Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

ट्रैन के सामने आत्महत्या करने वाले की बचाई जान

Description: दिनांक - 15/09/2024 को कोतवाली डोईवाला पुलिस की त्वरित कार्यवाही और पुलिस कर्मियों की सूझबूझ के चलते ट्रैन के सामने आत्महत्या करने जा रहे युवक की बची जान कंट्रोल रूम के माध्यम से एक युवक के आत्महत्या करने के लिए जाने की पुलिस को मिली थी सूचना , सूचना पर तत्काल युवक के मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस कर पुलिस कर्मी पहुँचे थे मौके पर, पुलिस को देखकर युवक आत्महत्या करने के लिए भागा था सामने से आ रही ट्रैन की ओर दिनांक 14-09-2024 को कोतवाली डोईवाला पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक कॉलर द्वारा उन्हें अपने मोबाइल से कॉल कर सूचना दी कि उनका मित्र हर्रावाला के पास रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है। सूचना की गंभीरता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तत्काल उक्त युवक के मोबाइल की सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन निकालते हुए चौकी हर्रावाला से पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा गया, डोईवाला पुलिस जैसे ही मोके पर जीटीएम फ्लेट के पीछे रेलवे ट्रेक पर पहुंची तो पुलिस को देखकर एक युवक पटरी के बीचोबीच जोगीवाला की ओर से आ रही ट्रेन की ओर भागने लगा, जिस पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए उपरोक्त युवक का पीछा करते हुए उपरोक्त युवक को ट्रेन के पास पहुंचने से पूर्व ही पकड़ लिया गया, उपरोक्त युवक से उसका नाम पता पूछने पर उसके द्वारा अपना नाम विभोर (काल्पनिक नाम) उम्र 22 वर्ष बताया। आत्महत्या करने का कारण पूछने पर उपरोक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण मानसिक रूप से परेशान चल रहा है तथा उससे छुटकारा पाने के लिए वह आत्महत्या करने ट्रेन के सामने जा रहा था। युवक की जान बचाने के दौरान पुलिस कर्मी उसका पीछा करते हुए हर्रावाला से जोगीवाला क्षेत्र तक पहुँच गये, तत्पश्चायत मौके पर उक्त युवक के दोस्त को बुलाकर उससे युवक के परिजनों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, तो युवक के परिजनों का नेहरुकोलोनी क्षेत्र में रहना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क कर युवक के घर जाकर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों द्वारा लिए गए क्षणिक निर्णय व की गई त्वरित कार्यवाही से उक्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकी, मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी/ स्थानीय लोगों द्वारा देहरादून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की गई। पुलिस टीम कोतवाली डोईवाला कांस्टेबल दिनेश रावत कांस्टेबल तरुण कुमार.

...

बरसाती नाले में बही दो बच्चियों को सकुशल निकाला

Description: दिनाँक - 10/09/2024 को बरसाती नाले में बही दो बच्चियों के लिए देवदूत बनी दून पुलिस दोपहर के समय हुई तेज बारिश के कारण चंद्रबनी क्षेत्र में बरसाती नाले में 02 बच्चियों के बहने की सूचना पर कोतवाली पटेलनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही स्थानीय लोगो की सहायता से पुलिस द्वारा दोनों बच्चियों को ढूढ़कर किया सकुशल रेस्क्यू दिनांक 10/09/2024 को दोपहर के समय कोतवाली पटेल नगर को कंट्रोल रूम के माध्यम से चंद्रबनी शांति विहार क्षेत्र में दो लड़कियों के बरसाती नाले में बहने की सूचना प्राप्त हुई थी, उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी आईएसबीटी मय पुलिस बल के तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे तथा नाले में बही दोनों बच्चियों की तलाश हेतु आस पास के क्षेत्र में नाले के किनारे सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाइल्डलाइफ के पास नाले से दोनों बच्चियों को ढूंढ कर स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें नाले से सकुशल रेस्क्यू किया गया। बच्चियों के सकुशल मिलने पर उनके परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए पुलिस तथा बचाव कार्य मे सहयोग करने वाले स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया गया।.

...

भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाया अभियान

Description: दिनांक - 10-09-2024 को भिक्षावृत्ति के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान जारी एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर AHTU देहरादून तथा कोतवाली नगर की संयुक्त टीम द्वारा भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु चलाया अभियान अभियान के दौरान भिक्षावृत्ति में लिप्त 01 महिला व 01 पुरुष के विरुद्ध उत्तर प्रदेश भिक्षावृत्ति अधिनियम 1975 के तहत पंजीकृत कराया अभियोग भिक्षावृति में लिप्त 03 बच्चों को रेस्क्यू कर कराया शैल्टर होम में दाखिल एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर जनपद में भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाये जाने हेतु एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनाँक 09/09/2024 को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून की टीम द्वारा कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मिलकर भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोकथाम लगाए जाने हेतु कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान टीम को कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दर्शन लाल चौक में रेड लाइट पर 01 महिला, 01 पुरुष एवं 03 बच्चे जोकि आने जाने वाले वाहनों के शीशे खटखटाकर लोगों से भीख मांगते हुए मिले, जिससे आम जन को परेशानी हो रही थी एवं यातायात बाधित हो रहा था। मौके पर टीम द्वारा भीख मांगने वाले पुरुष एवं महिला को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में उत्तर प्रदेश भिक्षावृत्ति अधिनियम 1975 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया तथा भीख मांगने वाले 03 बच्चों को रेस्क्यू कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार 01 बालिका को बालिका निकेतन केदारपुरम में तथा 02 बालकों को समर्पण सोसायटी चन्दन नगर देहरादून में दाखिला कराया गया।.

...

साईबर अपराधो के प्रति किया जागरुक

Description: दिनांक - 09/09/2024 को नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जागरूकता के लिए चली थाना कालसीने पुलिस की पाठशाला कालसी क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच जाकर दून पुलिस ने नये आपराधिक कानूनों के संबंध में दी जानकारी नये कानूनों में महिलाओ व बच्चों की सुरक्षा हेतु किये गए प्रावधानों व उनके अधिकारो के संबंध में किया जागरूक वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों की दी जानकारी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड की "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" की परिकल्पना को साकार करने में दून पुलिस को सहयोग प्रदान करने का किया अनुरोध। महिलाओं व बालकों से सम्बन्धित अपराधो की रोक-थाम तथा नये आपराधिक कानूनो में महिलाओं व बच्चों के लिए किये गए प्रावधानों व उनके अधिकारों की जानकारी देने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में जन जागरूकता रैली, नुक्कड़ सभा व जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में आज दिनांक 09 सितम्बर 2024 को थाना कालसी पुलिस द्वारा आदेशो-निर्देशों के अनुपालन में थाना कालसी पुलिस द्वारा कालसी क्षेत्रान्तर्गत एकलव्य रेजिडेंशियल मॉडल स्कूल मे स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ में जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं को महिला अपराधो के प्रति जागरूक किया गया तथा छात्राओं को उक्त सन्दर्भ मे उनके अधिकारो से विस्तृत रूप से अवगत कराया गया तथा उनके अधिकारों और नये मुख्य आपराधिक कानूनों के अन्तर्गत बनाये गये संरक्षण प्रावधानों के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई में अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्राओं को गौरा एप्प के प्रावधानों से अवगत कराते हुए एप्प के संचालन की जानकारी दी गयी तथा महिला सम्बन्धी हेल्प लाईन फोन नम्बरो से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के थाना क्षेत्रों में नशा निरोधक समितियां (N.S.S) गठित करने के निर्देशों पर एकलव्य रेजिडेंशियल मॉडल स्कूल कालसी में शैक्षणिक संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों को नशा निरोधक समिति (N.S.S) में शामिल किया गया। नशा निरोधक समितियो (N.S.S) में सम्मिलित सदस्यों तथा पुलिस के सहयोग से क्षेत्र में हो रही अनैतिक गतिविधियों, अवैध शराब/मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके। कार्यक्रम में करीब 300-400 स्कूल की छात्र- छात्राओं और अध्यापकों ने प्रतिभाग किया गया।.

...

नशे के विरुद्ध जनता को किया जागरूक

Description: दिनाँक - 07/09/2024 को नशे के विरुद्ध जागरूकता के लिए फिर चली पुलिस की पाठशाला ANTF देहरादून की टीम द्वारा कैंट क्षेत्र में छात्र- छात्राओं के बीच जाकर उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में किया जागरूक नशे के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम में अपना सहयोग प्रदान कर अपने आसपास के लोगों को भी नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में जागरूक करने हेतु कराया गया अवगत मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" के विज़न को साकार करने तथा उसमें युवाओं व आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए एसएससी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में स्कूल/ कॉलेजों/ शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 07/09/2024 को ANTF टीम देहरादून द्वारा बालिका इंटर कॉलेज डाकरा गढ़ी कैंट, देहरादून में नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान उपस्थित छात्रों छात्राओं तथा अध्यापकों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने आसपास के लोगों को नशे के दुष्परिणामों के संबंध में जागरूक करने हेतु अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त उपस्थित छात्र-छात्राओं/ अध्यापकों को अपने आसपास मादक पदार्थों की बिक्रि से संबंधित किसी भी सूचना के प्राप्त होने पर तत्काल उससे पुलिस को अवगत कराने के संबंध में बताया गया।.

...

नाबालिक बच्चियों को मात्र 2 घंटे में किया बरामद

Description: दिनाँक - 04/09/2024को कोतवाली नगर में घर से गुम हुई दो अबोध नाबालिक बच्चियों को मात्र 2 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया सकुशल बरामद बच्चियों की सकुशल बरामदगी पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यशैली की करी प्रशंसा दिनांक 04/09/2024 को चौकी लक्ष्मण चौक को सूचना मिली कि गांधीग्राम में रहने वाली दो अबोध नाबालिक बच्चियां, जिनकी उम्र 6 वर्ष तथा 7 वर्ष है, घर के पास खेलते खेलते कहीं चली गई है, जिन्हें उनके परिजनों द्वारा काफी तलाश किया गया, पर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं हो पाई। उक्त सूचना पर तत्काल बच्चों की तलाश हेतु टीम गठित करते हुए आसपास आने वाले जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, तो सीसीटीवी फुटेज में दोनों बच्चियों घूमते हुए मोहल्ले से बाहर की ओर जाती हुई दिखाई दी। सीसीटीवी कैमरो की मदद से पुलिस टीम द्वारा उक्त बच्चियों के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए मात्र 2 घंटे के अंदर दोनों नाबालिक बच्चियों को मोथरोवाला चौक से बंजारावाला की ओर जाने वाले रास्ते से सकुशल बरामद किया गया, जिन्हें सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया, बच्चियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वह खेलते खेलते घर से काफी दूर निकल गयी थी, जिन्हें वापस घर जाने के रास्ते की जानकारी न होने पर वे अपने घर की तलाश में इधर उधर घूम रही थी। बच्चों की तलाश हेतु पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई व बच्चियों के सकुशल वापस मिलने पर परिजनों द्वारा दून पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए दून पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।.

...

03 नये कानूनों के सम्बंध मे छात्रो को दी जानकारी

Description: दिनांक - 30/08/2024 को सम्पूर्ण भारत में लागू किये गए 03 नये कानूनों की जानकारी हेतु चली दून पुलिस की पाठशाला।स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच पहुँचकर दून पुलिस दी नये कानूनों की दी जानकारी, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नये कानूनों की जानकारी के साथ साथ साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिये दून पुलिस द्वारा आम जनमानस तथा स्कूली छात्र/छात्राओं के मध्य जाकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा देश भर में लागू किए गए नये कानूनो के संबंध में आम जन को जागरूक करते हुए साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में उन्हें जानकारी दिये जाने हेतु सभी अधिनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा आम जनमानस तथा स्कूली छात्र/छात्राओं के मध्य जाकर लगातार जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक: 30-08-24 को कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल तथा थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत शहीद इंटर कॉलेज थानों में स्थानीय पुलिस द्वारा तीन नये आपराधिक कानून BNS/BNSS/BSA के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें तीन नये आपराधिक कानूनो के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों की शंकाओं तथा प्रश्नों का समाधान किया गया। नये आपराधिक कानूनों की जानकारी के साथ-साथ उक्त अभियान में विद्यालय के छात्र/छात्राओं को वर्तमान में नशे/साईबर के बढते अपराधों के बारे में जागरुक किया गया। नशे के दुष्प्रभावों के विषय में उपस्थित छात्र/छात्राओं से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें बताया गया कि किन कारणों से युवा नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना भविष्य बरबाद करते हुए अपराध की राह पर चलने को मजबूर हो जाते है, साथ ही सभी छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए उन्हें नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। वर्तमान में बढते साईबर अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते सम्बन्धित निजी जानकारियां जैसे ओटीपी, एटीम पिन अथवा पासवर्ड किसी भी दशा मे साझा न करने तथा किसी भी प्रकार के फ्राड की आशंका होने पर तत्काल हेल्पाईन नं0 1930 पर निशुल्क कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली बच्चों तथा गणमान्य व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित गौरा एप के विषय में भी विस्तृत जानकारियां साझा करते हुए उन्हें इसकी महत्वता के विषय में जागरूक किया गया और बताया कि यदि किसी के साथ अचानक कोई घटना घटित होती है तो हेल्पलाइन नं0 1090 पर कॉल कर वह तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते है। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के गुरूजन, छात्र/छात्राएं तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।.

...

पुलिस द्वारा महिला का खोया लैपटॉप लौटाया गया

Description: दिनाँक – 25.08.2024 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा महिला का खोया हुआ लैपटॉप व ₹15000/- रूपये लौटाकर महिला के चेहरे पर लौटायी खुशियां, महिला ने किया दून पुलिस का आभार प्रकट। दिनांक 25.08.24 को कोतवाली ऋषिकेश में एक महिला द्वारा आकर अवगत कराया गया कि वह हरिद्वार से ऋषिकेश के लिए टेंपो / विक्रम में बैठी थी जिसमें उसका बैग छूट गया। बैग में उसका लैपटॉप व ₹15000 नगद व आवश्यक कागजात थे जो मिल नही रहे है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टेंपो के विषय में जानकारी हासिल की गई। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मदद से चन्द घण्टो मे ही महिला का खोया हुआ बैग व लैपटॉप व ₹15000/- रूपये लौटाकर महिला के चेहरे पर खुशी लौटायी ऋषिकेश पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही एवं अपना लैपटॉप व 15000 रूपये पाकर महिला व उसके परिजनो द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रंसशा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया। महिला का नाम पता मनीषा केसकर पत्नी श्री अवधेश कुमार निवासी इज्जत नगर बरेली उत्तर प्रदेश पुलिस टीम 1- कानि0 दिनेश महर 2- शीशपाल.

...

डालनवाला पुलिस ने 2 वर्ष मासूम को परिजनो से मिलाया

Description: दिनांक : 25-08-24 को कोतवाली डालनवाला में मासूम को बिछड़ो से मिलाकर पुलिस ने फिर लौटाई एक परिवार की खुशियां, घर के बाहर के खेलते-खेलते गायब हो गई थी 02 वर्षीय मासूम बालिका, चंडीगढ़ से अपने रिश्तेदारों के घर आया हुआ था परिवार, बच्ची को सकुशल वापस पाकर परिवारजनों ने किया दून पुलिस का आभार व्यक्त दिनांक 25 अगस्त 2024 को समय लगभग 17.00 बजे चौकी आराघर पर एक व्यक्ति द्वारा आकर बताया कि वह लोग चंडीगढ़ से देहरादून आए हुए थे तथा आज दोपहर 02 बजे से उनकी बेटी उम्र 02 वर्ष जो नई बस्ती के पास खेलते हुए गुम हो गयी तथा मिल नहीं रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए चौकी आराघर पुलिस द्वारा आसपास के लोगों से मालूमात एवं पूछताछ तथा खोजबीन की गई। साथ ही कंट्रोल रूम तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बच्ची के विषय में सूचनाएं आस-पास के थानों में सर्कुलेट की गई। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम को एक बच्ची के बलवीर रोड पुल के पास अकेले घूमने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उक्त बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्ची को सकुशल वापस पाकर परिवारजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की तत्परता की तारीफ करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया है ।.

...

बिछडो को परिवारजनो से मिलाया

Description: दिनांक 20-8-24 को थाना बसन्त विहार में बिछडों को परिवारजनो से मिलवाकर दून पुलिस ने फिर लौटाई एक परिवार की मुस्कान। मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को सकुशल किया उसके परिवारजनों के सुपुर्द। दिनांक: 20-08-24 को एक राहगीर द्वारा थाना थाना बसंत विहार को मोबाइल पर सूचना दी कि एफआरआई गेट के पास एक महिला घूम रही है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा अपना नाम पता नहीं बता पा रही है। जिस पर थाना वसंत विहार से महिला पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा महिला को विश्वास में लेते हुए उससे प्रेमपूर्वक पूछा गया तो महिला अपने विषय मे कुछ भी नहीं बता पा रही थी। जिसे महिला पुलिसकर्मी अपने साथ थाने पर ले आयी। थाने से ही उक्त महिला के संबंध में सूचना जनपद के अन्य थाना/चौकी को सीसीआर के माध्यम से दी गई एवं सोशल मीडिया पर उक्त महिला कि फोटो प्रसारित कि गई जिस पर उक्त महिला का पति निवासी कैनल रोड बल्लूपुर थाने पर आया व उसने बताया कि उक्त महिला उसकी पत्नी है जिसका मानसिक स्वास्थय ठीक नहीं है तथा उक्त महिला बोल नहीं पाती है। दून पुलिस द्वारा तस्दीक करते हुए महिला को उसके पति व अन्य परिवारजनो के सकुशल सुपुर्द किया गया। जिस पर महिला के परिवारजनो द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।.