Print Good Work Dt April 2021

थाना रायपुर क्षेत्रातगत् अर्न्तराष्ट्रीय साईबर अपराध का भारत से चला रहा मास्टर माइन्ड गिरफ्तार किया गया जिसमें वह भारत से विदेशों में रह रहे अमेरिकन सिटिजन्स को विभिन्न सेवा देने और कम्पयूटर में फर्जी वायरस से सिस्टम को नुकसान से बचाने के नाम पर धोखधडी कर रहा था जिसमें करोडो रूपये की धोखाधड़ी का प्रकरण का खुलासा हुआ। जिसमें 02 अभियुक्तो को लैपटाप प्रिन्टर, हैडफोन चार्जर इत्यादि उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया एवं थाना रायपुर में मु0अ0स0 166/21 धारा 420 भा0द0वि0 व 66 डी 0 75 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

Published On: 01-05-2021