Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता

Description: नये कानून नये समाधान.

...

बन्दरों की थ्योरी अपनाएं

Description: समझदार बनें, सुरक्षित रहें।.

...

नये कानून

Description: नये कानून.

...

नये कानून

Description: नये कानून.

...

नये कानून

Description: नये आपराधिक कानून.

...

रेड अलर्ट

Description: मौसम विभाग द्वारा जारी किये गये रेड अलर्ट के दृष्टिगत सावधानी बरतें।.

...

श्रद्धालु का पर्स सकुशल वापस लौटाया

Description: श्री केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात रिक्रूट आरक्षी सूरज तथा पीआरडी जवान विक्रम राणा को एक लेडीज पर्स मिला, जिसमें लगभग 15 हजार रूपये तथा कुछ जरूरी कागजात थे, जवानों ने पर्स में रखे आधार कार्ड पर अंकित नाम के आधार पर मंदिर प्रांगण में अनाउंसमेंट कराया। कुछ देर बाद पर्स धारक राजस्थान से आयी श्रद्धालु पुष्पा देवी जी वहां पर आयी, जिनको कि उनका पर्स वापस किया गया।.

...

घर से भाग कर आये नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया

Description: श्री केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस जवानों को दिनांक 28.06.2024 को एक नाबालिग बालक अकेले घूमता मिला। शक होने पर उससे पूछताछ की तो बालक ने अपना नाम संदीप कुंडू, पुत्र श्री प्रदीप कुंडू, निवासी कालाचंद पारा, दत्तापुकुर, बारासेट -1, नॉर्थ 24 परगना, वेस्ट बंगाल,उम्र करीब 15 वर्ष बताया। वह ट्यूशन के बहाने अपने घर पर बिना बताए भाग कर आ गया था। उसकी अवस्था का ध्यान रखते हुए पुलिस द्वारा अथक प्रयासों से बालक के माता-पिता से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त बालक के संबंध में थाना बारासात, पश्चिम बंगाल में गुमशुदगी पंजीकृत हैl तदोपरांत चौकी श्री केदारनाथ से उप निरीक्षक आशुतोष चौहान द्वारा उसको सोनप्रयाग कोतवाली भिजवाया गया। जहां पर कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा थाना बारासात, पश्चिम बंगाल तथा बालक के परिजनों से लगातार संपर्क रखा गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि वे पश्चिम बंगाल से अपने बच्चे को लेने सोनप्रयाग आ रहे हैं। इस बीच सोनप्रयाग पुलिस द्वारा बालक को अपनी देखरेख में रखा गया तथा खाने तथा रहने की पूर्ण व्यवस्था की गयी। बालक के परिजन बड़ा भाई सोविक कुंडू एवं चचेरा भाई सुदीप कुंडू कोतवाली सोनप्रयाग आए तथा सोनप्रयाग पुलिस ने 15 वर्षीय संदीप कुंडु को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने नम आंखो से रुद्रप्रयाग पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।.

...

श्रद्धालुओं को सहारा देती मित्र पुलिस

Description: प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर ड्यूटीरत सभी पुलिस कार्मिकों को निर्देश दिये गये हैं कि, जनपद पुलिस के "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत श्रद्धालुओं की यथासम्भव मदद की जाये। श्री केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं के बिछड़ जाने पर उनको मिलाये जाने, किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या महसूस होने पर उनको प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी चिकित्सा इकाई तक पहुंचाये जाने, उनकी खोई हुए वस्तुयें जैसे बैग, मोबाइल एवं अन्य जरूरी सामग्री ढूंढकर वापस दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस अतिथि देवो भव: के भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। तथा निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों के साथ हर जरूरतमंद श्रद्धालुओं की मदद कर रही है। गौरीकुण्ड से लेकर श्री केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा काफी दुर्गम है। इस दुर्गम पैदल यात्रा करने के बाद अक्सर श्रद्धालु थक हार कर चूर हो जाते हैं। आज दिनांक 26.06.2024 को जयपुर (राजस्थान) से श्री केदारनाथ के दर्शन हेतु आयी श्रद्धालु हंसाकंवर जो कि श्री केदारनाथ के दर्शन के दौरान मूर्छित हो गयी थी। ऐसी स्थिति में ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार द्वारा मानवता का परिचय देते हुए श्रद्धालु को भीड़ से अलग किया गया तथा उनको अपनी पीठ पर उठाकर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां पर श्रद्धालु का उपचार कराने के उपरान्त श्री केदार के सुगम दर्शन करवाये गये। पुलिस के स्तर से मिलने वाली इस मदद से श्रद्धालु तथा उनके परिजन खुशी से अभिभूत हो गये तथा उनके द्वारा पुलिस का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया गया।.

...

श्रद्धालु का पर्स वापस लौटाया

Description: केदारनाथ धाम में ड्यूटी पर तैनात आरक्षी विमल को मन्दिर परिसर में एक पर्स मिला, इसमें कुछ धनराशि व जरूरी कागजात थे, पुलिस कार्मिक ने पर्स में रखे कागजात पर अंकित नाम के आधार पर मंदिर प्रांगण में अनाउंसमेंट किया गया। कुछ देर बाद पर्स धारक महिला अनीता देवी वहां पर आयी, जिनको कि उनका पर्स वापस किया गया। अपना पर्स सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा भाव विह्वल होकर पुलिस कार्मिक का आभार प्रकट किया गया।.