Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

टिहरी पुलिस द्वारा आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों को जागरूक करने हेतु देवप्रयाग से कौड़ियाला तक लगाए गए साइन बोर्ड।

Description: चारधाम यात्रा-2024 के सफल संचालन व यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा आज दिनांक 08/05/2024 को कोड़ियाला से देवप्रयाग के मध्य भिन्न -भिन्न स्थानों पर साइन बोर्ड स्थापित किए गए। उल्लेखनीय है कि थाना देवप्रयाग का कोड़ियाला से पंत गांव के बीच का लगभग 25 किलोमीटर का क्षेत्र सड़क दुर्घटना की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है। इस क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित होती रहती है तथा चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाएं बढ़ जाती है। अब चूंकि चारधाम यात्रा प्रारंभ होने वाली है इसलिए यात्रा के सफल संचालन व यात्रियों की सुरक्षा हेतु जागरूकता व सड़क दुर्घटनाएं रोकने के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन पर थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा कोडियाला से देवप्रयाग के मध्य क्रमश:-- तोता घाटी, बड़ाला मोड़, सफेद पहाड़ का मोड़, साकनीधार, धौलीधार, NHPC बैण्ड आदि संवेदनशील स्थानों पर यातायात से संबंधित साइन बोर्ड स्थापित किए गए।.

...

थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत शांति भंग कर रहे 5 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत किया गया गिरफ्तार।

Description: दिनांक 07.05.2024 को थाना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत दो पक्षों का पैंसो के लेन-देन को लेकर आपसी विवाद हो गया था, जिस पर आज दिनांक 08.05.2024 को दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया । थाने पर भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए आक्रोशित हो गये । जिनको काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नहीं माने व मार-पीट करने को उतारू हो गये । उक्त दोनों पक्षों का पैसों के लेन-देन के सम्बन्ध में मध्य काफी समय से मन मुटाव के चलते विवाद प्रचलित है, जोकि कभी भी लडाई-झगडा कर शान्ति भंग कर सकते हैं । शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु दोनों पक्षों अन्तर्गत धारा 107/116/151 CrPC के तहत चालान किया गया । अभियुक्तगण को बाद मेडिकल परीक्षण के माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । नाम पता अभियुक्त गण- प्रथम पक्ष- (1) विरेन्द्र सिहं पुत्र कलम सिहं निवासी ग्राम श्रीकोट पट्टी बासर तहसील बालगंगा थाना घनसाली टि0ग0, 50 वर्ष (2) योगेन्द्र सिंह पुत्र श्री शूरवीर सिंह भण्डारी निवासी ग्राम पेडा भनेल्डी पट्टी आरगढ़ तहसील बालगंगा थाना घनसाली टि0ग0 38 वर्ष दितीय पक्ष- (1) जितेन्द्र सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी खवाड़ा पट्टी बासर तहसील बालगंगा थाना घनसाली टि0ग0,27 वर्ष (2)भगवान सिंह पुत्र चतर सिंह निवासी ग्राम ठांडी पट्टी गाजणा जनपद उत्तरकाशी , 32 वर्ष (3) विपिन कुमार पुत्र सुन्दर सिंह निवासी खवाड़ा पट्टी बासर तहसील बालगंगा थाना घनसाली टि0ग0, उम्र 22 वर्ष।.

...

नो पार्किंग व सड़क किनारे वाहन खडे करने व ठेली लगाकर यातायात बाधित करने वाले वाहनों चालकों व व्यक्तियों के विरुद्ध मुनिकीरेती क्षेत्र में चला गया अभियान। 14 वाहन सीज, 47 वाहनों का चालान मा0 न्यायालय, 25 ठेली जब्त।

Description: मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय द्वारा चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चारधाम यात्रा मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने हेतु आदेश निर्गत किये गये हैं उसी क्रम में। दिनांक 04.05.2024 को थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत ढालवाला, कैलाशगेट, तपोवन क्षेत्र में उपजिलाधिकारी नरेन्द्रनगर, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर, एआरटीओ टिहरी, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुनिकीरेती,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत तपोवन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नो पार्किंग व सडक किनारे वाहन खडे कर यातायात बाधित करने वाले वाहनों के विरुद्ध मुनिकीरेती क्षेत्र में चला गया अभियान। अभियान के दौरान 14 वाहन सीज कर 47 वाहनों का चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा 25 ठेली जब्त की गयी। नो पार्किंग व सडक किनारे वाहन खडे कर यातायात बाधित करने वाले व ठेली लगाने वाले व्यक्तियों को भविष्य के लिए सख्त हिदायत दी गयी। अभियान में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती श्री रितेश साह, निरीक्षक यातायात श्री नदीम अतहर,निरीक्षक यातायात श्री संदीप तोमर, प्रभारी ढालवाला श्री आशीष शर्मा, चौकी प्रभारी तपोवन श्री प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी कैलाश गेट श्री राजेन्द्र रावत, चौकी प्रभारी जानकी पुल श्री भवर सिंह, उ0नि0 दीपिका तिवारी एवं अन्य कर्मचारीगण सम्मिलित रहे।.

...

नगदी जेवरात व 02 मोबाइल फोन सहित करीब ₹150000 लगभग डेढ लाख की कीमत का खोया सामान लौटाकर टिहरी पुलिस ने कायम की मानवता और ईमानदारी की मिसाल।

Description: स्थान:--थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल। श्रीमती मधु प्रीत कामिनी पत्नी श्री ओम राज निवासी रामबन, थाना+जिला रामबन, जम्मू & कश्मीर अपनी माता श्रीमती चंचला कुमारी के आकस्मिक निधन पर उनकी अस्थियां हरिद्वार स्थित गंगा घाट पर विसर्जन करने के पश्चात अपने परिवार सहित गंगा स्नान हेतु आज दिनांक 03/05/2024 को संगम घाट, देवप्रयाग पर आई थी। समय लगभग 13:00 बजे बाद देवप्रयाग से गंगा स्नान करने के उपरान्त प्रस्थान कर श्रीमती मधु प्रीत कामिनी जब दर्शन हेतु जनपद पौड़ी गढ़वाल स्थित नीलकंठ महादेव के मंदिर में पहुंची तो अनायास पाया कि उनका पर्स जिसमें उनकी यात्रा के समस्त पैसे तथा जेवरात और मोबाईल फोन थे, कही घुम हो गए है। दिमाग पर जोर डालने पर संभावना व्यक्त करते हुए ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस अधिकारी Add Si श्री सुरेंद्र कुमार यादव (थाना लक्ष्मणझूला) से बताया कि वह आज नीलकंठ महादेव के दर्शन से पूर्व देवप्रयाग स्थित संगम घाट पर स्नान करने गई थी और संभवत: उनका पर्स वहां पर खो गया है, जिसमें 02 मोबाईल सहित हजारों रूपए व कुछ जेवरात है। लक्ष्मण झूला पुलिस अधिकारी द्वारा इस बात की सूचना से थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल को अवगत कराया गया। सूचना प्राप्ति पर थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संगम घाट, देवप्रयाग पर सर्चिंग अभियान चलाया गया तथा कानि0 28CP सुबोध कुमार की मदद से सफलता प्राप्त करते हुए संबंधित महिला का खोया पर्स बरामद कर लिया गया। बरामद पर्स के भीतर से पुलिस को ₹ 45,790/- नगद सहित पीली धातु के दो टॉप्स, पीली धातु की दो अंगूठी, पीली धातु का एक गले का पेंडल, सफेद धातु के 02 पांव के बीछवे, दो एंड्राइड मोबाइल क्रमश:- रेडमी/ओप्पो कंपनी के बरामद हुए। संबंधित महिला श्रीमती मधु प्रीत कामिनी को उनके पर्स व सामान बारामदगी से अवगत कराया गया। महिला द्वारा सामान प्राप्ति हेतु यात्रा में उनके साथ आए अपने भतीजों मोहित ठाकुर व जगदीप सिंह को थाना देवप्रयाग भिजवाया गया। थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा उपरोक्त समस्त नगदी मय सामान सहित थाने पर आए परिजनों के सुपुर्द कर थाने से रुखसत किया गया। पूछताछ करने पर संबंधित महिला द्वारा अपने खोए गए सामान की कीमत निम्नवत बताई गई। नगद ₹ 45,790 सहित सोने की धातु के दो टॉप्स, सोने की धातु की दो अंगूठी, सोने की धातु का एक गले का पेंडल, चांदी की धातु के 02 पांव के बीछवे, दो एंड्राइड मोबाइल क्रमश:-- रेडमी/ओप्पो सहित कुल कीमत लगभग:----₹ 1,05,000/-(एक लाख पांच हजार) कुल सामान की नगदी सहित कीमत लगभग ₹ 1,50,000/- संबंधित महिला तथा परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस को सर्वोत्तम पुलिस बताते हुए कोटी -कोटी धन्यवाद दिया गया। नोट:-- इस प्रशंसनीय कार्य में थाना देवप्रयाग के कां0 28 CP सुबोध कुमार एवम Hg संदीप बडोनी द्वारा बरामदगी की गई।.

...

ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा तीन गुमशुदा बच्चों को मिलवाया गया परिजनों से ।

Description: दिनांक 02/04/2024 को जब ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल से हेड कांस्टेबल मनोज शर्मा रुड़की शहर में गुमशुदाओं की तलाश में था तो रुड़की रेलवे स्टेशन पर तीन बच्चे क्रमशः 1–अरहान उम्र 6 साल 02– अमन उम्र 4 साल वह 03–बच्ची आलिया उम्र 2 वर्ष जो के सगे भाई बहन हैं लावारिस हालत में रोते हुए मिले आसपास पूछने पर कोई भी व्यक्ति उनके बारे में कुछ नहीं बता पाया काफी मेहनत मशक्कत करने के बाद इन बच्चों के नाना सूफी इरशाद अली और माता फरीदा देवी निवासी जिला हरदोई उत्तर प्रदेश मिले तीनों बच्चे सकुशल उनकी सुपुर्दगी में दिये एवम हिदायत दी गई कि बच्चों का ध्यान रखा करें। सूफी इरशाद अली और फरीदा देवी अपने बच्चों को पाकर बहुत ही खुश हुए और उन्होंने ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद टिहरी गढ़वाल का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और भूरि भूरि प्रशंसा की यह लोग जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश से कलियर वाले पीर बाबा की दरगाह पर दर्शन करने के लिए आए थे।.

...

आगामी चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु जनपद की पुलिस फायर सर्विस एसडीआरएफ एंव जिला प्रशासन द्वारा किया गया मॉक ड्रिल।

Description: उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण भारत सरकार के सहयोग से आगामी चारधाम यात्रा में किसी आपदा से निपटने की पूर्व की तैयारियों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यक्षमता विकसित किए जाने के दृष्टिगत जनपद पुलिस, फायर सर्विस, जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों द्वारा आज दिनांक 02/05/2024 को मॉक ड्रिल(अभ्यास) का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के आयोजन का उद्देश्य आगामी चारधाम यात्रा के दौरान कोई भी प्राकृतिक अथवा मानव जनित घटना होने पर जान-माल तथा पर्यटक,तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार कोई क्षति न हो। साथ ही ऐसी घटना होने पर पुलिस,जनपद प्रशासन अन्य रेखीय विभागों का आपस में समन्वय स्थापित करना। इस मॉक ड्रिल में विभिन्न घटनाओं की परिस्थितियां ( त्वरित बाढ,अग्नि,सड़क दुर्घटना,स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति,भूस्खलन आदि) का अभ्यास किया गया। यह मॉक ड्रिल दुर्घटनाओं में की जाने वाली व्यवस्थाओं की स्थिति को जांचने के लिए की जाती है। जहां खामियां रहती है उसमें सुधार का प्रयास किया जाता है। मॉक ड्रिल जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से की जाती है। इसके अतिरिक्त फायर स्टेशन नई टिहरी द्वारा जिला प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ के साथ संयुक्त मॉक ड्रिल में धनोला पेट्रोल पंप पर निम्नलिखित कार्य किया गया जिसका विवरण निम्नवत हैं। मॉक ड्रिल विवरण फायर स्टेशन नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल। 1. घटना स्थल- धनोला पेट्रोल पंप चम्बा। 2. सूचना प्राप्ति का समय- 10:27 बजे 3. वाहन का विवरण UK07GA 4071, UA07N 0708 रेस्क्यू वाहन UK07GA 3342 CFO महोदय का वाहन 4. कुल जनशक्ति- 01 CFO, 01 FSO, 02 LFM, 03 DVR, 06 FIREMAN 5. घटना- आग/रेस्क्यू 6. सूक्ष्म विवरण- फायर यूनिट को सूचना मिली कि धनौला पेट्रोल पंप मैं भूकंप आने से एक बिल्डिंग गिर गई है जिससे कि उक्त पेट्रोल पंप पर आग भी लग गई है और बिल्डिंग के नीचे 05 मनुष्य व 05 गाय दबे हुए हैं। 7. घायल- मनुष्य 02, पशु शुन्य, 02 घायल व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर की सहायता से जौलीग्रांट ले जाया गया। 8. बचाए- मनुष्य 03 पशु- शुन्य 9. मृत्यू- मनुष्य- शून्य, पशु 05 गाय।.

...

जनपद टिहरी में गुमशुदा बालक/बालिका, महिला व पुरुष की तलाश एवं पुनर्वास हेतु टिहरी पुलिस ने चलाया 02 माह का ऑपरेशन स्माइल अभियान।

Description: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन मैं ऑपरेशन स्माइल अभियान के सम्बन्ध में जनपद टिहरी पुलिस टीम द्वारा विभिन्न विभागों/ संस्थाओं व NGO साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन राज्य के समस्त जनपदों में चलाए जा रहे अभियान ''ऑपरेशन स्माइल'' के तहत आज दिनांक 01/05/2024 को गुमशुदाओं की तलाश / पुनर्वास हेतु दिनांक 01 मई 2024 से 02 माह का अभियान “ऑपरेशन स्माइल” चलाये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों बाल कल्याण समिति, रीडस एनजीओ, समाज कल्याण विभाग, अभियोजन विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग आदि के साथ जनपद टीम द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान जनपद में गुमशुदा बालक / बालिका, महिला व पुरुष की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रयासों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी । गोष्ठी में उपस्थित विभिन्न विभागों व एनजीओ के अधिकारियों एवं सदस्यों के साथ समन्व आईआईटीय स्थापित करते हुए गुमशुदाओं की तलाश एवं पुनर्वास हेतु पूरी तन्मयता के साथ कार्य करने के लिए तैयार हुए ।.

...

चार धाम यात्रा शुरू होने व पर्यटक सीजन के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा जनपद टि0 ग0,जनपद पौड़ी ग0 व जनपद देहरादून के पुलिस अधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी

Description: चार धाम यात्रा एवं पर्यटक सीजन शुरू होने के दृष्टिगत आज दिनांक 28.04.24 को थाना मुनि की रेती गेस्ट हाउस प्रांगण में *श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र श्री के0एस0 नगन्याल द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल तथा जनपद देहरादून के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन में तपोवन बाजार व नीम बीच का पैदल भ्रमण भी किया गया। गोष्ठी तथा भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिए गए: - 1- यातायात का अत्यधिक दबाव होने की स्थिति में ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा। जिसमें हरिद्वार से आने वाला यातायात ढालवाला, भद्रकाली, ब्रह्मानंद मोड, बाईपास से होकर तपोवन शिवपुरी की तरफ भेजा जाएगा तथा शिवपुरी की तरफ से आने वाला यातायात ब्रह्मपुरी तिराहा, गरुड़ चट्टी पुल होते हुए चीला बैराज की तरफ भेजा जाएगा। 2- थाना मुनि की रेती, थाना लक्ष्मण झूला, थाना ऋषिकेश यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर आपस में समन्वय स्थापित कर नोडल अधिकारी यातायात व्यवस्था को लागू कराएंगे। 3- यातायात दबाव होने की स्थिति में भारी वाहनों रोके जाने के संबंध में नोडल अधिकारी श्री लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जनपद देहरादून निर्णय लेंगे। भारी वाहनों को जनपद देहरादून में लाल तप्पड़ व जंगलात बैरियर, जनपद टिहरी में ढालवाला व भद्रकाली तथा गूलर तथा व्यासी में रुकवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 4- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल को निर्देशित किया गया कि यातायात का दबाव होने की स्थिति में गरुड़ चट्टी मार्ग पर स्थित जिला पंचायत बैरियर को जिला पंचायत अध्यक्ष पत्राचार कर वाहनों को अनावश्यक न रोके जाने तथा यातायात को उक्त गरुड़ चट्टी मार्ग पर निर्बाध रूप से संचालित किया जाए। 5- पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, द्वारा भ्रमण के दौरान नीम बीच को व्यवस्थित तरीके से संचालित किए जाने व उक्त संबंध में संबंधित से पत्राचार किए जाने के निर्देश दिए गए। 6- थाना मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित राफ्टों का शत प्रतिशत पंजीकरण किया जाए तथा राफ्ट को सूर्यास्त के बाद संचालित न किया जाए। सूर्यास्त के बाद संचालित होने की स्थिति में वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। 7- राष्ट्रीय राजमार्ग पर राफ्ट के वाहनों को अनावश्यक रूप से न खड़ा किया जाए जिससे चार धाम में आने वाले यात्रियों को अनावश्यक रूप से असुविधा का सामना न करना पड़े। 8- चार धाम यात्रा से पूर्व तीनों जनपदों जनपद टिहरी गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल, व जनपद देहरादून में सहज दृश्य स्थान पर साइनेज तथा फ्लेक्सी लगवाए जाने हेतु समस्त जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया। 9- जनपद टिहरी गढ़वाल में टूरिस्ट पुलिस बूथ को सुचारू रूप से संचालित किए जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। 10-भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गड़वाल परिक्षेत्र द्वारा मुनि की रेती क्षेत्र के तपोवन में समस्त होटल स्वामी/संचालकों को होटल में आने वाले आगंतुकों को वाहनों को होटल की पार्किंग में लगाए जाने हेतु थाना प्रभारी मुनि की रेती को निर्देशित किया गया तथा ऐसा न करने की स्थिति में वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। 11- भ्रमण के दौरान तपोवन क्षेत्र में यातायात को सुचारू रूप से संचालित किए व जाम की स्थिति न होने के संबंध में यातायात प्रभारी निरीक्षक को लगातार तपोवन क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंस करने के निर्देश दिए गए। 12- भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, महोदय द्वारा समस्त होटलों के समक्ष खड़े होटल के कर्मचारीगणों तथा आगंतुकों के वाहनों को निर्धारित पार्किंग में खड़ा किए जाने हेतु और प्रभारी निरीक्षक, मुनि की रेती को निर्देश गए दिए । वाहनों को निर्धारित होटल की पार्किंग में खड़ा न करने पर वैधानिक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। 13- पुलिस महानिरीक्षक, महोदय द्वारा भ्रमण के दौरान पाया कि तपोवन क्षेत्र में घुमंतू व आवारा पशुओं से जाम की स्थिति होने के कारण संबंधित विभाग से पत्राचार कर आवारा पशुओं को सड़क से हटाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 14- भ्रमण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक, गड़वाल परिक्षेत्र द्वारा शत्रुघन घाट से गीता भवन घाट, लक्ष्मण झूला तक संचालित नाव में सवार यात्रियों द्वारा लाइव जैकेट को नहीं पहना जा रहा है। इस संबंध में महोदय द्वारा थाना प्रभारी लक्ष्मण झूला तथा मुनि की रेती को सवार यात्रियों को लाइफ जैकेट को पहने जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त आयोजित गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल, श्री नवनीत सिंह, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश श्री संदीप नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनि की रेती श्री रितेश साह, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री नदीम अतहर, प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश श्री शंकर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश चंद्र पांडे थाना मुनि की रेती, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री अनिल चौहान, थाना लक्ष्मण झूला तथा समस्त चौकी प्रभारी थाना मुनि की रेती आदि उपस्थित रहे।.

...

सेंट मैरी स्कूल न्यू टिहरी द्वारा आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जे0 आर0 जोशी, SP जनपद टि0 ग0 द्वारा छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध ट्रैफिक व्यवस्था एवम कानून के बारे में व्याख्यान देकर किया गया जागरूक ।

Description: सुरक्षा टिप्स साझा किए गए इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को बैंकिंग धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सम्बन्धित अपराधों व मोबाइल फोन हैकिंग सम्बन्धी जानकारी दी गयी तथा बचाव के गुर सिखाये गये। अच्छे कार्य किए गए छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी देकर बच्चों को नशे से दूर रहने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। सभी को अधिक से अधिक जागरूक रहने व जागरूकता फैलाने हेतु बताया गया। साइबर क्राइम के प्रति जागरूक रहें, साइबर सुरक्षित रहें। किसी भी प्रकार का संदेह होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करें।.

...

टिहरी पुलिस द्वारा अभियान चलाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर किए गए 24 मोटर साइकिल स्कूटी वाहन सीज

Description: थाना मुनि की रेती पर मिल रही जन शिकायतों जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले व हुड़दंग करने वाले तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेश अनुसार एवम अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के निर्देशन में दिनांक 27/28.04.2024 को रात्रि में प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती के नेतृत्व में चेकिंग टीमों का गठन किया गया। चेकिंग टीमों द्वारा शिवानंद गेट, तपोवन तिराहा, लक्ष्मण झूला तिराहा, मधुबन तिराहा पर चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों जिसमे शराब पीकर वाहन चलाने वालों, हुड़दंग करने तथा नियमों का उल्लघंन करने वालों* के विरुद्ध एमबी एक्ट में कार्रवाई करते हुए 24 मोटरसाइकिल/ स्कूटी को सीज किया गया व 05 चालान माननीय न्यायालय तथा 22 चालान पर 14500 ₹संयोजन शुल्क वसूला गया।* उक्त अभियान में ssi योगेश चन्द्र पाण्डेय, चौकी प्रभारी कैलाश गेट श्री राजेंद्र रावत, चौकी प्रभारी तपोवन श्री प्रदीप रावत, चौकी प्रभारी जानकीपुल श्री भंवर सिंह, चौकी प्रभारी शिवपुरी श्री मनोज ममगाईं, चौकी प्रभारी ढालवाला श्री आशीष शर्मा, उप निरीक्षक श्री जितेंद्र कुमार, महिला उप निरीक्षक दीपिका तिवारी सम्मिलित रहे। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।.