Print Good Work 04 Dec.2021

श्री पंकज शर्मा पुत्र एन0पी0 ढौडियाल निवासी वार्ड नंबर 2 पोन्टा रोड हरबर्टपुर देहरादून में हाजिर थाना आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी के पिता के साथ मारपीट कर घर से ज्वैलरी नगदी ,मोबाईल फोन  चाकू की नोक पर  वादी को गम्भीर चोटे पहुंचाकर लूट कर भाग गया है । उक्त संबंध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0स0 505/21 धारा 394 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई । गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु क्षेत्र के संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये एवं पुराने चोरों का सत्यापन किया गया एवं मुखबिर मामूर किए तथा सुरागरसी पतारसी की गई, साथ ही सर्विलांस की मदद ली गई, मुखबिर की सूचना एवं सर्विलांस की मदद से अभियुक्त मुस्तकीम को लूट के माल के साथ ढकरानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया जिसके आधार पर अभि0 के विरुद्ध मु0अ0स0 506/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभि0 से पूछताछ मे अभि0 द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है और तथा उसके उपर मकान का दो लाख पचास हजार रुपये का कर्ज है। अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने वादी के घर को इसलिये चिन्हित किया था क्योंकि उसे पता था कि उस घर में मात्र बुजुर्ग दम्पत्ति रहते हैं तथा वो वहां पर पूर्व में लगभग छः सात माह पूर्व टाइल पत्थर का काम कर चुका था A  अभि0 द्वारा पूछताछ के दौरान ढकरानी क्षेत्र  दिनांक 11/12-10-2021 की रात्रि को  पी0एन0बी0 शाखा मे हुए चोरी के प्रयास मु0अ0स0 442/2021 धारा 380/457/511 भादवि का अपराध कारित करना भी स्वीकार किया है । अभियुक्त को मा0 न्यायलय के समक्ष पेश किया गया। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र पीरु निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष अभियुक्त का अपराधिक इतिहास 1.मु0अ0स0 89/2021 धारा 380/411 भादवि थाना विकासनगर 2.मु0अ0स0 442/2021 धारा 380/457/511 भादवि थाना विकासनगर 3.मु0अ0स0 505/2021 धारा 394/411 भादवि थाना विकासनगर 4. मु0अ0स0 506/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर बरामदगी माल का विवरण- 1.एक कडा  पीले धातु का 2.चार चूडियां पीली धातु की 3.एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी 4.लूटी गयी नगद धनराशी 2260/- रुपये  5.पीडित का आधार कार्ड  6.घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू 7.घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 स्पलैण्डर बिना नम्बर  कुल कीमत लगभग  3,00000/- रुपय

Published On: 04-12-2021