Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

नाली में फंसे वाहन को पुलिस टीम ने सकुशल नाली से बाहर निकाला।

Description: नाली में फंसे वाहन को पुलिस टीम ने सकुशल नाली से बाहर निकाला। दिनांक 23/09/2024 को समय 17:05 बजे कॉलर द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर को जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के समीप एक वाहन सड़क के समीप फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, पुलिस टीम मौके पर पहुची। जहाँ एक वाहन जिसके पीछे के दो टायर सड़क के पास बने नाली में फंसे हुए थे, जिसे फायर रेस्क्यू टीम /112 पुलिस तथा जेसीबी मशीन की सहायता से सकुशल नाली से बाहर निकालकर वाहन को सड़क पर खड़ा किया गया।.

...

पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय खोये हुए पर्स को खोजकर संबंधित को लौटाया।

Description: दिनांक 22/09/2024 को गौरव सिंह हयांकी पुत्र हरि सिंह निवासी बागेश्वर का पर्स कांडा थाना क्षेत्र में कहीं खो गया था जिसकी सूचना पीड़ित द्वारा थाना काण्डा में दी गयी, जिस पर थाना काण्डा पुलिस द्वारा सभी सम्भावित स्थानों में पर्स की खोजबीन कर अथक प्रयासों के बाद पर्स को खोज कर पर्स गौरव सिंह के भाई जितेंद्र सिंह को सकुशल वापस किया गया। पर्स को वापस पाकर पर्स मालिक का भाई बहुत प्रसन्न हुए और इसके लिए पुलिस का आभार प्रकट किया गया।.

...

यातायात पुलिस द्वारा वृद्ध महिला एवं दिव्यांग बच्चे को पहुँचाया उनके गन्तव्य स्थान तक।

Description: दिनॉक-23/09/2024 को यातायात पुलिस इंटरसेप्टर चैकिंग वाहन में तैनात यातायात अ0उ0नि0 दिनेश सिंह और चालक सूरज पाण्डे व का0 कृपाल सिंह को ज़िला अस्पताल बागेश्वर के समीप एक वृद्ध महिला एक दिव्यांग बच्चे को कमर में बांधे काफी परेशानी की हालत में नजर आई। जिस पर यातायात अ0उ0नि0 द्वारा महिला से उनकी परेशानी का कारण पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि, मैं अपने पोते (दिव्यांग बच्चा) का आधार कार्ड बनाने आई हूँ और आधार कार्ड बनाने के लिए नगर में जगह जगह आधार कार्ड सेंटर ले जा रही हूँ, परंतु कोई सहायता नहीं मिल रही है साथ ही बताया कि अपने घर से ज़िला मुख्यालय तक आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिस कारण दोनों काफी मायूस थे। वृद्ध महिला की उक्त समस्या को देखते हुए यातायात कर्मियों द्वारा मानवीयता का परिचय देते हुए वृद्ध महिला व उनके दिव्यांग पोते को अपने चेकिंग वाहन में बैठाकर विकास भवन में दिव्यांगो के लिए बने आधार कार्ड सेंटर तक पहुचाया गया एवं संबंधितों को उनकी हर संभव मदद करने को बताया गया। वृद्ध महिला ने मित्र पुलिस की इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए खूब आशीर्वाद देकर दिल से आभार व्यक्त किया गया।.

...

थाना बैजनाथ पुलिस ने NI ACT के वारंटी अभियुक्त को जनपद चमोली से किया गिफ्तार

Description: माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ जनपद बागेश्वर द्वारा जारी गैर जमानतीय वारंट परिवाद संख्या 04/2024 धारा 138 NI ACT से सम्बन्धित वारंटी पुष्कर सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम कनोल जनपद चमोली को चमोली से गिरफ्तार कर आज दिनांक 23/09/2024 को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट गरुड़ जनपद बागेश्वर के समक्ष पेश किया गया।.

...

फायर स्टेशन बागेश्वर ने सरयू नदी में फंसे गोवंश को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला

Description: दिनांक 22/09/2024 को फायर स्टेशन बागेश्वर को तुनेरा गधेरा ताकुला रोड के समीप एक गाय का बछड़ा सरयू नदी में फसे होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के कुशल मार्गदर्शन/ नेतृव में फायर रेस्क्यू यूनिट मय रेस्क्यू वाहन घटना स्थल पहुंची एवं सावधानी पूर्वक नदी के तेज बहाव/ लहरों को पार करते हुए सुरक्षित तरीके से रोप के सहारे गाय तक पहुंची तथा एक स्थानीय व्यक्ति के सहयोग से गाय के बछड़े को सुरक्षित तरीके से बाधा और नदी के तेज बहाव को पार करते हुए गाय को सकुशल नदी से बाहर निकालकर बचा लिया गया ।.

...

पॉक्सो एक्ट/दुष्कर्म के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Description: थाना बैजनाथ में वादी की तहरीर के आधार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 02/24 धारा 376(2)झIPC व 5(ञ)(ii)5ठ/6 पोक्सो अधिनियम से सम्बंधित अभियुक्त राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र जखेड़ा तहसील गरुड़ जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21/09/24 को मा0 न्यायालय विशेष सत्र न्यायाधीश बागेश्वर के समक्ष पेश किया ग.

...

गौसाले के अंदर रखी घास में लगी आग को फायर टीम ने पूर्ण रुप से बुझाया

Description: दिनांक 21/09/2024/ को फायर स्टेशन गरूड़ को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम-कंस्यारी में गौशाला में आग लगी है सूचना अमल में लाते हुए त्वरित कार्यवाही कर एफ॰एस॰यूनिट घटना स्थल को रवाना हुई पहुँच कर देखा आग खड़क सिंह s/o दरमान सिंह के घर के पास जानवरो के लिए धुआँ लगाते समय हवा से गौशाला में रखे घास के गठरो में लग गई यूनिट द्वारा मिनी हाई प्रेशर से आग को बुझाना शुरू किया धुआँ ज़्यादा होने के कारण पंपिंग रोक के घास को लगातार बाहर निकाल कर पानी डालकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया व घर व जानवरों को सुरक्षित किया !.

...

जनपद पुलिस ने स्कूलों में चलाया जागरुकता अभियान

Description: कोतवाली बागेश्वर व थाना बैजनाथ, थाना कपकोट पुलिस ने स्कूली छात्र/छात्राओं को महिला सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियमों, साइबर अपराध एवं अन्य आवश्यक जानकारी देकर किया जागरुक ✅नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए अपने जनपद व राज्य को नशा मुक्त बनाने एवं अपने जीवन में नशे से दूर रहने की अपील की गई साथ ही अपने आसपास अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु बताया गया। ✅ उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति फीचर के बारें में विस्तृत जानकारी देकर उक्त एप को डाउनलोड करने व गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया। ✅यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर हमेशा यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की गई। ✅वर्तमान समय में विभिन्न माध्यमों से हो रहे साइबर अपराधों की जानकारी एवं इनसे बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। ✅सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अंजान व्यक्ति से दोस्ती ना करने एवं अपनी निजी जानकारी शेयर ना करने के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक बताया गया। ✅जागरुकता के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा काफी रुचि ली गई एवं काफी प्रश्नन भी पूछे गये जिनका उत्तर पुलिस द्वारा सहजतापूर्ण दिया गया। ✅पुलिस हैल्प लाइन न0 -112, साइबर हेल्प लाइन न0- 1930 आदि के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी।.

...

फायर टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत चलाया अग्निसुरक्षा जागरुकता अभियान।

Description: दिनांक-21/09/2024 को अग्निसुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया। फायर यूनिट कपकोट द्वारा गर्जिल पब्लिक स्कूल कपकोट में मॉक ड्रिल तथा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे स्कूल स्टाफ और बच्चों को आग के प्रकार और उनको बुझाने के विधि के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही अग्निशमन के प्राथमिक उपकरणों के संचालन की जानकारी देकर कृत्रिम आग लगा कर बच्चों व स्कूल स्टाफ से फायर एक्सटिंग्यूसर से आग बुझाने का अभ्यास करवाया गया । इसी क्रम में फायर यूनिट बागेश्वर द्वारा बागेश्वर नगर क्षेत्र में संचालित, होटलों, पेट्रोल पंपों का अग्नि– सुरक्षा एवं जोखिम के दृष्टिकोण से फायर रिस्क निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद संबंधित स्टॉफ को अग्नि दुर्घटना के बचाव हेतु विभिन्न प्रकार के फायर उपकरणों से आग बुझाने तथा उपकरणों के संचालन की जानकारी दी गई।.

...

कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने महिला वारंटी को किया गिरफ्तार

Description: श्री चन्द्रशेखर घोडके, पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के कड़ें निर्देश दिये गये हैं। उक्त आदेशों के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मा0 न्यायालय सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर से जारी फौ0वा0संख्या 160/23 धारा 138 NI Act से सम्बन्धित महिला वारंटी निवासी आरे तोक मवाडी, पो0 आरे, तह0 व जिला बागेश्वर, उम्र-35 वर्ष को दिनांकः 21-09-2024 को अस्पताल तिराहा के समीप शिवनौला बागेश्वर से गिरफ्तार किया गया।.