Print Good Work june 2021
थाना कनखल पर वादी विनय कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी द्वारिका नई दिल्ली की तहरीर के आधार पर उनकी वृद्ध माता राजदुलारी निवासी भगीरथी विहार कालोनी मिस्सरपुर कनखल हरिद्वार के साथ लूटपाट कर हत्या करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 198/2021 धारा 394, 302 भादवि0 पंजीकृत किया गया। थाना कनखल कोतवाली नगर व सीआईयू हरिद्वार की छः टीमें गठि की गयी ।इन टीमों द्वारा श्रीमती राजदूलारी के केयरटैयर अमित सैनी से पूछताछ कर एवं आस-पास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी एकत्रित की गयी। साथ ही आने जाने वाले रास्तों की 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी। लगभग 200 संदिग्ध व्यक्तियों पूर्व में प्रकाष में आये चोरों लूटेरों नकबजनी आदि से भी पूछताछ की गयी। इसी दौरान मुखिबर ने सूचना दी कि तीन व्यक्तियों खोखरा तिराहे पर बैठे है और जगजीतपुर क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये आये है। कुछ दिन पूर्व मिस्सरपुर में एक वृद्ध महिला के साथ जो घटना हुई है उसमें भी इन लोगों का हाथ है इस सूचना पर खोखरा तिराहे से तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर सम्बन्धित घटना का किया जाना स्वीकार किया गया। अभियुक्त सोमपाल , सोनवीर व नीटू को गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर मुकदमा से सम्बन्धित टूटा हुआ ताला तोड़ने में प्रयुक्त सरिया, मृतका के घर से लूटा गया एक जोडी टाप्स पीली धातु एक चेन पीली धातु दो मालायें दो एटीएम कार्ड एक्सिस बैंक एक आधार कार्ड राजदूलारी एक आर0सी0 वाहन सं0 डीएल 10सी 1100 और घटना में प्रयुक्त एक एटलस साइकिल बरामद की गयी।
Published On: 27-07-2021