Print Good Work Dt 11 May 2021
09 मई की रात को दूरभाष पर एसपी उत्तरकाशी को एक जागरुक महिला ने सूचना दी कि ग्राम दुर्बिल पर बड़े स्तर पर अफीम की खेती हो रही है। यह स्थान पक्की सड़क मार्ग से लगभग 06 किमी0 दूर और बहुत ऊँचाई पर है, वहाँ जाने के रास्ते बहुत कठिन हैं और कोई भी सरकारी आदमी वहाँ पहुँचता है तो सभी गाँव वाले विरोध करते है। उप0नि0 ओमवीर सिंह, थाना बड़कोट के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व दीम टीम द्वारा ग्राम दुर्बिल के ऊपर मौके पर पहुँचकर छापा मारा गया, जहाँ पर एक खेत पर अफीम की खेती की जा रही थी, टीम द्वारा मौके पर अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया व खेत स्वामी प्रदुम्न पुत्र श्री प्रताप सिंह व उनकी पत्नी गीता देवी निवासीगण ग्राम दुर्बिल थाना बड़कोट उत्तरकाशी के खिलाफ थाना बड़कोट पर धारा 08/18 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
Published On: 11-05-2021