Print Good Work Dt 1 Aug 2020
जनपद पौड़ी गढ़वाल के 08 विकासखण्डों 58 ग्राम पंचायतों को एसडीआरएफ उत्तराखण्ड द्वारा 60 सैटेलाइट फोन वितरित किये गये। दूरस्थ क्षेत्र होने व नेटवर्क न होने की स्थिति में किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान सूचनाओं का प्रेषण समय से न हो पाने के कारण जनहानि की संभावना और भी अधिक बढ़ जाती है। मानवक्षति न्यूनीकरण के दृष्टिगत समय से सूचनाओं के प्रेषण के लिये एसडीआरएफ द्वारा निशुल्क सैटेलाइट फोन वितरित किये गये जिससे किसी भी प्रकार की आपदा में सही समय से सूचना प्राप्त हो सके।
Published On: 01-08-2020