवं 78 पव्वे इम्पीरियर ब्लू अग्रेजी शराब की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त स्कूटियों को सीज किया गया। विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:- 1- सुनीता पत्नी रोशनलाल नि0 हीरालाल मार्ग झुग्गी झोपडी के पास गोविन्द नगर ऋषिकेश देहरादून 2- गुडिया पत्नी सुरेन्द्र नि0 गली न0 01 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून। 3- प्रदीप कुमार पुत्र श्रीराम नि0 ग्राम कलान थाना कलान शाहजाँपुर उत्तर प्रदेश बरामदगी :- 1- अभियुक्ता सुनीता के कब्जे से 70 पव्वे देशी शराब माल्टा मय वाहन एक्टिवा 2- अभियुक्ता गुडिया के कब्जे से 48 पव्वे इम्पीरियर ब्लू अग्रेजी शराब 3- अभियुक्त प्रदीप कुमार के कब्जे से 90 टेट्रा पैक देशी माल्टा शराब मय वाहन संख्या: यू0के0-14-एफ-2093 एक्टिवा 02: थाना डोईवाला:- दिनांक: 29-09-2024 को शहीदद्वार जौलीग्रान्ट, डोईवाला पर चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त राहुल राजभर पुत्र श्री कुन्दन राजभर निवासी गली न0- 11 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश उम्र 19 को 110 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0स0: 293/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:- राहुल राजभर पुत्र श्री कुन्दन राजभर निवासी गली न0- 11 चन्द्रेश्वर नगर थाना ऋषिकेश उम्र 19 वर्ष बरामदगी:- 110 टेट्रा पैक माल्टा देशी शराब 03: थाना रानीपोखरी दिनांक 30/09/2024 को रानीपोखरी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान जाखन नदी पुल एयरपोर्ट तिराहा के पास से 01 अभियुक्त को 140 टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब माल्टा ब्राण्ड मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध मु0अ0सं0- 53/24 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । विवरण अभियुक्त:- अरुण कुमार पुत्र रामपाल निवासी सर्वहारा नगर काली की ढाल ऋषिकेश मूल निवासी ग्राम बेरखेडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष विवरण बरामदगी 1- 140 टैट्रा पैक मसालेदार देशी शराब माल्टा ब्राण्ड 2- वाहन एक्टिवा स्कूटी बिना नम्बर

अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान जारी

Date : Sept. 30, 2024

Description : दिनाँक - 30/09/2024 को पछवादून में सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण का एसएसपी देहरादून ने लिया जायजा, सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये धार्मिक प्रतिष्ठानों, मकानों/दुकानो को किया गया चिन्हित। सरकारी जमीनों से संबंधित विभागों को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए उनसे समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिये निर्देश। मा० मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के दिये है निर्देश, चिन्हित किये गये स्थानों पर वृहद स्तर पर चलाया जायेगा सत्यापन अभियान। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड ने दूसरे राज्यों से आये लोगो द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से खरीदी गई जमीनों तथा राज्य सरकार द्वारा दी गयी अनुमति के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए उपयोग में लाई जा रही जमीनो की जाँच कर ऐसी जमीनो को सरकार द्वारा अधिग्रहित किये जाने तथा सरकारी/ग्राम समाज/नदी किनारे स्थित सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण कर नियम विरुद्ध तरीके से बसे लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में आज दिनांक 30-09-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर के निरीक्षण के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों व पूर्व में थाने पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ढकरानी, भीमावाला, डाकपत्थर बैराज, पुल नं0: 01, खादर बस्ती आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिकायतों के आधार पर ढकरानी व भीमावाला में सरकारी भूमि पर स्थापित धार्मिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित किया गया, साथ ही डाकपत्थर बैराज से पुल नं0 01, पुल नं0 01 से खादर बस्ती तथा खादर बस्ती से डाकपत्थर कूडा डम्पिंग जोन तक आने वाले रूट पर डाकपत्थर, नवाब गढ, ढकरानी, ढालीपुर, कुंजा, मटक माजरा तथा कुल्हाल में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये 90 मकान/दुकानों को चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त थाना सहसपुर तथा सेलाकुई क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर उक्त स्थानों पर सरकारी भूमि पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त सभी चिन्हित किये गये स्थानों पर अतिक्रमण की गई जमीनों से सम्बन्धित विभागो को चिन्हित करने तथा अवैध अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में उनसे पत्राचार करते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त सभी चिन्हित स्थानों पर निवासरत बाहरी राज्यों से आये व्यक्तियों के सत्यापन हेतु वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।

वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Date : Sept. 30, 2024

Description : दिनाँक – 30/09/2024 को कोतवाली ऋषिकेश ने जानलेवा हमले के मामले में वांछिच चल रहे हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गंजे के एक अन्य साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार जानलेवा हमले की घटना में मुख्य अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा व उसके बेटे को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल दिनाँक - 02/09/24 को संदीप भंडारी पुत्र श्री दयाल सिहं भंडारी निवासी 14 बीघा , मुनिकीरेती, टिहरी गढवाल द्वारा अपने साथी योगेश डिमरी को जान से मारने की नीयत से उसके साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0 456/24 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम सुनील गंजा आदि पंजीकृत किया गया। उक्त मुकदमें में पुलिस द्वारा पूर्व में ही नामजद अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा व उसके बेटे आयुष वालिया को गिरफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में बन्द है। अभियोग की विवेचना के दौरान घटना में एक अन्य अभि0 सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश का नाम प्रकाश में आया, जिसे पुलिस टीम द्वारा दिनाँक 29/09/2024 को शिवाजीनगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 1- सोनू राठी पुत्र नरेन्द्र राठी नि0 गली न0- 20 शिवाजी नगर, ऋषिकेश, उम्र 28 वर्ष। पुलिस टीम 1-उ0नि0 कविन्द्र राणा, चौकी प्रभारी आई०डी०पी०एल० 2-कानि0 सुमित चौधरी

नाबालिक के साथ छेडखानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Date : Sept. 30, 2024

Description : दिनांक - 30/09/2024 को थाना सहसपुर ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार दिनांक 28-09-2024 को वादी द्वारा थाना सहसपुर पर एक प्रार्थना पत्र अपनी नाबालिक पुत्री के साथ सोहेल खान नाम के व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती छेड़खानी कर अश्लील हरकतें करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया गया, जिस पर तत्काल थाना सहसपुर पर मु०अ०सं० - 281/24 धारा 74/351 B.N.S व 7/8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुऐ दिनांक 29-09-2024 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोहेल खान को शीतल नदी के पुल से जस्सोवाला की तरफ जामुनखाता मार्ग से गिरफ्तार किया गया l नाम पता अभियुक्त :- सोहेल खान पुत्र फरीद निवासी ढकरानी बड़ी मस्जिद के पास विकास नगर, देहरादून, उम्र 19 वर्ष पुलिस टीम :- 1- नि० मुकेश त्यागी, प्रभारी थाना सहसपुर 2-वoउoनिo शिशुपाल राणा, थाना सहसपुर 3- मoउoनिo रश्मि रावत 4- कांo विकास त्यागी

सेवानिवृत्त होने वाले को दी गयी विदाई

Date : Sept. 30, 2024

Description : दिनांक - 30/09/2024 को पुलिस लाइन देहरादून में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों के लिये किया गया विदाई समारोह का आयोजन। पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों को शाल एंव स्मृति चिह्म देकर दी भावभीनी विदाई । दिनांक 30-09-2024 को पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून की उपस्थिति में पुलिस लाइन देहरादून में जनपद देहरादून से माह सितम्बर 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के दौरान अपने सम्बोधन में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कार्मिकों के सेवानिवृत्ति के पश्चात अच्छे स्वास्थय व दीर्द्यायु कि कामना करते हुए उन्हें शाल, स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी तथा अपेक्षा की कि भविष्य में भी पुलिस को उनके अनुभवों का लाभ व मार्ग दर्शन मिलता रहेगा। सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारीगणों का विवरण निम्नवत हैः- (1)- उ0नि0ना0पु0 श्री नन्द लाल, सेवाकाल 36 वर्ष, 07 माह 15 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद सहारनपुर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की। (2)- अ0उ0नि0ना0पु0 श्री बलवन्त सिंह, सेवाकाल 36 वर्ष, 07 माह 15 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद उत्तरकाशी, सीबीसीआईडी, पौडी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की। (3)- अ0उ0नि0स0पु0 श्री कैलाश चन्द्र, सेवाकाल 40 वर्ष, 04 माह 11 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी गढवाल, चमोली, तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की। (4)- अ0उ0नि0स0पु0 श्री रविन्द्र सिंह, सेवाकाल 40 वर्ष, 10 माह 10 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौडी गढवाल, उत्तरकाशी, चमोली, तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की। (5)- अ0उ0नि0एलआईयू श्री बालकृष्ण मिश्रा, सेवाकाल 41 वर्ष, 03 माह 29 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौडी गढवाल, लखनऊ, एएसआईओ स्टाफ उत्तरकाशी, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की। (6)- मुख्य आरक्षी 112 स0पु0 श्री केशर सिंह कैंतुरा, सेवाकाल 22 वर्ष, 11 माह 20 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद टिहरी, हरिद्वार तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की। (7)- मुख्य आरक्षी तकनीकी श्री माधोराम, सेवाकाल 29 वर्ष, 10 माह 16 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा पीएमटी सीतापुर, पीएमटी आगरा, चमोली तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की। (8)- मुख्य आरक्षी 286 ना0पु0 श्री संदीप सिंह चौहान, सेवाकाल 22 वर्ष, 11 माह 20 दिवस का रहा। सेवाकाल के दौरान इनके द्वारा जनपद पौडी गढवाल, टिहरी गढवाल तथा जनपद देहरादून में अपनी सेवाये प्रदान की।

कोतवाली विकासनगर का निरीक्षण

Date : Sept. 30, 2024

Description : दिनाँक - 30/09/2024 को एसएसपी देहरादून ने किया कोतवाली विकासनगर का निरीक्षण, जनता की समस्याओं का प्रार्थमिकता के आधार पर समाधान करने के दिये निर्देश। संपूर्ण भारत में लागू हुए नए कानूनों के अनुरूप थाने पर सभी रजिस्टरों को अद्यावधिक करने के दिए निर्देश थाने में मौजूद अभिलेखों का निरीक्षण कर हिस्ट्रीशीटरों, वांछित/ईनामी अपराधियो के संबंध में ली जानकारी लम्बित विवेचनाओं की ली जानकारी, विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखने के दिये निर्देश। विभिन्न पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली प्रार्थना पत्रों/ शिकायतो के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश दिनांक: 30/09/2024 को एसएसपी देहरादून द्वारा कोतवाली विकासनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में नये कानूनों के लागू होने के बाद बनाये गए रजिस्टरों व अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा निम्न निर्देश दिये गये। ➡संपूर्ण भारत में लागू हुए तीन नये कानूनों में उल्लेखित सभी अभिलेखों/ रजिस्टरों को नियमित रूप से अद्यावधिक किया जाए। ➡मालखाने में रखे लम्बित मालों के सम्बन्ध में जानकारी करते हुए काफी समय से लम्बित पडे मालों के निस्तारण हेतु रिपोर्ट प्रेषित करने के समबन्ध में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को निर्देशित किया गया। ➡शस्त्रागार के निरीक्षण के दौरान थानें पर उपलब्ध अस्लहों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए शस्त्रों की साफ-सफाई पर विशेष देने तथा सप्ताह में एक दिन सभी कर्मचारियों को शस्त्रों का प्रशिक्षण तथा उनकी साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये। ➡थाने पर पंजीकृत अपराधों की जानकारी कर 06 माह से अधिक अवधि से लम्बित विवेचनाओं की अध्यतन स्थिती तथा उनके लम्बित रहने के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के लिये सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी को साप्ताहिक रूप से उनकी समीक्षा करने तथा उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। ➡थाना कार्यालय के कम्प्यूटर कक्ष निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस के सम्बन्ध में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों को उक्त सॉफ्टवेयर में निरंतर रूप से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त CM HELPLINE 1905 पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं के सम्बन्ध शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम से वार्ता कर शिकायत का निस्तारण करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। ➡ थाने पर आने वाले आगन्तुकों तथा विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण था जनता की समस्याओ का प्रार्थमिकता के आधार पर समाधान किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को आवश्यक निर्देश दिये गये।

10 हजार का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार

Date : March 9, 2024

Description : दिनांक- 30/09/2024 को एसएसपी दून की सटीक रणनीति से दून पुलिस ने किया अमरीक गैंग का सफाया, बाबा अमरीक गैंग का मुख्य सदस्य 10 हजार रु० का ईनामी अभियुक्त संजीव कुमार आया दून पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त की गिरफ्तारी व संपत्ति की कुर्की के लिए 03 दिनों से दून पुलिस ने हरियाणा में डाला था डेरा पुलिस की मौजूदगी की भनक लगते ही गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त अपने घर से हो गया था फरार पुलिस द्वारा अभियुक्त के संभावित ठिकानों पर लगातार दी जा रही थी दबिश बाबा अमरीक गैंग द्वारा कई राज्यों में की गयी अरबों रू0 की धोखाधडी में शामिल था अभियुक्त अभियुक्तों के विरूद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा तथा पंजाब में भूमि धोखाधडी व अन्य अपराधों के डेढ दर्जन से अधिक अभियोग हैं पजीकृत। गैंग के मुख्य सरगना बाबा अमरीक सहित 07 सदस्यो को दून पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल। एसएसपी दून के निर्देशन में अमरीक गैंग के सभी सदस्यों में गैंगस्टर लगाने की चल रही है तैयारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में थाना राजपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0- 76/24 धारा 420/406/467/ 468/471/120(इ) आईपीसी बनाम संजीव कुमार, संजय गुप्ता आदि जिसमें अभियुक्तों द्वारा वादी श्री गोविंद सिंह पुंडीर को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए हड़प लिए गए थे तथा अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्तगण लगातार फरार चल रहा थे। अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए पूर्व में दिनांक: 14-07-24 को गिरोह के सदस्य मौ0 अदनान पुत्र स्व0 मौ0 गुफरान को सहारनपुर, दिनांक: 19-07-24 को अमजद अली पुत्र यूनुस अली, शरद गर्ग पुत्र संजीव गर्ग, साहिल पुत्र संजय कुमार को उत्तर प्रदेश व हरियाणा से तथा अभियुक्त रणवीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त अभियोग पुलिस द्वारा गिरोह का सरगना बाबा अमरीक को दिनांक 20/09/24 को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। अभियोग में वांछित 02 अन्य अभियुक्तों संजीव कुमार तथा संजय गुप्ता के विरुद्ध पूर्व में मा0 न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए परंतु अभियुक्तगण के लगातार फरार रहने पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुऐ दिनाँक 28/07/24 को उनके यमुनानगर हरियाणा स्थित घर पर नोटिस तामीली की कार्रवाई की गई, किंतु उपरोक्त दोनों अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे। जिन पर एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया था, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23/09/24 को सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर कचहरी परिसर देहरादून से अभियुक्त संजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया था। उपरोक्त गैंग के आखिरी व मुख्य सदस्य संजीव कुमार की संपत्ति की कुर्की व उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम तीन दिन पूर्व उसके आवास हरियाणा पहुंची थी, कुर्की की भनक लगने पर व गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्त संजीव कुमार अपने घर से फरार हो गया, जिसे संबंध में सुरागरसी -पतारसी करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 30/09/29 को अभियुक्त संजीव कुमार को मोहंड के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ का विवरण :- पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को जमीन दिलाने के एवज में उनके साथ धोखाधडी की जाती है, अभियुक्तों द्वारा लोगों को सस्ते दामों में जमीन बेचने का लालच देकर अपने पास बुलाया जाता है तथा लोगों का विश्वास जीतने के लिये बाबा अमरीक की मदद से जमीन की मिट्टी को उठाकर उसे सूंघते हुए लोगों को उक्त जमीन उनके लिये उपयुक्त होने का विश्वास दिलाया जाता है तथा उनसे उक्त जमीन के एवज में मोटी धनराशि लेने के बाद तरह-तरह के बहाने बनाकर जमीन की रजिस्ट्री करने के लिये बार-बार समय लिया जाता है तथा मौका देखकर सभी अभियुक्त वहां से फरार हो जाते हैं और नये ग्राहक की तलाश करने लगते हैं। अभियुक्तों द्वारा अब तक विभिन्न राज्यों में कई लोगों से अरबो रू0 की धोखाधडी की गई है, जिसके सम्बन्ध में उनके विरूद्ध अलग-अलग राज्यों में धोखाधडी के डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :- संजीव कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी 588 दुर्गा गार्डन जगाधरी शहर, हाल पता अमर विहार कॉलोनी, जगाधरी शहर, जनपद यमुनानगर, हरियाणा, उम्र 45 वर्ष आपराधिक इतिहास :- अभियुक्त संजीव कुमार 1- मु0अ0सं0 76/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भा०द०वि०, थाना राजपुर, देहरादून 2- मु0अ0स0 35/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि0, थाना बसंत विहार, देहरादून 3- मु0अ0सं0 416/2023 धारा 379/420 भादवी, थाना जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा 4- मु0अ0सं0 159/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/406/504/506 भादवि0, थाना नागल, सहारनपुर, उ0प्र0 5- मु0अ0सं0 453/2022 धारा 420/467/468/471/120बी/507 भादवि0, थाना कोतवाली देहात, सहारनपुर, उ0प्र0 6- मु0अ0सं0 396/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि0, कोतवाली देहात, सहारनपुर, उ0प्र0 7- मु0अ0सं0 491/2022 धारा 420/406 भादवि0, थाना देवबन्द, सहारनपुर, उ0प्र0 8- मु0अ0सं0 480/2023 धारा 420/406/342/506 भादवि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 9- मु0अ0सं0 226/2023 धारा 420/406/504/506/120बी भादवि0 थाना सरदना, मेरठ, उ0प्र0 10- मु0अ0सं0 592/2023 धारा 174-ए भादवि0 जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा 11- मु0अ0सं0 599/2023 धारा 174-ए भादवि0 जगाधरी, यमुनानगर, हरियाणा 12- मु0अ0सं0 165/2023 धारा 420/467/468 भादवि0 थाना गंगौह, सहारनपुर, उ0प्र0 13- मु0अ0सं0 189/2023 धारा 452/506 भादवि0 थाना यमुनानगर सिटी, हरियाणा 14- मु0अ0सं0 673/2022 धारा 420/120बी/406 भादवि0 थाना भगवानपुर, हरिद्वार 15- मु0अ0स0 355/2022 धारा 420/120बी भादवि0 थाना कुतुबशेर, सहारनपुर, उ0प्र0 16- मु0अ0सं0 176/2022 धारा 120बी/406/420 भादवि0 थाना पंजोखरा, अम्बाला 17- मु0अ0सं0 407/2023 धारा 148/149/285/323/336/506 भादवि0 व 25 आर्म्स एक्ट थाना छप्पर, यमुनानगर, हरियाणा 18- मु0अ0सं0 160/2023 धारा 420/467/468/471/120बी/504/506/406 भादवि0 थाना नागल, सहारनपुर, उ0प्र0 पुलिस टीम- 1- उ०नि० पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर 2- उ०नि० संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठाल गेट 3- उ0नि0 प्रवेश रावत 4- अ०उ०नि० सर्वेश कुमार 5- कां० विशाल 6- का० अमित भट्ट 7- हे०का० किरन कुमार, एसओजी

स्पा सेटरो पर चैकिंग अभियान जारी

Date : Sept. 29, 2024

Description : दिनांक - 29/09/2024 को स्पा सेंटरों पर एक साथ दून पुलिस ने चलाया आकस्मिक चेकिंग अभियान, एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नगर व देहात क्षेत्र में स्पा सेंटरों की पुलिस द्वारा की गई आकस्मिक चेकिंग, पटेलनगर क्षेत्र में एक स्पा के अनैतिक देह व्यापार में लिप्त होने पर उसके विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम में किया अभियोग पंजीकृत अन्नमिताएं पाए जाने पर 26 स्पा सेंटर संचालकों की विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत की गयी चालानी कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनाँक 29/09/24 को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा एक साथ स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 70 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में पूछताछ की गई तथा स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित स्पा सेंटरों के 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 29 चालान करते हुए 10,750/= रू० संयोजन शुल्क की धनराशि वसूली गई तथा 26 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इस दौरान पटेल नगर क्षेत्र में मंडी के पास लाइनवुड स्पा एंड सैलून में 03 पुरुषों व 03 महिलाओं के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर संबंधित स्पा संचालिका सहित 04 लोगो के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (रोकथाम) अधिनियम ,1956 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें मौके से गिरफ्तार किया गया, तथा मौके से 05 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया गया। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :- 1- शोभा रानी पुत्री सुदेश्वर सैनी निवासी रामपुरम, कांवली रोड, देहरादून 2- विजय कुमार गुरुंग पुत्र गन बहादुर गुरुग निवासी क्लेमेंट टाउन, देहरादून 3- मौ० शादाब पुत्र मौ० याकूब निवासी गंदेवाड़ा, सहारनपुर 4- मो० अमजद पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी छुटमलपुर सहारनपुर

किरायेदारो का सत्यापन अभियान

Date : Sept. 29, 2024

Description : दिनांक - 29/09/2024 को बाहरी व्यक्तियो /किरायेदारों/संदिग्धों के सत्यापन हेतु दून पुलिस ने चलाया अभियान, अभियान के दौरान सेलाकुई तथा सहसपुर क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन की करी कार्यवाही, किरायेदारों का सत्यपन न कराने पर 35 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट में चालान करते हुए रू0 3,50,000 का किया जुर्माना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में बाहरी राज्यो से आये व्यक्तियों/किरायेदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में आज दिनांक: 29-09-24 को सेलाकुई तथा सहसपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर , प्रगति विहार, भाऊवाला, पीठ वाली गली तथा सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत चोई बस्ती, रामपुर, शंकर पुर, महमूदनगर आदी क्षेत्रो पर दून पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाते हुए क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन किये गये। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 35 मकान मालिकों कें विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनके पुलिस अधिनियम में चालान किये गए तथा 3,50,000/ रूपये का जुर्माना अध्यारोपित किया गया।

सार्वजनिक स्थान में शराब पिने वालो पर कार्य़वाही

Date : Sept. 29, 2024

Description : दिनाँक - 29/09/2024 को शराबियों के विरुद्ध जारी है पुलिस का अभियान, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 42 व्यक्तियों को पुलिस लायी थाने, सभी के पुलिस एक्ट में चालान कर 10,750/- ₹ का वसूला जुर्माना, दी सख्त हिदायत, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों को किया गिरफ्तार, वाहनों को किया सीज सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों में शराब ठेकों के बाहर, अन्य सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में दिनाँक 28/09/2024 को रायपुर, राजपुर तथा मसूरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 42 लोगो के पुलिस द्वारा थाने लाया गया, जिनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही करते हुए 10,750/- ₹ संयोजन शुल्क वसूला गया, इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालकों को गिरफ्तार करते हुए दोनों वाहनों को सीज किया गया।