Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

जनपद_टिहरी_पुलिस_द्वारा_चलाया_गया_थाना_नई_टिहरी #क्षेत्र_में_जन_जागरुकता_कार्यक्रम।

Description: दिनांक- 23.07.24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के निकट पर्यवेक्षण में थाना नई टिहरी क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज कांडीखाल के छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति/ साइबर क्राइम एवं नए कानून से संबंधित जानकारी दी गई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया।लगभग 300 छात्र-छात्राओं एवं गुरु जनों को नए आपराधिक कानूनों,नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, महिला एवं बाल अपराध तथा यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया गया । जिस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।.

...

उत्तराखंड पुलिस ने बचाई तीन कांवड़ियों की जान ।

Description: दिनांक 23.07.2024 समय 10:30 लगभग एक कावंडीयों का समूह (12 सदस्य) पटियाला पंजाब से गंगा स्नान करने हेतु जानकी पुल घाट पर आया था। गंगा नदी का बहाव तेज होने के कारण तीन भोले गंगा नदी के तेज बहाव में आ गए जिसे मौके पर तैनात जल पुलिस व आपदा राहत दल 40BN के कर्मचारीयों द्वारा रेस्क्यू उपकरण की सहायता से सकुशल रेस्क्यू किया गया। घाट पर सभी कावड़ियों द्वारा टीम का धन्यवाद किया गया ।.

...

सोनीपत से आए चार उपद्रवी कांवड़ियों को टिहरी पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Description: दिनांक 20.07.2024 को राहुल गुप्ता पुत्र सतीश कुमार गुप्ता निवासी निकट एसएसबी कैंप कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा थाना मुनि की रेती पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसके साथ जानकी पुल पार्किंग में काम करने वाले बालम सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह बिष्ट निवासी मित्र विहार, ढाल वाला थाना मुनि की रेती, अजय पुत्र हरिओम निवासी कैलाश गेट थाना मुनि की रेती तथा सुभाष पुत्र पृथ्वी ढोंडियाल निवासी कैलाश गेट, थाना मुनि की रेती के साथ वाहन संख्या HR 10AR - 9950 ट्रैक्टर का पार्किंग शुल्क लेने को लेकर ट्रैक्टर ट्राली में सवार लोगों द्वारा उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की गई तथा उनके साथ काम करने वाले बालम सिंह बिष्ट के साथ धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई है। उनका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0:- 93/ 2024 धारा 109,115(2),191(3) 351(2),351 (3) 352 BNS पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री कमल कुमार थाना मुनि की रेती द्वारा संपादित की जा रही है। विवेचना से महंत सौरभ गिरी नागा बाबा पुत्र स्वर्गीय अष्ट कौशल महंत आजाद गिरी निवासी गढ़ी ब्राह्मण थाना सदर जिला सोनीपत हरियाणा (उम्र 40 वर्ष), दिव्य उर्फ दीपू पुत्र ओमप्रकाश निवासी उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष) रजत पुत्र विनोद कुमार निवासी उपरोक्त (उम्र 19 वर्ष) अरुण पुत्र संदीप निवासी उपरोक्त (उम्र 18 वर्ष) में का नाम प्रकाश में आया। *प्रकाश में आए व्यक्ति कावड़ लेने/जल लेने हरिद्वार आए थे तथा नीलकंठ मंदिर दर्शन से आने के उपरांत जानकी पुल पार्किंग में पार्किंग शुल्क को लेकर पार्किंग वालों के साथ मारपीट कर उन पर जानलेवा हमला किया गया। उपरोक्त अभियुक्त गणों को माचिस फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया।* जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार भी बरामद की गई। तथा घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे पुलिस लिया गया। गिरफतार अभि0 गण को मा0न्यायालय में पेश किया जा रहा है।.

...

टिहरी पुलिस द्वारा नए आपराधिक कानूनों के तहत आम जन को किया गया जागरूक ।

Description: दिनांक 19.07.2024 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में थत्यूड पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज भवान में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं गुरु-जनों को भारत सरकार द्वारा पारित नए आपराधिक कानूनो के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा साथ ही 18 वर्ष से कम बच्चों के लिए नये कानून में निहित प्राविधानों के सम्बन्ध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।, साथ ही सभी छात्र- छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों, नशा मुक्ति के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान, साइबर क्राइम, साईबर स्टॉकिंग, महिला एवं बाल अपराधों के विषय में तथा यातायात के नियमों के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।.

...

#अटल_आदर्श_राजकीय_इंटर_कॉलेज_भरपूर_देवप्रयाग_में #नए_कानून_ट्रेफिक_नियम_साइबर_क्राइम_नशा_मुक्ति_के #संबध_में_टिहरी_पुलिस_द्वारा_चलाया_गया_जन_जागरूकता_कार्यक्रम

Description: दिनांक- 18.07.24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज भरपूर, देवप्रयाग में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों को नए आपराधिक कानूनों ,नशा मुक्ति ,साइबर क्राइम, महिला एवं बाल अपराध तथा यातायात के नियमों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन- जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 106 छात्र - छात्राओं एवम 08-10 गुरुजनों द्वारा प्रतिभाग किया गया।.

...

नए_आपराधिक_कानून, ट्रेफिक नियम, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति के संबध में नरेन्द्रनगर पुलिस और सीडब्ल्यूसी टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार में छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी

Description: सीडब्ल्यूसी टीम द्वारा #राजकीय_इंटर_कॉलेज_दुआधार में छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी दिनांक- 18.07.24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना नरेन्द्रनगर पुलिस एवं सीडब्ल्यूसी टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को नए आपराधिक कानूनो ,नशा मुक्ति ,साइबर क्राइम, महिला एवं बाल अपराध तथा यातायात के नियमों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए सभी को जागरूक किया गया।.

...

टिहरी पुलिस द्वारा उत्तराखण्ड के लोकपर्व हरेला के अवसर पर पुलिस लाइन पुलिस कार्यालय सहित जनपद के समस्त थानाक्षेत्र में किया गया वृक्षारोपण।

Description: उत्तराखंड के ऐतिहासिक समय में किसानों द्वारा मिट्टी एवं बीजों की गुणवत्ता को जानने के लिए किए जाने वाले शोध कार्य को,, जिसे उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के बीच सामाजिक, धार्मिक व वैज्ञानिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया, उसे आज हम पहाड़ी लोक संस्कृति में बड़े हर्षोल्लास के साथ #हरेला त्यौहार के रूप में मनाते आ रहे हैं,, ऐसे सुख कारक अन्वेषी और समृद्धि कारक त्यौहार की प्रदेश वासियों को टिहरी पुलिस परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला की आज से शुरुआत हो गयी है । महोने भर तक चलने वाले इस लोकपर्व के तहत वृहत वृक्षारोपण कर हरियाली और पर्यायवरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा । उत्तराखंड के लोक पर्व "हरेला" के शुभ अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ,पुलिस मुख्यालय देहरादून, के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेश को क्रियान्वन करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन के निर्देशन में मे ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखंड के सहायतार्थ पुलिस लाइन परिसर चंबा में 1200 पौधों का वृक्षारोपण Addl. SP, श्री जे0 आर0 जोशी, RI श्री प्रदीप कुमार, कर्मचारियों व ग्रामीणों द्वारा किया गया। साथ ही थानों में थानाध्यक्ष व थाने में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। साथ ही क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्रीमती अस्मिता ममगाईं द्वारा थाना क्षेत्र नरेंद्र नगर में वृक्षारोपण किया गया।.

...

गंगा नदी में डूब रहे मां बेटे के लिए देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस ।

Description: दिनांक 15.07.2024 को करीब समय 16:30 PM बजे नाव घाट मुनिकीरेती पर एक परिवार गंगा स्नान हेतु मेरठ से आया हुआ था। शत्रुघन घाट के निकट गंगा स्नान करते समय बच्चे का पैर फिसलने के कारण गंगा नदी में बहने लगा। बच्चे को डूबता देख बच्चे की मां ने भी गंगा नदी में छलांग लगा दी। दोनों गंगा नदी में डूबने लगे। घाट पर चीख पुकार सुन मौके पर तैनात जल पुलिस व आपदा राहत दल 40 BN के कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों का सकुशल रेस्क्यू किया गया । घाट पर मौजूद सभी यात्रियों व परिवार के सदस्यों द्वारा उत्तराखंड रेस्क्यू पुलिस टीम का दिल से धन्यवाद किया गया। रेस्क्यू किए जाने वाले व्यक्तियों के नाम 1- गुड्डी देवी पत्नी श्री नीरपाल (उम्र 26 वर्ष) 2 - वंश पुत्र श्री नीरपाल (उम्र 5 वर्ष ) निवासी गण ग्राम भोले की झाल, पोस्ट ऑफिस भोले की झाल मेरठ, उत्तर प्रदेश।.

...

जनपद टिहरी पुलिस द्वारा चलाया गया थाना छाम क्षेत्र में जन जागरुकता कार्यक्रम।

Description: दिनांक- 12.07.24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चम्बा के निकट पर्यवेक्षण में थाना छाम के अटल_उत्कृष्टशिव_सिंह_बिष्ट_राजकीय_इंटर_कॉलेज_छाम टिहरी गढ़वाल में लगभग 300 छात्र-छात्राओं एवं गुरु जनों को नए आपराधिक कानूनों,नशा मुक्ति ,साइबर क्राइम, महिला एवं बाल अपराध तथा यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरुक किया गया । जिस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक एवम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।.

...

टिहरी पुलिस ने शांति भंग करने में पांच लोग किए गिरफ्तार

Description: दिनांक 11.07.2024 को चौदह बीघा, थाना मुनि की रेती क्षेत्रान्तर्गत आपसी हुए विवाद में लड़ाई-झगड़ा, शोर शराबा तथा शांति भंग करने वाले अभियुक्त गण (1) निखिल पुत्र प्रेम सिंह निवासी रमोला भवन 14 बीघा कैलाश गेट थाना मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल उम्र 18 वर्ष (2) शांतनु पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश देहरादून उम्र 21 वर्ष (3) तेजपाल पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बापू ग्राम ऋषिकेश, देहरादून उम्र 18 वर्ष (4) सुशील पुत्र गिरवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 ढालवाला मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल उम्र 18 वर्ष वर्ष, (5) सुमित पुत्र गिरवीर सिंह निवासी वार्ड नंबर 11, ढालवाला मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल उम्र 21 वर्ष *अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS में गिरफ्तार कर चालान मा0न्या0 किया गया।* अभि0गण को मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।.