Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

पुलिस आरक्षी ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान।

Description: दिनांक: 12.07.2024 को दूरभाष के माध्यम से जिला चिकित्सालय बागेश्वर में इलाज हेतु भर्ती महिला को रक्त की कमी होने पर इलाज हेतु "बी निगेटिव" रक्त की आवश्यकता थी । उक्त सूचना प्राप्त होते ही आरक्षी पुरन गिरि द्वारा बिना देरी किये शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर जाकर, 01 यूनिट B निगेटिव रक्त दान कर मानवता का फर्ज निभाकर उक्त महिला की जान बचाई। समय पर इलाज हेतु रक्त मिलने पर बीमार महिला के परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा आरक्षी पुरन गिरि और जनपद पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।.

...

गुमशुदा महिला को किया परिजनो के सुपुर्द।

Description: दिनांक 10/07/2024 को समय 21.30 बजे थाना काण्डा में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सभा दिगोली तोक मचियाकोट में एक अज्ञात महिला एक बकरी के साथ अकेले रोड के किनारे पर बैठी है। उक्त सूचना पर कॉलर से संपर्क करने के पश्चात थाना कांडा पुलिस बल मौके पर गई तो उक्त अज्ञात महिला एक बकरी के साथ रोड के किनारे में बैठी थी जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थी। बुजुर्ग महिला से नाम पता पूछा गया तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस संबंध में थाना कांडा पुलिस बल द्वारा तत्परता से ग्राम प्रधान/ ग्राम प्रहरी के व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त महिला की फोटो का प्रचार प्रसार किया गया तो नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी जलमानी पोस्ट स्याकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर द्वारा बताया गया कि जिस फोटो का आप लोग व्हाट्सएप ग्रुप/सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं वह मेरी माता जी श्रीमती लीला देवी हैं जो मानसिक रुप से अस्वस्थ हैं और घर से इधर-उधर चली जाती हैं। हमारे द्वारा माता जी की ढूंढ खोज की जा रही थी। उक्त बुजुर्ग महिला को रात्रि का समय होने के कारण व सुरक्षा की दृष्टि से थाना कांडा लाया गया। थाना कांडा लाने के पश्चात उक्त महिला के पुत्र को बुलाकर सकुशल उनके पुत्र नवीन सिंह के सुपुर्द किया गया।.

...

जनपद बागेश्वर में नियुक्त 03 पुलिस कर्मी हुये सम्मानित

Description: जनपद बागेश्वर पुलिस में तैनात 03 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा किया गया सम्मानित। कुमाऊ परिक्षेत्र के जनपदो में नियुक्त पुलिस कार्मिको द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर आज दिनॉक-11/07/2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल, डा0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी कोतवाली के पीछे सभागार में कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के प्रत्येक सर्किल/कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रस्तति पत्र एवं उपहार स्वरुप (घड़ी) देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जनपद बागेश्वर के तीन कार्मिको सम्मिलित थे। 1️⃣ हे0कानि0 86 ना0पु0 पुष्कर टम्टा-पुलिस कार्यालय जनपद बागेश्वर। 2️⃣हे0कानि0 03 ना0पु0 महेन्द्र पालनी-थाना कपकोट। 3️⃣कानि0 202 ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी-कोतवाली बागेश्वर। श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे ,पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा उक्त तीनों पुलिस कार्मिको को उक्त सम्मान मिलने पर बधाई दी गयी है तथा सभी से इसी प्रकार से मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा की गयी है।.

...

डायल 112 की सूचना पर थाना काण्डा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

Description: थाना काण्डा क्षेत्र में रात्रि के समय सड़क किनारे अकेले/बेसहारा बैठी बुजुर्ग महिला को सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द। दिनांक 10/07/2024 को समय 21.30 बजे थाना काण्डा में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सभा दिगोली तोक मचियाकोट में एक अज्ञात महिला एक बकरी के साथ अकेले रोड के किनारे पर बैठी है। उक्त सूचना पर कॉलर से संपर्क करने के पश्चात थाना कांडा पुलिस बल मौके पर गई तो उक्त अज्ञात महिला एक बकरी के साथ रोड के किनारे में बैठी थी जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थी। बुजुर्ग महिला से नाम पता पूछा गया तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस संबंध में थाना कांडा पुलिस बल द्वारा तत्परता से ग्राम प्रधान/ ग्राम प्रहरी के व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त महिला की फोटो का प्रचार प्रसार किया गया तो नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी जलमानी पोस्ट स्याकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर द्वारा बताया गया कि जिस फोटो का आप लोग व्हाट्सएप ग्रुप/सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं वह मेरी माता जी श्रीमती लीला देवी हैं जो मानसिक रुप से अस्वस्थ हैं और घर से इधर-उधर चली जाती हैं। हमारे द्वारा माता जी की ढूंढ खोज की जा रही थी। उक्त बुजुर्ग महिला को रात्रि का समय होने के कारण व सुरक्षा की दृष्टि से थाना कांडा लाया गया। थाना कांडा लाने के पश्चात उक्त महिला के पुत्र को बुलाकर सकुशल उनके पुत्र नवीन सिंह के सुपुर्द किया गया।.

...

SOG टीम ने 3.128 कि0ग्रा0 अवैध चरस के साथ 02 आरोपी किए गिरफ्तार

Description: SOG/ANTF टीम को मिली नशे के विरुद्व एक और बड़ी सफलता। Drug Free Devbhoomi- 2025 की मुहीम पर SP बागेश्वर के कुशल दिशा-निर्देशन में SOG/ANTF टीम ने 3.128 कि0ग्रा0 अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्त किये गिरफ्तार दिनांकः 10-07-2024 को प्रभारी SOG के नेतृत्व में SOG/ ANTF पुलिस टीम द्वारा थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत जोशी गांव से 200 मी0 आगे झिरौली की ओर सुरागरसी पतारसी/चैकिंग के दौरान अल्टो कार न0-UK-05-TA-3284 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ/चैक किया गया तो उसमें 02 व्यक्ति सवार थे, जिन्होने अपना नाम क्रमशः मनीष कुमार पुत्र श्री रमेश निवासी गोल गेट, थाना पन्तनगर, जिला –ऊधम सिंह नगर, उम्र 20 वर्ष व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राम सिंह पुत्र श्री भूपाल सिंह, निवासी हल्दूचौड़, थाना लालकुंआ, जिला-नैनीताल, उम्र-33 वर्ष बताया गया । पुलिस टीम द्वारा उक्त ऑल्टो कार को चैक किया गया तो एक बैग में 02 पारदर्शी पन्नियों में क्रमशः 1.424 कि0ग्रा0 व 1.704 कि0ग्रा0 कुल 3.128 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद की गयी।.

...

सड़क किनारे बने नाले में गिरी गाय को फायर रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला

Description: फायर स्टेशन बागेश्वर को आज दिनांक 10.07.24 को HDFC बैंक विकास भवन रोड बागेश्वर के समीप सड़क किनारे बनी नाले में एक गाय के गिरने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल नेतृव में फायर रेस्क्यू यूनिट घटना स्थल पर पहुंची। जहां एक गाय सड़क किनारे नाली में गिरी थी फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाय को रस्सियों की सहायता से सकुशल बाहर निकाला गया।.

...

फायर टीम ने सड़क मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर यातायात किया सुचारु

Description: दिनांक 7/07/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को रैखोली ताकुला सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल निर्देशन में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पहुंची। घटना स्थल पर एक विशालकाय पेड़ सड़क पर गिरने से यातायात बाधित हुआ था। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सड़क पर गिरे हुए पेड़ को वुडन कट्टर की मदद से छोटे –छोटे टुकड़ों में काटकर सड़क से किनारा किया गया तथा बाधित यातायात को पुनः सुचारू किया गया। उपस्थित लोगों द्वारा फायर टीम के कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।.

...

मकान के लिए खत्रा बने पेड़ को काटकर मकान को किया सुरक्षित

Description: दिनांक 6/07/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना मिली कि ग्राम माल्ता के समीप भागवती माता मंदिर के पास एक विशालकाय आम का पेड़ है जो गिरने की कगार में है और इस पेड़ से आवासीय मकान पर खतरा बना हैं। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल निर्देशन में फायर रेस्क्यू टीम मय उपकरणों के घटना स्थल पर पहुंची, घटना स्थल पर एक आम का पेड़ था जो आवासीय मकान के छत पर गिरने की कगार में था। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मकान के ऊपर उक्त आम के पेड़ पर सीढ़ियां लगाकर सावधानी पूर्वक पेड़ में चढ़ कर आरी से लूपिंग किया और पेड़ को वुडन कट्टर की मदद से छोटे –छोटे टुकड़ों में काटकर आवासीय मकान को पेड़ से होने वाले खतरे से सुरक्षित किया गया।.

...

सड़क हादसों में घायलों की मदद करने वालों को पुलिस कर रही है सम्मानित

Description: सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की समय पर मदद कर अस्पताल पहुंचाने/पुलिस को सूचित करने वाले 04 लोगों को चयनित कर Good Samaritan (एक नेक व्यक्ति) सम्मान से SP महोदय द्वारा किया गया सम्मानित। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोंडे द्वारा जनपद अन्तर्गत घटित सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की सही समय पर मदद कर अस्पताल पहुंचाने एवं पुलिस को सूचित करने पर 04 लोगों को चयनित कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुड सेमेरिटन (एक नेक व्यक्ति) सम्मान से सम्मानित कर भेंट स्वरूप रु0 दो हजार छः सौ (2600) की धनराशि प्रदान की गयी । Good Samaritan (एक नेक व्यक्ति) सम्मान से सम्मानितों का विवरण व धनराशि- 1.श्री पप्पू कनवाल पुत्र श्री भूपाल सिंह निवासी-कलनाबैण्ड लक़ड़ियाताल जिला बागेश्वर (2600) 2.श्री पवन कुमार पुत्र मोहन राम निवासी- सिमार थाना-बैजनाथ, जिला-बागेश्वर (2600) 3.श्री जोगेन्द्र सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी-छौना थाना-झिरौली जिला-बागेश्वर (2600) 4.श्री शंकर सिंह रौतेला पुत्र बहादुर सिंह निवासी-छौना थाना झिरौली जिला-बागेश्वर (2600).

...

खोया हुआ मोबाईल सकुशल वापस पाकर मोबाईल स्वामी के चेहरे पर लौटी मुस्कान।

Description: चीता मोबाईल में नियुक्त कर्मचारीगण हेड0 कानि0 जय कुमार एवं कानि गिरीश बजेली को दौराने ड्यूटी जिला चिकित्सालय के पास सड़क पर एक मोबाईल पड़ा मिला उक्त कर्मचारीगणों द्वारा तत्काल मोबाईल स्वामी की खोजबीन शुरु कर दी गयी काफी खोजबीन करने के पश्चात मोबाईल स्वामी की पहचान पूरन दानू पुत्र ललित सिंह निवासी- झूनी कपकोट, हाल निवासी मण्डलसेरा के रुप में हुई उक्त मोबाईल स्वामी को कोतवाली बागेश्वर बुलाकर खोया हूआ मोबाईल सकुशल चालू हालत में मोबाईल स्वामी के सुपूर्द किया गया। मोबाईल को सकुशल पाकर मोबाईल स्वामी द्वारा पुलिस कर्मचारी गणो की भूरी-भूरी प्रशसां करते हुये बागेश्वर पुलिस का धन्यवाद अदा किया गया।.