Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

नए कानूनों के तहत धाराओं और दंडों में हुए बदलाव तथा महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों में हुये सुदृढ़ कानूनी सुधारों के सम्बन्ध में दी गयी विस्तृत जानकारी।

Description: आज से प्रभावी होने वाले नये आपराधिक कानूनों को आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन, व्यापार संघ के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वंय सहायता समूहों सहित स्थानीय नागरिकों को नये कानून (BNS, BNSS, BSA) से सम्बन्धित धाराओं/विशेषताओं आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.07.2024 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नये कानूनों की जानकारी से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार संघ के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, स्वंय सहायता समूहों, छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय नागरिकों को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 तीन नए संशोधित कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। आमजनमानस को नए कानूनों के तहत घर बैठे ही एफआईआर दर्ज करने की सुविधा, महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराधों की जाँच को प्राथमिकता सहित कई धाराओं और दंडों में हुए बदलाव तथा महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों, यौन उत्पीड़न, संगठित अपराध आदि कानूनी सुधारों के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।.

...

खाकी के फर्ज के साथ-साथ ईमानदारी की मिसाल भी पेश करती पौड़ी पुलिस।

Description: खाकी के फर्ज के साथ-साथ ईमानदारी की मिसाल भी पेश करती पौड़ी पुलिस। मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए बुजुर्ग दम्पत्ति का खोया हुआ पर्स लौटाकर पौड़ी पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय। लैन्सडाउन में पर्यटक सीजन में देश-विदेश से बहुतायात में पर्यटक घूमने आ रहे है, पर्यटकों की सुरक्षा व सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु लैंसडाउन पुलिस द्वारा दिन एवं रात्रि में पैट्रोलिंग, गश्त व चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में लैंसडाउन बाजार में अ0उ0नि0 प्रवेश कुमार, हो0गा0 विकास कुमार द्वारा गश्त की जा रही थी, गश्त के दौरान दोनों कार्मिकों को एक लेडीज पर्स लावारिस अवस्था में बाजार में मिला। पर्स को खोलकर चैक किया गया तो उसमें 01 सैमसंग का मोबाईल फोन, 45,00/- रुपये नगद, लेडीज सामान व आई0डी आदि महत्वपूर्ण कागजात मिले जिनके सम्बन्ध में आस-पास पर्यटकों से जानकारी करने के बाद पर्स स्वामी से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह एक बुजुर्ग दम्पत्ति है तथा मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए थे फोटोग्राफी के दौरान पर्स रखकर भूल गए। जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त पर्स को बुजुर्ग दम्पत्ति के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर बुजुर्ग दम्पत्ति श्रीमती सुधा गोश्वामी ने पौड़ी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।.

...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात समस्त ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों एवं पुलिस परिजनों के लिए कराया गया रात्रि सामूहिक भोज का आयोजन।

Description: लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 47 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित। जनपद पुलिस द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन, पुलिस परिजनों एवं बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर किया गया प्रतिभाग।.

...

किसी भी #अनजान_नम्बर से #वीडियो_कॉल स्वीकार करने से बचें एवं वीडियो कॉल पर अश्लील अनुरोध के झांसे में न आयें!

Description: क्योंकि आपका वीडियो #साइबर अपराधी द्वारा #रिकार्ड करके सार्वजनिक करने की #धमकी देकर, #पैसे मांगने या #ब्लैकमेंलिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है।.

...

चौकस पौड़ी पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी की घटना।

Description: चौकस पौड़ी पुलिस की सतर्कता से टली अनहोनी की घटना। घर से बिन बताये निकले व्यक्ति को पौड़ी पुलिस ने सकुशल मिलाया परिजनों से, परिजन हुये पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यशैली के मुरीद। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सकुशल सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट को नैनीडांडा के स्थानीय निवासी द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जिनका नाम वीरेन्द्र सिंह (उम्र लगभग-51 वर्ष), निवासी -नैनीडांडा जो मानसिक रुप से कमजोर है वह घर से बिना बताए किसी वाहन में बैठकर कहीं चले गया है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक भावना भट्ट द्वारा तत्काल बुद्धि एवं विवेक का प्रयोग करते हुए प्रभारी चौकी दुगड्डा से आपसी समन्वय बनाते हुए गुमशुदा वीरेन्द्र सिंह की पूरी डिटेल दी गयी और दुग्ड्डा में सिंधीखाल/धुमाकोट की तरफ से आने वाले वाहनों की लगातार चैकिंग करने हेतु कहा गया। दुगड्डा में वाहनों की संघन चैकिंग के दौरान धुमाकोट से एक प्राइवेट वाहन में गुमशुदा के हुलिए से मेल खाता हुआ एक व्यक्ति मिला जिनसे पूछताछ कर जानकारी प्राप्त करने चाही तो वह व्यक्ति जानकारी देने में असमर्थ रहा। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को अपनेपन का एहसास दिलाकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी दुगड्डा पर लाया गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का फोटो भेजकर जानकारी की गयी तो वह व्यक्ति थाना धुमाकोट से गुमशुदा व्यक्ति वीरेन्द्र ही होना पाया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के बालक राहुल को चौकी दुगड्डा पर बुलाकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की प्रंशसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।.

...

पुलिस महानिदेशक महोदय, उत्तराखंड द्वारा सुगम व सुरक्षित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीनगर में अधिकारियों के साथ की गयी #गोष्ठी।

Description: आज दिनांक 18.05.2024 को श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय, श्री अभिनव कुमार द्वारा महिला थाना श्रीनगर में चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयीः.

...

चारधाम यात्रा को सफल व सुगम बनाने हेतु पौड़ी पुलिस है कटिबद्ध।

Description: चारधाम यात्रा की यातायात व सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने स्वयं ग्राउंड जीरो पर पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह, अधीनस्थों को दिये आवश्यक निर्देश। विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा में यात्रियों की काफी संख्या में आने की सम्भावना है, पुलिस की तैयारियों को परखने हेतु आज दिनांक 10.05.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत चार धाम यात्रा रुट किर्तीनगर पुल से सिरोबगड़ व वैकल्पिक मार्ग पौड़ी चुंगी बुगाणी- खिर्सू का जायजा लते हुये अधीनस्थ कार्मिकों को निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयेः-.

...

*यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के दृष्टिगत पौड़ी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।

Description: यातायात पुलिस कोटद्वार व श्रीनगर द्वारा स्थाई व अनावश्यक रुप से नो पार्किंग में खड़े वाहनों जिनकी वजह से जाम की स्थिति पैदा हो रही थी व यातायात बाधित हो रहा था, उन वाहनों को क्रेन की मदद से सड़कों से हटाकर चालानी कार्यवाही की गयी। साथ ही निर्धारित पार्किंग में पार्क न किये जाने पर व अनावश्यक रुप से सड़को पर वाहन खडा करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।.

...

फरार चल रहे वारण्टियों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे।

Description: 1. थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैंसडाउन द्वारा जारी मुoअoसंo: 02/2023, (वाoसंo: 114/2023), धारा 323, 504, 506 भादवि0 से सम्बन्धित वारण्टी मुतकीम उर्फ अयान पठान (उम्र-30 वर्ष) पुत्र अलाउद्दीन को गाजियाबाद उत्तर प्रदेश गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। अभियुक्त बिना किसी कारण के काफी समय से माननीय न्यायालय में उपस्थित नही हो और गिरफ्तारी से बचने के के लिए अलग-अलग ठिकाने बदल रहा था। 2. कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा माननीय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार द्वारा निर्गत NBW वाद सं0- 1239/2023, धारा-138 N.I.ACT से सम्बन्धित वारण्टी विवेक अग्रवाल पुत्र श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।.

...

यातायात जागरूकता

Description: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करती पौड़ी पुलिस। छात्र छात्राओं को अपने परिजनों व दोस्तों को यातायात नियमों की जानकारी साझा करने के लिए किया गया प्रेरित साथ ही बालिग होने पर ही वाहन चलाने की दी गयी हिदायत। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में नाबालिगों के वाहन चलाने से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिनाँक 01.05.2024 से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर नाबालिगों को वाहन न देने और ना ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने के सम्बन्ध में अभिभावकों एवं स्कूल प्रबन्धन की मीटिंग लेने के साथ-साथ जागरूक करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों, समस्त थाना प्रभारियों एंव यातायात प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्गत निर्देशों के क्रम में यातायात उपनिरीक्षक श्री नीरज शर्मा मय यातायात पुलिस टीम श्रीनगर द्वारा केन्द्रीय विद्यालय एस0एस0बी श्रीनगर एवं श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर में स्कूली छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को वाहन न चलाने व बालिग होने पर ही वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया। नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत की जाने वाली चालानी/ दण्डात्मक कार्यवाही जिसमे कि 25,000/- रूपये तक का जुर्माना व अभिभावकों को 03 वर्ष तक की सजा के प्रावधान के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इसके अतरिक्त छात्र-छात्राओं को अपने परिजनों व दोस्तों को यातायात नियमों की जानकारी साझा करने के लिए प्रेरित करते हुये सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद कर उसकी जान बचाते हुये एक अच्छे "Good Samaritan" की भूमिका निभाने के लिये भी प्रेरित किया गया।.