Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

पंतनगर क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफ़्तार ।

Description: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा महोदय के आदेशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही, थाना पंतनगर क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने वाले एक शातिर चोर को किया गिरफ़्तार । दिनांक 26-08-2024 जवाहर नगर थाना नगर के अन्तर्गत घर में घुसकर अज्ञात चोर द्वारा घर से कीमती जेवरात नकदी चुराकर ले जाना वादी मुकदमा वाला रिटार्यड पुलिस कर्मी श्री रमेश सिंह विष्ट एवं ललित मोहन शाह निवासी हरकराना पंतनगर की तहरीरी सूचना पर थाना पंतनगर में मुकदमा अपराध संख्या 133/2024 धारा 305 (पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के सफल अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्व पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नगर रुद्रपुर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना पन्तनगर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 0009-2024 को पुतिम टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश कर सुरागरसी) पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मौ हुसेन निवासी होगपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर को थाना क्षेत्र पन्तनगर नगला वाईपास पर दुर्गा पर वर्कशॉप के पास गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 02 अदद मंगलसूत्र पीली धातू, ८० बोडी कान के इसके पीली धातु ०२ पीजी के दाने पीली धातु 01 अदद लोकेट पीली धातू. 02 टाप्स कान के पीली धातु, 01 जोड़ी बांदी की पायल 10 जोडी बांदी के धानुले सफेद धातु 07 सफेद भगवानी की मूर्तिया सफेद धातु और 500 के 18 नोट कुल 9000 रु चोरी के बरामद किये गये बरामदगी माल के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को समय 22.40 बजे हस्व कायदा किया गया। अभियुक्त सातिर किस्म का अपराधी है जो घटना के दौरान मो० का प्रयोग नहीं करता है पूर्व में भी जेल जा चुका है अभियुका द्वारा दि० 27/06/24 को रात्री में जवाहर नगर क्षेत्र में 02 बन्द घरो के ताले तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात व नगदी चोरी की गयी थी अभियुक्त आबिद उपरोक्त द्वारा पन्तनगर पुलिस से बचने के लिए किसी मामले में रामपुर उ०प्र० मा० न्यायालय में आत्मसर्मपण किया गया था अभियुक्त आबिद उपरोक्त द्वारा मामला शान्त होते देख दिए 05/09/24 को अपनी जमानत कराकर दिनांक 08/09/2024 को जवाहर नगर में की चोरी के छुपाये सामान को ले जाकर बेचने की फिराक में था बरामदगी माल के आधार पर थाना पंतनगर पर पंजीकृत अभियोग उपरोक्त में धारा 3172) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी। उक्त अभियुक्त के कब्जे उपरोक्त चोरी का माल के अनावरण में पुलिस द्वारा सुरागरसी लगन व मेहनत से कार्य कर उक्त माल कीमती करीब 05 लाख 20 हजार की बरामद कर चोरी का सफल अनावरण किया गया है। जिसकी जनता को लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रसंशा की गयी है। अभियुक्त गणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता- 1- आबिद पुत्र मौ० हुसैन निवासी डोगपुर थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर बरामदगी - 1- 02 अदद मंगलसूत्र पीती धातू 2- 02 जोडी कान के झुमके पीली धातु 3. 02 पौजी के दाने पीली धातु 4. 01 अदद लोकेट पीली धातू 5- 02 टाप्स कान के पौती धातु 6– 01 जोडी चांदी की पायल 7- 10 जोडी चांदी के धागुले 8. 07 सफेद भगवानी की मूर्तिया सफेद धातु 9. 500 के 18 नोट कुल 9000 रु कुल 5 लाख 20 हजार रुपये की बरामदगी.

...

गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले के शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

Description: उधम सिंह नगर पुलिस की बडी व त्वरित कार्यवाही, गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले के शातिर बदमाश को 12 बोर की 01 बन्दूक तथा 04 जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार । दिनांक 06.09.2024 को सांय पीपलपडाव जंगल मे वन विभाग की गस्ती टीम पर कुछ शातिर बदमाशो द्वारा बन्दूको से लैस होकर ताबडतोड फायरिंग कर हमला कर वन विभाग के रेंजर सहित कुछ अन्य कर्मियो को घायल कर दिया गया था जिस पर श्री रूप नारायण गौतम वन रेंजर, पीपलपडाव रेंज तराई वन प्रभाग रूद्रपुर की तहरीर पर थाना गदरपुर पर मुकदमा FIR NO–232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन संरक्षण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था । लोक सेवक पर हमले की गंभीर घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा, थाना बाजपुर तथा एस.ओ.जी. की कुल 04 टीमे गठित की गयी। उक्त टीम मे थानाध्यक्ष गदरपुर तथा SOG काशीपुर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 08.09.2024 की रात्री मे कलकत्ती के पास मैन रोड पर कलकत्ती गाँव की तरफ से आने वाले रास्ते अब्दुल्ला नगर बार्डर पर मुकदमा उपरोक्त के नामजद/वांछित अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह, ग्राम- हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से बरामद 01 रायफल 12 बोर मय 04 कारतूस जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया बरामद रायफल तथा कारतूस संबन्ध मे सख्ती से पूछा गया तो इसके द्वारा बताया कि दिनांक 06/09/2024 मैने अपने अन्य साथियो संगत सिह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिह, संदीप सिह पुत्र प्रीतम सिह, सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी पुत्र छुआरा सिह तथा 5-6 अन्य लोगो द्वारा मिलकर वन विभाग चौकी पीपलपडाव रेन्ज टीम पर फायरिंग की थी । अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी थाना गदरपुर में पंजीकृत FIR NO 232/2024 धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन अधिनियम वांछित अभियुक्त है । अतः अभियुक्त को धारा 109(1)/121(2)/132/191 (3) , धारा 3(5) BNS व 26 वन अधिनियम तथा धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अन्तर्गत रात्री समय 01.50 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को बाद आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी एक पेशेवर किस्म का लकडी तस्कर एवं वाहन चोर है । इसके द्वारा पूर्व मे भी फायरिंग की घटनाए की गयी है जिस संबन्ध मे पूर्व मे हत्या के प्रयास कारित करने के अपराध जो विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है । अभियुक्त गुरमीत सिह उर्फ गेजी के विरूद्ध थाना बाजपुर मे गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी अभियोग दर्ज है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवऱण - गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह, ग्राम- हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर। अभियुक्त से बरामदगी का विवरण- 1. 12 बोर की 01 बन्दूक 2. 2. 12 बोर के 04 जिन्दा कारतूस अभियुक्त गुरमीत सिंह उर्फ गेजी का वन विभाग में दर्ज आपराधिक इतिहास 1.बरहैनी रेंज मे धारा 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियोग दर्ज है । 2.पीपलपडाव रेज मे 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 28 अभियोग दर्ज है ।.

...

मेट्रोपोलिस सिटी रुद्रपुर में हुई मारपीट का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा। सिडकुल चौकी पंतनगर पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Description: मेट्रोपोलिस सिटी रुद्रपुर में हुई मारपीट का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया खुलासा। सिडकुल चौकी पंतनगर पुलिस ने 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।.

...

मात्र 12 घंटे से भी कम समय मे किया गया सनसनीखेज मर्डर का खुलासा।

Description: एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा खटीमा क्षेत्र में हुऐ सनसनीखेज मर्डर का किया गया खुलासा। मात्र 12 घंटे से भी कम समय मे किया गया सनसनीखेज मर्डर का खुलासा। अभियुक्त से घटना मे प्रयुक्त हथियार अवैध तंमचा 12 वोर बरामद। एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1000 रुपए के ईनाम की घोषणा। #UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #udhamsinghnagarpolice.

...

ज्वैलर्स की दुकान में, नकबजनी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।

Description: ज्वैलर्स की दुकान में, नकबजनी करने वाले 03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। 24 घन्टे से भी कम समय में किया गया, नकबजनी की घटना का पर्दाफाश। घटना में गया सम्पूर्ण माल सोना, चांदी मय 1,40,100 रुपयें किया गया बरामद। बिजली मैकेनिक व उसके साथियों ने ही दिया था नकबजनी की घटना को अंजाम। पूर्व में कई दिन से कर रहे थे रैकी, मौका पाकर दिया घटना को अंजाम एसएसपी ऊधम सिंह नगर महोदय द्वारा चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद करने पर पुलिस टीम हेतु की गई 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा। #UttarakhandPolice #UKPoliceStrikeOnCrime #udhamsinghnagarpolice.

...

25000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Description: 25000/- रुपये के ईनामी अभियुक्त को ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार। एक वर्ष से अधिक समय से अभियुक्त था फरार। थाना गदरपुर पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा कर्नाटक बैंगलोर से किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार ।.

...

ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा किए गए 03 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार।

Description: ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा किए गए 03 शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार। रुद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प, बरेली उत्तरप्रदेश आदि थानों से चुराई कुल 08 मोटरसाईकिल बरामद। भीड़भाड़ वाले स्थानों में रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर नंबर प्लेट हटाकर हो जाते थे फरार।.

...

खटीमा क्षेत्र के बन्द घरों में सुनियोजित ढंग से ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा।

Description: खटीमा क्षेत्र के बन्द घरों में सुनियोजित ढंग से ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा। खटीमा पुलिस ने 02 महिलाओं सहित चार (04) अभियुक्तों को किया गिरप्तार। करीब 15,00000/(पन्द्रह लाख रुपये) के सोने चाँदी के आभूषण व चोरी के धन से खरीदी मो0सा0 बरामद।.

...

ऊधम सिंह नगर पुलिस ने मदद करने के नाम से एटीएम को बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़।

Description: ऊधम सिंह नगर पुलिस ने मदद करने के नाम से एटीएम को बदलकर पैसे निकालने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़। बाजपुर पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार। आरोपियों से 28 भिन्न-भिन्न बैंकों के कुल 215 एटीएम, एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक चाकू बरामद।.

...

गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Description: गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त को थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने किया गिरफ्तार।.