Print Good Work 16 Oct 2021

जनपद टिहरी गढ़वाल की ऑपरेशन स्माइल टीम जनपद #देहरादून के #केदारपुरम स्थित #बालगृह पहुंची तो यहां पर टीम को एक 07 साल का बालक मिला, पूछताछ में बालक द्वारा अपना नाम विशाल उर्फ शिवा तथा अपने माता-पिता का नाम क्रमशः चंद्रकला व इंद्रजीत बताते हुए स्वयं को बेहटा का रहने वाला बताया। अधिक जानकारी करने पर बालक द्वारा बताया कि वह खेल-खेल में अपने गांव के नजदीक स्थित #रेलवे_स्टेशन पहुंच गया था तथा ट्रेन में बैठ गया और गुम होकर यहां पहुंच गया। तदोपरांत ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा सरहदी जनपदों से संपर्क स्थापित किया गया तो उक्त बालक का #उत्तर_प्रदेश राज्य के #जनपद_गाजियाबाद स्थित #थाना_लोनी_बॉर्डर के ग्राम बेहटा हाजीपुर का होना तथा बालक के #गुमशुदा होने के संबंध में दिनांक 15.10.2021 को थाना लोनी बॉर्डर में मु0अ0सं0- 922/2021 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत होना पाया गया। टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर थाना लोनी बॉर्डर पुलिस बालक के परिजनों को लेकर दिनांक 18.10.2021 को बालगृह देहरादून पहुंची जहां बालक को ऑपरेशन स्माइल टीम, टिहरी द्वारा उसके माता तथा अन्य परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Published On: 16-10-2021