जनपद पुलिस ने स्कूलों में चलाया जागरुकता अभियान
Description: कोतवाली बागेश्वर व थाना बैजनाथ, थाना कपकोट पुलिस ने स्कूली छात्र/छात्राओं को महिला सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, साइबर अपराध एवं अन्य आवश्यक जानकारी देकर किया जागरुक
✅नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए अपने जनपद व राज्य को नशा मुक्त बनाने एवं अपने जीवन में नशे से दूर रहने की अपील की गई साथ ही अपने आसपास अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया।
✅ उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति फीचर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर उक्त एप को डाउनलोड करने व गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया।
✅यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर हमेशा यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई।
✅वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से हो रहे साइबर अपराधों की जानकारी एवं इनसे बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
✅सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अंजान व्यक्ति से दोस्ती ना करने एवं अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया।
✅जागरुकता के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा काफी रुचि ली गई एवं काफी प्रश्नन भी पूछे गये जिनका उत्तर पुलिस द्वारा सहजतापूर्ण दिया गया।
✅पुलिस हैल्प लाइन न0 -112, साइबर हेल्प लाइन न0- 1930 आदि के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी।.