Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

अल्मोड़ा पुलिस के महिला थाना टीम ने एडम्स स्कूल मे लगाई जागरुकता पाठशाला

Description: • इस दौरान उपस्थित छात्राओं को महिलाओं/बाल अपराधो से सम्बन्धित अपराध, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा,मानव तस्करी आदि के बारे में बताकर उनके अधिकारों/कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई । • सोशल मीडिया के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए किसी भी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया। * नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर आगाह किया गया। • 1 जुलाई से लागू हुए तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। • वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए गए। • महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए गौरा शक्ति माँड्यूल व इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर विषम परिस्थितियों में इसका उपयोग करने हेतु बताया गया। • इसके उपरांत सभी को नजदीकी थाना/ चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर 1090 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।.

...

अग्निसुरक्षा दृष्टिकोण से गैस गोदाम का फायर रिस्क निरीक्षण

Description: आज दिनांक -26.07.2024 को श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री महेश चंद्र के द्वारा गैस गोदाम निकट लक्ष्मेश्वेर अल्मोड़ा का फायर ऑडिट किया गया, जिसमे उपकरणों की कार्यशीलता को चेक किया गया एवं उपस्थित स्टॉफ को उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई तथा गैस गोदाम प्रबंधक को निर्देशित किया कि गोदाम सुरक्षा हेतु पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए।.

...

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर सपूतों को दी श्रद्धांजली

Description: श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 26/07/2024 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा आर्मी कैंट स्थित शहीद स्मारक में कारगिल युद्ध में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत मां के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर जनपद के कारगिल युद्ध में शहीद वीरों के परिजनों को शाँल भेंट कर सम्मानित किया गया।.

...

सोमेश्वर पुलिस ने गुमशुदा युवती को किया सकुशल बरामद

Description: दिनांक 23.07.2024 को थाना सोमेश्वर में सूचना मिली कि हाल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती रात्रि में घर से बिना बताये कही चली गई है । मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत सूचना पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह द्वारा टीम गठित कर युवती की खोजबीन हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा रात्रि में युवती की तलाश हेतु जानकारी जुटाकर आज दिनांक 24/07/2024 की प्रातः सोमेश्वर कस्बे के टैक्सी स्टैण्ड के पास से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।.

...

सोमेश्वर पुलिस टीम की सतर्कता से अल्मोड़ा स्कूल हास्टल से बिना बताये निकली छात्रा सकुशल बरामद

Description: दिनांक 23.07.2024 को थाना सोमेश्वर को सूचना मिली कि अल्मोड़ा नगर के एक स्कूल के हास्टल से बिना बताये भागी 14 वर्षीय छात्रा बस में बैठकर सोमेश्वर की तरफ आ रही है । थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में सोमेश्वर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर छात्रा को सकुशल बरामद किया गया और छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों के पहुंचने पर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।.

...

अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने श्री जागेश्वर धाम दर्शन करने आये श्रद्धालु का गुम हुए कीमती फोन को तलाश कर लौटाई उदास चेहरे की मुस्कान,

Description: अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने श्री जागेश्वर धाम दर्शन करने आये श्रद्धालु का गुम हुए कीमती फोन को तलाश कर लौटाई उदास चेहरे की मुस्कान, आज श्री जागेश्वर धाम में दर्शन के लिये आये श्रद्धालु श्री नीरज चौहान निवासी चौहान पैलेस बद्रीनाथ का कीमती मोबाईल रियलमी 11 प्रो भीड़ मे कही गुम हो गया था, नेटवर्क न होने के कारण काफी प्रयास के बाद भी उनकों गुम हुए फोन का पता नही चल पाया तो उन्होंने ड्यूटी में तैनान हेड कानि0 श्री तरुण पाण्डे को इसके बारे में बताया। ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल द्वारा लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट कर व आस-पास जानकारी जुटाकर गुम हुए कीमती मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामी श्री नीरज जी के सुपुर्द किया गया।.

...

श्री जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिये तत्पर है अल्मोड़ा पुलिस

Description: श्री जागेश्वर धाम के श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिये तत्पर है अल्मोड़ा पुलिस SSP अल्मोड़ा श्नी देवेन्द्र पींचा ने पवित्र श्रावण माह में शिवभक्तों के सुगम दर्शन के लिए पर्याप्त पुलिस बल का किया है व्यवस्थापन सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चल रही है सटल सेवा मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारियों के सत्यापन की कार्यवाही,.

...

अल्मोड़ा पुलिस के एसआई(एम) ने फोन किया सुपुर्द

Description: दिनांक 21/07/2024 को एक सज्जन नागरिक जिनको होटल मैनेजमेंट अल्मोड़ा के पास एक कीमती फोन मिला था, जिसके स्वामी का पता नही चल पा रहा था,तो उनके द्वारा उस कीमती फोन को उसके स्वामी तक पहुंचाने के लिये अल्मोड़ा पुलिस के एसआई(एम) श्री हीरा सिंह, प्रधान लिपिक पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सुपुर्द किया गया। अल्मोड़ा पुलिस के एसआई(एम) द्वारा मोबाईल स्वामी श्री बलवंत गिरी निवासी- आकाशवाणी नीयर रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा का पता लगाकर आज दिनांक 22/07/2024 को पुलिस कार्यालय में कीमती फोन को उनके सुपुर्द किया गया।.

...

अल्मोड़ा पुलिस का जागरुकता अभियान जारी

Description: दिनांक 19.07.2024 को महिला थाना पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मेरगांव, मोतियापाथर, अल्मोडा में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। • छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह कर जीवन में कभी भी नशा न करने के लिये प्रेरित किया गया • 1 जुलाई से लागू हुए तीन नये कानूनों भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया। • वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए गए तथा इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुंचाकर उनको जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। • इस दौरान महिलाओं/बाल अपराधो से सम्बन्धित अपराध, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा,मानव तस्करी आदि के बारे में बताकर उनके अधिकारों/कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए किसी भी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी निजी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया। • महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए गौरा शक्ति माँड्यूल व इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करवाया गया तथा विषम परिस्थितियों में इसका उपयोग करने हेतु बताया गया। • इसके उपरांत सभी को नजदीकी थाना/ चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर 1090 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।.

...

अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से किया गया फायर रिस्क निरीक्षण

Description: आज दिनांक 18.07.2024 को अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न संस्थानों पर फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। 1. जगतनाथ इंटर कॉलेज शौकियाथल का फायर रिस्क निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान इंटर कॉलेज में उपस्थित अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के बारे में जानकारी दी गई व प्राथमिक उपकरणों का संचालन करके डेमो दिया गया तथा अग्निशमन अधिकारी महोदय द्वारा प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के दिशानिर्देश दिए गए। 2. ग्राम लछीनागूंठ शौकियाथल अल्मोड़ा में प्रस्तावित सोलर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 3. स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटसाल का फायर ऑडिट किया गया और अग्निशमन उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।.