Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

चीता कर्मियों ने महिला का खोया पर्स खोजकर वापस लौटाई चेहरे की मुस्कान

Description: दिनांकः 22.7.2024 श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सुप्रसिद्ध बैजनाथ धाम में पूजा अर्चना में भीड़ के दौरान एक महिला जानकी देवी निवासी ग्राम गुलाब पोस्ट लोबांज, थाना कौसानी जनपद-बागेश्वर द्वारा थाना बैजनाथ के चीता ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों को बताया गया कि मंदिर में पूजा अर्चना के समय भीड़ में मेरा पर्स कहीं गिर गया है। जिसमें मेरे नगद ₹ 1500 और मेरे व मेरे परिवार के 06 आधार कार्ड, 01आयुष्मान कार्ड, 01 पैन कार्ड, 02 मतदाता पहचान पत्र, 01 राशन कार्ड, 01 ई-श्रम कार्ड रखे हुए थे। चीता कर्मचारी गण कानि0 सुरेंद्र कुमार, कानि0 नरेंद्र कुमार द्वारा बिना देरी किये सभी सम्भावित स्थानों में पर्स की ढूंढ खोज करते हुए अथक प्रयासों से पर्स बरामद कर उक्त महिला को मय रुपए व कागजाद के वापस लौटाया गया। महिला द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए भूरि भूरि प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया गया।.

...

खाकी बनी गोवंश का सहारा

Description: फायर टीम बागेश्वर द्वारा लगभग 02-03 दिन से 10-12 फीट गहरी गुफा में फंसे बैलों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। दिनांक 20/07/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को बेहर गांव के जंगल (मझैकडाना) दमोला फील्ड के नीचे गुफा में 02 बैल लगभग दो-तीन दिन से फंसने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल दिशा-निर्देशन में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची, मालूमात किए जाने पर ज्ञात हुआ कि दोनों बैल लगभग 02-03 दिन से गुफा में फंसे हुए हैं। जिनको किसी अज्ञात के द्वारा जानबूझ कर गुफा के अंदर जबरदस्ती धकेला गया है। गुफा अत्यन्त सकरी थी (जोकि ऊपर से नीचे लगभग 10-12 फीट गहरी तथा जिसकी आन्तरिक गहराई लगभग 15 से 20 फीट थी) जिसमे, सामान्यत: कोई बड़ा जानवर नहीं घुस सकता था, साथ ही जेसीबी मशीन भी मुख्य घटनास्थल से पहले लगभग 50 मीटर दूरी पर ही खड़ी थी, जेसीबी मशीन ऑपरेटर द्वारा, आगे सकरा मार्ग व ढाल अधिक देख आगे बढ़ने में असमर्थता व्यक्त किया। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए क्रोवार की मदद से गुफा के मुहाने को अत्यधिक परिश्रम से तोड़ कर बड़ा किया,जिसके बाद Fm राजेन्द्र प्रसाद रस्सी और हार्नेस का प्रयोग करते हुए गुफा में उतरे और फंसी गायों के निकट सावधानी पूर्वक पहुंचकर अतिरिक्त रस्सी से बैलों को उपयुक्त नॉट लगाकर बांधा शेष फायर यूनिट सदस्यों सहित मौके पर उपस्थित हो चुके ग्राम वासियों की सहायता से एक-एक कर दोनों गायों को गुफा से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।.

...

बागेश्वर पुलिस का जागरुकता अभियान लगातार जारी

Description: दिनांक:20.07.2024 को प्रभारी एस0ओ0जी0 निरीक्षक श्री सलाउद्दीन द्वारा टीम के साथ जागरुकता अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज मंडलसेरा में स्कूली छात्र - छात्राओं, स्कूली स्टाफ को महिला/बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों से बचाव/कानूनी अधिकार, नये कानूनों की जानकारी, यातायात सुरक्षा, साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावो के बारे में बताते हुए शराब व अन्य नशे के नुकसान आदि के संबंध मे अवगत कराया गया।.

...

पहाड़ी में फंसी गाय को सकुशल निकालकर पहुंचाया पशु अस्पताल

Description: दिनांक 19/07/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को सूचना मिली कि मनरबूंगा से आगे CMO ऑफिस के सामने सरयू नदी के पार सामने की पहाड़ी में कई दिनों से 01 गाय फंसी है। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी, FSSO श्री गोपाल सिंह रावत के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में फायर रेस्क्यू यूनिट मय रेस्क्यू वाहन एवं उपकरण सहित घटना स्थल पर पहुंची जानकारी प्राप्त किए जाने पर ज्ञात हुआ कि बछिया पिछेल कई दिनों से खड़ी पहाड़ी की चट्टान पर घायल अवस्था में है। रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से बछिया को स्ट्रेचर में सुरक्षित तरीके से बाधा और स्ट्रेचर द्वारा 1km तक नदी के किनारे-किनारे अत्यधिक जोखिमयुक्त सकरे मार्ग से सड़क तक पहुंचाया और सड़क से बछिया को फायर रेस्क्यू वाहन में रखकर पशु चिकित्सालय बिलोना में ले जाया गया, वेटरनरी डॉक्टर द्वारा बताया कि बछिया को विगत 03- 04 दिनों से पानी नहीं मिल पाने के कारण वह डिहाईड्रेशन की शिकार हो गई है। डॉक्टर द्वारा तत्काल ही बछिया का उपचार किया और ड्रिप चढ़ाई गई। अब बछिया पशु चिकित्सालय में सही दशा में हैं।.

...

नाली में फंसी गाय को सकुशल बाहर निकाला।

Description: जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर नाली में फंसी गाय को सुरक्षित नाली से बाहर निकाला । दिनांक-19/07/2024 को समय 19 :10 बजे कॉलर द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को विकास भवन रोड हनुमान मंदिर के पीछे सड़क के पास बनी नाली में एक गाय फसने की सूचना दी गई।सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन के नेतृत्व में फायर रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची, मालूमात किए जाने पर ज्ञात हुआ कि गाय दोपहर से ही नाली में फंसी हुई थी। फायर रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गाय को नाली से बाहर निकालने के लिए गाय को रस्सी से बांध कर धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक नाली से सुरक्षित बाहर निकाला गया , जिसमें गाय को किसी प्रकार की चोट नहीं आई।.

...

बागेश्वर पुलिस ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य में किया वृहद संख्या में वृक्षारोपण

Description: हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व के अवसर पर जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा वृहद रूप में वृक्षारोपण कर आमजन को किया वृक्षारोपण करने के लिये जागरुक। 16.07.2024 को उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे(IPS), पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर नेतृत्व में तथा श्री अंकित कण्डारी , पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर की मौजूदगी में पुलिस लाईन बागेश्वर प्रांगण में पुलिस बल द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक बागेश्वर सहित सभी पुलिस अधिकारी /कर्मचारीगणों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये। इसके अतिरिक्त जनपद बागेश्वर के सभी थाना/ चौकी /अग्निशमन केंद्रो/पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा अपने-अपने कार्यालय प्रांगण में वृहद रूप में फलदार एवं छायादार वृक्षो का वृक्षारोपण किया गया ।.

...

बागेश्वर पुलिस ने इ0का0विवेकानंद में चलाया जागरुकता अभियान

Description: दि0-13.07.2024 को कोतवाली पुलिसस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा संयुक्त रुप से विवेकानन्द विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में बढ़ते अपराधों से बचाव के लिये जागरुकता अभियान चलाया गया। टीम द्वारा उपस्थित बालक-बालिकाओ व स्कूली स्टाफ को समाज मे महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा , महिला उत्पीड़न, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, मानव तस्करी, नशे को समाज से दूर करने व व्यापार से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए नये कानूनों के बारे में एवं साइबर अपराधों से बचाव व हेल्पलाइन नम्बर- 1930, 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई।.

...

पुलिस आरक्षी ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान।

Description: दिनांक: 12.07.2024 को दूरभाष के माध्यम से जिला चिकित्सालय बागेश्वर में इलाज हेतु भर्ती महिला को रक्त की कमी होने पर इलाज हेतु "बी निगेटिव" रक्त की आवश्यकता थी । उक्त सूचना प्राप्त होते ही आरक्षी पुरन गिरि द्वारा बिना देरी किये शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर जाकर, 01 यूनिट B निगेटिव रक्त दान कर मानवता का फर्ज निभाकर उक्त महिला की जान बचाई। समय पर इलाज हेतु रक्त मिलने पर बीमार महिला के परिजनों व चिकित्सालय स्टाफ द्वारा आरक्षी पुरन गिरि और जनपद पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।.

...

गुमशुदा महिला को किया परिजनो के सुपुर्द।

Description: दिनांक 10/07/2024 को समय 21.30 बजे थाना काण्डा में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सभा दिगोली तोक मचियाकोट में एक अज्ञात महिला एक बकरी के साथ अकेले रोड के किनारे पर बैठी है। उक्त सूचना पर कॉलर से संपर्क करने के पश्चात थाना कांडा पुलिस बल मौके पर गई तो उक्त अज्ञात महिला एक बकरी के साथ रोड के किनारे में बैठी थी जो मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थी। बुजुर्ग महिला से नाम पता पूछा गया तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस संबंध में थाना कांडा पुलिस बल द्वारा तत्परता से ग्राम प्रधान/ ग्राम प्रहरी के व्हाट्सएप ग्रुप में उक्त महिला की फोटो का प्रचार प्रसार किया गया तो नवीन सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी जलमानी पोस्ट स्याकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर द्वारा बताया गया कि जिस फोटो का आप लोग व्हाट्सएप ग्रुप/सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे हैं वह मेरी माता जी श्रीमती लीला देवी हैं जो मानसिक रुप से अस्वस्थ हैं और घर से इधर-उधर चली जाती हैं। हमारे द्वारा माता जी की ढूंढ खोज की जा रही थी। उक्त बुजुर्ग महिला को रात्रि का समय होने के कारण व सुरक्षा की दृष्टि से थाना कांडा लाया गया। थाना कांडा लाने के पश्चात उक्त महिला के पुत्र को बुलाकर सकुशल उनके पुत्र नवीन सिंह के सुपुर्द किया गया।.

...

जनपद बागेश्वर में नियुक्त 03 पुलिस कर्मी हुये सम्मानित

Description: जनपद बागेश्वर पुलिस में तैनात 03 पुलिस जवानों को उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा किया गया सम्मानित। कुमाऊ परिक्षेत्र के जनपदो में नियुक्त पुलिस कार्मिको द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो के आधार पर आज दिनॉक-11/07/2024 को पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र नैनीताल, डा0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी कोतवाली के पीछे सभागार में कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के प्रत्येक सर्किल/कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रस्तति पत्र एवं उपहार स्वरुप (घड़ी) देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जनपद बागेश्वर के तीन कार्मिको सम्मिलित थे। 1️⃣ हे0कानि0 86 ना0पु0 पुष्कर टम्टा-पुलिस कार्यालय जनपद बागेश्वर। 2️⃣हे0कानि0 03 ना0पु0 महेन्द्र पालनी-थाना कपकोट। 3️⃣कानि0 202 ना0पु0 नरेन्द्र गोस्वामी-कोतवाली बागेश्वर। श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे ,पुलिस अधीक्षक महोदय बागेश्वर द्वारा उक्त तीनों पुलिस कार्मिको को उक्त सम्मान मिलने पर बधाई दी गयी है तथा सभी से इसी प्रकार से मेहनत व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने की अपेक्षा की गयी है।.