Print Good Work Dt 09 Sept. 2020

दिनांक 30/9/2020 को वादी निवासी तपोवन एनक्लेव थाना रायपुर देहरादून द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दी गई मेरा पुत्र उम्र 17 वर्ष घर से बिना बताए कहीं चला गया है तथा उसके द्वारा मैसेज किया कि अब मैं आपको कभी भी नहीं देखूगा, मुझे ढूंढने की कोशिश भी मत करना। उक्त सूचना पर तत्काल थाना हाजा पर मु0अ0स0 237/20 धारा 365 आईपीसी पंजीकृत की गई। उक्त बालक की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा/अपहत बालक की तलाश हेतु संभावित स्थानों हेतु रवाना किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया , जिससे गुमशुदा का हरिद्वार जाना ज्ञात हुआ। हरिद्वार में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा की फोटो दिखा कर उसकी तलाश की तो गुमशुदा उपरोक्त हर की पौड़ी पर बैठा मिला। पूछताछ पर बताया कि मैं दिनांक 30/9/2020 को घरवालों से नाराज होकर हरिद्वार आया हूँ और हरिद्वार में घूम रहा हूँ। बालक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिवार जनों द्वारा अल्प समय में बालक को सकुशल बरामद करने पर खुशी व्यक्त करते हुए पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना/प्रशंसा की गई।

Published On: 21-09-2020