Print Good Work Dt March 2021
अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज ओजली खंण्ड्यूसैंण में छात्र-छात्राओं को आग के प्रकार ,आग लगने के कारण व आग से बचाव के उपाय बताए प्रशिक्षण के दौरान आग में फंसे लोगों को सुरक्षित कैसे निकाले इत्यादि की जानकारी दी गई। अग्निशमन कर्मचारियों द्वारा सिनॉय पावर प्लांट कोट ब्लाक में कर्मचारियों को एक्सटिंग्यूशर द्वारा आग बुझाने की विधि बताते हुए मॉक ड्रिल की गई साथ ही उन्हें बताया कि यदि कोई व्यक्ति अग्निकांड में फंस जाता है। उसे कैसे निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाते है। आग कैसे लगती है, किन-किन लापरवाहियों से एक चिंगारी एक भीषण रूप ले लेती है आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
Published On: 01-02-2021