Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में पौड़ी पुलिस लगातार कर रही वाहन चोरियों का खुलासा।

Description: पौड़ी पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी की स्कूटी के साथ धर दबोचा, अभियुक्त पूर्व में चोरी के कई मामलों में जा चुका है जेल।.

...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिंह के निर्देशन में #महिला_सुरक्षा के प्रति पौड़ी पुलिस है संजीदा। पौडी पुलिस ने #गुमशुदा_युवती को #मुम्बई से #सकुशल_बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।

Description: पौडी पुलिस ने #गुमशुदा_युवती को #मुम्बई से #सकुशल_बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द।.

...

पौड़ी पुलिस ने #सत्यापन न कराने वाले #लापरवाह_22 मकान मालिकों का किया चालान।

Description: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिंह निर्देश पर चले वृहद #सत्यापन अभियान में किया गया लगभग ₹ 2 लाख से अधिक का #चालान।.

...

#पौड़ी_पुलिस द्वारा #पालतू_पशुओं को #सड़कों_बाजारों में #निराश्रित छोड़ने वाले #पशु_स्वामियों के विरूद्ध #चालानी_कार्यवाही_अनवरत_जारी, #08_पशु स्वामियों के विरूद्ध की गयी #चालानी_कार्यवाही।

Description: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी #श्री_लोकेश्वर_सिंह द्वारा जनपद में बाजारों/सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं के कारण अक्सर यातायात अवरुद्ध होने एवं इन पशुओं के कारण सड़क दुर्घटनायें घटित होने तथा आवारा घूमने वाले पशुओं पर नियन्त्रण लगाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को पशुओं को बाजारों/सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में पौड़ी पुलिस द्वारा पशुओं को सड़कों में आवारा छोड़ने पर थाना लक्ष्मणझूला ने 03, थाना सतपुली ने 01, थाना थलीसैण ने 02, थाना देवप्रयाग ने 01 एवं लैन्सडाउन पुलिस ने 01 कुल 08 पशु स्वामियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम- 2015 के तहत एक-एक हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गयी। पौड़ी पुलिस द्वारा पशुओं को बाजारों/सड़कों में आवारा छोड़ने वाले पशु स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।.

...

गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल खुलने एवं बन्द होने के समय पौड़ी पुलिस लगातार कर रही गश्त, गश्त कर छात्र-छात्राओं को कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास।

Description: गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल खुलने एवं बन्द होने के समय पौड़ी पुलिस लगातार कर रही गश्त, गश्त कर छात्र-छात्राओं को कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह ने जनपद में गुलदार प्रभावित क्षेत्रों में छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल खुलने एवं बन्द होने के समय स्कूल परिसर एवं स्कूली सुनसान रास्तों में समस्त थाना प्रभारियों को गश्त कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल परिसरों एवं सुनसान स्कूली रास्तों में लगातार गश्त कर छात्र-छात्राओं से वार्तालाप कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया जा रहा है।.

...

#अवैध_शराब की #तस्करी पर लगाम लगाने में जुटी पौड़ी पुलिस ने #शराब तस्करों के मंसूबों को फिर किया #नाकाम।

Description: मा0 मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में थाना रिखणीखाल पुलिस टीम द्वारा थाना रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग शराब तस्कर अनिल सिंह को गोदाम में अवैध रुप से छुपाकर रखी गयी 39 पेटी शराब के साथ ढाबखाल से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-22/2024, धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।.

...

नए कानूनों के तहत धाराओं और दंडों में हुए बदलाव तथा महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों में हुये सुदृढ़ कानूनी सुधारों के सम्बन्ध में दी गयी विस्तृत जानकारी।

Description: आज से प्रभावी होने वाले नये आपराधिक कानूनों को आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत आमजन, व्यापार संघ के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, स्वंय सहायता समूहों सहित स्थानीय नागरिकों को नये कानून (BNS, BNSS, BSA) से सम्बन्धित धाराओं/विशेषताओं आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज दिनांक 01.07.2024 को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत नये कानूनों की जानकारी से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार संघ के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों, आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, स्वंय सहायता समूहों, छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय नागरिकों को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 तीन नए संशोधित कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। आमजनमानस को नए कानूनों के तहत घर बैठे ही एफआईआर दर्ज करने की सुविधा, महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराधों की जाँच को प्राथमिकता सहित कई धाराओं और दंडों में हुए बदलाव तथा महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों, यौन उत्पीड़न, संगठित अपराध आदि कानूनी सुधारों के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।.

...

खाकी के फर्ज के साथ-साथ ईमानदारी की मिसाल भी पेश करती पौड़ी पुलिस।

Description: खाकी के फर्ज के साथ-साथ ईमानदारी की मिसाल भी पेश करती पौड़ी पुलिस। मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए बुजुर्ग दम्पत्ति का खोया हुआ पर्स लौटाकर पौड़ी पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय। लैन्सडाउन में पर्यटक सीजन में देश-विदेश से बहुतायात में पर्यटक घूमने आ रहे है, पर्यटकों की सुरक्षा व सुचारु यातायात व्यवस्था हेतु लैंसडाउन पुलिस द्वारा दिन एवं रात्रि में पैट्रोलिंग, गश्त व चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में लैंसडाउन बाजार में अ0उ0नि0 प्रवेश कुमार, हो0गा0 विकास कुमार द्वारा गश्त की जा रही थी, गश्त के दौरान दोनों कार्मिकों को एक लेडीज पर्स लावारिस अवस्था में बाजार में मिला। पर्स को खोलकर चैक किया गया तो उसमें 01 सैमसंग का मोबाईल फोन, 45,00/- रुपये नगद, लेडीज सामान व आई0डी आदि महत्वपूर्ण कागजात मिले जिनके सम्बन्ध में आस-पास पर्यटकों से जानकारी करने के बाद पर्स स्वामी से सम्पर्क किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वह एक बुजुर्ग दम्पत्ति है तथा मेरठ से लैंसडाउन घूमने आए थे फोटोग्राफी के दौरान पर्स रखकर भूल गए। जिसके उपरान्त पुलिस कर्मियों द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये उक्त पर्स को बुजुर्ग दम्पत्ति के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर बुजुर्ग दम्पत्ति श्रीमती सुधा गोश्वामी ने पौड़ी की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।.

...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात समस्त ड्यूटीरत पुलिस कार्मिकों एवं पुलिस परिजनों के लिए कराया गया रात्रि सामूहिक भोज का आयोजन।

Description: लोकसभा निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 47 पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित। जनपद पुलिस द्वारा किया गया रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन, पुलिस परिजनों एवं बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर किया गया प्रतिभाग।.

...

किसी भी #अनजान_नम्बर से #वीडियो_कॉल स्वीकार करने से बचें एवं वीडियो कॉल पर अश्लील अनुरोध के झांसे में न आयें!

Description: क्योंकि आपका वीडियो #साइबर अपराधी द्वारा #रिकार्ड करके सार्वजनिक करने की #धमकी देकर, #पैसे मांगने या #ब्लैकमेंलिंग के लिए प्रयोग किया जा सकता है।.