9.555 KG गांजे के साथ 01 नेपाली तस्कर गिरफ्तार
Description: नशा तस्करो की कमर तोड़ती चंपावत पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही
ड्रगफ्री देवभूमि अभियान 2025 के क्रम में थाना बनबसा क्षेत्र से 09.555 किलोग्राम गांजा के साथ 01 तस्कर गिरफ्तार।
मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को ड्रगफ्री देवभूमि बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में श्री अजय गणपति कुम्भार, पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु सभी थाना/एसओजी प्रभारियों को अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त के क्रम में दिनांक 22.01.2024 को थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत लगने वाली भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पिलर न0 802/2 क्षेत्र से थाना बनबसा पुलिस, एसओजी व एसएसबी टीम द्वारा अभियुक्त वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म बहादुर बोरा, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मल्ला डी, वार्ड नंबर 8, थाना पूर चौकी, जिला बैतडी, नेपाल राष्ट्र, हाल निवासी हाउस नंबर 373 ए, फर्स्ट फ्लोर, सुभाष मार्केट, कोटला, मुबारकपुर, लोधी रोड, मध्य दिल्ली को 09.555 किलोग्राम गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना बनबसा में मु0अ0सं0- 14/24 अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह गांजा अपने नेपाल राष्ट्र स्थित घर में ही तैयार कर दिल्ली में ऊंचे दाम में बेचने हेतु ले जा रहा था।
नाम/पता अभियुक्त- अभियुक्त वीर बहादुर बोरा पुत्र धर्म बहादुर बोरा,* उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मल्ला डी, वार्ड नंबर 8, थाना पूर चौकी, *जिला बैतडी, नेपाल राष्ट्र,
हाल निवासी हाउस नंबर 373 ए, फर्स्ट फ्लोर, सुभाष मार्केट, कोटला, मुबारकपुर, लोधी रोड, मध्य दिल्ली
बरामदगी-
01- 09.555 किलोग्राम गांजा बरामद ।
02-मोबाइल फोन
03- आधार कार्ड
04-पैनकार्ड
05-680रु0नेपाल राष्ट्र व 2600 रु0 भारतीय
आपराधिक इतिहास- अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिह जगवाण (थानाध्यक्ष बनबसा )
2- उ0नि0 श्री मनीष खत्री, प्रभारी एसओजी चम्पावत
3- उ0नि0श्री जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना बनबसा
4- हे0कानि0 मतलूब खान एसओजी
5- हे0कानि0 गणेश बिष्ट एसओजी
6- कानि0 उमेश राज एसओजी
7- कानि0 नवल किशोर एसओजी
8- कानि0 जगदीश कन्याल थाना बनबसा
SSB टीम बनबसा
01- निरीक्षक श्री लाल चन्द
02- उ0नि0श्री विकास कुमार
03- HC रंजीत कुमार
04- HC अजय कुमार
05- कानि0 विजेंद्र.