Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

अल्मोड़ा पुलिस का सत्यापन अभियान

Description: एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में चल रहा है वृहद सत्यापन अभियान बिना सत्यापन किराएदार रखना 03 मकान मालिकों को पड़ा भारी,रानीखेत पुलिस ने की 25,000 रुपये की चालानी कार्यवाही दन्या पुलिस ने बिना पुलिस सत्यापन रह रहे 19 बाहरी व्यक्तियों पर की चालानी कार्यवाही रानीखेत पुलिस द्वारा बिना सत्यापन मजदूरों को किराए पर रखने वाले 03 मकान मालिकों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत ₹25,000 की चालानी कार्यवाही की गई, जिसमें 01 मकान मालिक का 5000रुपये का नगद चालान व 02 मकान मालिकों का 10,000-10,000 रुपये का कोर्ट चालान किया गया। दन्या पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में बिना पुलिस सत्यापन के निवास कर रहे 19 बाहरी व्यक्तियों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई,जिसमें 5,000 रुपये जुर्माना वसूला गया। साथ ही मकान मालिकों / ठेकेदारो से अनुरोध किया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी सख्त हिदायत दी कि यदि कोई व्यक्ति बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया गया तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।.

...

अल्मोड़ा पुलिस जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, चितई मंदिर के पास ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को श्रद्धालु के सुपुर्द कर लौटाई परेशान चेहरे की मुस्कान

Description: अल्मोड़ा पुलिस जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल चितई मंदिर के पास ड्यूटी के दौरान मिले पर्स को श्रद्धालु के सुपुर्द कर लौटाई परेशान चेहरे की मुस्कान पर्स में एटीएम कार्ड, मेट्रो कार्ड, निजी कार्ड व अन्य डॉक्यूमेंट के साथ लगभग 3,000 रुपए भी थे।.

...

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के थाना क्षेत्रों में चली वेरिफिकेशन ड्राइव, जनमानस को किरायेदार सत्यापन के लिए किया जागरूक,

Description: एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के थाना क्षेत्रों में चली वेरिफिकेशन ड्राइव जनमानस को किरायेदार सत्यापन के लिए किया जागरूक बिना सत्यापन किराएदार रखना मकान मालिक को पड़ा भारी, हुई ₹5000 की चालानी कार्यवाही बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 03 व्यक्तियों पर हुई कार्यवाही.

...

सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड समेरिटन नागरिको को एसएसपी अल्मोड़ा ने किया सम्मानित

Description: सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले निम्नांकित 06 गुड समेरिटन नागरिकों को एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया-• श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट निवासी शील बाड़ेछीना धौलछीना अल्मोड़ा • श्रीमती दीपा देवी निवासी दिगौली बाड़ेछीना अल्मोड़ा • श्री अनिल सिहं अधिकारी निवासी धौलछीना • श्री जगत सिहं नेगी निवासी नौगांव जमराड़ी धौलछीना • श्री रोहित सिंह निवासी लिगुंणता धौलछीना • श्री आशीष चन्द्र निवासी लिगुंणता धौलछीना.

...

अल्मोड़ा पुलिस ने लौटाये 13 लाख के मोबाईल

Description: एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा साईबर सेल की सराहनीय कार्यवाही 13 लाख कीमत के गुम हुए 65 मोबाइल फोन किये बरामद एसएसपी अल्मोड़ा ने मोबाइल स्वामियों को उनके गुम हुए मोबाइल को किया सुपुर्द, बिखेरी उदास चेहरों पर मुस्कान मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामी बोले थैक्यू अल्मोड़ा पुलिस.

...

सल्ट पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को मरचुला क्षेत्र कूपी से किया सकुशल बरामद, परिजनों ने की पुलिस की सराहना

Description: सल्ट निवासी एक महिला ने अपने पति गिरीश चन्द्र के दिनांक 02.07.2024 की सुबह घर से बिना बताये कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने, के सम्बन्ध में थाना सल्ट में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। थानाध्यक्ष सल्ट श्री अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में थाना सल्ट पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की खोजबीन शुरु की गई । सल्ट पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के बारे में सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से आज दिनांक 04.07.2024 को मरचूला क्षेत्र कूपी से गुमशुदा व्यक्ति गिरीश चन्द्र को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा सल्ट पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया। गुमशुदा बरामदगी पुलिस टीम- 1-अपर उ0नि0 श्री मोहन चन्द्र 2-हे0कानि0 श्री सुरेश चन्द्र.

...

सोमेश्वर पुलिस ने गुमशुदा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया

Description: सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के दिनांक 29.06.2024 की रात्रि घर से बिना बताये कहीं चले जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना सोमेश्वर में एफआईआर न0- 21/2024 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया था । श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष सोमेश्वर को टीम गठित कर गुमशुदा नाबालिग बालिका को शीघ्र बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया था। सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की खोजबीन शुरु की गई । सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के बारे में सुरागरसी-पतारसी व जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से दिनांक 02.07.2024 को चनौदा (सोमेश्वर) से गुमशुदा नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद कर बाद आवश्यक कार्यवाही परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया। थाना सोमेश्वर पुलिस टीम- 1. उ0नि0 श्रीमती मोनी टम्टा 2. हे0कानि0 श्री विरेन्द्र चन्द्र राय 3. कानि0 श्री कुन्दन सिंह.

...

अल्मोड़ा पुलिस की थाना धौलछीना टीम ने मानसिक रूप से कमजोर वृद्ध महिला को उसके परिजनों से मिलाया

Description: दिनांक 02.07.2024 को धौलछीना निवासी एक व्यक्ति ने थाना धौलछीना में सूचना दी कि धौलछीना बाजार में एक मानसिक रुप से विक्षिप्त वृद्ध महिला शोर-शराबा मचा रही हैं। जिस सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर वृद्ध महिला को सुरक्षा की दृष्टि से थाना धौलछीना लेकर आये। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों का पता लगाया गया। तत्पश्चात् उपरोक्त महिला को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर उचित हिदायत दी गयी। परिजनों ने धौलछीना पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। धौलछीना पुलिस टीम- 1-अपर उ0नि0 श्री गोकुल प्रसाद 2-हे0कानि0 श्रीमती मुन्नी देवी 3-हे0कानि0 श्री कुन्दन लाल.

...

ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने नगर भ्रमण पर निकले एसएसपी अल्मोड़ा

Description: दिनांक 01.07.2024 को श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अल्मोड़ा नगर की यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाने के लिये नगर अल्मोड़ा के माल रोड, पोस्ट ऑफिस चौघानपाटा, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड, शिखर तिराहा, एलआर साह रोड का भ्रमण किया गया। इस दौरान पार्किंग स्थलों की क्षमता की जानकारी ली गयी। और यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया जाये, दोपहिया वाहनों को सड़क के एक साइड चिन्हित कर पट्टी के अन्दर लगवाये। दूसरी साइड को पूर्ण रूप खाली रखा जाये, जिससे जाम आदि समस्या से निजात पाया जा सकता हैं। नो-पार्किंग जोन में लगे वाहनों पर जेमर, चैन व चस्पा चालान आदि कार्यवाही कर अतिशीघ्र हटवाये जाए। सड़क किनारे लम्बे समय से खड़े वाहनों के स्वामियों को नोटिस देकर हटवाने की कार्यवाही करें। भ्रमण के दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी यातायात सम्बन्धी समस्या से अवगत कराया गया व उपयोगी सुझाव दिये गये। इस दौरान यातायात निरीक्षक श्री दरबान सिंह मेहता, व0उ0नि0 श्री सतीश चन्द्र कापड़ी, पीआरओ श्री सुनील धानिक, प्रभारी इन्टरसेप्टर श्री सुमित पाण्डे, उ0नि0 प्रशिक्षु श्री हर्षपाल सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।.

...

एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के थानों में लगी नए कानूनों की जागरूकता चौपाल

Description: सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद अल्मोड़ा के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना प्रागणं व थाना क्षेत्र में स्थानीय स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेट कोर के बच्चों, टैक्सी यूनियन के कर्म0गण, सीनियर सिटीजन, व आम जनता के लोगों की चौपाल लगाकर आज 01 जुलाई 2024 से लागू हो रहे भारत सरकार द्वारा अधिनियमित तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।.