Home Who's who Contact Us
round button

Ask Dagaddiya

Welcome To Uttarakhand police
First A.I Bot
Dagaddiya
How may I help you today?
...

डूब रहे कावंडियो को सकुशल बचाया पुलिस ने

Description: दिनांक: 24-07-2024 को डूब रहे कावंडियों को सकुशल बचाकर दून पुलिस फिर बनी रक्षक। त्रिवेणी घाट पर दो कावंडियों को को डूबने से बचाया कांवड मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी घाटों/गंगा के किनारे तटों पर जल पुलिस को ड्यूटी हेतु नियुक्त कर सुरक्षा सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं। आज दिनांक: 24-07-24 की सांय दो कावडिये जल भरने के दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव में बह गये तथा डूबने लगे, जिस पर ड्यूटी पर नियुक्त जल पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किये नदी के तेज बहाव से डूबते हुए कांवडियों को सकुशल बचाया गया। जिस पर वहां उपस्थित कावडियों के अन्य समूहों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया। बचाए गए दोनों व्यक्तियों का विवरण: 1) रिंकू उर्फ अभिषेक बथेड़ी पुत्र किशन सिंह उम्र 30 वर्ष 2) अनिल बथेड़ी पुत्र कबूल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा जल पुलिस/रेस्क्यू टीम (1) हे0 का0हरीश सिंह गुसाईं (2) हे0का0 चैतन्य कुमार (3) गोताखोर विनोद सेमवाल आपदा राहत दल 40 वाहिनी हरिद्वार (4) हे0 कानि वीरेंद्र कुमार (5) का0 अनिल चौधरी (6) का0वीरेंद्र सिंह.

...

कांवड यात्रा मे आये श्रद्धालुओ की मददगार बनी पुलिस

Description: दिनाँक 24-7-2024 को कांवड यात्रा में आये श्रद्वालुओ की मददगार बनी कोतवाली ऋषिकेश चलने में असमर्थ श्रद्वालुओं के ऋषिकेश से नीलकंठ दर्शन के लिए जाने व वापस आने की व्यवस्था कर करी उनकी सहायता वर्तमान में गतिमान काँवड मेला 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को कावड़ यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने एंव कांवड यात्रा हेतु आने वाले श्रद्वालुओं की हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के क्रम में ऋषिकेश क्षेत्र में लेबर कालोनी पार्किंग पर कांवडियो का एक ग्रुप, जिसमे दो-तीन श्रद्वालु जो चलने पर असमर्थ थे, उनसे क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया कि वे सभी नीलकंठ दर्शन के लिए आये थे पर उनके ग्रुप के दो-तीन कांवडिया चलने में असमर्थ हैं और उनके पास जाने के लिए उचित व्यवस्था भी नहीं है। जिस पर क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश द्वारा ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारियों को उक्त सभी श्रद्धालुओं को नीलकंठ भेजने हेतु व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये, जिस पर सभी कांवड यात्रियों को प्राइवेट वाहन के माध्यम से निशुल्क नीलकंठ जाने व वापस आने की व्यवस्था की गई। कांवडियो के ग्रुप द्वारा दून पुलिस द्वारा की गई त्वरित सहायता की प्रशांसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।.

...

टापू में फंसे व्यक्ति को सकुशल किया रेस्क्यू

Description: दिनांक: 18-07-24 को थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत नदी का जल स्तर अचानक बढने से टापू पर फंसे व्यक्ति को सकुशल किया रेस्क्यू। दिनांक: 18/07/24 को अमरीश पुत्र परमा निवासी सलेमपुर हरिद्वार उम्र 36 वर्ष अपने परिवार के साथ रायवाला स्थित बसंती माता मंदिर दर्शन हेतु आया था। जो नहाने के लिए गंगा नदी में गया था और नदी का जलस्तर अचानक बढ जाने पर वहीं एक टापू पर फंस गया। जिसकी सूचना परिवारजनों द्वारा थाना रायवाला को दी गई। सूचना पर तत्काल पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचा तथा एसडीआरएफ की टीम को भी तत्काल सूचित कर मौके पर बुलाया गया । एसडीआएफ टीम व थाना रायवाला पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से रैस्क्यू आपरेशन चलाते हुए टापू पर फसें व्यक्ति को सकुशल रैस्क्यू कर परिवार के सुपुर्द किया गया। व्यक्ति को सकुशल बचाये जाने पर व्यक्ति के परिवारजनो द्वारा दून पुलिस का आभार प्रकट किया। रेस्क्यू किये गये व्यक्ति का विवरण: अमरीष पुत्र श्री परमा निवासी: सलेमपुर हरिद्वार उम्र लगभग 36 वर्ष ।.

...

03 साल की बालिका व महिला को सकुशल मिलाया परिवार से

Description: दिनांक: 17-07-24 को थाना कालसी पुलिस ने बिछडों को अपनो से मिलाकर फिर लौटाई एक परिवार की खुशियां,03 साल की अबोध बालिका के साथ कालसी क्षेत्र में परेशान हाल में घूमती मिली थी महिला। दिनांक 16/07/2024 को समय करीब 19.30 बजे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कालसी पुलिस को सूचना दी गई कि पुरानी कालसी पल्लवी गैस एजेंसी के पास एक महिला अपनी 03 साल की मासूम बेटी के साथ परेशानी की हालत में घूम रही है। सूचना पर थाना कालसी से तत्काल महिला पुलिसकर्मी के साथ चीता पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया, जहां उन्हें एक महिला अपनी लगभग 03 साल की अबोध बालिका के साथ परेशानी की हालत में घूमती हुई मिली। महिला पुलिसकर्मी द्वारा उक्त महिला को विश्वास में लेते हुए स्नेहपूर्वक उससे पूछताछ की गई तो महिला द्वारा सिर्फ इतना बताया गया कि वो अपनी बहन से मिलने डाकपत्थर आई थी, किन्तु रास्ता भूल जाने के कारण वो कालसी पहुंच गई। इसके अलावा महिला अपने तथा अपने परिजनों के विषय में और कुछ नहीं बता पा रही थी, जिस पर महिला पुलिस कर्मी के साथ सरकारी वाहन से उक्त महिला व उसकी पुत्री को डाकपत्थर क्षेत्र में ले जाया गया किन्तु महिला वहां भी अपनी बहन के घर का पता नहीं बता पाई, जिसके उपरान्त महिला को वापस थाना कालसी लाया गया, जहां रात होने के कारण महिला पुलिसकर्मी की निगरानी में महिला तथा उसकी बच्ची के रूकने का पुलिस द्वारा प्रबन्ध किया गया। महिला की तलाशी में महिला के बैग से एक जल संस्थान उत्तराखण्ड का पहचान पत्र प्राप्त हुआ, जिस पर रानीपुर हरिद्वार निवासी एक व्यक्ति का नाम लिखा हुआ था। हरिद्वार कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क स्थापित कर उक्त व्यक्ति के विषय में जानकारी करने का प्रयास किया गया, जहां से रानीपुर के पार्षद द्वारा एक व्यक्ति का मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया, जिससे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला उस व्यक्ति की पत्नी है तथा वो अपनी बहन के घर डाकपत्थर गई थी, जिससे परिवारजनो द्वारा सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा था किन्तु सम्पर्क स्थापित न होने के कारण महिला तथा अबोध बालिका की सुरक्षा को लेकर सभी परिवारजन अत्यधिक चिंतित थे। दून पुलिस की संवेदनशीलता एंव त्वरित कार्यवाही से उक्त महिला तथा उसकी अबोध बालिका को आज दिनांक: 17-07-24 को महिला के पति को थाना कालसी पर बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। अपनी पत्नी तथा बालिका के सकुशल बरामद होने पर उक्त व्यक्ति द्वारा दून पुलिस की कार्य शैली की प्रसंशा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।.

...

ज्वैलरी के खोये बैग को खोज कर सकुशल बरामद किया

Description: दिनांक 15/07/2024 को थाना रायवाला पुलिस ने ज्वैलरी के खोये बैग को खोज कर सकुशल किया बैग स्वामी के सुपुर्द। खोई हुई ज्वैलरी व अन्य सामान के सकुशल वापस मिलने पर महिला बोली "थैक्यू दून पुलिस"। श्रीमती मुन्नी श्रीवास्तव पत्नी एस०पी० श्रीवास्तव निवासी 27 गुमानी वाला द्वारा थाना रायवाला पर सूचना दी गई कि हरिद्वार से आते समय उनका एक काला व पीले रंग का बैग ऑटो से रास्ते में कहीं गिर गया है, जिसमे उनकी ज्वैलरी व अन्य सामान था। सूचना पर तत्काल थाना रायवाला से चीता पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा बैग की तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेजों की सहायता से उक्त खोये हुए बैग को रायवाला थाना क्षेत्र से खोज लिया। बैग के अंदर बैग स्वामी के लगभग डेढ़ लाख ₹ की ज्वेलरी व पर्स को दिनांक 15/ 07/24 को बैग की स्वामिनी के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा बताया गया कि वे अपनी खोई हुई ज्वैलरी को वापस पाने की आस खो चुकी थी, किन्तु दून पुलिस की तत्परता एवं कुशल कार्यशैली से उनकी खोई हुई ज्वैलरी उन्हें वापस प्राप्त हो सकी। बैग वापस मिलने पर उक्त महिला द्वारा दून पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया।.

...

रास्ते से पडे रु0 राहगीर की मदद से लौटाकर की मदद।

Description: दिनांक:13-07-2024 को थाना सहसपुर पुलिस ने रास्ते से पडे मिले 01 लाख 69 हजार रूपयो को एक राहगीर द्वारा दून पुलिस की सहायता से उसके मालिक को ढूंढकर किया उनके सुपुर्द । दिनांक 12-07-2024 को एक व्यक्ति श्री सुरेश कुमार पुत्र श्री देशराज निवासी ग्राम लांघा रोड, छरबा,थाना सहसपुर देहरादून ने थाना सहसपुर पर आकर एक अखबार में लिपटे 01 लाख 69 हजार रूपए पुलिस के सुपुर्द करते हुए बताया कि उन्हें यह रूपये लांघा रोड पर सड़क पर गिरे मिले हैं । सूचना पर थाना सहसपुर पुलिस द्वारा आस-पास पूछताछ करते हुए तथा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए रूपयों के असली मालिक के विषय में जानकारी की तो उक्त धनराशि श्री वसीम अली पुत्र श्री असगर अली निवासी ग्राम ढाकी पोस्ट सहसपुर देहरादून का होना ज्ञात हुआ, जिनसे सम्पर्क स्थापित करते हुए पुलिस द्वारा उक्त राहगीर व्यक्ति के माध्यम से उन्हें उनकी खोई हुई पूरी धनराशि सुपुर्द की गयी। पूछताछ में वसीम अली द्वारा बताया गया कि उनके एक रिश्तेदार गम्भीर रूप से बीमार हैं, जिनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है तथा उनके इलाज के लिये ही अपने रिश्तेदारो से उन्होंने उक्त धनराशि की व्यवस्था की थी। लेकिन अपने घर वापस आते समय भूलवश वो पैसे उनसे रास्ते में गिर गये, जिस कारण वे बहुत ज्यादा परेशान थे तथा उन्हें उनके बीमार रिश्तेदार का इलाज कराया जाना भी सम्भव नहीं लग रहा था। किन्तु उक्त राहगीर व्यक्ति तथा दून पुलिस की तत्परता एवं ईमानदारी से उनकी खोई धनराशि उन्हे वापस मिल गयी। उक्त व्यक्ति द्वारा उनकी खोई हुई धनराशि को दून पुलिस की सहायता से उन्हें वापस देकर उनकी व उनके बीमार रिश्तेदार के परिवार की जो सहायता की है उसके लिये वे उक्त व्यक्ति तथा दून पुलिस के सदैव ऋणि रहेंगे। उनके द्वारा उक्त व्यक्ति की ईमानदारी तथा दून पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।.

...

वर्षो से लापता पुत्र को पुलिस ने मिलाया उसकी मॉ से

Description: दिनांकः 01-07-2024 को 17 वर्षो से लापता बेटे को उसकी मॉ से मिलाकर दून पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, 05 दिन पूर्व एक युवक द्वारा पुलिस कार्यालय में आकर लगभग 18-19 वर्ष पूर्व 09 वर्ष की आयु में एक व्यक्ति द्वारा उसका अपहरण कर राजस्थान में किसी अजांन जगह पर ले जाने की दी गई थी जानकारी दिनांक 25-06-2024 को एक व्यक्ति द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित एएचटीयू के कार्यालय में आकर बताया कि उसे लगभग 18 से 19 वर्ष पूर्व जब उसकी आयु लगभप 09 वर्ष थी एक व्यक्ति द्वारा घर के पास से उठाकर राजस्थान में किसी अजांन जगह पर ले जाया गया, जहां उनके द्वारा उससे भेड-बकरी चराने का कार्य करवाया जाता था, वर्तमान में किसी व्यक्ति की सहायता से वह देहरादून पहुंचा पर उसे अपने घर का पता व परिजनो के सम्बंध में कोई जानकारी याद नही है और न ही उसे अपने असली नाम याद है। उसे यह याद था कि उसके पिताजी की परचून की दुकान थी तथा घर पर उसकी माताजी तथा 04 बहने थी। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के रूकने व खाने की व्यवस्था करते हुए, सोशल मीडिया व पम्पलेट के माध्यम से उक्त व्यक्ति की जानकारी से जनपद के सभी थानो को अवगत कराते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रो में युवक के परिजनो की तलाश के निर्देश दिये गये, साथ ही दैनिक राष्ट्रीय समाचार पत्र के माध्यम से युवक से सम्बन्धित जानकारी को प्रकाशित कराते हुए आमजन मानस से भी युवक के परिजनों को ढूंढने में सहयोग प्रदान करने की अपील भी की गई। आज दिनांक 01-07-2024 को बंजारावाला निवासी एक महिला आशा शर्मा पत्नी कपिल देव शर्मा द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को पढकर एएचटीयू कार्यालय में आकर जानकारी दी कि उनका पुत्र जिसका नाम मोनू था, वर्ष 2008 में घर से गायब हो गया था, जिसके उनके द्वारा उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश व अन्य कई स्थानो पर काफी तलाश किया गया, पर उसके सम्बंध में कोई जानकारी प्राप्त नही हो पाई, जिस पर उक्त युवक को महिला से मिलवाया गया, तो महिला द्वारा बतायी गई बातो को याद करते हुए उक्त युवक द्वारा महिला की पहचान अपनी मॉ के रूप में की गई, साथ ही भावुक होकर अपनी मॉ को गले लगाया। 17 वर्षो बाद अपने खोये हुए पुत्र को वापस पाकर महिला द्वारा भाव विभोर होते हुए पुलिस कर्मियों के सर पर हाथ फेरकर उन्हें आर्शीवाद दिया, साथ ही उनके द्वारा किये गये प्रयासो पर आभार व्यक्त किया गया।.

...

नए कानूनों के सम्बन्ध में आमजन को किया जागरूक

Description: दिनांक 29-06-2024 को दून पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रो में दिनांक 01 जुलाई 2024 से संपूर्ण देश में लागू होने वाले नए कानूनों के सम्बन्ध में आमजन को नए कानूनों के संबंध में जागरूक करते हुए दी गई जानकारियां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिनांक 01-07-2024 से संपूर्ण देश में लागू हो रहे तीन नए कानूनों (1) भारतीय न्याय संहिता 2023, (2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, (3) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में आमजन को जागरुक किए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गय है। जिसके अनुपालन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान का विवरण निम्नवत् है। 01- कोतवाली ऋषिकेश - (1)-कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दून रोड, बस अड्डा रोड, चंद्रभागा पुल, दून चौक, घाट चौक एवं रेलवे रोड होते हुए बाइक रैली निकालकर बैनर एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से नए कानून के संबंध में जानकारी देते हुए आम जनमानस को जागरूक किया गया (2) एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून से आये उप निरीक्षक(अध्यापक)गण द्वारा हॉस्पिटल में ड्यूटीरत समस्त सिक्योरिटी गार्ड्स एवं जनमानस को एकत्रित कर जागरूक किया गया, (3) जे जे ग्लास फैक्ट्री में कार्यरत कार्मिकों को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस एवं आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून से उप निरीक्षक(अध्यापक) गण की संयुक्त टीम के द्वारा नए कानून की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। (4)-त्रिवेणी घाट परिसर में आम जनमानस को एकत्रित कर चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट के द्वारा सभी को नए कानून के संबंध में जागरूकता किया गया। 02- थाना रायवाला थाना रायवाला पुलिस द्वारा नए आपराधिक कानून के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम ग्राम सभा खांड गांव मे स्थित सरकारी अस्पताल में आयोजित कर दिनांक 01.07.24 से लागू होने वाले नए आपराधिक कानून के संबंध में सभी को नए कानून के संबंध में जागरुक कर बताया गया, जागरूकता कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि के सदस्य, ग्राम प्रधान खांड गांव, वार्ड मेंबर, अन्य विभाग वन विभाग व सरकारी अस्पताल के कर्मचारी व गांव के सम्मानित महिला व पुरुष सम्मलित रहें। 03- कोतवाली पटेलनगरः कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा आईएसबीटी में जन सहभागिता के साथ आम जन को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महत्व समझाकर जागरूक किया गया। 04: थाना रायपुर- थाना रायपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में लाउड स्पीकर लगाकर कानून की जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार किया गया, साथ ही नवल दून डिफेंस एकेडमी में छात्र छात्रों को नए कानून के सम्बंध में गोष्ठी आयोजित कर जानकारीयां देते हुए जागरूक किया गया।.

...

नए कानूनों के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान

Description: दिनांक: 29-06-2024 को 01 जुलाई 2024 से संपूर्ण देश में लागू होने वाले नए कानूनों के सम्बन्ध में दून पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाया जागरूकता अभियान। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिनांक: 01-07-2024 से संपूर्ण देश में लागू हो रहे तीन नए कानूनों:- (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 (2) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 (3) भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के क्रियान्वयन के संबंध में आमजन को जागरुक किए जाने हेतु सभी अधीनस्थों को निर्देश निर्गत किये गय है। जिसके अनुपालन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाये गये अभियान का विवरण निम्नवत् है। 01: बसन्त विहार:- थाना बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा जन सहभागिता के प्रमुख स्थानों, विभिन्न चौराहों, शिक्षण संस्थानों पर पोस्टर बैनर के माध्यम से तथा आम जनमानस के साथ गोष्ठी कर जन सामान्य को जागरूक किया गया। 02: थाना राजपुर:- थाना राजपुर पुलिस व आरटीसी पुलिस लाइन देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से थाना राजपूर क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद आश्रम में विभिन्न स्कूल/ कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ गोष्ठी का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को तथा आम जनमानस को नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 03: कोतवाली नगर:- कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा गांधी पार्क, जन सहभागिता के विभिन्न प्रमुख स्थानों, चौराहों, शिक्षण संस्थानों के आस-पास आम जनमानस के साथ गोष्ठी कर जन सामान्य को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। 04: थाना त्यूणी:- थाना त्यूणी क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा जन सहभागिता के विभिन्न प्रमुख स्थानों, चौराहों, शिक्षण संस्थानों के आस-पास आम जनमानस के साथ गोष्ठी कर जन सामान्य को नये कानूनों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।.

...

नये कानूनों के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान

Description: दिनांक- 28/06/2024 को 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू/क्रियान्वयन होने वाले नये कानूनों के संबंध में दून पुलिस द्वारा लगातार आम जन को किया जा रहा जागरूक, मोटर साईकिल रैली व बैठकों के माध्यम से नये कानूनों के संबंध में आम जनमानस को दी गयी जानकारी। एसएसपी देहरादून द्वारा नये कानूनों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को दिए है निर्देश। 01- कोतवाली डोईवाला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे लागू हो रहे 03 नये कानूनों (1- भारतीय न्याय सहिंता 2023 2-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता2023 3- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के क्रियान्वयन के संबंध में आम जन को जागरूक करने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। निर्गत निर्देशों के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला व चौकी हर्रावाला, लालतप्पड व जौलीग्रान्ट पर तैनात समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को साथ लेकर सम्पूर्ण थाना क्षेत्र डोईवाला मे मोटर साइकिल व सरकारी थाना मोबाइल व हाईवे-4 के माध्यम से रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान नये कानूनो के लागू/क्रियान्वयन होने के सम्बन्ध मे लाउड स्पीकर के माध्यम से आमजन को अवगत कराया गया साथ ही थाना क्षेत्र मे निवासरत लोगो को नये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया गया। 02: थाना चकराता आज दिनांक: 28-06-24 को थानाध्यक्ष चकराता द्वारा आम जनमानस के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण देश मे नये कानून (01- भारतीय न्याय सहिंता 2023, 02-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, 03- भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) के लागू/क्रियान्वयन होने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।.