Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

10.07 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1 युवक गिरफ्तार।

Description: चारधाम यात्रा मे पुलिस व्यस्थता को देखते हुये कुछ नशे के सौदागर मौका भुनाने के फिराक में हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा ऐसे अवैध नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिये यात्रा ड्यूटी के अतिरिक्त अवैध नशे के कारोबार व संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस टीमों को लगातार सक्रिय कर रखा है, इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना बडकोट पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा नशे की अवैध तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री सन्तोष सिंह कुंवर एवं एसओजी प्रभारी श्री प्रकाश राणा के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा कल 08.06.2024 की रात्रि को जाल बुनते हुये बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत स्थान पौंटी पुल बडकोट के समीप चैकिंग अभियान के दौरान गुड्डू नामक एक युवक को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। युवक के कब्जे से 10.07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। युवक स्मैक को विकासनगर क्षेत्र से खरीदकर ला रहा था, जिसे वह अच्छे मुनाफे के लिये जानकीचट्टी की तरफ बेचनें की फिराक मे था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त तस्कर के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 8/21 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त- गुड्डू राणा पुत्र जर्मन सिंह निवासी ग्राम फिताडी, मोरी, उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष।.

...

मित्रता, सेवा, सुरक्षा

Description: शिरडी श्रीरामपुर, महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आयी बुजुर्ग माताजी श्रीमती शांता के. पुजारी आज 23/05/2024 को यमुनोत्री धाम से यात्रा कर वापस लौट रही थी, पैदल रास्ते में उनके सर पर चोट लग गयी थी, हनुमान मंदिर जानकी चट्टी में नियुक्त पुलिस जवान तेजपाल पवांर द्वारा मनवता का धर्म निभाते हुये के माताजी को प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र जानकीचट्टी पर ले जाकर उपचार करवाया गया। माताजी द्वारा धन्यवाद व्यक्त करते हुये पुलिस जवान को स्नेह/आशीष दिया गया।.

...

परिजनो से बिछुड़ी बुजुर्ग माताजी को पुलिस जवान ने परिजनो से मिलाया।

Description: सरसुनिया, राजसमंद राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आयी बुजुर्ग माताजी श्रीमती द्रौपदी बाई नागदा आज 21.05.2024 को यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछुड़ गई थी। वह जानकीचट्टी, हनुमान मन्दिर के पास बारिश में भीगने के कारण ठंड से कांप रही थी। जानकीचट्टी में नियुक्त पुलिस के जवान तेजपाल पवांर द्वारा माताजी के लिये रजाई की व्यवस्था की गयी तथा चाय व गर्म भोजन करवा कर जानकीचट्टी, सूचना केंद्र में लाया गया। सूचना प्रसारित कर उनके परिजन कैलाशचंद्र नागदा के सुपुर्द किया। जवान के सहयोग एवं सेवाभाव से गदगद होकर बुजुर्ग माताजी व परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस प्रति धन्यवाद व कृतज्ञता व्यक्त की गयी।.

...

यात्री का खोया मोबाईल फोन पुलिस जवान ने तलाश कर किया वापस

Description: पुणे, महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती मृण्मयी महेश भेडसगावकर का मोबाईल फोन आज 21.05.2024 को यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान जानकीचट्टी में खोया था, जो जानकीचट्टी पार्किग ड्यूटी मे तैनात पुलिस जवान अब्दुल वासिद को गिरा पडा मिला, जवान द्वारा तीर्थयात्री से सम्पर्क कर मोबाईल फोन वापस लौटाया गया।.

...

यात्री को खोया मोबाईल तलाश कर किया वापस

Description: कल दिनांक 18.05.2024 को जयपुर, राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आयी महिला श्रद्धालु श्रीमती सुशीला माली का मोबाईल फोन उत्तरकाशी मुख्यालय के आस-पास खो गया था, कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा मोबाईल को तलाश कर वापस महिला के सुपुर्द किया गया।.

...

श्रद्धालु का खोया बैग पुलिस जवानों ने तलाश कर लौटाया वापस

Description: महाराष्ट्र से चारधाम यात्रा पर आऐ श्रद्धालु का यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 15000 रु0 की नकदी से बरा बैग कहीं खो गया था, पैदल मार्ग भैरव मंदिर पर नियुक्त पुलिस के जवान हे0कानि0 अमीचन्द, कानि0 विपिन व राहुल द्वारा बैग को तलाश कर श्रद्धालु के सुपुर्द किया गया।.

...

तीर्थयात्री का खोया बैग 44,000 रु0 की नकदी के साथ लौटाया वापस

Description: कर्नाटक बगल कोटा से चारधाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्री चंद्रशेखर अप्पा का दिनांक 10.05.2024 को यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान जानकीचट्टी में बैग कहीं खो गया था, जिसमे उनके 44000 रु0, पीली धातु का कंगन और अन्य जरुरी सामान था, जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र पर नियुक्त महिला पुलिस जवान शशि देवी को दी गयी, पुलिस टीम द्वारा बैग को तलाश कर आज 13.05.2024 को उनके परिचित यात्रा मैनेजर किशोर पुत्र वासुदेव के सुपुर्द किया गया।.

...

पुलिस जवान ने गंगोत्री धाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्री का खोया बैग तलाश कर 12,000 की नकदी के साथ किया वापस

Description: मध्य प्रदेश, सतना से गंगोत्री धाम यात्रा पर आए तीर्थ यात्री कृष्ण किशोर गुप्ता एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता गुप्ता का दिनांक 12.05.2024 को गंगोत्री धाम यात्रा के दौरान उनका बैग कहीं गुम हो गया था, जिसमे उनके जरूरी कागजात व 12,000 रु0 की नकदी थी, जानकारी मिलने पर वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान फतेश सिंह राणा द्वारा बैग को तलाश कर 12 हजार की नकदी के साथ बैग उनको वापस किया गया। उनके द्वारा पुलिस जवान का आभार प्रकट कर उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा की गई।.

...

मित्रता, सेवा, सुरक्षा

Description: उत्तर–प्रदेश, मल्लावां हरदोई से पैदल चारधाम यात्रा पर आया युवक अजय सिंह कल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा के पास पैर फिसलने के कारण नीचे पहाडी में गिर गया था, जिसकी सूचना मिलते ही ब्रह्मखाल चौकी प्रभारी अ0उ0नि0 नवीन बिजलवांण, हे0कानि0 सुरेश सिंह, प्रदीप सिंह व रिक्रूट आरक्षी अंशुल तोमर द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर तीर्थ यात्री को पहाडी से सुरक्षित रेस्क्यू कर रोड पर पहुंचाकर धैर्य बंधाया गया। यात्री सुरक्षित था, उसे कोई चोट नहीं आई थी जिसके उपरांत उसे अपने गंतव्य के लिए भेजा गया।.

...

पुलिस व राजस्व की टीम ने अफीम की खेती नष्ट की।

Description: नशे की जड़ पर प्रहार करते हुये उत्तरकाशी पुलिस, SOG व राजस्व की टीम द्वारा कल 21.04.2024 को पुरोला क्षेत्रान्तर्गत केवल गांव के पास भोर बागी छानी स्थित भूमि में छापेमारी कर प्रतिबन्धित अफीम / पोस्त की खेती का विनिष्टीकरण किया। करीब डेड नाली भू-भाग पर उगाई/पैदा की गयी अफीम की खेती नष्ट कर अफीम की पैदावार करने वाले 4 भूस्वामियों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act के तहत FIR पंजीकृत किया गया। #DrugsFreeDevbhoomi #Udayan #STOPDRUGS.