Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

रास्ते से पडे रु0 राहगीर की मदद से लौटाकर की मदद।

Description: दिनांक:13-07-2024 को थाना सहसपुर पुलिस ने रास्ते से पडे मिले 01 लाख 69 हजार रूपयो को एक राहगीर द्वारा दून पुलिस की सहायता से उसके मालिक को ढूंढकर किया उनके सुपुर्द । दिनांक 12-07-2024 को एक व्यक्ति श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री देशराज निवासी ग्राम लांघा रोड, छरबा,थाना सहसपुर देहरादून ने थाना सहसपुर पर आकर एक अखबार में लिपटे 01 लाख 69 हजार रूपए पुलिस के सुपुर्द करते हुए बताया कि उन्हें यह रूपये लांघा रोड पर सड़क पर गिरे मिले हैं । सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा आस-पास पूछताछ करते हुए तथा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए रूपयों के असली मालिक के विषय में जानकारी की तो उक्त धनराशि श्री वसीम अली पुत्र श्री असगर अली निवासी ग्राम ढाकी पोस्ट सहसपुर देहरादून का होना ज्ञात हुआ, जिनसे सम्पर्क स्थापित करते हुए पुलिस द्वारा उक्त राहगीर व्यक्ति के माध्यम से उन्हें उनकी खोई हुई पूरी धनराशि सुपुर्द की गयी। पूछताछ में वसीम अली द्वारा बताया गया कि उनके एक रिश्तेदार गम्भीर रूप से बीमार हैं, जिनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उनके इलाज के लिये ही अपने रिश्तेदारो से उन्होंने उक्त धनराशि की व्यवस्था की थी। लेकिन अपने घर वापस आते समय भूलवश वो पैसे उनसे रास्ते में गिर गये, जिस कारण वे बहुत ज्यादा परेशान थे तथा उन्हें उनके बीमार रिश्तेदार का इलाज कराया जाना भी सम्भव नहीं लग रहा था। किन्तु उक्त राहगीर व्यक्ति तथा दून पुलिस की तत्परता एवं ईमानदारी से उनकी खोई धनराशि उन्हे वापस मिल गयी। उक्त व्यक्ति द्वारा उनकी खोई हुई धनराशि को दून पुलिस की सहायता से उन्हें वापस देकर उनकी व उनके बीमार रिश्तेदार के परिवार की जो सहायता की है उसके लिये वे उक्त व्यक्ति तथा दून पुलिस के सदैव ऋणि रहेंगे। उनके द्वारा उक्त व्यक्ति की ईमानदारी तथा दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।.

...

वर्षो से लापता पुत्र को पुलिस ने मिलाया उसकी मॉ से

Description: दिनांकः 01-07-2024 को 17 वर्षो से लापता बेटे को उसकी मॉ से मिलाकर दून पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, 05 दिन पूर्व एक युवक द्वारा पुलिस कार्यालय में आकर लगभग 18-19 वर्ष पूर्व 09 वर्ष की आयु में एक व्यक्ति द्वारा उसका अपहरण कर राजस्थान में किसी अजांन जगह पर ले जाने की दी गई थी जानकारी दिनांक 25-06-2024 को एक व्यक्ति द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित एएचटीयू के कार्यालय में आकर बताया कि उसे लगभग 18 से 19 वर्ष पूर्व जब उसकी आयु लगभप 09 वर्ष थी एक व्यक्ति द्वारा घर के पास से उठाकर राजस्थान में किसी अजांन जगह पर ले जाया गया, जहां उनके द्वारा उससे भेड-बकरी चराने का कार्य करवाया जाता था, वर्तमान में किसी व्यक्ति की सहायता से वह देहरादून पहुंचा पर उसे अपने घर का पता व परिजनो के सम्बंध में कोई जानकारी याद नही है और न ही उसे अपने असली नाम याद है। उसे यह याद था कि उसके पिताजी की परचून की दुकान थी तथा घर पर उसकी माताजी तथा 04 बहने थी। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के रूकने व खाने की व्यवस्था करते हुए, सोशल मीडिया व पम्पलेट के माध्यम से उक्त व्यक्ति की जानकारी से जनपद के सभी थानो को अवगत कराते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रो में युवक के परिजनो की तलाश के निर्देश दिये गये, साथ ही दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र के माध्यम से युवक से सम्बन्धित जानकारी को प्रकाशित कराते हुए आमजन मानस से भी युवक के परिजनों को ढूंढने में सहयोग प्रदान करने की अपील भी की गई। आज दिनांक 01-07-2024 को बंजारावाला निवासी एक महिला आशा शर्मा पत्नी कपिल देव शर्मा द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को पढकर एएचटीयू कार्यालय में आकर जानकारी दी कि उनका पुत्र जिसका नाम मोनू था, वर्ष 2008 में घर से गायब हो गया था, जिसके उनके द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश व अन्य कई स्थानो पर काफी तलाश किया गया, पर उसके सम्बंध में कोई जानकारी प्राप्त नही हो पाई, जिस पर उक्त युवक को महिला से मिलवाया गया, तो महिला द्वारा बतायी गई बातो को याद करते हुए उक्त युवक द्वारा महिला की पहचान अपनी मॉ के रूप में की गई, साथ ही भावुक होकर अपनी मॉ को गले लगाया। 17 वर्षो बाद अपने खोये हुए पुत्र को वापस पाकर महिला द्वारा भाव विभोर होते हुए पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरकर उन्हें आर्शीवाद दिया, साथ ही उनके द्वारा किये गये प्रयासो पर आभार व्यक्त किया गया।.

...

नए कानूनों के सम्बन्ध में आमजन को किया जागरूक

Description: दिनांक 29-06-2024 को दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रो में दिनांक 01 जुलाई 2024 से संपूर्ण देश में लागू होने वाले नए कानूनों के सम्बन्ध में आमजन को नए कानूनों के संबंध में जागरूक करते हुए दी गई जानकारियां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिनांक 01-07-2024 से संपूर्ण देश में लागू हो रहे तीन नए कानूनों (1) भारतीय न्याय संहिता 2023, (2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, (3) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में आमजन को जागरुक किए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गय है। जिसके अनुपालन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान का विवरण निम्नवत् है। 01- कोतवाली ऋषिकेश - (1)-कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दून रोड, बस अड्डा रोड, चंद्रभागा पुल, दून चौक, घाट चौक एवं रेलवे रोड होते हुए बाइक रैली निकालकर बैनर एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से नए कानून के संबंध में जानकारी देते हुए आम जनमानस को जागरूक किया गया (2) एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून से आये उप निरीक्षक(अध्यापक)गण द्वारा हॉस्पिटल में ड्यूटीरत समस्त सिक्योरिटी गार्ड्स एवं जनमानस को एकत्रित कर जागरूक किया गया, (3) जे जे ग्लास फैक्ट्री में कार्यरत कार्मिकों को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस एवं आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून से उप निरीक्षक(अध्यापक) गण की संयुक्त टीम के द्वारा नए कानून की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। (4)-त्रिवेणी घाट परिसर में आम जनमानस को एकत्रित कर चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के द्वारा सभी को नए कानून के संबंध में जागरूकता किया गया। 02- थाना रायवाला थाना रायवाला पुलिस द्वारा नए आपराधिक कानून के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम ग्राम सभा खांड गांव मे स्थित सरकारी अस्पताल में आयोजित कर दिनांक 01.07.24 से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून के संबंध में सभी को नए कानून के संबंध में जागरुक कर बताया गया, जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के सदस्य, ग्राम प्रधान खांड गांव, वार्ड मेंबर, अन्य विभाग वन विभाग व सरकारी अस्पताल के कर्मचारी व गांव के सम्मानित महिला व पुरुष सम्मलित रहें। 03- कोतवाली पटेलनगरः कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा आईएसबीटी में जन सहभागिता के साथ आम जन को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महत्व समझाकर जागरूक किया गया। 04: थाना रायपुर- थाना रायपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में लाउड स्पीकर लगाकर कानून की जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार किया गया, साथ ही नवल दून डिफेंस एकेडमी में छात्र छात्रों को नए कानून के सम्बंध में गोष्ठी आयोजित कर जानकारीयां देते हुए जागरूक किया गया।.

...

नए कानूनों के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान

Description: दिनांक: 29-06-2024 को 01 जुलाई 2024 से संपूर्ण देश में लागू होने वाले नए कानूनों के सम्बन्ध में दून पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिनांक: 01-07-2024 से संपूर्ण देश में लागू हो रहे तीन नए कानूनों:- (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 (2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (3) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में आमजन को जागरुक किए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गय है। जिसके अनुपालन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान का विवरण निम्नवत् है। 01: बसन्त विहार:- थाना बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा जन सहभागिता के प्रमुख स्थानों, विभिन्न चौराहों, शिक्षण संस्थानों पर पोस्टर बैनर के माध्यम से तथा आम जनमानस के साथ गोष्ठी कर जन सामान्य को जागरूक किया गया। 02: थाना राजपुर:- थाना राजपुर पुलिस व आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से थाना राजपूर क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद आश्रम में विभिन्न स्कूल/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ गोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को तथा आम जनमानस को नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 03: कोतवाली नगर:- कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा गांधी पार्क, जन सहभागिता के विभिन्न प्रमुख स्थानों, चौराहों, शिक्षण संस्थानों के आस-पास आम जनमानस के साथ गोष्ठी कर जन सामान्य को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 04: थाना त्यूणी:- थाना त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा जन सहभागिता के विभिन्न प्रमुख स्थानों, चौराहों, शिक्षण संस्थानों के आस-पास आम जनमानस के साथ गोष्ठी कर जन सामान्य को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।.

...

नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान

Description: दिनांक- 28/06/2024 को 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू/क्रियान्वयन होने वाले नये कानूनों के संबंध में दून पुलिस द्वारा लगातार आम जन को किया जा रहा जागरूक, मोटर साईकिल रैली व बैठकों के माध्यम से नये कानूनों के संबंध में आम जनमानस को दी गयी जानकारी। एसएसपी देहरादून द्वारा नये कानूनों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिए है निर्देश। 01- कोतवाली डोईवाला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू हो रहे 03 नये कानूनों (1- भारतीय न्याय सहिंता 2023 2-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता2023 3- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के क्रियान्वयन के संबंध में आम जन को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला व चौकी हर्रावाला, लालतप्पड व जौलीग्रान्ट पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को साथ लेकर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र डोईवाला मे मोटर साइकिल व सरकारी थाना मोबाइल व हाईवे-4 के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान नये कानूनो के लागू/क्रियान्वयन होने के सम्बन्ध मे लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को अवगत कराया गया साथ ही थाना क्षेत्र मे निवासरत लोगो को नये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया। 02: थाना चकराता आज दिनांक: 28-06-24 को थानाध्यक्ष चकराता द्वारा आम जनमानस के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे नये कानून (01- भारतीय न्याय सहिंता 2023, 02-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, 03- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के लागू/क्रियान्वयन होने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।.

...

शातिर चोर आया दून पलिस की गिरफ्त में

Description: दिनाँक - 24/06/2024 बंद मकान में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाले 01 शातिर चोर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई 02 लाख रु० अनुमानित कीमत की ज्वेलरी, नकदी एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी हुई बरामद , अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी चोरी व अन्य अपराधों के कई अभियोग है पंजीकृत, अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के आरोप में कई बार जा चुका है जेल कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 12 जून 2024 को वादी दिनेश प्रसाद रतूड़ी पुत्र स्व० श्री राजाराम रतूड़ी निवासी गली नंबर 5 चोपड़ा फार्म, श्यामपुर ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई की दिनांक 9 जून 2024 को वह अपने घर से अपने ससुराल पौड़ी गढ़वाल गये थे, दिनांक 11 जून 2024 को जब वापस आये तो देखा कि घर का सारा सामान उलट-पुलट हो रखा था तथा घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा ज्वेलरी, नगदी एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिए गए निर्देशों पर तत्काल कोतवाली ऋषिकेश में सादा वस्त्रों एवं वर्दी में दो अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए, उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का अवलोकन कर तथा मुखबिर तंत्र की सहायता से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की गई| इसके पश्चात दिनांक 23 जून 2024 को घटना उपरोक्त से संबंधित एक अभियुक्त को मंशा देवी फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वेलरी, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई है| पूछताछ विवरण पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया की उसके पास से बरामद सामान को उसके द्वारा कुछ दिन पूर्व रात्रि में चोपड़ा फार्म की एक गली में स्थित एक घर से चोरी किया गया था, पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से उसके द्वारा घटना के बाद उसके द्वारा उक्त सामान को छुपा दिया था तथा घटना के मिली नगदी में से अधिकांश को अपने शौकों की पूर्ति के लिए खर्च कर दिया था, आज वह घटना में चोरी की गई ज्वैलरी को उक्त स्थान से निकालकर बेचने की फिराक में घूम रहा था, तभी पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता अभियुक्त 1-मोहन उर्फ सागर रमोला पुत्र जयवीर सिंह निवासी गली नंबर 6, शहिद गुरुंग द्वार रूषा फॉर्म गुमानीवाला, ऋषिकेश, देहरादून बरामदगी विवरण 1- घटना में चोरी की गई ज्वैलरी अनुमानित कीमत 02 लाख रुपये 2- 1540/- रूपए नकद 3- घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर UK07FN2813 अपराधिक इतिहास अभियुक्त शुभम 1- मु०अ०स०- 320/14 धारा- 379,411,420 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून 2- मु०अ०स०-452/16 धारा-380,411,457 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून 3- मु०अ०स०-673/17 धारा-380,411,457 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून 4- मु०अ०स०-702/17 धारा-25/4 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून 5- मु०अ०स०- 328/24 धारा-380,411 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून पुलिस टीम 1- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी कोतवाली ऋषिकेश 2- व०उ०नि० उत्तम रमोला, कोतवाली ऋषिकेश 3-उ०नि० पंकज कुमार, चौकी प्रभारी श्यामपुर 4- हे०कां० अमित राणा 5- कां० शीशपाल 6- कां० कुलदीप 7- कां० दिनेश मेहर 8- कां० नंदकिशोर 9- कां० यशपाल 10- कां० नवनीत, (एसओजी देहात).

...

एसएसपी देहरादून ने ली मासिक अपराध गोष्ठी ।

Description: दिनांक: 24/06/2024 देर रात 2:00 बजे तक एसएसपी देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की गई मासिक अपराध गोष्ठी। धोखाधडी में लिप्त अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण/जब्तीकरण की कार्यवाही कर उन्हें आर्थिक चोट पहुंचाने के सभी थाना प्रभारियों को दिये निर्देश। लम्बित प्रार्थना पत्रों की थाना/शाखावार की समीक्षा, CM पोर्टल/CCTNS/ सिटीजन पोर्टल व अन्य माध्यमो से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश। सभी थाना प्रभारियों के अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के दिये निर्देश, अभियान के दौरान की गई कार्यवाही की नियमित रूप से होगी समीक्षा। एनडीपीएस एक्ट के कर्मिशियल केसेस में चल रही फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की समीक्षा कर चिन्हित किये गये अभियुक्तों व उनकी सम्पत्ति के विवरण के सम्बन्ध में ली जानकारी। गौकशी तथा अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्त के विरूद्ध अब तक गैंगस्टर एक्ट में की गयी कार्यवाही व अन्य चिन्हित किये गये अभियुक्तों के सम्बन्ध में ली जानकारी। आईटी एक्ट के लम्बित अभियोगों में अब तक की गई कार्यवाही व लम्बित रहने के कारणों की करी समीक्षा, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश। गैगस्टर अधिनियम के तहत पंजीकृत अभियोगों में अभियुक्तों की सम्पत्ति के चिन्हिकरण व उनके विवरण हेतु सम्बन्धित विभागों से किये गये पत्राचार के सम्बन्ध में ली जानकारी। अभियुक्तों की सम्पत्ति के अटैचमेंट की कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिये निर्देश। वाहन चोरी की घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाने के लिये सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नव युवक वाहन चालकों की प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के दिये निर्देश। विभिन्न मामलों में प्रतिकर हेतु पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की थानावार करी समीक्षा, प्रतिकर के प्रत्येक मामले में समय से रिपोर्ट प्रेषित करने के दिये निर्देश। एमवी एक्ट के तहत ड्रंकन ड्राइव, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग में की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक कार्यवाही के दिये निर्देश। आई गोट कर्मयोगी एप के माध्यम से 03 नये कानूनों के सम्बन्ध में दिये जा रहे प्रशिक्षण पर चर्चा कर सभी पुलिस कर्मियों को नये कानूनों की अनिवार्य रूप से जानकारी प्राप्त करने तथा आम जनमानस के बीच नये कानूनों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के सभी उपस्थित अधिकारियो को दिये निर्देश। दिनांक: 23-06-24 की सायः को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में जनपद के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। देर रात तक चली विस्तृत गोष्ठी के दौरान पूर्व में घटित अपराधों की समीक्षा के साथ साथ उपस्थित अधिकारियो को निम्न दिशा-निर्देश दिये गये। 01: धोखाधडी के अपराध में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए उसके जब्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, जिससे ऐसे अभियुक्तों पर कानूनी शिकंजा कसते हुए आर्थिक रूप से भी चोट पहुँचाई जा सके। 02: कमर्शियल क्वांटिटी मेंए बरामद मादक पदार्थों के अभियोगों में एनडीपीएस एक्ट के तहत चल रही फाइनेंशियल इन्वेस्टीगेशन की थानावार समीक्षा करते हुए चिन्हित किये गये अभियुक्तों व उनकी सम्पत्ति के चिन्हिकरण हेतु की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 03: गौकशी तथा अवैध पशु कटान में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा करते हुए ऐसे सभी अभियुक्त जिनके विरूद्ध अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है तथा अन्य अभियुक्त जिन्हें कार्यवाही हेतु चिन्हित किया गया है के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए ऐसे सभी अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। 04: आई0टी0 एक्ट के लम्बित अभियोगो की समीक्षा के दौरान अब तक की गई कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही शेष कार्यवाही को यथाशीघ्र पूर्ण कर अभियोगों के गुणदोष के आधार पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। 05: गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोगों में अभियुक्तों की अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण व जब्तीकरण हेतु की गई कार्यवाहियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही ऐसे सभी प्रकरण जिनमें चिन्हिकरण की कार्यवाही किया जाना शेष है, उक्त प्रकरणों में उनके लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई। 06: वाहन चोरी की अधिकांश घटनाओं में नवयुवकों द्वारा घटनाओ को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आने पर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु नव युवक वाहन चालकों की प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। 07: ऐसे सभी प्रकरण जिनमें पीडित को प्रतिकर हेतु पुलिस रिपोर्ट प्रेषित की जाती है, उक्त सभी प्रकरणों में समय से पुलिस रिपोर्ट सम्बन्धित को प्रेषित करने तथा इसके किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये। 08: लम्बित प्रार्थना पत्रों की समीक्षा के दौरान 03 माह से अधिक अवधि से लम्बित प्रार्थना पत्रों के लम्बित रहने के कारणों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये, साथ ही CM पोर्टल/CCTNS/ सिटीजन पोर्टल व अन्य माध्यमो से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुए प्रार्थना पत्रों को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने पर सम्बन्धित अधिकारी के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारी के विरूद्ध भी कडी कार्यवाही किये जाने की हिदायत दी गई। 09: सडक दुघर्टनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से रैश ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, ड्रकन ड्राइव आदि के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 10: दिनांक: 01-07-24 से सम्पूर्ण भारत में लागू हो रहे 03 नये कानूनों के सम्बन्ध में पुलिस कर्मियों को आनलाइन प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु लांच किये गये आई गौट कर्मयोगी एप के माध्यम से सभी कर्मचारियों को नये कानूनों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने तथा आम जनमानस के मध्य उक्त कानूनों का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये। 11: जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों व घरेलू नौकरों के सत्यापन हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिसकी समय समय पर संबंधित अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जाएगी।.

...

सत्यापन अभियान चला किया 39 लाख का जुर्माना।

Description: दिनाँक - 23/06/2024 जनपद के नगर एवं देहात क्षेत्र में बृहद स्तर पर चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान, बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों तथा घरेलू काम करने वालो का किया गया सत्यापन, बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाने, किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले 394 मकान मालिक का पुलिस एक्ट में किया गया चालान, 39 लाख रुपए से अधिक का किया गया जुर्माना अभियान के दौरान कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 262 संधिक्त व्यक्तियों को थाने लाकर की गई पूछताछ, 146 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार आज दिनांक 23/06/2024 की प्रातः जनपद के नगर एवं देहात क्षेत्रो में पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ जनपद में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान पुलिस द्वारा पीएसी के साथ अलग- अलग टीमों का गठन करते हुए जनपद में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों व अन्य के सत्यापन किये गये। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 394 मकान मालिकों के विरूद्ध 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुए 39, 40,000/ रूपये का जुर्माना किया गया। मौके पर कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 262 संधिक्त व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थानों पर लाया गया, जिनके सत्यापन की कार्यवाही करते हुए 146 लोगो के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 39,250/- ₹ का संयोजन शुल्क वसूला गया।.

...

दून पुलिस ने चलाया सघन सत्यापन अभियान।

Description: दिनांक - 22/06/2024 थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा जमनपुर, पीठ वाली गली, शिवनगर बस्ती क्षेत्र में चलाया सत्यापन अभियान, किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 30 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में किया चालान, 3, 00,000/ रूपये का किया जुर्माना थाना सेलाकुई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर आज दिनांक 22.06.2024 को सेलाकुई पुलिस द्वारा सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत बाहरी ब्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु टीम का गठन कर सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अलग अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्रांतर्गत जमनपुर, शिवनगर बस्ती, पीठ वाली गली आदि क्षेत्रों में निवासरत बाहरी ब्यक्तियों एवं किरायेदोरों का सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले 30 मकान मालिकों के पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए ₹ 3,00,000 का जुर्माना किया गया।.

...

अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध बडी कार्यवाही।

Description: दिनाँक - 22/06/2024 अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरूद्ध बडी कार्यवाही। अलग- अलग थाना क्षेत्रों से अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 03 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से 09 पेटी अवैध देसी/अंग्रेजी शराब, बीयर तथा 230 ग्रा0 अवैध चरस हुई बरामद। मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्तो को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके अनुपालन में देहरादून के अलग अलग थाना क्षेत्रो में की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। 01: कोतवाली ऋषिकेश:- अवैध देशी/अंग्रेजी शराब व बीयर की कुल 09 पेटी के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक: 21-06-2024 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान हनुमान मंदिर खाली प्लाट चंदेश्वर नगर से एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी,देशी शराब व बीयर की कुल 9 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में मु0अ0सं0: 345 धारा: 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। नाम पता अभियुक्त :- लाल बहादुर साहनी पुत्र स्व० गणेश साहनी निवासी गली नंबर 22, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश बरामदगी विवरण : 1- 02 पेटी अंग्रेजी शराब मैकडॉवेल नंबर वन व्हिस्की 2- 01 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम व्हिस्की 3- 05 पेटी बीयर गॉडफादर 4- 01 पेटी देशी शराब माल्टा पुलिस टीम :- 1- उ०नि० प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट 2-कांस्टेबल तेज सिंह 02: थाना सहसपुर 230 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार थाना सहसपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1- दिलशाद पुत्र रियाजुद्दीन को सभावाला से सहसपुर जाने वाले मार्ग पर आसन नदी के किनारे से 110 ग्राम अवैध चरस के साथ तथा 02: राकिब पुत्र उमरदीन को दर्रारेट चेक पोस्ट के पास से 120 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सहसपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। नाम पता अभियुक्त :- 1- दिलशाद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम ढाकी रेड्डापुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 44 वर्ष 2-राकिब पुत्र उमरदीन निवासी ग्राम ढाकी सहसपुर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष बरामदगी 01: अभियुक्त दिलशाद से: 110 ग्राम अवैध चरस 02: अभियुक्त राकिब से: 120 ग्रा0 अवैध चरस कुल 230 ग्राम अवैध चरस पुलिस टीम: 01: उ0नि0 सतेन्द्र भाटी, प्रभारी चौकी धर्मावाला, 02: उप निरीक्षक अमित कुमार 03: का0 भारत वीर 04: कां0 दीपक 05: कां0 मोहम्मद रईस 06: कां0 बृजेश.