Print Good Work 25 Nov 2021
1- सुनीता पत्नी रामपाल (काल्पनिक नाम)निवासी ग्राम बेलेश्वर पट्टी कैमर थाना घनसाली, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अपने नाबालिग पुत्र रमेश (काल्पनिक नाम),उम्र 15 वर्ष के घर से स्कूल जाने पर वापस न आने तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र का अपहरण किए जाने के सम्बंध में सूचना थाना घनसाली में दी गयी। थाना घनसाली द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत कर नाबालिक गुमशुदा बालक के तलाश के संबंध में गहन सुरागरसी-पतारसी कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गुमशुदा बालक की 36 घंटे के भीतर दिनांक 20.11.2021 की प्रातः मसूरी रोड निकट दून दरबार होटल, देहरादून से सकुशल बरामद कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के पश्चात परिजनों के सुपुर्द किया गया। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के एक स्थानीय व्यक्ति रवि नेगी पुत्र श्री वीरेंद्र नेगी निवासी आनंद धाम, तपोवन को एक लावारिस पर्स प्राप्त हुआ तथा वह उस पर्स को लेकर थाना मुनिकीरेती पर आए। मुनिकीरेती पुलिस द्वारा उक्त पर्स को खोलकर देखा गया तो उसमें एक सिम पाया गया जिसकी तस्दीक करने पर महाराष्ट्र राज्य के एक दंपत्ति से संपर्क हुआ जिनके द्वारा बताया गया कि यह पर्स उनके बेटे का है जो काफी समय से गुमशुदा है जिसके संबंध में उनके द्वारा महाराष्ट्र के थाना उल्वे जिला नावाशिवा में गुमशुदगी भी पंजीकृत करायी गयी है। परिजनों की बेबसी को देखते हुए एवं मानवता का धर्म निभाते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती श्री कमल मोहन भंडारी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से गुमशुदा लड़के की फ़ोटो मंगवाकर त्वरित कार्रवाही करते हुए थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत सघन सर्च अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरुप दिनांक 26.11.21 को उक्त बालक को थाना मुनिकीरेती के एक होटल से प्राप्त कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी एवं उनके द्वारा टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया।
Published On: 25-12-2021