Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

बैंक कर्मियो, एटीएम गार्ड व ज्वैलर्स के साथ गोष्ठी कर दिये गये सुरक्षा के सुझाव

Description: श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमों द्वारा बैंक कर्मियो, एटीएम गार्ड व ज्वैलर्स के साथ गोष्ठी कर दिये गये सुरक्षा के सुझाव श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चंपावत/टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत के बैंक कर्मियों, ए0टी0एम गार्डस तथा ज्वैलर्स के साथ गोष्ठी कर उक्त संस्थानों में सुरक्षा के कड़ें प्रबन्ध किये जाने तथा सुरक्षा के सुझाव दिये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में आज दिनांक 03.08.2024 को श्री शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय टनकपुर के नेतृत्व में टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत तथा अन्य सभी 07 थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले बैंक, ए0टी0एम गार्डस तथा ज्वैलर्स के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के माध्यम से उपस्थित सभी बैंक मैनेजरों/कर्मियों तथा ज्वैलर्स को – 01- बैंक व ज्वैलरी शॉप के अंदर/बाहर और प्रवेश द्वार में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने 02- सभी बैंकों में शस्त्र के साथ सुरक्षा गार्ड नियुक्त होना अनिवार्य है 03- सभी बैंक में अलार्म लगा हो तथा अलार्म गुप्त स्थान पर लगा हो उस अलार्म कि सिर्फ बैंक अधिकारी कर्मचारी को जानकारी हो कि अलार्म कहां पर लगा है 04- बैंक में मौजूद सुरक्षा गार्ड द्वारा बैंक में आने वाले व्यक्तियों पर सतर्क निगरानी रखेंगे तथा जो संदिग्ध लगे या मुंह पर कपड़ा बांध के आता है तो टोका टांकी करें 05-बैंक के अंदर कोई भी अस्त्र शस्त्र के साथ अंदर नहीं जाएगा 06- प्रत्येक बैंक में आग बुझाने वाले फायर उपकरण होने अनिवार्य हैं 07- हर बैंक समय-समय पर अपना अलार्म चैक करेंगे और अलार्म चेक करने से पूर्व थाना को सूचित करेंगे 08- किसी संदिग्ध के बैंक में दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना डायल 112 अथवा पुलिस स्टेशन पर देंने सम्बन्धी निर्देश दिया गये। 09-ज्वैलरी शॉप में ज्वैलरी की सुरक्षा हेतु उचित प्रबंध किया जाय। 10-इस अवसर पर सभी को पुलिस सहायता न0 के बारे में भी जागरूक किया गया। 11- यदि किसी भी बैंक व ज्वैलरी शॉप में कोई अप्रिय घटना सहायता हेतु आगे बढ़कर उसकी सूचना तत्काल 112 में स्थानीय पुलिस को दी जाए ।ताकि कम समय में प्रभावी कार्यवाही की जा सके । 13- बैंक व ज्वैलरी शॉप में कार्यरत सभी लोगों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।.

...

लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत देवदार की 49 बल्लियों की तस्करी करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज

Description: श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी करने तथा अवैध रूप से पेड़ो को काटने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में दिनांक 12.03.2024 को जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा कोलीढेक छेत्र से वाहन संख्या UK 03CA 1610 (पिकप) से चालक दिनेश सिंह मेहरा पुत्र दीवान सिंह, निवासी थुवा मेहरा थाना लोहाघाट के कब्जे से देवदार की अवैध 49 बल्लियो को परिवहन करते हुए पाया गया। उक्त व्यक्ति से लकड़ी के सम्बंध में आवश्यक प्रपत्र/ कागजात मागने पर उसके द्वारा कोई प्रपत्र नही दिखाए जाने पर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर माल को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही हेतु उक्त बल्लियों व व्यक्ति को वन विभाग के सुपुर्द किया गया हैं।.

...

बनबसा क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालिका को बिहार राज्य से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया

Description: श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद- चम्पावत में गुमशुदाओं/लापताओं की खोजबीन कर परिजनो से मिलाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में माह मार्च 2024 में जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्र से 01 सोलह वर्षीय नाबालिग लड़की जो अपने परिजनों को बिना बताए कही चली गई थी । परिजनों द्वारा काफी ढूंढखोज करने के बाद भी जब उक्त नाबालिक लड़की का कोई पता नहीं चला तो उनके द्वारा थाना बनबसा इसकी सूचना दी गई। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बनबसा में मु0अ0सं0 28/2024 अन्तर्गत धारा 365 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई तथा क्षेत्र में गहन चैकिंग अभियान चलाते हुए सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिरान मामूर किए गए। साथ ही डीसीआरबी के माध्यम से सरहदीय जनपदों व राज्यों को पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से सूचना प्रेषित की गई तथा सर्विलांस सैल व साइबर सैल चंपावत के माध्यम से भी तकनीकी सहायता व जानकारी एकत्र की गई। मामले की गंभीरता के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत द्वारा अन्य पुलिस टीमों का गठन किया गया और अभियोग के सफल अनावरण तथा गुमशुदा की सकुशल बरमादगी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के क्रम में पुलिस टीमो द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए तथा गैर जनपद और राज्यों की पुलिस से संपर्क करते हुए व मोबाइल सर्विलांस की मदद से उक्त नाबालिक लड़की को ट्रेस किया गया तो उसका थाना भितवा, बिहार राज्य में होना प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा थाना भितवा, बिहार राज्य में जाकर उक्त गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम - 01-अ0उ0नि0 रवि चन्द्र जोशी 02-कानिo उमेश राज, एसओजी 03-कानि0 ललित कुमार 04-म0हे0कानि0 सीमा यादव.

...

चंपावत तथा टनकपुर क्षेत्र से 69 पेटी अवैध शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

Description: जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी कोतवाली चंपावत तथा थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत 69 पेटी अवैध शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चंपावत में आदर्श आचार संहिता का पूर्ण रुप से पालन कराते हुए मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में दिनांक 20/03/2024 को जनपद चंपावत के कोतवाली चंपावत तथा थाना टनकपुर क्षेत्र से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 68 पेटी व 49 पव्वे अवैध शराब बरामद किया गया। जिसमे - 01-कोतवाली चम्पावत क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राकेश खर्कवाल पुत्र श्री सतीश चंद्र खर्कवाल निवासी ग्राम खलकड़िया, थाना कोतवाली चंपावत के कब्जे से 67 पेटी अवैध देशी शराब तथा 01 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 68 पेटी अवैध शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम- 01- श्री योगेश कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत 02-व0उ0नि0 भुवन आर्या 03-उ0नि0 निर्मल लटवाल 04-अ0उ0नि0 प्रदीप जोशी 05-हे0कानि0 भुवन वर्मा 06-कानि0 संदीप पुंडीर 07-कानि0 देवेंद्र राणा 08-कानि0 किशोर सिंह 02- थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन टनकपुर के पास से अभियुक्त पंकज पुत्र खूबचंद, निवासी लाल इमली पड़ाव, थाना टनकपुर को 49 पव्वे अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम- 01- हे0कानि0 एजाज अहमद 02- कानि0 नासिर हुसैन 03- कानि0 शाकिर अली.

...

श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा किया गया बनबसा क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को जागरूक

Description: श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत द्वारा बनबसा छेत्र के स्कूली छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक दिनांक- 06.02.2024 को बनबसा थाना प्रांगण मे 34वें सड़क सुरक्षा माह के 23 वें दिन के अवसर पर श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए थानाध्यक्ष बनबसा की उपस्थिति मे थाना बनबसा क्षेत्र के स्कूली छात्र – छात्राओ से यातायात के नियमो के सम्बंध में पेन्टिंग, निबन्ध व श्लोगन प्रतियोगिता करायी गयी जिनमे से सभी स्कूलो के प्रथम तीन छात्र – छात्राओ को चयनित किया गया तथा चयनित छात्र छात्राओ की श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरुष्कार वितरण किया गया साथ ही चयनित छात्र – छात्राओ का उत्साह वर्धन किया गया। साथ ही उपस्थित छात्र छात्राओ को यातायात के नियमों की अहमियत बताते हुए व यातायात नियमो का पालन करने, दोपहिया वाहन में दोनों व्यक्तियों द्वारा हेलमेट का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग समाज में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति करता है। इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है। व अपने अभिभावको को भी दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, रैश ड्राईविंग नहीं करने, सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नहीं बैठाने और शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की गई। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नं0 1090/112/ 1930 के बारे मे जागरुक करते हुये साईबर अपराधो के बारे में जागरूक करते हुए साइबर ठगो द्वारा अनेक प्रकार से कॉल कर साईबर ठगी के तरीको से अवगत कराया गया तथा ठगी से बचने के उपायो से अवगत कराया गया । नशे के दुष्प्रभाओ के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देकर इनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। उत्तराखंड पुलिस मोबाइल ऐप ,गौरा शक्ति ,अपुणी सरकार के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया तथा नाबालिको बच्चो को वाहन न चलाने व यातायात नियंमो का पूर्णतः पालन करने हेतु जागरूक किया गया.

...

श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा ली गयी टनकपुर क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ गोष्ठी

Description: श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा थाना टनकपुर कार्यालय में टनकपुर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर जानी गयी क्षेत्र की समस्याऐ, साईबर अपराध व ड्रग्स से बचाव हेतु किया गया लोगो को जागरूक थाना टनकपुर कार्यालय में टनकपुर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर जानी गयी क्षेत्र की समस्याऐ, साईबर अपराध व ड्रग्स से बचाव हेतु किया गया लोगो को जागरूक आज दिनांक 06.02.2024 को श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा थाना टनकपुर कार्यालय में टनकपुर क्षेत्र के नगर पालिका, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, टैक्सी व शक्तिमान यूनियन के पदाधिकारियों, लांयन्स क्ल्ब के पदाधिकारियों व क्षेत्र के गणमान्य/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली गयी । इस अवसर पर जनता के व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि- 01- चम्पावत पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है लेकिन ड्रग तस्कर जल्दी ही जमानत पर बाहर आकर दोबारा ड्रग्स की तस्करी करने लगते है, इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि कुछ अभियुक्तों से कम मात्रा में ड्रग्स बरामद होने के कारण उन्हे जमानत मिल जाती है। भविष्य में ड्रग तस्करी में 02 से अधिक बार गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध गैगस्टर/गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जायेगी। 02-सुनशान इलाको में जनता के व्यकियों/युवाओं द्वारा ड्रग्स व नशीले इन्जेक्शनों का प्रयोग किया जाता है, इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक टनकपुर को उक्त स्थानों को चिन्हित कर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किय गया। 03-गोष्ठी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी लोगों को साईबर अपराधों के बारे मे जागरूक किया गया तथा बताया गया कि यदि किसी के साथ साईबर धोखाधड़ी होती है तो अविलम्ब पुलिस को या साइबर हेल्प लाईन न0 1930 पर सूचना दे ताकि पुलिस द्वारा ठगी गयी धनराशि को होल्ड कराया जा सके। 04-ड्रग्स के बारें में जानकारी देतु हुए उसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किय गया तथा सभी को बताया गया कि यदि उनके क्षेत्रान्तर्गत कोई व्यक्ति ड्रग्स की तस्करी करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दे । 05-पुलिस हेल्पलाईन न0 112, 9411112984, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति एप के बारे में जागरूक किया गया ।.

...

टनकपुर क्षेत्र से 10.65 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

Description: ड्रगफ्री देवभूमि अभियान 2025 के क्रम में थाना टनकपुर क्षेत्र से कार अल्टो रजिस्ट्रेशन नंबर uk03c 1586 में 10.65 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार। मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रगफ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु सभी थाना/एसओजी प्रभारियों को अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में दिनांक 5.02.2024 को थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत सैलानीगोठ क्षेत्र से श्री चंद्र मोहन सिंह प्रभारी निरीक्षक टनकपुर के निर्देशन में थाना टनकपुर पुलिस टीम व सशस्त्र सीमा बल की टीम के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान चलाते हुए 01 अभियुक्त को अल्टो कार रजिस्ट्रेशन नंबर यूके 03c 1586 में 10.65 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना टनकपुर में मु0अ0सं0- 14/24 अन्तर्गत धारा 8/21 /60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। नाम/पता अभियुक्त- (1) शहजादे खान उर्फ सज्जू पुत्र स्वर्गीय जाहिद राशिद खान निवासी वार्ड नंबर 3 वर्मा लाइन, थाना टनकपुर, जनपद चंपावत, उम्र 28 वर्ष अपराधिक इतिहास (1) मुकदमा अपराध संख्या94/2021 धारा8/21/60 एनडीपीएस एक्ट थाना टनकपुर (2) मुकदमा अपराध संख्या77/2023 धारा 8/21/60एनडीपीएस एक्ट थाना टनकपुर जनपद चंपावत बरामदगी- 01- 10.65 ग्राम स्मैक। पुलिस टीम- 1- उ0नि0 नवल किशोर 2- हे0 कानि0 एजाज अहमद 3- कानि0 शाकिर अली 4- कानि0 नासिर हुसैन SSB Team- 5- सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र (SSB) 6. कांस्टेबल जीडी सोलंकी सूरज 7. कांस्टेबल जीडी पुनीत.

...

यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करती चम्पावत पुलिस ।

Description: 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चम्पावत श्री अजय गणपति द्वारा दोपहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रैली का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा माह के दौरान जनपद पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन में डबल हेल्मेट का प्रयोग करने हेतु जनमानस को किया जागरुक, चम्पावत के दोपहिया वाहन चालकों को किये हेल्मेट वितरित ■■■■■■■■■■■■■■■■■ विगत वर्षो में मनाये गये सड़क सुरक्षा माह की तर्ज पर ’सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार’ के निर्देशानुसार इस वर्ष भी 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024’ दिनांक 15/01/2024 से 14/02/2024 तक मनाया जा रहा है। श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पाव की अध्यक्षता में जनपद पुलिस द्वारा आज दिनांक- 20.01.2024 को 34 वें सड़क सुरक्षा माह के 05 वे दिन सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए दोपहिया वाहन रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ रोडवेज बस स्टेशन चम्पावत से किया गया। इस अवसर पर रैली में प्रतिभाग करने हेतु हेल्मेट मैन ऑफ इण्डिया श्री राघवेन्द्र जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जनपद पुलिस, परिवहन विभाग चम्पावत के अधि0/कर्म0गण/ एनसीसी के बच्चे व नगर के युवा कार्यक्रम स्थल बस स्टेशन चम्पावत पर उपस्थित हुए। जागरूकता रैली के दौरान हेल्मेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र जी द्वारा यातायात के नियमों की आवश्यक्ता व इनका पालन करने, दोपहिया वाहन में दोनों व्यक्तियों द्वारा हेल्मेट का प्रयोग करने हेतु अपील की गयी। रैली से पूर्व युवाओं को बांटे हेल्मेट 34 वें सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली से पूर्व पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत श्री अजय गणपति व हेल्मेट मैन ऑफ इण्डिया राघवेन्द्र जी द्वारा उपस्थित युवाओं को हेल्मेट वितरित किये गये व सदैव दोपहिया वाहन में हेल्मेट पहनने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी सबकी है सड़क एक ऐसा स्थान है जिसका उपयोग छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई करता है। इसलिए सड़क पर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना जरुरी है। दोपहिया वाहन में तीन सवारी नही बैठाने, रैश ड्राईविंग नही करने, टैक्सी चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग नहीं करने, ओवर स्पीड/ओवर सवारी नही बैठाने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की अपील की गई साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ यह भी जानकारी दी गयी कि यदि कोई व्यक्ति साईबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन, साईबर सैल के टोल फ्री न0- 1930, चम्पावत या साईबर क्राईम पोर्टल https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर नशे से दूर रहने हेतु आमजन को जागरूक किया गया। दोपहिया वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी इसके उपरान्त सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने हेतु बस स्टेशन चम्पावत से पुलिस लाईन चम्पावत तक आयोजित होने वाली दोपहिया वाहन रैली को पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया गया। रैली के दौरान पुलिस जवानों द्वारा हेल्मेट लगाओ, जान बचाओं व सीट बैल्ट लगाओं जान बचाओं के नारे पोस्टर/बैनर/, के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों/सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जागरुकता रैली में पुलिस उपाधीक्षक श्री विपिन चन्द्र पन्त, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्पावत श्री महेश चन्द्रा, प्रभारी निरीक्षक चम्पावत श्री योगेश उपाध्याय, निरीक्षक अभिसूचना इकाई श्री सुंदर सिंह गनघरिया, प्रभारी यातायात सैल श्री ज्योति प्रकाश, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री विजय चौधरी, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष श्री ललित मोहन, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रकाश तिवारी, वार्ड मैम्बर भैरवा श्री नन्दन तड़ागी, नगर अध्यक्ष चम्पावत श्री सुनील पुनेठा, पुलिस/परिवहन विभाग चम्पावत के अधि0/कर्म0गण व नगर के युवक/युवतियाँ आदि उपस्थित रहे।.

...

लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत लाखों रूपयों के आभूषणों की चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार

Description: आदर्श थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा लाखों रुपये के जेवर चोरी करने वाली 01 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर बरामद किये गये चोरी के आभूषण श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में चोरी की घटनाओं में अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी का माल बरामद कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में दिनाँक- 29.12.2023 को शिकायतकर्ता पुष्पा देवी पत्नी श्री नारायण सिंह, निवासी ग्राम डेंसली, पोस्ट भुमलाई, थाना लोहाघाट जनपद चंपावत द्वारा थाना लोहाघाट में तहरीर दी गई कि, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से उनके बैड की अलमारी का ताला तोड़कर स्वर्ण\चांदी के आभूषण चोरी कर ली गई है। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना लोहाघाट में मुकदमा fir संख्या- 67/2023 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के आदेशानुसार, उक्त चोरी की घटना का त्वरित खुलासा करने तथा अभियुक्तो को गिरफ्तार किये जाने हेतु थानाध्यक्ष लोहाघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी- सुरागरसी करते हुए दिनांक- 22 .01.2024 को उक्त चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाली अभियुक्ता वादिनी कि पुत्री निशा बिष्ट पत्नी श्री परमजीत सिंह, निवासी सिंह कॉलोनी, गली नं0 5, रुद्रपुर, थाना रुद्रपुर, जनपद उधम सिंह नगर, उम्र 28 वर्ष को ग्राम डैसली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है। बरामदगी- अभियुक्ता के कब्जे से अभियोग से सम्बंधित चोरी किये हुए बरामदा आभूषणो का विवरण- 01- पीली धातु के दो झुमकेदार कुण्डल, 02-- पीली धातु का 01 हार, 03- पीली धातु के कान के एक जोड़ी झुमके, 04-पीली धातु की तीन अंगूठियां , 05-पीली धातु का एक मंगल सूत्र, 06-पीली धातु के कान के दो छोटे टॉप्स, 07-पीली धातु की 01 मरदाना चैन , 08-सफेद धातु की एक जोड़ी पायल, समस्त बरामदा माल की कुल कीमत ₹6 लाख लगभग तथा अभियोग से संबंधित 01 एप्पल मोबाइल फोन बरामद किये गए है। पुलिस टीम- 01- थानाध्यक्ष लोहाघाट- श्री सुरेन्द्र कोरंगा 02- SI मनीष खत्री - प्रभारी sog चम्पावत 03 - उ0नि0 हेमंत सिंह कठैत , 04- HC विनोद राणा 05 - महिला HC सीमा यादव 06- कानि गिरीश भट्ट- सर्विलांस cell चम्पावत 07- कानि0 अशोक वर्मा - SOG चम्पावत.

...

9.555 KG गांजे के साथ 01 नेपाली तस्कर गिरफ्तार

Description: नशा तस्करो की कमर तोड़ती चंपावत पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही ड्रगफ्री देवभूमि अभियान 2025 के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र से 09.555 किलोग्राम गांजा के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार। मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रगफ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में श्री अजय गणपति कुम्भार, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु सभी थाना/एसओजी प्रभारियों को अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के क्रम में दिनांक 22.01.2024 को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पिलर न0 802/2 क्षेत्र से थाना बनबसा पुलिस, एसओजी व एसएसबी टीम द्वारा अभियुक्त वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म बहादुर बोरा, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मल्ला डी, वार्ड नंबर 8, थाना पूर चौकी, जिला बैतडी, नेपाल राष्ट्र, हाल निवासी हाउस नंबर 373 ए, फर्स्ट फ्लोर, सुभाष मार्केट, कोटला, मुबारकपुर, लोधी रोड, मध्य दिल्ली को 09.555 किलोग्राम गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में मु0अ0सं0- 14/24 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। पूछताछ का विवरण- अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह गांजा अपने नेपाल राष्ट्र स्थित घर में ही तैयार कर दिल्ली में ऊंचे दाम में बेचने हेतु ले जा रहा था। नाम/पता अभियुक्त- अभियुक्त वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म बहादुर बोरा,* उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मल्ला डी, वार्ड नंबर 8, थाना पूर चौकी, *जिला बैतडी, नेपाल राष्ट्र, हाल निवासी हाउस नंबर 373 ए, फर्स्ट फ्लोर, सुभाष मार्केट, कोटला, मुबारकपुर, लोधी रोड, मध्य दिल्ली बरामदगी- 01- 09.555 किलोग्राम गांजा बरामद । 02-मोबाइल फोन 03- आधार कार्ड 04-पैनकार्ड 05-680रु0नेपाल राष्ट्र व 2600 रु0 भारतीय आपराधिक इतिहास- अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम- 1- थानाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिह जगवाण (थानाध्यक्ष बनबसा ) 2- उ0नि0 श्री मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत 3- उ0नि0श्री जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना बनबसा 4- हे0कानि0 मतलूब खान एसओजी 5- हे0कानि0 गणेश बिष्ट एसओजी 6- कानि0 उमेश राज एसओजी 7- कानि0 नवल किशोर एसओजी 8- कानि0 जगदीश कन्याल थाना बनबसा SSB टीम बनबसा 01- निरीक्षक श्री लाल चन्द 02- उ0नि0श्री विकास कुमार 03- HC रंजीत कुमार 04- HC अजय कुमार 05- कानि0 विजेंद्र.