Print Good Work Dt 01 Sept.2020
अधिवक्ता उमेश अरोड़ा से हुई लूट में होमगार्ड सुरेश द्वारा 15 फूट खाई में कूदकर अभियुक्त को पकड़ा। इस दौरान उसके मोबाइल की स्क्रीन भी टूट गयी और हल्की चोट भी आई।कर्मचारियों के मनोबल बढ़ाने के लिए आज होमगार्ड को थाने में माल्यार्पण कर सम्मानित किया और स्क्रीन ठीक करने के लिए 2000 रुपये भी प्रदान किये।
Published On: 01-09-2020